गीता हमें विरोध करना सिखाती है? || आचार्य प्रशांत (2023)
Вставка
- Опубліковано 17 лис 2024
- 🧔🏻♂️ आचार्य प्रशांत से मिलना चाहते हैं?
लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: acharyaprashan...
📚 आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
फ्री डिलीवरी पाएँ: acharyaprashan...
~~~~~~~~~~~~~
वीडियो जानकारी: गीता समागम, 31/08/2023, ग्रेटर नॉएडा, उत्तर प्रदेश
प्रसंग:
~ क्या है गीता का मूल सिद्धांत "युद्धयस्व"?
~ क्या माता-पिता को अनुभव ज्यादा होता है?
~ क्या पहली कमाई से दान दक्षिणा देना अनिवार्य है?
~ क्या गीता आज भी प्रासंगिक है?
~ कब और कितना विरोध करना ठीक है?
~ तर्क करना सही या गलत?
~ बुल्ले नूं समझावण आइआं भैनां ने भरजाइआं।
बाबा बुल्लेशाह
~ कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि ॥
भगवद् गीता - 2.47
कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, कभी भी फल में नहीं है, माने कर्मफल में नहीं है। तुम कर्मफल की आशा से कर्म मत करो और अकर्मण्य हो जाने में भी तुम्हारी प्रवृत्ति न हो जाए। कर्म में अधिकार है, कर्मफल में नहीं।
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~~~~~~~~~
आचार्य प्रशांत से समझें गीता,
लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: acharyaprashant.org/hi/enquiry-gita-course?cmId=m00022
✨ हर महीने 30 लाइव सत्र
✨ 35,000+ गीता छात्रों की कम्युनिटी
✨ पिछले 200+ घंटों के सत्रों की रिकॉर्डिंग - निशुल्क
✨ आचार्य प्रशांत से पूछें अपने सवाल
आपने सत्य कहा जबसे आपसे गीता ध्यान से सुनी ,जानी तबसे वह जीवन का कब हिस्सा बन गई पता ही न चला पर आज गीता जीवन का हिस्सा नही जीवन ही बन गई है और मुझे बहुत खुशी है ये जानकर कि मैं भी एक योद्धा हूं और योद्धा को क्या करना है?...🪔युद्धस्व
मै बचपन से नॉन वेज खा के आई हुई थी बाद में मुझमें थोड़ा सा करुणा जागृत हुई और छोड़ दिया फिर आचार्य जी जीवन में आने के बाद अंडा , दूध भी छोड़ पाई हूं जिनके लिए आचार्य जी को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है ।सिर्फ एक दुख बहुत कचोट ते है कि मेरा बेटा बचपन में मुझे बोला कि मम्मी अगर मुर्गा को ही चिकन कहते है तो आज से मुझे मत खिलाओ तब मैने अज्ञान के चलते उसे खिलाया और अब वो नॉन वेज ही खाता है ; उस घटना को याद करके अब में बेहिसाब दुखी हूं और मन में हरपल आशा रहती है कि काश वो भी ........नमन आचार्य जी
😂😂❤❤same Mera bhi 😂😂 Acharya Prashant ❤
किसी पर जीत हासिल करना aour किसिका दिल जितना एकदम अलग बात होती है... प्रणाम गुरूवर.
सही बात
Aacharya prashant अंधविश्वास और अधर्म के सख्त खिलाफ है ❤
Acharya prashant sir 🙏🚩
Param Aacharya ji Naman
Uttam❤❤
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
परिणाम की अपेक्षा प्रयास को महत्व दो... प्रणाम गुरूवर
सही बात
❤❤❤
Pradham acharya prashanth ji
शत शत प्रणाम गुरु जी
Wow really acharya ji is great 👏👏👏👏👏
चरण स्पर्श आचार्य जी
🪔🪔
just wow 🪔
❤❤❤❤❤❤❤