असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु आपके द्वारा निरंतर भर्ती संबंधी सकारात्मक खबर प्रदान करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार...... नकारात्मक लोग तो नकारात्मक बातें ही करते रह जाएंगे और देखते ही देखते नई भर्ती आ जाएगी और लगने वाले लग भी जाएंगे......आप हतोत्साहित नहीं हो किसी की नकारात्मक टिप्पणी से....आप इस संबंधित खबर विडियो बनाकर डालते रहे...... धन्यवाद एवं आभार
जी बिल्कुल गणपत जी, आप सरीखे सकारात्मक विचारों से युक्त विद्वानों का साथ रहेगा, तो भविष्य में भी इसी प्रकार से अधिकारिक जानकारियों से युक्त चलचित्र जारी करने का क्रम जारी रहेगा।🙏🙏
जी बिल्कुल, इसलिए मेरा लक्ष्य सही एवं उपयुक्त जानकारी को साझा करना है जी, यह चिंतन करना नहीं कि कौन कितनी अधिक नकारात्मकता के साथ चलचित्र देख रहा है। शेष आप सरीखे सकारात्मक एवं परिश्रमी व्यक्ति परिवार स्वरूप इस चैनल के सदस्य एवं दर्शक हैं, तो मुझे अनावश्यक चिंतन न करते हुए सूचनाएं साझा करने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए जी।
बिल्कुल कनिका जी, मेरे द्वारा चलचित्र निर्माण का यही लक्ष्य है जी, कि जो अभ्यर्थी परिश्रम करना चाहते हैं, उन्हें सही एवं उपयुक्त सूचनाएं देकर अभिप्रेरित किया जाये। यह हर्ष का विषय है कि आपने चलचित्र को अंतिम तक सुना। 🙏🙏
१००% कर सकते हैं, सही मायनों में शाला व्याख्याता और सहायक आचार्य भर्तियों में प्रतिभाग लेने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो विज्ञान संकाय से स्नातक हैं, जबकि स्नातकोत्तर की उपाधि कला संकाय की है।
ये आप सरीखे गुणीजनों का साथ ही है कि अंश-मात्र नकारात्मक भावना युक्त अतिबुद्धिवादी मुझे हतोत्साहित नहीं कर सके। आशा रहेगी कि आगे भी आप सरीखे विद्वानों का साथ मिलता रहेगा।
अभी तो इस सम्बन्ध में कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है जी, शेष देखते हैं कि नवीन विषयों को शामिल किए जाने के कोई समाचार मिलते हैं, तो अवश्य ही सूचित कर दूंगा जी।
शंभु जी, इस समय तो आप RAS Prelims+Mains पर ध्यान केन्द्रित कीजिए, फरवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा के पश्चात ही अपने लिए नवीन लक्ष्य निर्धारित कीजिएगा, उस हेतु आरएएस प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के परिणाम को आधार बनाइएगा जी।
रेखा जी, वर्तमान भर्ती में के परिणाम व साक्षात्कार आयोजन में आयोग द्वारा बरती जा रही ढिलाई के फलस्वरूप अगली भर्ती के आयोजन में देरी होने की संभावना है जी, अत: अगर पहले से सरकारी सेवा में हैं, तो इसकी तैयारी जारी रखिए, अन्यथा प्रथम श्रेणी शाला व्याख्याता जैसी किसी भर्ती को अपना समय देते हुए एक और विकल्प तैयार कर लीजिए जी।
अपना विषय तो सब तैयार कर ही रहे है। लेकिन अभी से आप gk की तैयारी जरूर कर सकते है। मैं English से हूं और फर्स्ट अटेम्प्ट में मैने NET किया लेकिन gk का पेपर अच्छा नहीं हुआ उसकी वजह से मुझे कॉन्फिडेंस कम है। तो मैने तो gk शुरू कर दी और RAS की तैयारी के साथ gk अच्छी करने की कोशिश कर रही हूं।
जी, आनी तो चाहिए, लेकिन एक और तरीका यह भी है कि अगर संभव हो तो आप अन्य किसी विषय में स्नातकोत्तर एवं नेट की उपाधि धारण करके परीक्षा में सम्मिलित हों सकते हैं।
सर नमस्कार, एक प्रश्न का समाधान अपेक्षित है। प्रश्न यह है कि PhD में एडमिशन या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन के समय जो API बनती है उसमे अंक विभाजन केसे होता है अगर किसी के post-graduation का विषय स्नातक के विषय से अलग हो या स्ट्रीम ही अलग हो जैसे BSc का विद्यार्थी मानविकी में पीजी करके PhD करना चाहता है तो क्या एपीआई में BSc और 12th के अंक जुड़ते है या नहीं?
गौरव जी, महाविद्यालयों में सहायक आचार्य(अस्थायी) की नियुक्ति के समय स्नातक और स्नातकोत्तर के जो अंक आधार बनाये जाते हैं, उनमें पृथक संकाय होने से कोई अन्तर नहीं आता है जी, जहां तक बात है विश्वविद्यालय की, तो उस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के नियम विशेष का प्रभाव होता है कि वे पृथक संकाय को शैक्षणिक अभिलेख के अन्तर्गत मान्यता देते हैं अथवा नहीं।
बाबु जी, राजस्थान में आयोजित पिछली एक-डेढ़ दशक की भर्तियों का इतिहास देखें, तो पूरी संभावना है कि आगामी सहायक आचार्य भर्ती का आयोजन भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र प्रणाली के आधार पर किया जाये।
जी, अभी जिस गति से वर्तमान भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है, उस आधार पर देखें, तो २०२६ तक स्नातकोत्तर पूर्ण करने वाले सभी विद्यार्थी पात्र होने की संभावना रहेगी जी।
समझ सकता हूं जी, लेकिन आप परिश्रम से विमुख मत होइए, बहुत बार ईश्वर हमारी परीक्षा ले रहे होते हैं, उसे निभाने के पश्चात पता चलता है कि भगवान जी ने हमारे लिए एक नयी कहानी गढ़ी थी, जिसे हम समझ नहीं पाये और विश्वास मानिए, उस समय हम इस असफलता के लिए भी धन्यवाद अर्पित करते हैं कि अच्छा हुआ जो आपने अनुत्तीर्ण किया, अन्यथा ये जो अच्छा समय आया(आज से भविष्य) है, वह न आता। अत: भगवान पर भरोसा रखिए और परिश्रम जारी रखिए, सफलता अवश्य प्राप्त होगी जी।
@@EdutuberDev sir m bi vidhwa se hu mare bi pti 1 st gared m 38 % bane the but Obc k liye 40% ka niyam se m rah rhi sir ab hi batayiye m ky karu Net ka Exam bi diya tha abi but muje nhi lagta esme hoga Ky karu sir ab k Mari job lag jaye
जी, आप अपने विषय को अच्छा करने और सामान्य ज्ञान वाले प्रश्न पत्र हेतु परिश्रम करें और कुछ नहीं तो प्रथम श्रेणी व्याख्याता पुनः आ रही है, इस बार उसमें अवश्य हो जायेगा जी।
Sir... Assistant professor me abhi total written paper score 103 bn rha h in political science subject... Abhi June NET JRF ka exam diya h usme 105 Questions sahi ho rhe h to JRF k kitne chances h?? JRF ho jaye to phir only interview pe focus kruga nhi to abhi koi pvt job krni padegi School lecturer ki vacancy aane wali h to interview k baad uski preparation start kr duga Oct-Nov 2025 uska exm ho jayega phir New Assistant professor vacancy 2025-26 ki preparation karuga but filhal JRF ho jaye to phir sare raste khul jaye
भरत जी, जेआरएफ हो या नहीं, नेट १००% हो जायेगा और इसी को आधार मानकर आपके द्वारा इस समय सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार की तैयारी करनी चाहिए जी, क्योंकि जेआरएफ करने हेतु प्रतिवर्ष २ अवसर मिलेंगे, लेकिन सहायक आचार्य का अवसर २-३ वर्षों में एक बार ही मिलता है जी। अत: इस समय आपका लक्ष्य केवल और केवल साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन करना होना चाहिए जी, विश्वास मानिए अगर आप साक्षात्कार में अच्छा करते हैं, तो निश्चित ही आपका चयन १००% सुनिश्चित हो जायेगा जी।
@@EdutuberDev शुक्रिया सर... आपकी सकारात्मक व प्रेरणादायी बातों के लिए। -मेरा NET दिसम्बर,2023 में ही हो गया था। - मैं OBC श्रेणी से ताल्लुक रखता हूँ। धन्यवाद
आपकी योग्यता से पता चलता है कि आप एक परिश्रमी अभ्यर्थी हैं, इसलिए आपको इस विश्व की समस्त चिंताओं अथवा परीक्षाओं का चिंतन छोङ करके केवल और केवल साक्षात्कार पर केन्द्रित हो जाना चाहिए, ईश्वर आपको सफल बनायें, ऐसी कामना करता हूं जी।
@@EdutuberDev बहुत शुक्रिया सर😊🙏 जी सर... 2-3 दिन में इस पर निर्णय लेता हूँ, 2 दिन urgent काम है और शायद तब तक NET JRF जून,2024 का परिणाम भी आ जाएगा...JRF की उम्मीद है, भगवान करे JRF क्वालीफाई हो जाए ताकि आर्थिक दबाव कम हो। अभी आर्थिक परिस्थितियां अनुकूल नहीं है इसलिए ही शायद इतना समय लग रहा है। आपके मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया सर😊🙏
आपको निश्चित तौर पर साक्षात्कार की तैयारी करनी चहिए जी, इससे अच्छा अवसर और नहीं हो सकता। साक्षात्कार की तैयारी हेतु आपको अपने विषय के अध्यापन और सामान्य जानकारी को मौखिक रूप में प्रस्तुत करने का अभ्यास करना चाहिए और अपने क्षेत्र व वर्तमान समय की नवीनतम समसामयिक जानकारियों को अद्यादित करते हुए अभ्यास साक्षात्कार(Mock Interview) इत्यादि में प्रतिभाग लेकर आत्मविश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना चाहिए।
जी, RPSC द्वारा सहायक आचार्य भर्ती का आयोजन अगले एक-डेढ़ वर्ष में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं।
विरेन्द्र जी, अधिसूचना में दी गयी जानकारियों को आधार माना जाये, तो पूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगजनों को न्यूनतम प्राप्तांक में छूट प्रदेय है जी, आप सकारात्मक रहिए, ईश्वर अवश्य ही अच्छा परिणाम प्रदान करेंगे।
जी, आयोग द्वारा कार्य करने(परिणाम जारी करने) की गति बहुत धीमी है, इसलिए सटीक पूर्वानुमान लगा पाना तो कठिन है जी, लेकिन अगर इस गति में परिवर्तित नहीं होता है, तो आप मान के चलें कि अंग्रेजी विषय के परिणाम जारी किए जाने में एक-डेढ़ माह और साक्षात्कार आयोजन में दो से अधिक माह लग सकते हैं, बशर्ते कोई चौंकाने वाली स्थिति न बने।
नमस्कार सर काफी समय के लिए आप हमसे रूबरू नहीं हो पाए थे, पर हमें आज तक उसकी वजह का पता नहीं चला तो क्या हम वजह जान सकते हैं सर.... अगर आपको उचित लगे तो
जी, अपने इस शैक्षणिक यूट्यूब चैनल पर उपस्थित सभी अभ्यर्थी मेरे लिए परिवार के सदस्य की भांति है, अत: इस प्रश्न का उत्तर जानना आपका अधिकार और मेरा कर्त्तव्य है जी। अत: आपके द्वारा किए गये प्रश्न से हर्षित एवं प्रफुल्लित हूं और शीघ्र ही एक चलचित्र के माध्यम से आप सभी की इस महत्वपूर्ण जिज्ञासा को शांत करूंगा जी और साथ ही साथ अपने जीवनी व संघर्ष-गाथा को भी साझा करूंगा जी।
Bhyya me third gread teacher hun , kya me iski teyari karne ki koshish karne lagti hun to log mujhe dimotivate karte hein ki me nahi kar sakti, kyuki me net collifaied nahi hun, exam to diye hein mene sociology se, and I am widow
जी, सत्य यह है कि अगर आप सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की अच्छी तैयारी करते हैं, तो प्रथम श्रेणी व्याख्याता और नेट परीक्षा की तैयारी स्वत: हो जाती है जी, क्योंकि 80% से अधिक पाठ्यक्रम समान है, अत: लोगों की बात को अनसुना करते हुए तैयारी पर ध्यान दीजिए, क्योंकि सहायक आचार्य और आरएएस जैसी भर्तियों में चयनित होने वाले अधिकतर अभ्यर्थी किसी न किसी सरकारी सेवा में कार्यरत होते हैं, इसलिए संपूर्ण सकारात्मक मानसिकता के साथ तैयारी आरम्भ कर दीजिए जी।
भर्ती आ रही है इससे खुश हूं। पर B.Ed. की हुई होती तो सही रहता। कंप्युटर अनुदेशक की तैयारी कर रहा था...चूंकि A.P. भर्ती आ रही सिर्फ इसी पर ध्यान दूँगा.. पढ़ना शुरू ...आयु 35 वर्ष सब्जेक्ट हिन्दी साहित्य
पिछली विज्ञप्ति से पूर्व राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा(SET/SLET) का आयोजन करवाने के पश्चात यह संभावनाएं बलवती हो गयी हैं कि आगामी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से पूर्व भी राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाये, फिर भी अगर आपके राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा(NET) उत्तीर्ण नहीं है, तो आपको निश्चित तौर पर उसकी तैयारी करनी चाहिए, जिसका लाभ यह होगा कि जब भी SET का आयोजन स्वत: ही SET/SLET उत्तीर्ण हो जायेगी जी।
Sir mere 108 marks bann rhe in psychology. Sir psychology chhota subject hai phir bhi result nhi aa rha. Meine 9 objections daali thi. Kya uski wajah se delay ho rha. Mujhe interview mein kitne marks aur chahiye hongey for final selection.
गायत्री जी, आपत्तियां लगाना अपना कर्त्तव्य है जी, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो इस भर्ती और विषय के साथ-साथ भविष्य में भी आयोग द्वारा प्रश्न पत्र निर्माण में सावधानी नहीं बरती जायेगी, अत: आपत्तियों को देरी का कारण नहीं मानते हुए साक्षात्कार की तैयारी कीजिए, क्योंकि आपके प्राप्तांक बहुत अच्छे हैं और चयन की पूरी संभावना है जी।
जी, संगणक विज्ञान(BCA) के नवीन पद सृजित करके विद्यार्थियों के प्रवेश लिए जा रहे हैं, इस आधार पर पूरी संभावना बन रही है कि आपको आगामी भर्ती में संगणक विज्ञान के पद देखने मिल सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु आपके द्वारा निरंतर भर्ती संबंधी सकारात्मक खबर प्रदान करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार...... नकारात्मक लोग तो नकारात्मक बातें ही करते रह जाएंगे और देखते ही देखते नई भर्ती आ जाएगी और लगने वाले लग भी जाएंगे......आप हतोत्साहित नहीं हो किसी की नकारात्मक टिप्पणी से....आप इस संबंधित खबर विडियो बनाकर डालते रहे...... धन्यवाद एवं आभार
जी बिल्कुल गणपत जी, आप सरीखे सकारात्मक विचारों से युक्त विद्वानों का साथ रहेगा, तो भविष्य में भी इसी प्रकार से अधिकारिक जानकारियों से युक्त चलचित्र जारी करने का क्रम जारी रहेगा।🙏🙏
2 साल से तैयारी कर रहा हूं। लेकिन youtube पर इतना अच्छा और सकारात्मक खबर देने वाला चैनल नहीं देखा
keep it up bro 🙏
हार्दिक आभार आयुष जी, ईश्वर करें आपकी मेहनत को सफलता रूपी मुकाम की प्राप्ति हो।🙏🙏
Sir app achha content bnate ho or bat rhi nagative logo ki h to vo to hr jagah hi hote h unse dur rhna behatar h
जी बिल्कुल, इसलिए मेरा लक्ष्य सही एवं उपयुक्त जानकारी को साझा करना है जी, यह चिंतन करना नहीं कि कौन कितनी अधिक नकारात्मकता के साथ चलचित्र देख रहा है। शेष आप सरीखे सकारात्मक एवं परिश्रमी व्यक्ति परिवार स्वरूप इस चैनल के सदस्य एवं दर्शक हैं, तो मुझे अनावश्यक चिंतन न करते हुए सूचनाएं साझा करने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए जी।
वीडियो के अंत में आपने जैसे मोटीवेशन दिया वो बहुत प्रभावी और सकारात्मक था । ऐसे ही अपडेट्स और प्रेरक विडियोज साझा करते रहें । 🙏
बिल्कुल कनिका जी, मेरे द्वारा चलचित्र निर्माण का यही लक्ष्य है जी, कि जो अभ्यर्थी परिश्रम करना चाहते हैं, उन्हें सही एवं उपयुक्त सूचनाएं देकर अभिप्रेरित किया जाये। यह हर्ष का विषय है कि आपने चलचित्र को अंतिम तक सुना। 🙏🙏
सही विश्लेषण किया है आपने भर्ती ज़रूर आयेंगी। मुझे पूरी उम्मीद है और तैयारी भी चल रही है।
जी बिल्कुल, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे आपका परिश्रम सफलता में परिवर्तित करके आपको फलित करावें।
आप बहुत अच्छे से जानकारी देते हो सर....
नमस्ते सर....
हार्दिक आभार, हजारी जी।🙏🙏
Sir maine Bsc. ke bad M.A Geography se Kiya h to kya mai assistant professor ki preparation zero level se kr sakta hu
१००% कर सकते हैं, सही मायनों में शाला व्याख्याता और सहायक आचार्य भर्तियों में प्रतिभाग लेने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो विज्ञान संकाय से स्नातक हैं, जबकि स्नातकोत्तर की उपाधि कला संकाय की है।
Thank u sir
you are doing a good job dear Dev Sir.Don't think about those negative people.we are always with you .... ..a lot of love and respect🎉🎉🎉
ये आप सरीखे गुणीजनों का साथ ही है कि अंश-मात्र नकारात्मक भावना युक्त अतिबुद्धिवादी मुझे हतोत्साहित नहीं कर सके। आशा रहेगी कि आगे भी आप सरीखे विद्वानों का साथ मिलता रहेगा।
Sir, yoga subject ki bhi aane ki sambhavna h kya
अभी तो इस सम्बन्ध में कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है जी, शेष देखते हैं कि नवीन विषयों को शामिल किए जाने के कोई समाचार मिलते हैं, तो अवश्य ही सूचित कर दूंगा जी।
@@EdutuberDev धन्यवाद जी
Ras pree ki teyari kare ya college lecture ki sir kuch samaj me ni aa rha h please batae
शंभु जी, इस समय तो आप RAS Prelims+Mains पर ध्यान केन्द्रित कीजिए, फरवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा के पश्चात ही अपने लिए नवीन लक्ष्य निर्धारित कीजिएगा, उस हेतु आरएएस प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के परिणाम को आधार बनाइएगा जी।
@@EdutuberDev ji sir muje bhi yahi thik lag rha h 🙏🙏
बिल्कुल सही शंभु जी, इसलिए आपको हृदय की बात सुनते हुए पूर्ण मनोयोग के साथ तैयारी पर केन्द्रित हो जाना चाहिए।
Sir ye vacancy kab tak aayegi? Form open
रेखा जी, वर्तमान भर्ती में के परिणाम व साक्षात्कार आयोजन में आयोग द्वारा बरती जा रही ढिलाई के फलस्वरूप अगली भर्ती के आयोजन में देरी होने की संभावना है जी, अत: अगर पहले से सरकारी सेवा में हैं, तो इसकी तैयारी जारी रखिए, अन्यथा प्रथम श्रेणी शाला व्याख्याता जैसी किसी भर्ती को अपना समय देते हुए एक और विकल्प तैयार कर लीजिए जी।
Sir, Economics me kitni post aa sakti hai
पदों की संभावित संख्या पर शीघ्र ही एक चलचित्र लेकर आऊंगा जी।
@@EdutuberDev thank u, Sir.
अपना विषय तो सब तैयार कर ही रहे है। लेकिन अभी से आप gk की तैयारी जरूर कर सकते है। मैं English से हूं और फर्स्ट अटेम्प्ट में मैने NET किया लेकिन gk का पेपर अच्छा नहीं हुआ उसकी वजह से मुझे कॉन्फिडेंस कम है। तो मैने तो gk शुरू कर दी और RAS की तैयारी के साथ gk अच्छी करने की कोशिश कर रही हूं।
रक्षिता जी, आप बिल्कुल सही मार्ग पर हैं, क्योंकि अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए आगे बढ़ने से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।
Hello rakshita ...me English se hu kya ap mujhe subject preparation me guide kr skti h please?
Hii
Mam aapne net ki tayari kaha se ki plz thoda bataye
Please bataiye net kese clear ho
Sir mene abhi csir net qualify kiya h , mere pass b.ed v nhi h , aap please guide kre sir mujhe , mujhe assistant professor lgna hai
आपने स्नातकोत्तर की उपाधि किस विषय से उत्तीर्ण की है?
@@EdutuberDev msc zoology h sir 90+ percentage se
Absolutely right sr vidhya kabhi vyerth nhi jaati hy kbhi na kbhi iska fayda miltaa hi h.
जी बिल्कुल गोपाल जी, किया गया परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है, यह अवश्य है कि उसका प्रतिफल मिलने में कभी कम तो कभी अधिक समय लग जाता है जी।
Sir aapko kya lg raha h rajshthani me post aayegi kya gurudev
जी, आनी तो चाहिए, लेकिन एक और तरीका यह भी है कि अगर संभव हो तो आप अन्य किसी विषय में स्नातकोत्तर एवं नेट की उपाधि धारण करके परीक्षा में सम्मिलित हों सकते हैं।
सर नमस्कार,
एक प्रश्न का समाधान अपेक्षित है।
प्रश्न यह है कि PhD में एडमिशन या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन के समय जो API बनती है उसमे अंक विभाजन केसे होता है अगर किसी के post-graduation का विषय स्नातक के विषय से अलग हो या स्ट्रीम ही अलग हो जैसे BSc का विद्यार्थी मानविकी में पीजी करके PhD करना चाहता है तो क्या एपीआई में BSc और 12th के अंक जुड़ते है या नहीं?
गौरव जी, महाविद्यालयों में सहायक आचार्य(अस्थायी) की नियुक्ति के समय स्नातक और स्नातकोत्तर के जो अंक आधार बनाये जाते हैं, उनमें पृथक संकाय होने से कोई अन्तर नहीं आता है जी, जहां तक बात है विश्वविद्यालय की, तो उस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के नियम विशेष का प्रभाव होता है कि वे पृथक संकाय को शैक्षणिक अभिलेख के अन्तर्गत मान्यता देते हैं अथवा नहीं।
@@EdutuberDev धन्यवाद सर।
Sir sociology ki vacancy aaigi kya
जी बिल्कुल, पद कम हो सकते हैं, लेकिन होंगे अवश्य।
Sir btech + MA English literature + net cancel eligible fir assistant professor in rajasthan
Graduation + Post Graduation में समान विषय की कोई आवश्यकता नहीं है जी।
Please tell about ayush homoeopathy assistant professor ki vacancy aa sakti h kya jodhpur or kekdi ki.
नवनीत जी, इस सम्बन्ध में जैसे ही कोई अधिकारिक जानकारी प्राप्त होगी, साझा कर दूंगा जी।
सर जी आयु क्या है अधिकतम
जी, अधिकतम आयु 40 वर्ष और फिर श्रेणीवार मिलने वाली छूट का प्रावधान है जी।
Sir next A.P bharti 2026 ka paper objective hoga ya descriptive
बाबु जी, राजस्थान में आयोजित पिछली एक-डेढ़ दशक की भर्तियों का इतिहास देखें, तो पूरी संभावना है कि आगामी सहायक आचार्य भर्ती का आयोजन भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र प्रणाली के आधार पर किया जाये।
Sir pit ki bi niklegi ky
जी, PTI की विज्ञप्ति निकलने की भी संभावना रहेगी जी।
@@EdutuberDev sir mane abi 2023 wali pit ki assistant professor ka exam diya tha but Mere NET ka exam clear Nahin Hai..
आपके विषय के साक्षात्कार के प्रथम दिवस तक नेट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है जी।
Positive positive positive positive thoughts on
मनोज जी, सकारात्मक ऊर्जा ही सफलता की नींव है जी।👍🙏
Sir MA 2026 tk hogi kya aage aani wali vacancy main eligible ho skta hu kya?
जी, अभी जिस गति से वर्तमान भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है, उस आधार पर देखें, तो २०२६ तक स्नातकोत्तर पूर्ण करने वाले सभी विद्यार्थी पात्र होने की संभावना रहेगी जी।
Sir law me b ayegi ya nhi?
जी बिल्कुल आयेगी, पूरी संभावना है जी।
@@EdutuberDev thank you sir
सर विपरीत परिस्थितियों में तैयारी की ..ससुराल की जिम्मेदारी के साथ ..थी हिंदी विषय से विधवा सामान्य श्रेणी में भी सिलेक्शन नही हुआ.
समझ सकता हूं जी, लेकिन आप परिश्रम से विमुख मत होइए, बहुत बार ईश्वर हमारी परीक्षा ले रहे होते हैं, उसे निभाने के पश्चात पता चलता है कि भगवान जी ने हमारे लिए एक नयी कहानी गढ़ी थी, जिसे हम समझ नहीं पाये और विश्वास मानिए, उस समय हम इस असफलता के लिए भी धन्यवाद अर्पित करते हैं कि अच्छा हुआ जो आपने अनुत्तीर्ण किया, अन्यथा ये जो अच्छा समय आया(आज से भविष्य) है, वह न आता। अत: भगवान पर भरोसा रखिए और परिश्रम जारी रखिए, सफलता अवश्य प्राप्त होगी जी।
@@EdutuberDev sir m bi vidhwa se hu mare bi pti 1 st gared m 38 % bane the but Obc k liye 40% ka niyam se m rah rhi sir ab hi batayiye m ky karu
Net ka Exam bi diya tha abi but muje nhi lagta esme hoga
Ky karu sir ab k Mari job lag jaye
जी, आप अपने विषय को अच्छा करने और सामान्य ज्ञान वाले प्रश्न पत्र हेतु परिश्रम करें और कुछ नहीं तो प्रथम श्रेणी व्याख्याता पुनः आ रही है, इस बार उसमें अवश्य हो जायेगा जी।
@@EdutuberDev ji sir
Jo abhi govt. Job mai hai uanko age relaxation milta hai kya ???
जी बिल्कुल राकेश जी, आप यह बताइए कि किस नौकरी की आयु छूट सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जी?
@@EdutuberDev Assistant professor....
General 40 hai...
Rajasthan government employee ki liyi kitni hai??
जी, अगर कोई अभ्यर्थी शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत है, तो उसे तीन बार प्रयासों के भीतर अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्राप्त है जी।
Sir... Assistant professor me abhi total written paper score 103 bn rha h in political science subject...
Abhi June NET JRF ka exam diya h usme 105 Questions sahi ho rhe h to JRF k kitne chances h??
JRF ho jaye to phir only interview pe focus kruga nhi to abhi koi pvt job krni padegi
School lecturer ki vacancy aane wali h to interview k baad uski preparation start kr duga Oct-Nov 2025 uska exm ho jayega phir
New Assistant professor vacancy 2025-26 ki preparation karuga but filhal JRF ho jaye to phir sare raste khul jaye
भरत जी, जेआरएफ हो या नहीं, नेट १००% हो जायेगा और इसी को आधार मानकर आपके द्वारा इस समय सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार की तैयारी करनी चाहिए जी, क्योंकि जेआरएफ करने हेतु प्रतिवर्ष २ अवसर मिलेंगे, लेकिन सहायक आचार्य का अवसर २-३ वर्षों में एक बार ही मिलता है जी। अत: इस समय आपका लक्ष्य केवल और केवल साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन करना होना चाहिए जी, विश्वास मानिए अगर आप साक्षात्कार में अच्छा करते हैं, तो निश्चित ही आपका चयन १००% सुनिश्चित हो जायेगा जी।
@@EdutuberDev शुक्रिया सर... आपकी सकारात्मक व प्रेरणादायी बातों के लिए।
-मेरा NET दिसम्बर,2023 में ही हो गया था।
- मैं OBC श्रेणी से ताल्लुक रखता हूँ।
धन्यवाद
आपकी योग्यता से पता चलता है कि आप एक परिश्रमी अभ्यर्थी हैं, इसलिए आपको इस विश्व की समस्त चिंताओं अथवा परीक्षाओं का चिंतन छोङ करके केवल और केवल साक्षात्कार पर केन्द्रित हो जाना चाहिए, ईश्वर आपको सफल बनायें, ऐसी कामना करता हूं जी।
@@EdutuberDev बहुत शुक्रिया सर😊🙏
जी सर... 2-3 दिन में इस पर निर्णय लेता हूँ, 2 दिन urgent काम है
और शायद तब तक NET JRF जून,2024 का परिणाम भी आ जाएगा...JRF की उम्मीद है, भगवान करे JRF क्वालीफाई हो जाए ताकि आर्थिक दबाव कम हो।
अभी आर्थिक परिस्थितियां अनुकूल नहीं है इसलिए ही शायद इतना समय लग रहा है।
आपके मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया सर😊🙏
जी, कनिष्ठ अनुसंधान अध्येतावृत्ति की प्राप्ति हेतु अग्रिम शुभकामनाएं।🙏🙏
Good news sir ji
जी, रामसिंह जी।🙏
Sir law me ayegi ya nhi?
जी बिल्कुल।
Boht achi motivational video sir 🙌
हार्दिक आभार, निशा जी।🙏🙏
सर मेरे संस्कृत विषय में 160 अंक बन रहे हैं मुझे आगे के लिए मार्गदर्शन दीजिए plz
आपको निश्चित तौर पर साक्षात्कार की तैयारी करनी चहिए जी, इससे अच्छा अवसर और नहीं हो सकता।
साक्षात्कार की तैयारी हेतु आपको अपने विषय के अध्यापन और सामान्य जानकारी को मौखिक रूप में प्रस्तुत करने का अभ्यास करना चाहिए और अपने क्षेत्र व वर्तमान समय की नवीनतम समसामयिक जानकारियों को अद्यादित करते हुए अभ्यास साक्षात्कार(Mock Interview) इत्यादि में प्रतिभाग लेकर आत्मविश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना चाहिए।
Thank you sir for update..........
हार्दिक आभार, अंगद जी।🙏
Sir RPSC AP next exam kab hoga other state wale bhar sakte hai
जी, RPSC द्वारा सहायक आचार्य भर्ती का आयोजन अगले एक-डेढ़ वर्ष में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं।
Sir mera Sanskrit department waala paper bhi achaa hua hai bahut,qualify bhi ho rha hai lekin Ph se hu to qualify karne ka koi boundaries nhi hai😍
विरेन्द्र जी, अधिसूचना में दी गयी जानकारियों को आधार माना जाये, तो पूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगजनों को न्यूनतम प्राप्तांक में छूट प्रदेय है जी, आप सकारात्मक रहिए, ईश्वर अवश्य ही अच्छा परिणाम प्रदान करेंगे।
Dhanyawad sir😍@@EdutuberDev
Thanks sir ji
हार्दिक आभार, भावना जी।🙏🙏
Badm commerce ki aa gi kya
संभावित पद संख्या पर आधारित एक चलचित्र लेकर शीघ्र ही उपस्थित होऊंगा जी।
Education subject nhi he kya RPSC me
जय जी, इस सम्बन्ध में जैसे ही कोई अधिकारिक जानकारी प्राप्त होगी, सूचित कर दूंगा जी।
Thank you very much sir, keep informing us, your videos are power charging for me....❤❤❤❤❤
🙏🙏
Sir ENGLISH k interview kab tak start ho sakte h aapke anusar
Kya ek NET ka chance or mil sakta h
Dec 2024 wala.
जी, आयोग द्वारा कार्य करने(परिणाम जारी करने) की गति बहुत धीमी है, इसलिए सटीक पूर्वानुमान लगा पाना तो कठिन है जी, लेकिन अगर इस गति में परिवर्तित नहीं होता है, तो आप मान के चलें कि अंग्रेजी विषय के परिणाम जारी किए जाने में एक-डेढ़ माह और साक्षात्कार आयोजन में दो से अधिक माह लग सकते हैं, बशर्ते कोई चौंकाने वाली स्थिति न बने।
नमस्कार सर
काफी समय के लिए आप हमसे रूबरू नहीं हो पाए थे, पर हमें आज तक उसकी वजह का पता नहीं चला तो क्या हम वजह जान सकते हैं सर.... अगर आपको उचित लगे तो
जी, अपने इस शैक्षणिक यूट्यूब चैनल पर उपस्थित सभी अभ्यर्थी मेरे लिए परिवार के सदस्य की भांति है, अत: इस प्रश्न का उत्तर जानना आपका अधिकार और मेरा कर्त्तव्य है जी। अत: आपके द्वारा किए गये प्रश्न से हर्षित एवं प्रफुल्लित हूं और शीघ्र ही एक चलचित्र के माध्यम से आप सभी की इस महत्वपूर्ण जिज्ञासा को शांत करूंगा जी और साथ ही साथ अपने जीवनी व संघर्ष-गाथा को भी साझा करूंगा जी।
Sir rpsc assistant professor 2023 result ki koi update
रोहन जी, आयोग द्वारा नवीन प्रशासनिक भर्ती एवं अन्य छोटी-बङी भर्तियों के आयोजन सम्बन्धित व्यस्तता को परिणाम में देरी का आधार माना जा रहा है।
Bhyya me third gread teacher hun , kya me iski teyari karne ki koshish karne lagti hun to log mujhe dimotivate karte hein ki me nahi kar sakti, kyuki me net collifaied nahi hun, exam to diye hein mene sociology se, and I am widow
जी, सत्य यह है कि अगर आप सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की अच्छी तैयारी करते हैं, तो प्रथम श्रेणी व्याख्याता और नेट परीक्षा की तैयारी स्वत: हो जाती है जी, क्योंकि 80% से अधिक पाठ्यक्रम समान है, अत: लोगों की बात को अनसुना करते हुए तैयारी पर ध्यान दीजिए, क्योंकि सहायक आचार्य और आरएएस जैसी भर्तियों में चयनित होने वाले अधिकतर अभ्यर्थी किसी न किसी सरकारी सेवा में कार्यरत होते हैं, इसलिए संपूर्ण सकारात्मक मानसिकता के साथ तैयारी आरम्भ कर दीजिए जी।
@@EdutuberDev thank u bhyya
🎉🎉❤
Kb tk aayegi ye vanncy
जी, 2025-26 तक की संभावनाएं हैं जी।
Very good
🙏
You are correct sir 🙏🙏🙏
🙏🙏
भर्ती आ रही है इससे खुश हूं।
पर B.Ed. की हुई होती तो सही रहता।
कंप्युटर अनुदेशक की तैयारी कर रहा था...चूंकि A.P. भर्ती आ रही सिर्फ इसी पर ध्यान दूँगा.. पढ़ना शुरू
...आयु 35 वर्ष सब्जेक्ट हिन्दी साहित्य
Iske liye b.ed ki jrurat nhi hai ... M.A or net clear hona chahiye bs
@@kanikarathore11 B.Ed. की हुई होती तो विषय का पढा हुआ आगे काम आ जाता। NET-JRF Clear है.. जॉब सिक्युरिटी के लिए छोटी ही सही जॉब होती तो सही रहता
@@hemantchauhan3369 तो पीएचडी क्यों नहीं नहीं कर रहे यदि jrf clear hai तो?
@@kanikarathore11 पीएचडी चल रही है.. इस वर्ष पूर्ण हो जायेगी। अब सरकारी जॉब की चिंता सता रही।
@@hemantchauhan3369 अच्छा तो आपको JRF की पर month कितनी फेलोशिप मिली ? और उसमें से पीएचडी पर कितनी खर्च हो जाती है ? Please share.
Sir Rajasthan set exam kb tk hoga
पिछली विज्ञप्ति से पूर्व राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा(SET/SLET) का आयोजन करवाने के पश्चात यह संभावनाएं बलवती हो गयी हैं कि आगामी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से पूर्व भी राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाये, फिर भी अगर आपके राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा(NET) उत्तीर्ण नहीं है, तो आपको निश्चित तौर पर उसकी तैयारी करनी चाहिए, जिसका लाभ यह होगा कि जब भी SET का आयोजन स्वत: ही SET/SLET उत्तीर्ण हो जायेगी जी।
Thank you so much sir 🙏
Mere ap polite 2023 me number kitne aye he kese dekh sakte he mere number kitne aye he pata nahi he kese dekhu please ap batayiye sirji
अंशुल जी, सभी विषयों के परिणाम जारी होने और नियुक्तियां प्रदान करने के बाद ही प्राप्तांक जारी किये जायेंगे।
Kis kis k subject k aane wale ha
जी, विषयवार संभावित विवरण पर शीघ्र ही एक चलचित्र के साथ उपस्थित होऊंगा जी, तब तक आप तैयारी जारी रखिए जी।
Sir ese phle set exam bhi hoga na
जी दिनेश जी, पूरी संभावना रहेगी जी।
Sir mere 108 marks bann rhe in psychology. Sir psychology chhota subject hai phir bhi result nhi aa rha. Meine 9 objections daali thi. Kya uski wajah se delay ho rha.
Mujhe interview mein kitne marks aur chahiye hongey for final selection.
गायत्री जी, आपत्तियां लगाना अपना कर्त्तव्य है जी, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो इस भर्ती और विषय के साथ-साथ भविष्य में भी आयोग द्वारा प्रश्न पत्र निर्माण में सावधानी नहीं बरती जायेगी, अत: आपत्तियों को देरी का कारण नहीं मानते हुए साक्षात्कार की तैयारी कीजिए, क्योंकि आपके प्राप्तांक बहुत अच्छे हैं और चयन की पूरी संभावना है जी।
@@EdutuberDev bahut bahut dhanyawad Sir aapka ✨️🙏
सर waiting लिस्ट नही निकलेगी क्या
अगर पद रिक्त रहते हैं, तो अवश्य ही प्रतीक्षा सूची जारी होगी।
Namaskar
नमस्कार नीरज जी।
@@EdutuberDev sir ji computer science ki vacancies bhi aayengi kya esbar....??? Kindly respond...
जी, संगणक विज्ञान(BCA) के नवीन पद सृजित करके विद्यार्थियों के प्रवेश लिए जा रहे हैं, इस आधार पर पूरी संभावना बन रही है कि आपको आगामी भर्ती में संगणक विज्ञान के पद देखने मिल सकते हैं।
@@EdutuberDev thanks. Kya es sal vacancies Ane ke chance hai...?
इस वर्ष विद्या संबल योजना की विज्ञप्तियां आयेंगी, उसमें आवेदन कीजिएगा और नौकरी के साथ ही तैयारी जारी रखिएगा जी।
Sir ak news or hai h ki rajs mai 3400 post Khali h
Aap apni email send kar dijiye aapko new kating send kar duga
❤
Hme bhi batao. Kaha ki news h . Kya soura sources h.
विकास जी, उक्त जानकारी उपलब्ध हो गयी है, शीघ्र ही उसका समायोजन आगामी चलचित्र में करूंगा जी।
@@EdutuberDev ok sir
Aap ke contact number dena sir
महेंद्र जी, सार्वजनिक मंच पर संपर्क सूत्र देना थोङा कठिन है, आप कृपा करके मुझे E-Mail कीजिएगा।
E Mail Id- edutuberdev@gmail.com
Ok ji koini