समोई बाबा देव आदिवासियों का धार्मिक स्थल। बाबा डूंगर। यहां पर यह क्यों? । Baba Dev Samoi

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 27 лис 2024
  • झाबुआ जिले का समोई गांव , यहां स्थित बाबा देव का पवित्र स्थल, जहां हजारों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर आते हैं। यह स्थल सिर्फ एक धार्मिक स्थान नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और आस्था का प्रतीक है।"
    यहां आने वाले लोग, बाबा देव से अपनी मन्नतें मांगते हैं और पूरी होने पर धन्यवाद अर्पित करते हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं।
    बाबा देव की पहाड़ी की यह प्राकृतिक सुंदरता, इसके चारों ओर फैला हरियाली का जादू, और पक्षियों की चहचहाहट, यहां की शांति को अद्भुत बनाते हैं। यहां हर कदम पर श्रद्धा और प्रकृति का अनोखा संगम दिखाई देता है । लेकिन, इसके चारों ओर फैले कचरे और गंदगी ने इसकी पवित्रता को धूमिल कर दिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ के बाद यहां प्लास्टिक, शराब की बोतलें, और अन्य कचरे के ढेर लग जाते हैं।
    यह समय है कि हम अपनी जिम्मेदारी समझें। प्रशासन को यहां सफाई और सुविधाओं के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। और हमें भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम कचरा फैलाने से बचें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। बाबा देव का यह पवित्र स्थल हमारी धरोहर है। इसे स्वच्छ और सुंदर रखना हम सभी का कर्तव्य है। आइए, मिलकर इस पुकार का जवाब दें और समोई की पवित्रता को बचाएं
    Subscribe
    Samagra Darshan
    #babadev
    #babadevsamoi
    #samoidungar

КОМЕНТАРІ • 13