जिन्हें चैन चाहिए, सिर्फ़ उनके लिए || आचार्य प्रशांत, लाओत्सु (बौद्ध दर्शन) पर (2024)
Вставка
- Опубліковано 9 лют 2025
- 🧔🏻♂️ आचार्य प्रशांत से मिलना चाहते हैं?
लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: acharyaprashan...
📚 आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
फ्री डिलीवरी पाएँ: acharyaprashan...
➖➖➖➖➖➖
#acharyaprashant
~~~~~~
वीडियो जानकारी: 08.05.24, बोध प्रत्यूषा, ग्रेटर नॉएडा
विवरण:
इस वीडियो में, आचार्य जी जीवन के छोटे-छोटे मुद्दों और उनके प्रभाव पर चर्चा कर रहा है। वह बताता है कि कैसे लोग अपने जीवन को तिलचट्टों और चूहों जैसे मामूली मुद्दों में उलझा लेते हैं, जबकि अनंत सत्य की पुकार सुनने में असफल रहते हैं। आचार्य जी सूफियों के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहता है कि सच्चाई का सामना करना कठिन होता है, और जो लोग सच्चाई को स्वीकार करते हैं, वे जीवन में ऊँचाई प्राप्त कर सकते हैं।
वह एक कहानी के माध्यम से यह समझाते हैं कि डर और अज्ञानता हमें कैसे भागने पर मजबूर करती है, और सच्चाई का सामना करने से ही हम अपने दुखों से मुक्त हो सकते हैं। आचार्य जी यह भी बताते हैं कि सच्चाई और प्रेम का सामना करना एक व्यक्तिगत निर्णय है, और यह हमारे जीवन के अनुभवों को आकार देता है। अंत में, वह यह निष्कर्ष निकालते हैं कि हमारे सभी दुखों का कारण हमारी खुद की बेवफाई और सच्चाई से भागना है।
~~~~~
प्रसंग:
~ मूल से समस्या का समाधान कैसे करें?
~ क्या समस्याओं का सतही इलाज करना ठीक है?
~ मन को स्वस्थ कैसे रखें?
~ व्यर्थ विचारों से कैसे बचें?
~ अच्छी नींद के लिए क्या करें?
~ दिनचर्या का ख्याल कैसे रखें?
ताओ को महान माँ कहा जाता है: खाली लेकिन सदा भरपूर, अनंत संसारों की जननी। वह सदा तुम्हारे भीतर है, तुम उसका जैसा चाहो प्रयोग कर सकते हो।
The Tao is called the Great Mother: empty yet inexhaustible, it gives birth to infinite worlds. It is always present within you. You can use it any way you want.
ताओ ते चिंग अध्याय 6
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~
आचार्य प्रशांत से समझें गीता,
लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: acharyaprashant.org/hi/enquiry-gita-course?cmId=m00037
✨ प्रतिमाह 20+ लाइव सत्र और नियमित परीक्षाएँ
✨ 40,000+ गीता छात्रों की कम्युनिटी
✨ पिछले 1,000+ घंटों के सत्रों की रिकॉर्डिंग - निशुल्क
✨ आचार्य प्रशांत से पूछें अपने सवाल
हमारे जीवन में जो भी नरक है, वह
केवल इसलिए है क्योंकि हमने सत्य से
बचने की कोशिश की है।
हमारे जीवन का एक-एक दुख, छोटे से
छोटा और बड़े से बड़ा सिर्फ इसलिए है
क्योंकि हम उससे बच रहे हैं, जिससे
बचा जा हि नही सकता।
न हो बेवफाई , न हो पाप तो दुख नहीं आ सकता 💯✅
सच से बचने के लिए हमने कितने सारे नर्क खड़े करदिए 💯✅
हमें सज़ा देने कोई नहीं आएगा, हमारी
ज़िंदगी ही हमारी सज़ा बन जाएगी।
हमारी ज़िंदगी ही नर्क बन जाएगी।
सत्य का चुनाव तो हमे ही करना पड़ेगा
हमारे हर दुःख मै , हमारी ही नालायकी , हमारी ही बेवफाई, हमारा ही अप्रेम बैठा हुआ है । 💯✅
आचार्य जी के साथ जो गीता सत्र लेता है उसके जीवन की सारी परेशानियां अपने आप दूर होने लगती है मानो उसको जीवन में क्या करना है सब अपना पता लग जाता है या उसे अपने दुख का क्या कारण था सब पता लग जाता है इसलिए मैं तो कहूंगी सबको गीता सत्र के साथ जुड़ना चाहिए अगर जीवन बदलना चाहते हैं तो👍
आपकी जिंदगी में जो भी नर्क है वो सिर्फ इसलिए है क्योंकि आपने सच से बचने की कोशिश की है
सत्य से प्रेम ही हमारे जीवन से दुख कम होगे।
सत्य कान में फुसफुसाता है मिट जाओ।
❤❤
जो कत्ल हो जाने के लिए तैयार हो सत्य
उनके लिए है
हमे अपने घूंघट पट्ट खोलने पढ़ेंगे तभी सत्य की पहचान हो पाएगी
प्रणाम आचार्य जी ❤❤
जो कत्ल हो जाने के लिए तैयार हो सत्य उसके लिए है।❤❤❤❤❤
चुनाव तो हमको ही करना होगा।
🙏🙏
नमस्ते आचार्यजी
Pranam Acharya ji ❤
जो कत्ल कर जाने के लिए तैयार हो,
सत्य उनके लिए है।
Acharya Prashant Sir Forever Respect ❤️🙏
❤❤ Naman ❤❤
Aapki baaton ko sun Kar mughe bahut hi rona aaya ye soch Kar ki hum kahan khare hain😭🙏
Pranam aachary sir 🙏 ❤🙏
❤❤❤❤❤
धन्यवाद आचार्य जी
Absolutely right Acharya ji 🙏
Parnam Acharya ji ❤
Bahut sundar Arth 🙏🙏
salute sir
💯 ✅️
Naman
कसतूरी कुण्डली बसे मृग ढूंढे बन माही ऐसे घट घट राम हैं दुनिया देखे नाहीं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
20sal pahale mai aacharya ji ko suni hoti to Mera bhi jindagi ban gya hota
Aaj ka satra shaayad mere hi liye the 😢 m bhot dukh m hu iss samay...... Sach mujhe bula raha h Or duniya mujhse nhi chodi ja rahi....... Duniya m rahte huye duniya ko kese chodu samjh m nhi aa raha...do bacche h mere unki jimmedaari h baki kuch accha nhi lagta..... Kuch samjh nhi aa raha
परेशान मत होइए।परेशानियां सबके जीवन में हैं ।उनका सामना करना ही जीवन है
Woh aapka ego ahankaar ko mitane ko bol rahe ..naki aapko Ghar chordne ko bol rahe...
🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sir aapane andar tak jhakjhor diya
Thank you ❤️🙏🏻
Apko Naman Prabhu
🌄🌷🌌🤍
Ha sahi he Aacharya ji❤
प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🙏💕
🥰
"वह सदा तुम्हारे भीतर है,
तुम उसका जैसा चाहो प्रयोग कर सकते हो, वही एक सदवस्तु है"
सच -
वह सदा तुम्हारे भीतर है लेकिन तुम जैसा चाहो, उसका प्रयोग कर सकते हो
तुम चाहो तो वो तुम्हें आकाश बना दे और तुम चाहो तो वो तुम्हें पाताल में गिरा दे
"जिंदगी में जो भी नर्क है,
वो सिर्फ इसलिए है क्योंकि आपने सच से बचने की कोशिश करी है"
आपके जीवन का एक-एक दुख, छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सिर्फ इसलिए है क्योंकी आप उससे बच रहे हो ,जिससे बचा जा नहीं सकता
"न हो बेवफ़ाई, न हो पाप, तो दुख नहीं आ सकता"
आपने भी तोः मुझे मार डाला 😂
🙏sir,apka a pravachan ka artha meri samajh me nehi aaya.Mujhe kya karna chahiye plz batayiye.
26:40
28:22
मेरा भी आधा हैं क्या? 😞
भाग झुन्नू भाग और ऐसा भाग कि फोन भी मत उठाना । 😅
मैं भी नहीं लिखती hu कुछ 😒
आचार्य जी संग श्रीगीता सत्रों से जुड़िए।🙂
प्रणाम आचार्य जी🙏🙏❤
Acharya ji ❤❤🙏🙏
प्रणाम आचार्य जी
प्रणाम गुरुदेव
🙏🙂
❤❤
प्रणाम सर 🎉
🙏✌️✌️✌️✌️✌️👍😘🫡🫡
🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏
🙏 आचार्य श्री 🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🌺🌺
आचार्य जी नमस्ते
29:20
❤❤❤
Hari om 🙏Aacharya ji
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Parnam acharia Ji ❤
🙏
❤❤❤❤❤
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
❤❤❤❤❤
❤❤