खन्ना इंडियन बैंक संचालित आधार पंजीयन संशोधन केंद्र में उपभोक्ताओं से अवैध रूप से धन उगाही होती है

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 11 вер 2024
  • खन्ना इंडियन बैंक संचालित आधार पंजीयन संशोधन केंद्र में उपभोक्ताओं से अवैध रूप से धन उगाही होती है
    news 24 sach tak bharat
    खन्ना (महोबा) खन्ना महोबा जनपद की कबरई विकासखंड के अंतर्गत इंडियन बैंक शाखा खन्ना में संचालित आधार पंजीयन एवं संशोधन केंद्र में उपभोक्ताओं से अवैध रूप से अतिरिक्त धन की उगाई की चर्चा दबी जुबान से लोगों द्वारा की जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आधार पंजीयन अथवा संशोधन के नाम पर प्रति व्यक्ति आधार निर्धारित शुल्क से अधिक वसूले जा रहे हैं इसके बाद भी कई दिनों तक लोगों को आधार कार्ड संचालित केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लोग उमस भरी भीषण गर्मी में खड़े होकर यहां की व्यवस्था को कोसते हुए नजर आ रहे हैं यहां चिचारा,बरभौली बहिगां, तमौरा सिरसी गुढ़ा सहित अनेको गांव से आए लोगों की समस्या सुनने के बजाय कई घंटे तक इंतजार करने के बाद भी कोई सुनवाई न होने से लोग मायूस होकर वापस घर लौट जाते हैं आधार बनवाने के लिए लिए गए एक ग्रामीण ने बताया कि मैं कई दिनों से भटक रहा हूं और केंद्र संचालक ₹1000 मांग रहे हैं इसके अतिरिक्त इतने अधिक पैसा ना होने के कारण उक्त व्यक्ति इधर-उधर भटक रहा है तथा अनेकों महत्वाकांक्षी सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित है इस समस्या के संबंध में शाखा प्रबंधक आधार संशोधन पंजीयन के नाम पर लिए जा रहे अधिक रुपए के संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

КОМЕНТАРІ • 1

  • @user-mb8cq2kb7i
    @user-mb8cq2kb7i Місяць тому +1

    बहुत बहुत सुंदर🎉