बड़े भाई,आपका सादर अभिवादन,मै अंतिम दिन ही जल तर्पण कर पाता था लेकिन अब पित्र पक्ष में प्रतिदिन जल तर्पण करूंगा,आपने सरल विधि बताकर बड़ा उपकार किया है,पुनः सादर अभिवादन
बहुत ही सरल शब्दों से समझाया आपने बहुत बहुत धन्यवाद मैं पापा जी के जाने के बाद पिछले ६ साल से तर्पण करता हु। सच मानिए बहुत ही शुभ फल मिलता हैं जय सनातन ❤
बहुत बहुत धन्यवाद भाई जी। बहुत सरल तरीके से बताया आपने जल देने की विधि। सभी के लिए सुलभ उपाय है। परन्तु बेटा के जगह पर बेटी को जल समर्पित कर सकती है कि नहीं।इसकी भी जानकारी दीजिए गा।🙏🙏🙏
पंडित जी आपने कमाल कर दिया , बहुत सुंदर & सरल व्याख्या । हर वर्ग के लिए पूर्ण लाभप्रद वीडियो । आपने पितरों को जल देने की इतनी भावनात्मक प्रार्थना करी की आंखों मै आंसू आ गए । आप का वीडियो सबकी आंखें खोलने वाला है । आपने बोला मैं शत्रुओं को भी जल देता हूं, आप धन्य हैं । महान आत्मा , आपको कोटि प्रणाम ।
प्रत्येक वह मनुष्य जिसके समक्ष यह वीडियो आया (२०२२) पितृपक्ष मे और उसने इसे देखा वह सौभाग़्य माने अपना और ऋणी होवे गुरुजी का जिन्होने इतनी सरलता से पितृ जगत का सार समझाया हम सबको, मैं कोटि कोटि धन्यवाद् देता हूं गुरुजी को कृतज्ञ हूं आपका 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 कृप्या अपने आशीर्वाद् स्वरुप हम सबका ऐसे ही मार्ग प्रदर्शित करते रहिये
Sir ji 🙏🏻🙏🏻 Aap ne jo smjaya100% sach he sach he sach he Simple trikey se btaya aap ne je gyaan kisi b insaan ko shardhapurbk bhav rakhney baley ko apney aap khud ba khud gyaat hota jata he 🙏🏻🙏🏻
श्री मान जी धन्यवाद। बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने। बहुत ज्ञान प्राप्त हुआ है। कृपया आगे भी कर्म काण्ड की जानकारी देते रहें मुझे इसमें काफी रुचि है।आपके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।
चरण स्पर्श!आज आपके निर्देश नें भाव विह्वल कर गया।मैं तो बस उन्हे याद भर हीं रख पाया हू,पर अब आपके वचन का भी पालन हो जायेगा। आपके इस सरल विधि के लिए कोटि-कोटि प्रणाम।
पंडित जी , दंडवत प्रणाम, पिछले साल से में अपने पितरों, अपने परिचित खानदान के लोगों और अपने जितने भी परिचित जो इस दुनिया में नहीं है उन सबको इसी प्रकार जल देकर तृप्त कर रहा हूं, आशा है मेरे सारे परिचित और आत्मीय , मेरे जल तरपण से तृप्त हुए होंगे, पंडित इस सबका श्रेय सिर्फ और सिर्फ आपको ही जाता है, ईश्वर करे आप जैसे सद्गुणी ज्ञानी , हम जैसे जन साधारण को इस तरह के ज्ञान देकर सनातन धर्म को आगे बढाए
आदरणीय गुरु जी आपके द्वारा बहुत सुंदर एवं ज्ञान बर्धक जान कारी दी गई बसु रूद्र एवं आदित्य पितरों को मै जल देना श्राद्ध पक्ष में निरंतर जारी रखुंगा . सोहनलाल शर्मा (महेरे)
सादर चरण स्पर्श गुरु जी 🙏🏻🙏🏻 इतना अच्छा और सटीक ज्ञान दिया आपने आपने जिस विनम्रता से पितरोँ को तर्पण करने का निवेदन किया उसने भावुक कर दिया 😔 गुरूजी में पिछले 2-3 साल से पित्रों को जल दे रहा पर ना मेरे जीवन में ना परिवार में कोई सकरात्मक परिवर्तन हो रहा...मेरे कुंडली में सप्तम भाव में *केतुदेव शनिदेव* के साथ हैँ इसका मतलब मै पितृदोष से पीड़ित हु.... मेरे जीवन को सफल और परिवार में तरक्की के लिए उपाय बतायें 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
नमस्कार गुरुवार, धन्यवाद, जो आपने इतनी सरल तरीके से पितृ तर्पण विधि को बताया। मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हो गया हूं, अब मेरा हृदय हल्का एवं आनंदित है। धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
मैने आज आपको सूना परन्तु यह सारी चीजें मुझे पहले से ज्ञात थी पता नही कैसे और मैने किसी पुरोहित से कभी इसके लिये पूछना जरूरी नही समझा, और यह करता रहा और दुसरो को भी प्रेरित किया । आपका धन्यवाद ! औरों को यह शिक्षा अवश्य काम आयेगी।
Guru ji sahi margdarsan k liye aapka bahut bahut dhanyawad. Aaj maine aise he kiya jaisa aapne bataya. Man ko badi tadsalli huyee. Kori kori pranam aapko.
आदरणीय महाराज ज्ञानी जी आपसे मुझे कैसे तर्पण पितरों को देना तथा अन्य महत्वपूर्ण ज्ञान की जानकारी प्राप्त हुआ-🙏🙏🙏प्रणिपातेन--पितरों के मेरा शत शत नमन--जै गुरूदेव--श्री राधे राधे!!
आज की दुनिया में, हम कई चीजों को भूल जाते हैं जो एक हिंदू के लिए बहुत आवश्यक हैं। पंडित जी, प्रकाश डालने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आज मैंने ऐसी चीजें सीखीं जो मुझे शुरुआती दिनों से ही पता होनी चाहिए थीं।
Pandit Ji aapane Kamal kar Diya bahut Sundar saral vakya ke liye vyakhya Harsh varg ke liye vrat video Apne pitaron Ko jal Dene ki itni bhavnatmak prathna ki aankh mein 🙏🙏🙏
गुरु जी प्रणाम आप मेरे पिताजी के समान ही हमें ज्ञान दे रहे हैं और अच्छे संस्कार देकर सुगम उपाय बताकर हमें वह हमारी पितरों को भी कृतार्थ कर रहे हैं आपकी बेटी की ओर से आपको चरण स्पर्श सेवा और आगे भी हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहिए गा कोटि-कोटि नमन और बहुत-बहुत धन्यवाद
Aap ki sari bate puri tarah se Satya hi. Yah kam to sabhi ko karna chahiya apne purwajo ke liya. Par guru ji yah bhi to hota hi ki mere jitne bhi pujwaj nahi rahe wah sabko to dusara janm ho jata hi to phir wah pitar kah rah gai wah to dusare Ghar me janm le lete hi yah bhi guru dev logo ne bataya hi har jagah
So nice of you. Guidance for all segments of society. Going by the rituals, a poor person or labourer who toils up-to 12 hrs a day for his bread, can't be expected to perform lengthy rituals. Koti Koti Parnam. Even such people can also feel blessed by following your advice. Parnam again
Thank u .Mishraji.u have very clea rly elucidated the significance of pitrapaksha and how to do do our utmost duty to please and also appease our displeased pitra by only respectfully offering water with sesame seeds Gangajal etc near basil or any other plant remembering our father as basu grandfather as rudra and greatgrandfather as aaditya. Mishraji people like u are on this earth to awaken Hindus to go back to our roots of sanatan dharma if we are to survive in this mostly adharmi group of people . Once again my respectful thanks to you and others who must have realised the truth of our sanathan traditions after having heared ur discourse
आपके श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम । आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें और हम आपके बताए गए मार्ग पर चलते हुए समाज की सेवा में थोड़ा सा योगदान दे सकें ।
परम आदरणीय मिश्रा जी, सादर प्रणाम! आपकी सरलता, सहृदयता व लोक कल्याण की भावना आपको बहुत महान बना रही है। आपकी जितनी प्रशंसा की जाय वह बहुत कम सनातन धर्म के अनुयायियों के लाभ के लिए आपकी इतनी अनुनय विनय आप के लोककल्याणकारी होने को उद्घाटित करती है। आपका परम आभार। एक विनय है कि जैसे जल देने के लिए तुलसी के पौधों में देने के बदले घर में किसी बर्तन में देकर तुलसीजी के पौधे में चढ़ा सकते हैं। एक और निवेदन की जल प्रात दे या कुतप काल में। यदि समय हो तो मार्गदर्शन देने की कृपा करें।
Really I learned a great knowledge about our Sanatan Dharm and the right way to perform sharads of our Pitaras. So far we were only offering food/milk etc to Brahmins in our nearby temples thinking that we had performed in a right way the sharads of our Pitaras ignorant the real way to perform these. This video has indeed given me and parhaps other ignorant viewers also not only the right procedure to perform sharads of our ancestors but repeatedly reminded us abot our moral responsibility towards our those loved ones who are no more with us in this world. Om Shanti to all departed souls.
I learnt that one can offer water and sesame to even those deceased who are not blood relatives, not even relatives. Sir says that manual labour people - who will do for them. I did not know tarpan can be done for anyone. I suppose more info might be given. This is quite interesting, an eye opener.
Sadar Pranaam Panditji Charan sparsh Achanak aaj subah aapka ye video saamne aaya. Aapko aur Boars par likha PITRU PAKSH dekh kar mann me icchha hui k sunu. Puri video dekha aur suna. Aapne itne saralta se aur aagrah karte hue jo samjhaya, us se mai ro diya. Aaj mai 62 ka hu. Bilkul reet ruwwaj aur puja vidhi vidhaan nahi jaanta. Par aaj jo aapse mila, wo sabhi ratno se anmol hai. Is ke liye aapka aabhaar vyakt karta hu, naman karta hu. 🙇🙇🙇🙇🙇
Sadar Pranam Sir, Amazing information about pitra paksha.maine more than 100 videos daikhi you tube par aur bahut literature study kiya..but kahi inti deep information nahi mili.i was so confused..its totally scientific information Jo apke dwara de gaye hain.Apki jankari baut amulya hain Thankuuuuuu so much. Hare Krishna . Hare Krishna!!!!
Revered Guruji.Pranaam& Salutations, kind Sir.Most grateful fr yrtime.Yr generous gesture to share yr invaluable Knowledge with the likes of me. Pls stay well.AlmightyPrabhujiblessU with Good Health.yr grandSon has yr noor glowing on his face.Blessings on him & all of yr Family
गुरु जी पाय लागू , आपने बहुत ही अच्छा ज्ञान दिया आपको बारंबार प्रणाम है । मेरे कुटुम्ब में भी नास्तिक लोग हैं । मेरे दादाजी के भाईयों के वंशज वो कभी ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं । कारण यह है कि उनके पुर्व जन्म कि कमायी अच्छी होने के कारण लाख रुपए का वेतन मिलता है जिससे गाड़ी बंगला बैलेंस सब है । उन्हें कभी कष्ट का अहसास नहीं होता है । वाजिब है जिसके पास पैसा होता है उन्हें ग्रह,पितर नहीं बताते हैं।खैर ,
बड़े भाई,आपका सादर अभिवादन,मै अंतिम दिन ही जल तर्पण कर पाता था लेकिन अब पित्र पक्ष में प्रतिदिन जल तर्पण करूंगा,आपने सरल विधि बताकर बड़ा उपकार किया है,पुनः सादर अभिवादन
गुरु जी आपको चरण स्पर्श सादर प्रणाम हृदय से नरेश कुमार ग्रामणी रोहिणी दिल्ली से
बहुत ही सरल शब्दों से समझाया आपने बहुत बहुत धन्यवाद मैं पापा जी के जाने के बाद पिछले ६ साल से तर्पण करता हु। सच मानिए बहुत ही शुभ फल मिलता हैं जय सनातन ❤
Aapki hridaysparshi paramarsh ko aatmasaat karte hue ap aar santushti prapt hui shraddhavanat hun
गुरु जी, आपने जितने सरल रूप में समझाने का प्रयास किया है वह सराहनीय है और यह हमारा कर्तव्य भी है कि ऐसा कर पूर्वजों का सम्मान करें।
आप बहुत सच्चे दील हे.ग्यान.प्रदान कर रहे है...एक सच्चे ब्राम्हण है...आप को सब पीत्रोकी.क्रपा ..मीलेगि
गुरुवर आपने जिस सरल विधि से श्राद्ध तर्पण की जानकारी दी है इसके लिए आप के चरणों में नमन।
बहुत बहुत धन्यवाद भाई जी। बहुत सरल तरीके से बताया आपने जल देने की विधि। सभी के लिए सुलभ उपाय है। परन्तु बेटा के जगह पर बेटी को जल समर्पित कर सकती है कि नहीं।इसकी भी जानकारी दीजिए गा।🙏🙏🙏
पंडित जी आपने कमाल कर दिया , बहुत सुंदर & सरल व्याख्या । हर वर्ग के लिए पूर्ण लाभप्रद वीडियो ।
आपने पितरों को जल देने की इतनी भावनात्मक प्रार्थना करी की आंखों मै आंसू आ गए । आप का वीडियो सबकी आंखें खोलने वाला है । आपने बोला मैं शत्रुओं को भी जल देता हूं, आप धन्य हैं । महान आत्मा , आपको कोटि प्रणाम ।
qQA
Aà
Really aap dhany ho guru ji
No 1
Nice
गुरु जी आपने बहुत ही सरल तरीके से और बहुत सुंदर तरीके से जो पितरो को तरपड की विधि बताई है
कृपया मेरा सादर प्रणाम स्वीकार करे ।
आप ने बहुत ही अच्छा ज्ञान दिया है। सनातन धर्म के सभी लोगो को जल देना चाहिए।
Bahut sundar 🙏🙏🙏
प्रत्येक वह मनुष्य जिसके समक्ष यह वीडियो आया (२०२२) पितृपक्ष मे और उसने इसे देखा वह सौभाग़्य माने अपना और ऋणी होवे गुरुजी का जिन्होने इतनी सरलता से पितृ जगत का सार समझाया हम सबको, मैं कोटि कोटि धन्यवाद् देता हूं गुरुजी को कृतज्ञ हूं आपका
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कृप्या अपने आशीर्वाद् स्वरुप हम सबका ऐसे ही मार्ग प्रदर्शित करते रहिये
आप को सादर प्रणाम 🌹👏🌹बहुत बहुत धन्यवाद आप ने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है मुझे बहुत ही जरूरत थी इस जानकारी की 🙏🌺🙏धन्यवाद 🙏🌺🙏जय श्री कृष्णा ,🕉️🕉️🕉️
🕉प्रणाम आचार्य जी। हम सदैव से आपके बताये गए अनमोल ज्ञान से कृतार्थ होते रहें हैं। आपको दंडवत प्रणाम।
Sir ji 🙏🏻🙏🏻
Aap ne jo smjaya100% sach he sach he sach he
Simple trikey se btaya aap ne
je gyaan kisi b insaan ko shardhapurbk bhav rakhney baley ko apney aap khud ba khud gyaat hota jata he 🙏🏻🙏🏻
श्री मान जी धन्यवाद। बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने। बहुत ज्ञान प्राप्त हुआ है। कृपया आगे भी कर्म काण्ड की जानकारी देते रहें मुझे इसमें काफी रुचि है।आपके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।
चरण स्पर्श!आज आपके निर्देश नें भाव विह्वल कर गया।मैं तो बस उन्हे याद भर हीं रख पाया हू,पर अब आपके वचन का भी पालन हो जायेगा। आपके इस सरल विधि के लिए कोटि-कोटि प्रणाम।
किन शब्दों में आपका धन्यवाद करु इतना सरल सप्ष्टीकरण ..इतना आग्रह ..आप महान है ..बस ..चरणस्पर्श 🙏
पंडित जी , दंडवत प्रणाम,
पिछले साल से में अपने पितरों, अपने परिचित खानदान के लोगों और अपने जितने भी परिचित जो इस दुनिया में नहीं है उन सबको इसी प्रकार जल देकर तृप्त कर रहा हूं, आशा है मेरे सारे परिचित और आत्मीय , मेरे जल तरपण से तृप्त हुए होंगे, पंडित इस सबका श्रेय सिर्फ और सिर्फ आपको ही जाता है, ईश्वर करे आप जैसे सद्गुणी ज्ञानी , हम जैसे जन साधारण को इस तरह के ज्ञान देकर सनातन धर्म को आगे बढाए
आदरणीय गुरु जी आपके द्वारा बहुत सुंदर एवं ज्ञान बर्धक जान कारी दी गई बसु रूद्र एवं आदित्य पितरों को मै जल देना श्राद्ध पक्ष में निरंतर जारी रखुंगा . सोहनलाल शर्मा (महेरे)
Guruji. Pranam. Dhanyvad. Tme. Sari. Bat. Khi. Hme. Srsjankari. Mili.pranàm
पंडित जी चरण स्पर्श आप महान हैं आप निर्मल हैं कितनी भगवान ऐसे पंडितों की संख्या को हमारे सनातन धर्म के समाज में बढ़ते रहे से सत सत नमन
Ll
p
. .
@@ramachandrasingh2511❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Guruji main to jivan mein nahin kiya tha aap
Nahin kiya to job hoga hun vah
Sahi Guru mile tune guruji
Bahut mahtwapurn jankari. Aapko bahut dhanyabad.
सादर चरण स्पर्श गुरु जी 🙏🏻🙏🏻
इतना अच्छा और सटीक ज्ञान दिया आपने
आपने जिस विनम्रता से पितरोँ को तर्पण करने का निवेदन किया उसने भावुक कर दिया 😔
गुरूजी में पिछले 2-3 साल से पित्रों को जल दे रहा पर ना मेरे जीवन में ना परिवार में कोई सकरात्मक परिवर्तन हो रहा...मेरे कुंडली में सप्तम भाव में *केतुदेव शनिदेव* के साथ हैँ इसका मतलब मै पितृदोष से पीड़ित हु.... मेरे जीवन को सफल और परिवार में तरक्की के लिए उपाय बतायें 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
नमस्कार गुरुवार, धन्यवाद, जो आपने इतनी सरल तरीके से पितृ तर्पण विधि को बताया। मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हो गया हूं, अब मेरा हृदय हल्का एवं आनंदित है। धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
हे महान आत्मा आपके द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण कार्य को बहुत ही सरलता से आपने प्रस्तुत किया और उचित मार्ग बताएं आपको बारंबार नमन है
मैने आज आपको सूना परन्तु यह सारी चीजें मुझे पहले से ज्ञात थी पता नही कैसे और मैने किसी पुरोहित से कभी इसके लिये पूछना जरूरी नही समझा, और यह करता रहा और दुसरो को भी प्रेरित किया । आपका धन्यवाद ! औरों को यह शिक्षा अवश्य काम आयेगी।
गुरु जी चरण स्पर्श।इस अमूल्य , सारगर्भित ज्ञान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Koti koti pranam bahut achhi bat bata di dhanyavad
🙏🙏🙏
आप ने बहुत अच्छा ज्ञान दिया
में बहुत शर्मिंदा हुई अपने ऊपर
आपने आँखे खोल दी ।
आप बहुत ही अच्छे हो गुरुदेव।
Thanks for giving such a good information to us
Thank you Mishra ji
कन्नौज से संजय मिश्रा आप को सुना आप का इतनी सुंदर समझाया कि सब कुछ समझा दिया अति सुन्दर आप को सादर नमस्कार करता हूं
🙏कोटि कोटि धन्यवाद, गुरुजी, बहुत अच्छा लग रहा ये कर्म करके, इतना आसान तर्पण होता है, एक बार फिर से धन्यवाद 🙏
Guru ji sahi margdarsan k liye aapka bahut bahut dhanyawad. Aaj maine aise he kiya jaisa aapne bataya. Man ko badi tadsalli huyee. Kori kori pranam aapko.
00न0
Hey guru dev chardo me naman 🙏🙏🙏🙏bahot hi adbhut jankari hai
।। सर्वोत्तम ज्ञान।।
।। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।।
मै बहुत भ्रमित था पित्रपछ को ले कर आपका वीडियो देख कर सारा भ्रम दूर हो गया बहुत बहुत धन्यवाद
आदरणीय महाराज ज्ञानी जी आपसे मुझे कैसे तर्पण पितरों को देना तथा अन्य महत्वपूर्ण ज्ञान की जानकारी प्राप्त हुआ-🙏🙏🙏प्रणिपातेन--पितरों के मेरा शत शत नमन--जै गुरूदेव--श्री राधे राधे!!
Very nice Thanks Guru ji
महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर के कृतार्थ हुआ , आपको बहुत-बहुत प्रणाम 👋👋👋
आज की दुनिया में, हम कई चीजों को भूल जाते हैं जो एक हिंदू के लिए बहुत आवश्यक हैं। पंडित जी, प्रकाश डालने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आज मैंने ऐसी चीजें सीखीं जो मुझे शुरुआती दिनों से ही पता होनी चाहिए थीं।
इतनी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए मिस्रा जी आपका कोटि-कोटि नमन 🙏🙏
बहुत सुंदर जानकारी है साहब,जय श्री राधे कृष्णा सुप्रभात 🙏🙏🙏🙏🙏
आदरणीय गुरुतुल्य जी मैं धन्य हुआ आपका ये ज्ञान पा कर, आपका मुझ पर एहसान हो गया, आपको कोटि कोटि वन्दन🙏
Adbhut 🙏🏻🙏🏻 dhanyvad guruji🙏🏻🙏🏻🙏🏻
अप्रतिम आदरणीय ।
श्रद्धा पूर्वक सादर नमन साहित्य साष्टांग प्रणाम आपको ।
🌹🙏
Sir aapne to un sabhi ki aankhe khol di jo ye nahi jante or jinko nahi pata bahut bahut Naman aap ko
पितृपक्ष का ज्ञान वर्धक विश्लेषण सराहनीय है 🙏
गुरुजी, आपने कितना अच्छा बताया आपका बहुत बहुत धन्यवाद, बिलकुल सोपा.आपको प्रणाम
ये सब जानकारी देने के लिए भगवान आपको लम्बी आयु ये धन्यवाद दादा जी।
प्रणाम मिश्रा जी, बहुत बहुत धन्यवाद, साधुवाद, इस जानकारी के लिए
सादर प्रणाम
बहुत ही ज्ञान की बातें जिसके पालन से जीवन शांत और सुखी हो जाए ।।
Pandit Ji aapane Kamal kar Diya bahut Sundar saral vakya ke liye vyakhya Harsh varg ke liye vrat video Apne pitaron Ko jal Dene ki itni bhavnatmak prathna ki aankh mein 🙏🙏🙏
गुरु जी प्रणाम आप मेरे पिताजी के समान ही हमें ज्ञान दे रहे हैं और अच्छे संस्कार देकर सुगम उपाय बताकर हमें वह हमारी पितरों को भी कृतार्थ कर रहे हैं आपकी बेटी की ओर से आपको चरण स्पर्श सेवा और आगे भी हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहिए गा कोटि-कोटि नमन और बहुत-बहुत धन्यवाद
Aap ki sari bate puri tarah se Satya hi. Yah kam to sabhi ko karna chahiya apne purwajo ke liya. Par guru ji yah bhi to hota hi ki mere jitne bhi pujwaj nahi rahe wah sabko to dusara janm ho jata hi to phir wah pitar kah rah gai wah to dusare Ghar me janm le lete hi yah bhi guru dev logo ne bataya hi har jagah
उचित सम्मान के जानकारी देने के लिए धन्यवाद मित्र नमस्कार बधाई हो
गुरु जी आपको कोटि कोटि प्रणाम! आपने सभी सनातनी को अनमोल रत्न जैसी ज्ञान बताएं है। बहुत बहुत धन्यवाद गुरु जी!
पूजनीय श्री दादाजी जी के चरणों में बारंबार प्रणाम🙏🙏
🙏🙏🙏🙏😇
Iii।Prakash
@@shishirmandal8958 नमस्कार। आपने अमूल्य ज्ञान दिया है।आपको हार्दिक धन्यवाद
Pandit ji kripaya shashtragat karmkand hi bataya.apani sadbudhi na laye
Aap ki kathan anusaar hum 2019 se jal de rahe hai poorvajo ko.. आपका dhanyabaad inspire karne ko.
So nice of you. Guidance for all segments of society. Going by the rituals, a poor person or labourer who toils up-to 12 hrs a day for his bread, can't be expected to perform lengthy rituals.
Koti Koti Parnam. Even such people can also feel blessed by following your advice.
Parnam again
Yes, one can offer water and sesame to non-relatives, to others. Interesting.
बहुत सरल विधि से हमे जागृत किया कोटी कोटी पृणाम
बहुत ही सरल ढंग से आपने समझाया आपको कोटि-कोटि प्रणाम🙏🌹
Bahat achha lagga
Aap ki shaili bahat achha laga
Thank u .Mishraji.u have very clea rly elucidated the significance of pitrapaksha and how to do do our utmost duty to please and also appease our displeased pitra by only respectfully offering water with sesame seeds Gangajal etc near basil or any other plant remembering our father as basu grandfather as rudra and greatgrandfather as aaditya. Mishraji people like u are on this earth to awaken Hindus to go back to our roots of sanatan dharma if we are to survive in this mostly adharmi group of people .
Once again my respectful thanks to you and others who must have realised the truth of our sanathan traditions after having heared ur discourse
बहुत ही आवश्यक जानकारी। आपको स।दर चरण स्पर्श 🙏
आपके श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम । आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें और हम आपके बताए गए मार्ग पर चलते हुए समाज की सेवा में थोड़ा सा योगदान दे सकें ।
Jaishriram 🙏❤️🌺 .... Guruji Aapke dwara diye gaye es anmol Gyan ka dil se aabhar vyakt karta hu ....Koti koti Naman 🙏❤️🌺...
परम आदरणीय मिश्रा जी, सादर प्रणाम! आपकी सरलता, सहृदयता व लोक कल्याण की भावना आपको बहुत महान बना रही है। आपकी जितनी प्रशंसा की जाय वह बहुत कम सनातन धर्म के अनुयायियों के लाभ के लिए आपकी इतनी अनुनय विनय आप के लोककल्याणकारी होने को उद्घाटित करती है। आपका परम आभार। एक विनय है कि जैसे जल देने के लिए तुलसी के पौधों में देने के बदले घर में किसी बर्तन में देकर तुलसीजी के पौधे में चढ़ा सकते हैं। एक और निवेदन की जल प्रात दे या कुतप काल में। यदि समय हो तो मार्गदर्शन देने की कृपा करें।
Dhanyawad Pandit Ji
AAPke Vichaar aur advice koi Burden nahi deti Aapne Aasan shabdo me Bina daraye Acchein se samajhaya"
Apratim Guru ji🙏🙏
Sir, you’ve explained it so beautifully. This brought tears to my eyes.
Thank you so much!
Bilkul shi kaha apne , mere bhi ankho mai ansu a gae .
Pandit ji k prati badi shraddha utpan ho gae
आपका बहुत बहुत धन्यावाद, साधुवाद, इतनी सरलता से समझाने के लिये❤
Big Grand Salute to you Sir.high respect to you
Gurudevjigoodadvice
गुरुजी आप को कोटि कोटि प्रणाम इस वीडियो को प्रस्तुत करने के लिए।
Wah ,itna badhiya.
Hlo geeta
Really I learned a great knowledge about our Sanatan Dharm and the right way to perform sharads of our Pitaras. So far we were only offering food/milk etc to Brahmins in our nearby temples thinking that we had performed in a right way the sharads of our Pitaras ignorant the real way to perform these. This video has indeed given me and parhaps other ignorant viewers also not only the right procedure to perform sharads of our ancestors but repeatedly reminded us abot our moral responsibility towards our those loved ones who are no more with us in this world. Om Shanti to all departed souls.
I learnt that one can offer water and sesame to even those deceased who are not blood relatives, not even relatives. Sir says that manual labour people - who will do for them. I did not know tarpan can be done for anyone. I suppose more info might be given. This is quite interesting, an eye opener.
Ati sundar sir,bahut sundar jankari 🙏🙏🙏🙏🙏
गुरुजी, बहुत बहुत धन्यवाद इस ज्ञान के लिए
Sadar Pranaam Panditji
Charan sparsh
Achanak aaj subah aapka ye video saamne aaya. Aapko aur Boars par likha PITRU PAKSH dekh kar mann me icchha hui k sunu.
Puri video dekha aur suna.
Aapne itne saralta se aur aagrah karte hue jo samjhaya, us se mai ro diya.
Aaj mai 62 ka hu. Bilkul reet ruwwaj aur puja vidhi vidhaan nahi jaanta.
Par aaj jo aapse mila, wo sabhi ratno se anmol hai.
Is ke liye aapka aabhaar vyakt karta hu, naman karta hu.
🙇🙇🙇🙇🙇
Sir ji bahut bahut dhanyawad for this amulya knowledge.very greatful to you.
महान आत्मा है आप आपको कोटी कोटी नमन् चरण स्पर्श
Fantastically explained Mishra sir...your humbleness reflects in your personality. Thank you for sharing your invaluable experience sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Very humble good guidance sir
Thank you very much sir
Mishraji apko charan saprash. Itna saral aur effective tarpan ka tarika bataya. 🙏🙏
Thank you Gurujee for explaining the ultimate reality . 🙏🙏🙏🙏🙏
Sadar Pranam Sir,
Amazing information about pitra paksha.maine more than 100 videos daikhi you tube par aur bahut literature study kiya..but kahi inti deep information nahi mili.i was so confused..its totally scientific information Jo apke dwara de gaye hain.Apki jankari baut amulya hain
Thankuuuuuu so much.
Hare Krishna
.
Hare Krishna!!!!
प्रणाम करता हूं। आप के विश्लेषण के लिए।
धन्यवाद
Dhanyawad Punditji. Aapne bohot saral aur sundar tarike se samjhaya hei. Hardik dhanyawad. 🙏🙏
Revered Guruji.Pranaam& Salutations, kind Sir.Most grateful fr yrtime.Yr generous gesture to share yr invaluable Knowledge with the likes of me.
Pls stay well.AlmightyPrabhujiblessU with Good Health.yr grandSon has yr noor glowing on his face.Blessings on him & all of yr Family
Thankyou so much Sir. Itni khubsurat jankari dene ke liye Aap ka bahut bahut abhar. 🙏🙏🙏
Pranaam sir! Excellent description! Never heard anything like this before.
बोहोत बढिया बहुत हि सुंदर समझाया आपने.
Respected sir, last year aslo I observed the video in this matter. Thank you sir for repeating. With regards.
Ye sabhi ka mujhe pata nahi tha.aap ka Jankari se humen bahut badiya jankari mila.aap ne Hume papon se bachaya. Dhanyabad
Sir, Got a great Vedic knowledge about Shraddha. May God bless you with good health.
गुरु जी पाय लागू , आपने बहुत ही अच्छा ज्ञान दिया आपको बारंबार प्रणाम है । मेरे कुटुम्ब में भी नास्तिक लोग हैं । मेरे दादाजी के भाईयों के वंशज वो कभी ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं । कारण यह है कि उनके पुर्व जन्म कि कमायी अच्छी होने के कारण लाख रुपए का वेतन मिलता है जिससे गाड़ी बंगला बैलेंस सब है । उन्हें कभी कष्ट का अहसास नहीं होता है । वाजिब है जिसके पास पैसा होता है उन्हें ग्रह,पितर नहीं बताते हैं।खैर ,
Great, Panditji. I am grateful to you for your invaluable insight and knowledge. May you live long and healthy so that we will get more from you.
I am great full to you for your invaluable insight and knowledge.may you live long and healthy
कोटि कोटि धन्यावाद, इसी तरह हमारा मार्ग दर्शन करते रहे
Thank you very much sir
👍👍 सरलतापूर्वक विश्लेषक👍👍
I am feeling so good after doing. I am feeling very blessed. Jai Guru Dev:) Thank you, Masterji
Parnam Pandit ji,bhut accha analysis kiya apne Pitru Paksha ka! Ham jagay huye ki,ankey kholenay k liye!Apko koti koti pranam🙏🙏🙏
आपने बहुत ही संक्षिप्त व सरल रूप मे बताया, आपको बहुत बहुत प्रणाम
पंडितजी, आप को साष्टांग दंडवत प्रणाम, आप ने बहुत ही सरलता से विषय को समझाया है, धन्यवाद।💐🙏