Meet the Gold Medalist of 13th Convocation of IIT BHU Varanasi 28thOct 2024 ||

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 лют 2025
  • आईआईटी(बीएचयू), वाराणसी में तेरहवां दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न
    वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(का.हि.वि.), वाराणसी में सोमवार दिनांक 28.10.2024 को 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन स्वतंत्रता भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में किया गया। दीक्षांत समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1959 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इसमें 1060 बीटेक, 319 आईडीडी, 263 एमटेक/एमफार्मा और 49 एमएससी और 253 शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी गई।
    दीक्षांत समारोह में कुल 60 मेधावी विद्यार्थियों को 125 मेडल (स्वर्ण और रजत) और पुरस्कार प्रदान किये गए। संस्थान में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने के लिए सुश्री भाव्या मल्होत्रा, बीटेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को डाइरेक्टर्स स्वर्ण पदक समेत 12 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और तीन पुरस्कार से विभूषित किया गया और बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में संपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए श्री आदित्य कुमार नायक, बीटेक, केमिकल इंजीनियरिंग को प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक समेत सात स्वर्ण पदक और दो पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    समारोह के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्र-छात्राओं को मेडल और अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान मंच पर बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ कोटा हरिनारायन, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा और कुलसचिव (प्रभार) श्री राजन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण का संचालन शैक्षणिक कार्य के अधिष्ठाता प्रोफेसर श्याम बिहारी द्विवेदी ने किया।
    इससे पहले समारोह का शुभांरभ मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्ज्वलन, वैदिक मंत्रोच्चार और कुलगीत के साथ हुआ। दीक्षांत समारोह के आरंभ की घोषणा संचालक मंडल के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ कोटा हरिनारायन ने की। इसके बाद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने संस्थान की उपलब्धियों की आख्या पढ़ी।
    इसके बाद दीक्षांत कार्यक्रम में कुल 08 पूर्व छात्रों को विशिष्ट एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। इनमें प्रोफेसर अनुज श्रीवास्तव (इलेक्ट्रॉनिक्स-90) को एकेडमिक क्षेत्र में, उद्योग/उद्यमिता क्षेत्र में अनिल के. सचदेव (मेटलर्जिकल-71) और डी. गोस्वामी (मैकेनिकल-74) को सम्मानित किया गया। वहीं, डॉ. वी. के. रैना (सिविल-61) को प्रोफेशन क्षेत्र में, डॉ अवधेश कुमार सिंह (मैकेनिकल-87) को पब्लिक लाइफ, डॉ हेमा सिंह (इलेक्ट्रॉनिक्स-2000) को रिसर्च एंड इनोवेशन और डॉ सुदीप्ता दत्ता (इलेक्ट्रिकल-2007) और श्री शुभम पालीवाल (इलेक्ट्रॉनिक्स-2013) को यंग अलुमिनस एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कारों की घोषणा अधिष्ठाता (संसाधन एवं पुरा छात्र) प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक ने की।
    समारोह में अनुसंधान एवं विकास के अधिष्ठाता प्रोफेसर विकास कुमार दूबे, अधिष्ठाता, छात्र कार्य, प्रोफेसर राजेश कुमार, शैक्षणिक कार्य के एसोसिएट डीन, प्रोफेसर अनुराग ओहरी, सीनेट के सदस्य, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक, संचालक मंडल के सदस्यगण, शिक्षक, अधिकारी, छात्र एवं छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।
    #13th_convocation_of_iit_bhu_varanasi
    #varanasi
    #iit_varanasi_13th convocation
    #bhu_convocation
    #bhu_campus_varanasi
    #13th_convocation
    #convocation
    #iit_convocation
    #varanasi_status
    #iit_bhu_convocation
    #convocation_protest
    #bhu_convocation_2024
    #iit_varanasi
    #varanasi_news
    #iitbhu_convocation_day
    #iit_bhu_convocation_2024
    #convocation_iit_bhu_2024
    #bhu_lanka_gate_varanasi
    #iit_bhu_varanasi
    #bhu_convocation_ceremony
    #iit(bhu)_convocation_2024
    #iitbhu_convocation_rituals
    #ndtv
    #aajtak
    #dainikjagran
    #hindushtan
    #indianexpress
    #goldmedalist_of_13th_convocation_of_iitbhu_varanasi

КОМЕНТАРІ •