Raag Bhimpalas by Pt. Raghunandan Panshikar. Compositions by Dr. Madhuri Dongre.
Вставка
- Опубліковано 28 жов 2024
- राग भीमपलास में, संगीततज्ञ डॉ माधुरी डोंगरे द्वारा रचित बंदिश और तराना |
प्रस्तुति - पंडित रघुनंदन पणशिकर
पं रघुनंदन पणशिकर जी एक सुविख्यात गायक, गुरु तथा संगीतकार भी है। ग्यारवे साल से आपके संगीत शिक्षा की शुरुआत हुई। आपके पहले गुरु पं वसंतराव कुलकर्णी जी रहे है। उसके बाद आपको बीस सालोंतक गानसरस्वती किशोरीताई आमोणकर जी से तालीम प्राप्त हुई, जिस दौरान गानतपस्विनी श्रीमती मोगुबाई कुर्डिकर जी से भी सीखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रघुनंदनजीने रामकृष्ण भजनामृत, ओमकारानंद वन्दनम जैसे कुछ music album के लिए संगीतबद्ध किए है जिनमे मोरे सावरियां जैसे fusion का भी समावेश है। आपको श्रीमती माणिक वर्मा पुरस्कार, संगीत रत्न पुरस्कारप्रभा अत्रे गौरव पुरस्कार, ज़ी गौरव पुरस्कार जैसे बहुतही उच्चतम पुरस्कार प्राप्त है। सम्पूर्ण भारत तथा अमेरिका, यूरोप जैसे देशोंमें भी आपने कलाप्रस्तुती की है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पुणेस्थित डॉ माधुरीताई डोंगरे प्रसिद्ध गुरु, वाग्गेयकार और गायिका है। पद्मभूषण पं विनायकबुवा पटवर्धन जी, डॉ मधुसूदन पटवर्धन जी और डॉ सुधा पटवर्धनजी इनके गुरु रहे है।उन्हे पं. बबनराव हळदणकर जी और पं. विकास कशाळकर जी इन्सेभी मार्गदर्शन मिला हैं| माधुरीताईने संगीताचार्य यह अत्युच्च उपाधि, पूरे भारत मे प्रथम क्रमांक के साथ प्राप्त की है।उन्हे आदर्श गुरू और संगीत शिक्षक जीवन गौरव पुरस्कार, ऐसे ख्यातनाम पुरस्कारोसेभी नवाजा गया है| माधुरी जी ने "आनंदी मल्हार" और "नट माधुरी" इन रागोंकी निर्मिती भी की हैं|
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज हम सुनने जा रहे है दो रचनाएँ जो राग भीमपलास में रची गई है। प्रथम रचना झपताल में और तराना द्रुत एकताल में निबद्ध है। आजकी प्रस्तुती के बारे मे एक खास बात ये है कि इनमेसे एक रचना अर्थात झपताल की रचना, माधुरिताई ने गानसरस्वती स्वर्गीय किशोरीताई आमोणकर जी को उनकी प्रथम पुण्यस्मरण दिवस पर उन्हें समर्पित की थी।
आज दोनों रचनाओं की प्रस्तुती पं रघुनंदन पणशीकर जी कर रहे है। यह कहना उचित ही होगा कि अपने गुरु के समर्पनपर रचनाकी प्रस्तुती उन्हीं के शिष्यमुख से सुनना एक अद्भुत मिलाप कहलाएगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Vocals - Pt. Raghunandan Panshikar
Tabala - Ajit Kimbahune
Harmonium - Leeladhar Chakradeo
Tanpura Accompaniment - Saurabh Kadgaonkar & Shubham Khandalkar
Comparing - Gayatree Gokhale
Bandish and Tarana composition - Dr. Madhuri Dongre
Studio - Orion Studios
Video editing - Rohan Vanage
Pandit Raghunandan-ji has a mesmerizing voice to match his years of dedicated riyaaz! His presentation is also so beautiful! Bandish is also superb!
Super
बोल अतिशय स्पस्ट आहेत सुमधुर आवाजपण आहे
Recorded once, but joy of a lifetime for us!
अतिशय सुरेख !
खूपच सुंदर रचना ! शब्द, स्वर फार सुंदर. मध्य षड्जाला समर्पणभावाने शरण जावे असे वाटते. पं रघुनंदन पणशीकरांच्या गळ्यातून आणखी सुंदर वाटते रचना ,बाई.
खूप छान् दमदार आवाज आहे
खूप सुंदर रचना आणि किशोरी ताईंना समर्पण केलेली माधुरीताईंची रचना रघुनंदनजींकडून ऐकताना खूप छान वाटले !
गायनाबरोबर त्यांना असलेली साथसंगतही समर्पक आहे ...
So sweet rendition sir ji.saadar pranaam
Panditji u have swayed my heart.🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹
👏👏👏👏
वाह! क्या बात है! पुन्हा पुन्हा ऐकावेसे वाटते.
बाई, केवढी सुंदर बंदिश आणि तराणा आहे. अनेक अनेक दिवसांनी एवढे सुंदर गाणे ऐकायला मिळाले. खूप छान वाटतयं.
पं रघुनंदनजींचे गायन आणि अजितसरांची तबला साथ व लीलाधरसरांची हार्मोनियम साथसंगत अप्रतिम!
गायत्रीचे निवेदन पण सुंदर!
🙏💐💐💐💐🙏
फारच सुंदर शब्द!! गुरुवर्य पं. रघुनाथ पणशीकरांचे अत्यंत भावपूर्ण गायन, वादकांनी तितक्याच तन्मयतेने केलेली साथ आणि गायत्रीचे मृदुलतेने केलेले निवेदन...सगळ्यांमुळे बंदिश मनाचा ठाव घेते!!
अश्याच उत्तमोत्तम बंदिशी ऐकायला मिळो🙏🙏🙏
What a gayaki !!! Presentation of surpassing excellence. I never heard so beautiful gayaki. May God bless you.
Aprateem compositions. Tarana विशेष आवडला.
माधुरीताईंची अप्रतिम रचना, गायत्रीचं निवेदन आणि रघुनंदनजींचं अतिशय भावपूर्ण सादरीकरण!इतका सुंदर त्रिवेणी संगम! खरंच खूप छान अनुभव आला ऐकताना 🌷
Surekh....👍👍👍👍👌👌👌👌👌
बाई खरच खूप छान Composition...तुम्हाला आणि रघुनंदन sir यांना वंदन 🎼🙇♀️🥰🙏खरचं सर्वांनी हि बंदिश गायला हवी..ॐकार शब्द सर्व कलाकारांच्या हृदयात आहे.. त्या शब्दावर आधारित बंदिश.. खूपचं आवडेल सर्वांना.."wa- ॐकार निरंजन".thanku All to present this... very nice 🙏🥰🎼🙇♀️
अप्रतिम शब्द आणि गुरू दिसत राहतो असे शिष्याचे गायन...
Wa,,,, atishay sunder
WA ati sunder rachna ani sadarikaran pan khup ch bhav purna
फार सुंदर बंदिश व रचना ..अप्रतिम गायन 👌👌🙏🙏
Divine singing Pandit ji
सुंदर 👏 👏 💐 💐
Wonderful composition 👌👌Madhuritai & melodiously sung by Pt Raghunandan ji🙏🙏
Apratim 👌👌🙏
Wonderful
Apratim...
Dr. माधुरी ताई नी बंदिश composition केलेलं बुक च नाव सांगाल ka प्लीज मला तें विकत घ्यायचं aahe
👌👌🙏🙏🙏🌹
🙏🙏🙏💜Thanks 🎶🎶🎶🎈🎈🎈🍷🍷🍷