"लता का जीवन, प्रेम का फल"(Hindi version)
Вставка
- Опубліковано 5 лют 2025
- In this channel only Christian spiritual and Gospel songs and messages will be published. This video is created with the help of chat gpt.
यह गीत "यूहन्ना 15:1-7" के वचनों पर आधारित है, जहाँ प्रभु यीशु ने अपने अनुयायियों को यह शिक्षा दी कि वे उनके साथ जुड़े रहें जैसे शाखाएँ दाखलता से जुड़ी रहती हैं। प्रभु ने स्पष्ट किया कि फलदायी जीवन केवल तभी संभव है जब हम उसमें बने रहें और उसकी शिक्षा का पालन करें। यह गीत हमें स्मरण दिलाता है कि मसीह से अलग होकर हमारा जीवन सूख जाता है, लेकिन उसमें बने रहकर हम आत्मिक रूप से समृद्ध होते हैं और पिता की महिमा करते हैं।
Exhortation
इस गीत के माध्यम से हम यह सीखते हैं कि मसीह के साथ एक गहरा और अटूट संबंध बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। हमसे अपेक्षा की जाती है कि हम प्रभु के वचनों को अपने जीवन में अपनाएँ और निरंतर प्रार्थना और आत्मसमर्पण में बने रहें।
यह गीत हमें यह प्रेरणा देता है कि हम मसीह में बने रहें ताकि हमारे जीवन से आत्मिक फल उत्पन्न हो और संसार में उसके प्रेम और सत्य की गवाही दें। आओ, अपने हृदय को इस सच्चाई से भरें और अपने जीवन को पिता के लिए एक फलदायी भेंट बनाएं।
Lyrics:
##पद्य 1##
मैं हूँ लता, जीवन का स्रोत,
मुझसे बहता अमर प्रेम-प्रमोद।
पिता हैं माली, करते हैं साफ,
जो फल दें सदा, वही पाए मान।
##संगीत##
लता में रहो, जीवन पाओ,
मुझसे अलग, कुछ न कर पाओ।
प्रेम में मेरे, हर फल बढ़े,
मेरा वचन, जीवन रचे।
##पद्य 2##
जो मुझमें रहे, वचन में जिए,
हर प्रार्थना में उत्तर दिए।
जो शाखा गिरे, जल जाएगी,
पर मुझमें जो हैं, वे फल पाएँगे।
##संगीत##
लता में रहो, जीवन पाओ,
मुझसे अलग, कुछ न कर पाओ।
प्रेम में मेरे, हर फल बढ़े,
मेरा वचन, जीवन रचे।
##सेतु##
सूखी शाखाएँ, अग्नि की भेंट,
पर मुझमें जो हैं, वही मेरी नेमत।
प्रेम का बंधन, अटूट रहे,
जीवन में सत्य का दीप जले।
##पद्य 3##
तुम जो रहोगे, मुझमें समाए,
संपूर्ण आनंद जीवन भर पाए।
तुम्हारे फल से पिता महिमा पाएँ,
और दुनिया में सत्य का नाम जगाएँ।
##संगीत##
लता में रहो, जीवन पाओ,
मुझसे अलग, कुछ न कर पाओ।
प्रेम में मेरे, हर फल बढ़े,
मेरा वचन, जीवन रचे।