कंचन बेटा आपके जोश और जनून को मैं सैल्यूट करता हूं। आप हमें अपने उत्तराखंड के धार्मिक, पौराणिक संसाकृतिक, सभ्यता और संस्कृति का दर्शन कराते रहते हैं। कंचन बेटा मुझे आपकी हर वीडियो प्रेरित करती हैं। मुझे आप पर गर्व है। जब आप एडवेंचर करते हैं दुर्गम बर्फीले पहाड़ों में चढ़ते हैं तो मुझे अपनी सैनिक जिन्दगी याद आती है। जय हिन्द 🇮🇳
Yes , i said the same an year ago or so , the central govt. Is giving awards to many under Nari shakti , at least Kanchan beta must be awarded under Narishakti category . Very brave and courageous girl , May God bless her and her team always with plenty of good things
बेटी शुभ संध्या, आज शाम 6 बजे के आसपास हमने आपका केदारताल का सबसे रोमांचक ट्रेक देखा। साहस और हिम्मत के लिए आप वाकई काबिले तारीफ हैं। हमें लगा कि आप ट्रेकिंग के लिए ही पैदा हुई हैं, आपने हिमालय के दक्षिण (गौमुख, तपोवन) और उत्तर (केदारताल) तक ट्रेकिंग की है। और आपके पास बहुत ही अच्छा और सहयोगी ट्रेक क्रू है जैसे कि श्री सौरव जी, गणेश और उनके साथी। चुनौतीपूर्ण ट्रेकिंग और सुरक्षित वापसी के लिए आप सभी को आशीर्वाद। आपके माता-पिता को सादर प्रणाम। कल फिर से देखूंगा बेटा। शुभ रात्रि। जय देवभूमि और हिमालय
@@KanchanNaithani मुझे हिमालय बहुत प्रिय है, लेकिन मैं और हिमालय भारतीय उपमहाद्वीप के दोनों ओर हैं बेटा। मैं नहीं जानता कि क्यों, लेकिन मैं एक संन्यासी की तरह रहता हूँ, हालाँकि मैं एक पारिवारिक व्यक्ति हूँ। 38 वर्ष की उम्र से, यानी पिछले 23 वर्षों से। मेरी आत्मा हमेशा उस पवित्र स्थान हिमालय के आसपास घूमती रहती है। इस वर्ष मैं शारीरिक रूप से नहीं आ पाया। भगवान महान हैं और आप सचमुच धन्य हो बेटा।
@@KanchanNaithani🕉 aapki video ko dekhne se khud ko nature ke kareeb feel krta hu baaut excellent hoti hai kanchen mdm kya aapki team ke saath mein jud skta hu thanks 😊🕉
Absolutely outstanding and lovely video.... beautiful location...❤ Your videos are the best like Mr Chandan prakash. Absolutely amazing work . Thank you
मैने 61 yrs की उम्र में गौमुख तपोवन किया था।ट्रेक पूर्ण होने पर मेरे गाइड ने बताया सामने की पहाड़ में केदारताल का रास्ता है जो बहुत मुश्किल है और जोश में आकर मैने सोचा अगले साल करूंगी पर 6 साल हो गए वो "अगला" साल आया ही नहीं ।इस बीच मैंने तुंगनाथ केदारनाथ मध्यमहेश्वर ,फुक्ताल मोनेस्ट्री किया ।आज आप का वीडियो देखकर मन मचलरहा है केदारताल के लिए पर अब हिम्मत नही हो रही है। आप के vlogs बहुत अलग और अच्छे है।आप ने सही उम्र में यह प्रोफेशन चुना ही ।आगे भी ऐसे ही vlogs दिखाते rahai Bless yoy 🎉🎉
Beautiful awesome nature and ghati… though it is tough but amazing view of Himalayan range and nature in row form❤Kedar tal is awesome ❤face to face Himalayan great! Har Har Mahadev 🙏🏻🌷
You are simply great and super fit girl with golden heart. You inspire me physically,emotionally and devotionally. May almighty always remain within and around you.
बहुत सुंदर vlog बनाती हो और आपने कर दिखाया एक लड़की होकर बिना अंग प्रदर्शन बिना फूहड़ डांस के आप यूट्यूब पर फैमस हो गई । आपको आपकी मेहनत को सलाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 धन्यवाद
बेटा सलाम है आपके जज्बे को, हिम्मत को. य़ह तो search पास की तरह है. मुझे भी ट्रेकिंग का शौक था और 20-25 साल की उम्र में करीब 14,500 की ऊँचाई वाला margan pass जो कि कश्मीर में है, किया था. कहने का मतलब ये है कि आपके इस ट्रेक ने मुझे उस kishtwar to kokarnag via Margan Pass वाले ट्रेक की याद दिला दी. भगवान भोलेनाथ आपकी एवं आपके टीम की रक्षा करे -- बीणाधर ध्यानी, दिल्ली
आप बहुत ही पुण्यात्मा हैं, शिव पार्वती की आप पर असीम कृपा हैं, जो इतनी अलौकिक जगह के दर्शन का सौभाग्य आपको मिला । हम सबको भी दर्शन कराने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद हर हर महादेव 🙏🙏🙏🙏
Bahut hi sundar vlog hai kanchan ji 👌.Mesmerizing beauty. Excellent picturisation & beautifully presented. God bless you and have a great future ahead 👍.
Thank you sir.. it's so true.. even our guide didn't expect that much snow in trek.. became so difficult to walk just a few steps.. that time I understood how you must have felt in that last part of Kagbhusandi trek.. that weather was more brutal than what I got here.. and you even mentioned how a different team was mentally prepared for casualties.. glad you liked this video.. I'm just waiting for December now when you are going post your new video.. bahut lamba intzaar hai..
Beta through you I could get Darshan of so many religious places in Uttrakhand of which I had never thought of at my age.(70), God bless you. I have no words to thank you.
कंचन जी आप बहुत साहसी हैं जो ऐसे खतरनाक ट्रेक को पूरा कर लिया।। आपकी वजह से हम लोग भी अपने देश के उन स्थानो को देख पाये जिनके बारे में केवल सुना या पढ़ा था।। ईश्वर आपको सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाये ।।
As always your video gives me the immense pleasure. You are indeed an inspiration of our Bharatiyo Nari. Keep up your good work. Mahadev always with you.
So excellent kanchan ji and thank you jo apne ye vlog banaya so beautiful hill station or uper se apki so cuit awaj ma gange apki har wish puri kare or tariki de apko love you vlog and love you
This is just amazing!! And risky too. The flowers and grasses are like colourfull painting. Lovely streams and rivers. The landscape is changing after every few meters. The tal is sacred and spiritual. Too good.
Beautiful Video...I always waiting for your New Beautiful Nature Track video. Nature is Sooo much Beautiful I also Love background Music all of your Videos. You are sooo luck to explore and track all these beautiful places..
अदभूत् ,दिव्य ,अति सुन्दर ,भव्य ,अलौकिक , नैसर्गीक सौन्दर्य से भरपुर अप्रित्म सौन्दर्य बोध....प्रकृति और उसका लावण्य चिरायु योवन आनन्द की अद्भूत कृति.....परम् शान्ति ,कंकर- कंकर शंकर सा अहसास हो रहा है .......केदार शब्द की उत्पति (राजधानी काठमांडु का द्वार से हुई है) पेदल मार्ग जो भगवान कृष्ण के गुरू सांदीपनी के भी गुरू उपमन्यु के सिद्ध आश्रम को जोडता है ,भगवान शिव का परम् धाम पशुपति नाथ मंदिर जहां पाशुपास्त्र अस्त्र चलाने की महान गोपनीय दिव्य दीक्षा दी जाती थी .......जहां महादेव का पंचमुखी अवतार है 1.- ईशान 2.-अघोर 3.- वामदेव 4.तत्पुरूष,5.-सद्योजात .........रूप में ......देवी कंचन जी रंग-बिरंगे घास एवं केदारताल देखकर मन की प्रसन्नता को शब्दो से नहीं बांदा जा सकता है ऐसा लगा जेसे में स्वयं इन्द्र के बगीचे में भ्रमण कर रहा हुं ........सब महादेव की कृपा से देख पा रहे है ........महादेव आपका कल्याण करे ,, बहुत -बहुत धन्यवाद 🙏
Congratulations 🎊 for doing Kedartal Trek. Excellent Video 📹 Absolutely stunning and Absolutely amazing natural Beauty. Thanks for sharing such a wonderful Information and Experience. Keep it up 😊🎉
Kanchan ji, your efforts are incredibly great and you are few of the fortunate jisko Mahadev parivar ke darshan ka bhagya prapta hua...koti koti dhanyawad aapko
आप के इतने सारे यात्राओं का ब्लॉग देखा सभी बहुत अच्छे थे परन्तु उनमें से केदार ताल सबसे अलग लगा और साथ ही आप की आवाज़ भी सबसे अलग है i ऐसी अदभुत जगह दिखाने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🌹🌹🌹
कंचन बेटी, आपके जज्बे को मेरा प्रणाम🙏 आपने इतना मुश्किल ट्रेक आसानी से कर दिया, मेरा तो सोच के भी मन घबरा रहा है। बहुत ही सुंदर दर्शनीय जगह से होकर गये आप 🙏
कंचन दीदी जय श्री केदार दीदी जी आपके अतुल्य साहस व आपकी सच्ची श्रद्धा को नमन हर बार की तरह ये ट्रेक भी अद्भुत व रोमांचित रहा दीदी जी आपके माध्यम से इतनी सुन्दर प्रकृति को निहारना एक अविश्वासनीय सा अहसास लगता हैं लेकिन सच मै अद्भुत बहुत ही सुन्दर 🙏🙏🙏🌹🌹🌹
What a blog✌✌.Fabulous,dangerous but so so beautiful. Kanchan beti your courage has reached extreme level in this blog.Salute to you and your entire team.God bless you.Stay blessed beta❤❤.
Dear Kanchan ji, adbhuth, ananya, athi romanchak, rudra manohar dangerous, very beautiful Himalayan heaven beauty, your courage unbelievable, thank you God bless you 👌👌👏👏🙏😊
Kanchan ji dhany ho aap sabhi aap ka video agr koi ek bar suru kr ke to chah ke bhi adhura nhi chhod skta sach me selute h apko Jo itni muskil trek bhi aap aasani se kr leti ho
ये विडियो भी यूनिक ओर challenging लगा अब तक का difficult treck रहा स्पाइडर wall treck बड़ा रिस्की रहा हिमालयन blue ship बड़ी अच्छी लगी रंग बेरंग फूलो के मैदान पहेली बार देखा ये track में आपकी बड़ी हिम्मत दिखीं पूरा वीडियो एक अलग दर्शनीय अनुभव रहा सौरव जी की टीम का ट्यूनिंग अच्छा रहा केदार ताल track thrilling से भरा रहा बहुत ही हिम्मत वाला ब्लॉग
Quite an amazing and difficult treck, well done impressed by your mental strength and physical endurance without which such treck couldn't have been accomplished. A word of praise for Saurav and his team also🌹
सचमुच कितनी भाग्यशाली हो आप कंचन जी 😊 उत्तराखंड जैसे देवभूमी में आपका जनम हुआ है ❤ हमेशा की तरह ही इस व्लॉगने भी हमारा दील बिलकुल खुश कर दिया 🙏🤩 उत्तराखंड की खुबसुरती में कंचन जी की खुबसुरती मिलजूल जातेही एक सुंदर सा शानदार व्लॉग बन जाता है और हमे लुभाता है 🥰💐🍫
इतनी खुबसुरत जगह स्वर्ग ही है l दिखाने के लिये बहुत धन्यवाद l हम जिंदगी में कभी जा पायेंगे मालूम नही जो आप ने घर बैठे दिखाई दी l
जी बहुत बहुत धन्यवाद
❤@@KanchanNaithani
Hello gi Rohit saini Itly
कंचन बेटा आपके जोश और जनून को मैं सैल्यूट करता हूं। आप हमें अपने उत्तराखंड के धार्मिक, पौराणिक संसाकृतिक, सभ्यता और संस्कृति का दर्शन कराते रहते हैं। कंचन बेटा मुझे आपकी हर वीडियो प्रेरित करती हैं। मुझे आप पर गर्व है। जब आप एडवेंचर करते हैं दुर्गम बर्फीले पहाड़ों में चढ़ते हैं तो मुझे अपनी सैनिक जिन्दगी याद आती है।
जय हिन्द 🇮🇳
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏 अच्छा लगा आपका कमेंट पढ़ कर
❤@@KanchanNaithani
Excellent Kanchan, Govt should Reward Your Efforts
Award
Yes , i said the same an year ago or so , the central govt. Is giving awards to many under Nari shakti , at least Kanchan beta must be awarded under Narishakti category . Very brave and courageous girl , May God bless her and her team always with plenty of good things
Thank you very much 🙏😊
Zabardast Kanchan tum bahut age badhana aisi meri Shubh kamana hai
Beautiful video and it's help lot for my next plan to kedartal trek thanks give number of sourav guide
मजा आ गया इस ट्रैक को देखकर may ❤❤माह में मैं भी गया था यहां पर बहुत ही सुंदर और एडवेंचरस ट्रैक है❤❤
जी धन्यवाद 😊🙏 आपका वीडियो देखा था मैंने कुछ हफ्ते पहले केदारताल का अच्छा लगा, इस बार मौसम काफी अलग था यहां
कंचन बेटी को नमस्ते,,, बड़ी हिम्मत वाली बेटी है, बेटी को आर्शीवाद ऐसे ही सफर करते रहे,,,,,,,, सतीश कुमार आर्य,,,, वैदिक पथ
जी नमस्ते बहुत बहुत धन्यवाद 🙏😊
अत्यन्त मनोहारी और रमणीय प्राकृतिक सुषमा का वैभव।
उल्लेखनीय प्रस्तुति।
बहुत बहुत अच्छा लगा।
बहुत बहुत धन्यवाद!
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏
@@KanchanNaithani Always be happy.
बेटी शुभ संध्या, आज शाम 6 बजे के आसपास हमने आपका केदारताल का सबसे रोमांचक ट्रेक देखा। साहस और हिम्मत के लिए आप वाकई काबिले तारीफ हैं। हमें लगा कि आप ट्रेकिंग के लिए ही पैदा हुई हैं, आपने हिमालय के दक्षिण (गौमुख, तपोवन) और उत्तर (केदारताल) तक ट्रेकिंग की है। और आपके पास बहुत ही अच्छा और सहयोगी ट्रेक क्रू है जैसे कि श्री सौरव जी, गणेश और उनके साथी। चुनौतीपूर्ण ट्रेकिंग और सुरक्षित वापसी के लिए आप सभी को आशीर्वाद। आपके माता-पिता को सादर प्रणाम। कल फिर से देखूंगा बेटा। शुभ रात्रि। जय देवभूमि और हिमालय
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने समय निकालकर विस्तार से फीडबैक दिया 😊🙏 आभारी हूं
@@KanchanNaithani
मुझे हिमालय बहुत प्रिय है, लेकिन मैं और हिमालय भारतीय उपमहाद्वीप के दोनों ओर हैं बेटा। मैं नहीं जानता कि क्यों, लेकिन मैं एक संन्यासी की तरह रहता हूँ, हालाँकि मैं एक पारिवारिक व्यक्ति हूँ। 38 वर्ष की उम्र से, यानी पिछले 23 वर्षों से। मेरी आत्मा हमेशा उस पवित्र स्थान हिमालय के आसपास घूमती रहती है। इस वर्ष मैं शारीरिक रूप से नहीं आ पाया। भगवान महान हैं और आप सचमुच धन्य हो बेटा।
@❤KanchanNaithani
बहूतही खूबसूरत, साहसभरा और रोमांचकारी ट्रेक,कांचन जी l आपके साहस तथा धैर्य को सलाम l 💐ॐ नमः शिवाय 🙏🏻
जी बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
धन्य है आप देवी जी अभी तो 10 मिनट का ही vedeo देखा तो कमेंट करना पड़ा क्यों इतना खतरा मोल लेती है
@@Anil-ne6ql पहाड़ी खतरों के खिलाडी होते है bro
बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक सौंदर्य
थैंक्स टू टीम सौरभ❤❤❤❤❤ गजब हैं❤आप सब❤
जी बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
@@KanchanNaithani🕉 aapki video ko dekhne se khud ko nature ke kareeb feel krta hu baaut excellent hoti hai kanchen mdm kya aapki team ke saath mein jud skta hu thanks 😊🕉
बहुत ही कठिन रोमांचकारी यात्रा है । छायांकन सुन्दर है । वर्णन शैली प्रशंसनीय रही । साधुवाद ।।
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏
Absolutely outstanding and lovely video.... beautiful location...❤ Your videos are the best like Mr Chandan prakash.
Absolutely amazing work .
Thank you
Chandan Prakash toh asli OG hain treks ke🙏😊unki videos se bhi kaafi inspire hui hun main, thank you for watching
मैने 61 yrs की उम्र में गौमुख तपोवन किया था।ट्रेक पूर्ण होने पर मेरे गाइड ने बताया सामने की पहाड़ में केदारताल का रास्ता है जो बहुत मुश्किल है और जोश में आकर मैने सोचा अगले साल करूंगी पर 6 साल हो गए वो "अगला" साल आया ही नहीं ।इस बीच मैंने तुंगनाथ केदारनाथ मध्यमहेश्वर ,फुक्ताल मोनेस्ट्री किया ।आज आप का वीडियो देखकर मन मचलरहा है केदारताल के लिए पर अब हिम्मत नही हो रही है।
आप के vlogs बहुत अलग और अच्छे है।आप ने सही उम्र में यह प्रोफेशन चुना ही ।आगे भी ऐसे ही vlogs दिखाते rahai Bless yoy 🎉🎉
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपने शेयर की अपनी यादें अच्छा लगा🙏😊
Kanchan ji bahut bahut dhanyvad aapko❤❤❤❤❤❤❤
Jo aap hamen devbhumi ke darshan Karate Hain iske liye dhanyvad❤❤❤❤❤❤❤
മനോഹരമായ ട്രെക്കിങ് വീഡിയോ.ആശംസകൾ. നിങ്ങളുടെ വീഡിയോസ് എല്ലാം കാണുവാൻ ശ്രമിക്കാറുണ്ട്. സതോപന്ത് സ്വർഗ്ഗരോഹിണി യാത്ര നടത്തുമോ
Ji thank you 🙏 अभी तो प्लान है नहीं
Beautiful awesome nature and ghati… though it is tough but amazing view of Himalayan range and nature in row form❤Kedar tal is awesome ❤face to face Himalayan great! Har Har Mahadev 🙏🏻🌷
Yes!, Kedartal is truly special😇🙏 thank you very much
অপুর্ব অপূর্ব অপূর্ব সুন্দর অসাধারণ অসাধারণ অসাধারণ জীবন সার্থক হয়ে গেল আহা অপূর্ব সুন্দর তোমার জন্য অনেক আশীর্বাদ সবসময়
Thank you very much 🙏
साम्ब सदाशिवाय नमः
हरहर महादेव
हरहर गंगे भागीरथी
Your Camera man is Best.... 🎉🎉
True that 😊🙏
मेम आपके इन साहसिक यात्राओं को दिखाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
🙏🙏 जी धन्यवाद
वीडियो आप बहुत ही अच्छे से बनाते हो और बहुत कुछ बताते हो इसके लिए आप लोगों का बहुत बहुत शुभकामनाएं 🎉
जी बहुत बहुत धन्यवाद
इतनी खुब सूरत जगह दिखाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ❤❤❤❤❤❤
🙏🙏
You are simply great and super fit girl with golden heart. You inspire me physically,emotionally and devotionally. May almighty always remain within and around you.
Wow, thank you so much for your kind words 🙏😊
अद्भुत, रोमांचक ट्रैक हर बार की तरह। हिमालय के दर्शन इतने नजदीक से कराने के लिए धन्यवाद।
जी धन्यवाद आपका कि आपने वीडियो देखा और पसंद किया🙏
बहुत सुंदर vlog बनाती हो और आपने कर दिखाया एक लड़की होकर बिना अंग प्रदर्शन बिना फूहड़ डांस के आप यूट्यूब पर फैमस हो गई । आपको आपकी मेहनत को सलाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 धन्यवाद
Thank you 🙏
बहुत ज्यादा खतरनाक पर दिखने में बहुत सुंदर आपकी अद्भुत साहस को मैं सलाम करता हूं थैंक्यू कंचन जी।
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
❤बहुत सुन्दर वीडियो,संगीत और आप की आवाज़ है। आप के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें।
जी बहुत बहुत धन्यवाद
बेटा सलाम है आपके जज्बे को, हिम्मत को. य़ह तो search पास की तरह है. मुझे भी ट्रेकिंग का शौक था और 20-25 साल की उम्र में करीब 14,500 की ऊँचाई वाला margan pass जो कि कश्मीर में है, किया था. कहने का मतलब ये है कि आपके इस ट्रेक ने मुझे उस kishtwar to kokarnag via Margan Pass वाले ट्रेक की याद दिला दी. भगवान भोलेनाथ आपकी एवं आपके टीम की रक्षा करे --
बीणाधर ध्यानी, दिल्ली
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने अपनी यादें यहां शेयर की🙏
बहुत ही रोमांचित करने वाला ट्रेक था श्री केदार ताल ट्रेक हम पहाड़ी होते हुए भी इन खूब सूरत पहाडो का दीदार नही कर पाए धन्यवाद
जी धन्यवाद 🙏
वाह अद्भुत सुंदर मनमोहक प्राकृतिक नजारे अपके जज्बे को सलाम 👌👌👍
जी बहुत बहुत धन्यवाद
Thank you so much for kedartaal video. I always feel travelling with you. You are very brave. God bless you with happiness.
आप बहुत ही पुण्यात्मा हैं, शिव पार्वती की आप पर असीम कृपा हैं, जो इतनी अलौकिक जगह के दर्शन का सौभाग्य आपको मिला । हम सबको भी दर्शन कराने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद हर हर महादेव 🙏🙏🙏🙏
जी बिल्कुल ईश्वर की कृपा है और आप लोगों की दुआएं 🙏😊
Bahut hi sundar vlog hai kanchan ji 👌.Mesmerizing beauty. Excellent picturisation & beautifully presented. God bless you and have a great future ahead 👍.
Thank you so much for your kind words 🙏
कंचन जी, आप साहसी और बहादुर हो। ऐसे कठिन और खतरनाक ट्रेक पर जानेका साहस कोई साधारण पूरुष/महिला नहीं कर सकती। You are simply great 👍
Stay blessed.
Thank you so much for your kind words 🙏😊
@@KanchanNaithani
You are welcome 🙂
Nicely presented as always. It's the prevailing"weather conditions" that make a trek easy or life threatening for anyone.
Thank you sir.. it's so true.. even our guide didn't expect that much snow in trek.. became so difficult to walk just a few steps.. that time I understood how you must have felt in that last part of Kagbhusandi trek.. that weather was more brutal than what I got here.. and you even mentioned how a different team was mentally prepared for casualties.. glad you liked this video.. I'm just waiting for December now when you are going post your new video.. bahut lamba intzaar hai..
काफी समय बाद आपका video देखकर आनंद आ गया पहाड़ों के साथ हरे भरे पेड़ पौधे फूल झरने देखकर आनंद बढ़ जाता हैं ❤❤❤❤❤
जी बहुत बहुत धन्यवाद
Beta through you I could get Darshan of so many religious places in Uttrakhand of which I had never thought of at my age.(70), God bless you. I have no words to thank you.
Thank you so much for your kind words 🙏😊 May lord Shiva bless you
@@KanchanNaithani Thanks beta , may Lord bless you always , so we can see more beautiful videos of the great Himalayan region.
पहाड़ के इन जांबाज युवाओं को हमारा प्रणाम क्या गजब की ऊर्जा हौसला इन सब का रहा है❤
आपके वीडियो जैसे ही सामने आता है हम वीडियो को पुरा देखे बिना रह नही पाते🎉❤जय देव भूमि शैलेंद्र सिंह प्रतापगढ़ राजस्थान से🎉❤
जी बहुत बहुत धन्यवाद
Havea. Nice Day. ..OM. Namo shivaye namah. .......
So much beautiful vlog. Har har Mahadev 🙏
Etne khubsurati se puri yatra dikhane k liye so much thanks 👌👍✅🙏
Thank you for watching 🙏😊
@@KanchanNaithani 😇
धन्यवाद केदार ताल की खूबसूरत दृश्यों को दिखाया❤ अविस्मरणीय अद्भुत
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
Truly Wonderful .. and worth watching this video unbelievable mesmerizing Kedartal. May god bless you always with lots of strength and health.
Thank you so much for all the words of encouragement🙏😊
"Kanchan Ji, I wish you my best regards and congratulations for the Sharodiya Durga Puja." West Bengal
कंचन जी आप बहुत साहसी हैं जो ऐसे खतरनाक ट्रेक को पूरा कर लिया।। आपकी वजह से हम लोग भी अपने देश के उन स्थानो को देख पाये जिनके बारे में केवल सुना या पढ़ा था।। ईश्वर आपको सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाये ।।
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं के लिए 🙏🙏
As always your video gives me the immense pleasure. You are indeed an inspiration of our Bharatiyo Nari. Keep up your good work. Mahadev always with you.
Thank you so much for your kind words 🙏😊
हमारे गुजरात के सबसे बडे गीरनार पर्वत पर भी भैरव जंप हे,एक बार आइयेगा जरूर
#kishorAnupaVlogs
किशोर नागर
पालिताणा-गुजरात
जी 🙏
it's supernature. what shown! no word to xpress. beautifully framed vid. hats off.
Thanks a lot 🙏 I'm grateful
कितना भी मन उदास हो कांचना ma'am ki प्रकृति से भरी वादियों का दृश्य aor उनकी मधुर आवाज़ सुनकर मन को बाद सुकून मिलता है ❤
जी बहुत बहुत धन्यवाद
So excellent kanchan ji and thank you jo apne ye vlog banaya so beautiful hill station or uper se apki so cuit awaj ma gange apki har wish puri kare or tariki de apko love you vlog and love you
Thank you very much 🙏
आपके सारे vlog देखता हूं। आपके जज्बे को मेरा सलाम। हर हर महादेव ❤
Thank you for your support 🙏
Lost in the beauty of heaven❤.....I can't express the beauty and peace of this track....😊I will wait for the next one....
Thank you very much 🙏
This is just amazing!! And risky too. The flowers and grasses are like colourfull painting. Lovely streams and rivers. The landscape is changing after every few meters. The tal is sacred and spiritual. Too good.
Thanks a lot 🙏😊
Mam m toh fan ho gya apka sukriya hamare dhram ki itni sunder jagah dikhane k liye 😊😊
Thank you for watching 🙏😊
Each time i see your vedios and i am left spellbound.....
Thank you for one more beautiful vedio..
So nice of you, thank you very much 🙏
Beautiful Video...I always waiting for your New Beautiful Nature Track video.
Nature is Sooo much Beautiful
I also Love background Music all of your Videos. You are sooo luck to explore and track all these beautiful places..
Thanks a lot 😊🙏
😊 bahut hi manmohak khubsurat drishya hai dii
Apki vajah se hame 😊 Himalaya ke itni achchhi vadiyo ko dekhne ko milta hai
Thank you so much
अदभूत् ,दिव्य ,अति सुन्दर ,भव्य ,अलौकिक , नैसर्गीक सौन्दर्य से भरपुर अप्रित्म सौन्दर्य बोध....प्रकृति और उसका लावण्य चिरायु योवन आनन्द की अद्भूत कृति.....परम् शान्ति ,कंकर- कंकर शंकर सा अहसास हो रहा है .......केदार शब्द की उत्पति (राजधानी काठमांडु का द्वार से हुई है) पेदल मार्ग जो भगवान कृष्ण के गुरू सांदीपनी के भी गुरू उपमन्यु के सिद्ध आश्रम को जोडता है ,भगवान शिव का परम् धाम पशुपति नाथ मंदिर जहां पाशुपास्त्र अस्त्र चलाने की महान गोपनीय दिव्य दीक्षा दी जाती थी .......जहां महादेव का पंचमुखी अवतार है 1.- ईशान 2.-अघोर 3.- वामदेव 4.तत्पुरूष,5.-सद्योजात .........रूप में ......देवी कंचन जी रंग-बिरंगे घास एवं केदारताल देखकर मन की प्रसन्नता को शब्दो से नहीं बांदा जा सकता है ऐसा लगा जेसे में स्वयं इन्द्र के बगीचे में भ्रमण कर रहा हुं ........सब महादेव की कृपा से देख पा रहे है ........महादेव आपका कल्याण करे ,, बहुत -बहुत धन्यवाद 🙏
धन्य हुई आपका कमेंट पढ़ कर🙏 बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Most beautiful,Holy & Divine place in Himalayas.This is incredible India.
Thank you for watching 🙏
Congratulations 🎊 for doing Kedartal Trek. Excellent Video 📹 Absolutely stunning and Absolutely amazing natural Beauty. Thanks for sharing such a wonderful Information and Experience. Keep it up 😊🎉
Thank you very much🙏😊
Awesome, I really speechless... Beautiful blog.
Har Har Mahadev 🔱🚩🙏
Thank you very much 🙏
My god....superb 🙏🙏Aap ko bhagwan hamesha khush rakhe n himmat de. Amazing track video 👌👌👌
Thank you very much 🙏
बहुत सुंदर जगह और उतना ही सुन्दर वीडियो । हमें वहाँ ले जाने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद
जी धन्यवाद वीडियो देखने के लिए 😊🙏
Kanchan ji, your efforts are incredibly great and you are few of the fortunate jisko Mahadev parivar ke darshan ka bhagya prapta hua...koti koti dhanyawad aapko
Thanks a lot 🙏
Har Har Mahadev. Absolutely amazing vlog and wonderful place . God bless you brave girl.
Thanks a ton🙏
आप के इतने सारे यात्राओं का ब्लॉग देखा सभी
बहुत अच्छे थे परन्तु उनमें से केदार ताल सबसे अलग लगा और साथ ही आप की आवाज़ भी सबसे अलग है i ऐसी अदभुत जगह दिखाने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🌹🌹🌹
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
Thank you so much 🙏 update yours new trekking... video...
Kedartal... amazing beautiful place... Thank you so much again Kanchan jee...🙏🙏
Thank you for watching 🙏 😊
खतरनाक ट्रैक भोले बाबा आपकी यात्रा मंगलमय करें जय बाबा भोले नाथ की
🙏🙏 जय भोलेनाथ
कंचन बेटी, आपके जज्बे को मेरा प्रणाम🙏
आपने इतना मुश्किल ट्रेक आसानी से कर दिया, मेरा तो सोच के भी मन घबरा रहा है।
बहुत ही सुंदर दर्शनीय जगह से होकर गये आप 🙏
जी risky तो था पर महादेव की कृपा से सकुशल हो गया🙏
बहुत बहुत मनोहारी प्राकृतिक दृश्य छायांकन
मधुरता से ओतप्रोत यात्रा वृतांत वर्णन
बहुत अच्छा लगता है।
आपके लिए अनंत मंगल कामनाएं
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
कंचन दीदी जय श्री केदार
दीदी जी आपके अतुल्य साहस व आपकी सच्ची श्रद्धा को नमन हर बार की तरह ये ट्रेक भी अद्भुत व रोमांचित रहा दीदी जी आपके माध्यम से इतनी सुन्दर प्रकृति को निहारना एक अविश्वासनीय सा अहसास लगता हैं लेकिन सच मै अद्भुत बहुत ही सुन्दर 🙏🙏🙏🌹🌹🌹
आपका हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏
কি যে অপরুপ সুন্দর লাগল,এতো সুন্দর প্রাকৃতিক সৌন্দর্য যা ভাষায় কখনো প্রকাশ করা যায় না
Thank you for watching 🙏
मन को मोह लेती है ये वादियां और आपकी आवाज😊😊🎉❤
🙏🙏
What a blog✌✌.Fabulous,dangerous but so so beautiful. Kanchan beti your courage has reached extreme level in this blog.Salute to you and your entire team.God bless you.Stay blessed beta❤❤.
Thank you so much for your kind words 🙏😊 mean a lot
Har Har Mahadev🙏 Jay Maa Nanda🙏 Very beautiful trek and specially kedar taal and kedar kharak excellent view. Thanks Kanchji🙏
Thank you so much 🙏
काफ़ी दिनों बाद आपकों ट्रैक करते देख रहा हूं। आपके जज्बे को सलाम
जी बहुत बहुत धन्यवाद
Dear Kanchan ji, adbhuth, ananya, athi romanchak, rudra manohar dangerous, very beautiful Himalayan heaven beauty, your courage unbelievable, thank you God bless you 👌👌👏👏🙏😊
Thank you very much 🙏
Superb! This was one of the most beautiful trekking I have ever seen. Kedartaal must be one of the best located lakes in the world.
You are right, Its beauty is beyond words🙏 thank you for watching
Interesting challenging trek...beautiful coverage. A thing of beauty is a joy for ever. Thank you Madam....
Glad you enjoyed it🙏🙏
Hats off to Kanchan and this trekking team. 🙏Simply awesome trek video 👍👌
Thanks a ton😊🙏
Om Namah Shivaay... Excellent View of Breathtaking Kedartal...
Thanks a lot 🙏
Kanchan ji dhany ho aap sabhi aap ka video agr koi ek bar suru kr ke to chah ke bhi adhura nhi chhod skta sach me selute h apko Jo itni muskil trek bhi aap aasani se kr leti ho
Thank you very much 🙏
दीदी बहुत मेहनत करके आपने ये मनमोहक दृश्य दिखाए आपने ओर इतनी अच्छी ब्लॉग बनाई जिसकी कोई हद नहीं 🙏
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
ये विडियो भी यूनिक ओर challenging लगा अब तक का difficult treck रहा स्पाइडर wall treck बड़ा रिस्की रहा हिमालयन blue ship बड़ी अच्छी लगी
रंग बेरंग फूलो के मैदान पहेली बार देखा ये track में आपकी बड़ी हिम्मत दिखीं पूरा वीडियो एक अलग दर्शनीय अनुभव रहा सौरव जी की टीम का ट्यूनिंग अच्छा रहा
केदार ताल track thrilling से भरा रहा
बहुत ही हिम्मत वाला ब्लॉग
Ji thank you so much 🙏
Very beautiful video. Hamesha ki trah subse sunder vlog and a lot of info.
Thanks a lot🙏🙌
Unbelievable and Surreal Trekking Experience ! Do not have more words to describe this 🙏
Oh you are kind 🙏😊 thank you very much
Bahut sunder Jai davbhumi Jai kadarnath Mahadev ki jai 🙏🙏
Bahut sundar aapki video dekh kr bhut sukoon milta h❤❤
Thank you so much 🙏
बहुत सुंदर,आप उत्तराखंड की खूबसूरत धरोहरो को दिखाती रहती हो, में अक्सर आपके ब्लॉग को देखता रहता हूं,आप अच्छे अच्छे ब्लाग बनाते रहो🎉
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
हिमालय दर्शन मैं अंदर की सोच भी आप जैसी होना भी जरूरी है जो शब्दों मैं बयां होती है❤
Absolutely amazing video with beautiful explanation.
It made me feel like I was also there.
Glad you liked it🙏🙏
Our Bharat is truly blessed . Sare jahan se achha ….
True that
Quite an amazing and difficult treck, well done impressed by your mental strength and physical endurance without which such treck couldn't have been accomplished. A word of praise for Saurav and his team also🌹
Thanks a million 😊🙏
Extremely difficult trek. . Thanks for showing us so beautiful part of our country..
Glad you liked it😊🙏
Superb vlog!!! Breathtaking viwes🏔Incredible India👌Thank you for all this 🙏
Thank you for your lovely words 🙏😊
Me government job ke tayari kar raha ho mujha aapka vlog se uttrakhand ka geography or culture place ke information melta h , thanku kanchan di.
😄😄 welcome 🙏
सचमुच कितनी भाग्यशाली हो आप कंचन जी 😊
उत्तराखंड जैसे देवभूमी में आपका जनम हुआ है ❤
हमेशा की तरह ही इस व्लॉगने भी हमारा दील बिलकुल खुश कर दिया 🙏🤩
उत्तराखंड की खुबसुरती में कंचन जी की खुबसुरती मिलजूल जातेही एक सुंदर सा शानदार व्लॉग बन जाता है और हमे लुभाता है 🥰💐🍫
जी बहुत बहुत धन्यवाद 😊🙏
स्वर्ग जैसी यात्राओं के दर्शन कराने के लिए धन्यवाद।ख़ुश रहो।
जी धन्यवाद 🙏🙏
God bless you and your team. It was a great episode. Awesome beautiful.
Thank you so much🙏🙏
You are a brave girl. I like the awesome and wonderful track. Keep it up and cheerful.
Thank you so much!