कलियर शरीफ़ के सज्जादा नशीन की दरगाह शाह शराफत मियाँ पर आमद || Saqlaini Sharafati Present's

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 4 вер 2024
  • About this video:-
    कलियर शरीफ़ के सज्जादा नशीन की दरगाह शाह शराफत मियां पर आमद
    बतारीख 4 सितंबर 2021 दिन हफ़्ता पीराने कलियर हुज़ूर मखदूम अलाउद्दीन साबिर कलियरी रहमतुल्लाह अलैह की अज़ीम दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत अली शाह मियां कुद्दुसी साबरी और उनके छोटे भाई यावर एजाज़ मियां साबरी की दरगाह शाह शराफ़त अली मियां पर आमद हुई, पहली बार दरगाह शरीफ़ आमद पर सक़लैनियोंं ने कुतुबखाने चौराहे से उनका हार फूलों की बारिशों से ज़ोरदार इस्तकबाल किया।
    मालूम हो कि हज़रत अली शाह मियां साबरी साहब को अपने वालिद हज़रत मंसूर मियां कुद्दूसी साबरी रह. की सज्जादगी व जांनशीनी मिलने के बाद उनका बरेली शरीफ़ का ये पहला दौरा हुआ है, इससे पहले वो नौमहले शरीफ़ तशरीफ़ ले गए, वहां उनके चाहने वालों, साबरी दीवानों ने उनका पुरजोश इस्तकबाल किया और उसके बाद दरगाह शाह शराफ़त पर पहुंचे।
    *दरगाह शरीफ़ पहुंचने पर मियां हुज़ूर के भाई हज़रत मुमताज़ मियां सकलैनी, हज़रत मुनतखब मियां सकलैनी, साहिबज़ादे हज़रत गाज़ी मियां सकलैनी व दीगर अहले खानदान ने उनका पुर तपाक ओ पुर खुलूस अंदाज़ में इस्तकबाल किया और मज़ार ए पाक हुज़ूर शाह शराफ़त अली मियां रह. पर हाज़िरी कराई, इसके बाद पीरो मुरशिद हज़रत शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर से मुलाकात की, और इस मुबारक ओ खुशी के मौके पर मियां हुज़ूर ने हज़रत अली शाह मियां साबरी और हज़रत यावर मियां साबरी की दस्तार बंदी की*।
    इस दौरान अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की बारगाह में मुल्क व क़ौम की सलामती, अमन ओ सुकून और कोरोना मूज़ी बीमारी से हिफ़ाज़त और इसके खात्मे के लिए खुसूसी दुआएं की गईं।
    इस मौके पर खास तौर से सादिकैन सकलैनी, इंतिखाब सकलैनी, गुलाम मुर्तुजा सकलैनी, हाफ़िज़ गौसी सकलैनी, मुनतसिब सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, सलमान सकलैनी, हमज़ा सकलैनी, ज़िया सकलैनी, हाजी लतीफ़ सकलैनी, इंतज़ार हुसैन वगैरह मौजूद रहे।
    मीडिया प्रभारी
    हमज़ा सक़लैनी
    दरगाह शाह शराफ़त अली मियां, शाहबाद (बरेली)
    04/09/2021
    Tags------
    #kaliyar #bareilly #sabirpaak #SabirPiya #ShahSaqlain #YaSaqlain #SaqlainMiyan #GhaziMiyan #AliShahMiyan #YawarMiyan #PeeraneKaliyar #BareillyShareef #ShahSharafat #Islamic

КОМЕНТАРІ • 31