पहले ही वर्ष में निः शुल्क प्रशीक्षण केन्द्र महासमुन्द को मिली बहुत बड़ी सफलता!विडियो अन्त तक देखें!

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 1 січ 2025
  • जिला-महासमून्द में अखिल भारतीय पुर्व सैनिक परिषद, महासमुन्द के पुर्व सैनिक , सैन्य प्रशिक्षक - नायब सूबेदार युवराज चन्द्राकर ,पुर्वसैनिक प्रदिप चन्द्राकर , पुर्व सैनिक कनक निषाद, आर्मी एडवेंचर ट्रेनर पुर्व सैनिक पुरूषोत्तम डनसना , पुलिस बल प्रशिक्षक कांसटेबल मनीष चन्द्राकर एवं कांसटेबल जितेन्द्र कूमार नेताम जी के अनुभव व नेतृत्व में जिले के अलग अलग गाँव , शहर से आये प्रशिक्षणानार्थी सूरक्षा से संबंधित सभी प्रारूप में सफल होने में लगातार लाभान्वित हो रहे हैं!
    अखिल भारतीय पुर्व सैनिक परिषद महासमुंद नि:स्वार्थ भाव से नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद , स्थान वन विभाग के मैदान मे सुनिश्चित कर प्रशिक्षण दे रहे हैं! 16 दिसंबर 2024 के विजय दिवस के उपलक्ष्य मे महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह , कोसा कमाण्डर रायपुर (भारतीय सेना), जिला सैनिक बोर्ड इंचार्ज, अध्यक्ष कर्नल डॉ हरिन्द्र त्रिपाठी, सैन्य भर्ती कार्यालय, अखिल भारतीय पुर्व सैनिक संयोजक पुर्व सैनिक रवि साहू जी के मौजुदगी मे लिखित, शारीरिक दक्षता एवं मेडीकल परिक्षा पास किये गये अग्निविरों को एवं एस एल जी डी एवं टोटोरियल आर्मी शारीरिक दक्षता पास किये प्रशिक्षणानार्थीयों को परिवार के साथ आग्रह कर प्रोत्साहित किया गया ! समस्त प्रशिक्षक अलग अलग फिल्ड मे नौकरी कर रहे हैं और अपना समय निकालकर सूबह 05:00 से 08:00 एव शाम को 05:00 से 06:30 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं! प्रशीक्षण को मजबूती देने के लिये ऊँची कुद, लम्बी कुद , बीम, गोला फैंक का सामाग्री उपलब्ध कराकर प्रशिक्षण हेतु पालक से सहमति पत्र भराकर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है! इसके अलावा युट्युब के माध्यम से Puru Indian Army Adventure , Channel से प्रशिक्षण से सम्बन्धित विडियो देखकर अन्य युवा प्रेंरणा ले रहे हैं!
    यह नि:शूल्क प्रशिक्षण केन्द्र की पहले बैच की शुरुआत है और पहले ही बैच में ही प्रशिक्षण ले रहे 13 प्रशिक्षणानार्थी मे से 10 अग्निविर लिखित, शारीरिक एवं मेडीकल मे क्रमशः शिवम शर्मा, पिता श्री यशपाल शर्मा, चन्द्रशेखर निषाद, पिता श्री छबिलाल निषाद, तुषार प्रधान, पिता -बसंन्त प्रधान, डोमन कूमार, पिता श्री चैतराम धिवर , मोनेश कुमार, पिता श्री टिका राम कूमार, भुपेन्द्र कोनौजी ,पिता श्री शिव कूमार, शिव भोई पिता श्री रोहन कूमार साहू, पिता उपेन्द्र साहू (सैन्य के प्रेरणा से), प्रशांत निषाद, पिता श्री कनक निषाद (पुर्व सैनिक) फिजिकल पास, प्रकाश साहू, कोमल कूमार एवं टोटोरियल आर्मी में शिवनाथ फिजिकल पास होकर लाभान्वित हो चूके है! उपरोक्त सफल अग्निविरो का ज्वानिंग लेटर आना बाकी है!
    साथ ही इसी प्रशिक्षण केन्द्र से वन रक्षक , नगर सेना एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के शारीरिक दक्षता लगभग 80-100 प्रशिक्षणानार्थीयों का निरंतर बहुत अच्छा परिणाम आ रहे हैं!
    Channel ko subscribe kijiye aage ka aur bhi training se related videos upload honge #subcribe #Indian army Adventure #Viralscanevideo#free #agneever #real #motivation #viralvideos #indianarmy #southmovie#dialog #success #police #SI#airforce ##navy #BSF#crpf #all #defence #Job#Sevice

КОМЕНТАРІ • 6