Ganesh Chaturthi Status |(Download 👇 Link🔗 in Description) R.C.| Ganpati Status| Ganesh Chaturthi|

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 16 вер 2024
  • #ganpatistatus#ganpatistatussong#ganpatiwhatsappstatus#ganeshstatus#ganeshchaturthistatus#ganeshchaturthiwhatsappstatus#whatsappstatus#status#statusvideo#newstatus#trendingno.1status#trending#youtubeviral#
    🙏DOWNLOAD 👇🔗LINK IS HERE 🙏
    drive.google.c...
    गणेश चतुर्थी का त्योहार भादो मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है। लोग हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव मनाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन गणपति बप्पा का जन्म हुआ था। इस दिन लोग ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से गणपति जी को अपने घर लेकर आते हैं। गणेश चतुर्थी से लेकर यह उत्सव पूरे ग्यारह दिन तक चलता है। दस दिनों तक बप्पा का विधि-विधान के साथ पूजन किया जाता है, ग्यारहवें दिन धूमधाम के साथ "गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना" के जयकारों के साथ गणेश जी को विसर्जित कर दिया जाता है।
    हम उस देश में रहते हैं जहाँ त्यौहारों का और हमारा बहुत गहरा नाता है। यहाँ पर प्रतिदिन ही कोई न कोई त्यौहार मनाया जाता है। पहली बात तो ये कि यहाँ विभिन्न संस्कृतियों का संगम देखने को मिलेगा आपको जिसके कारण आये दिन कोई न कोई त्यौहार होता है। लेकिन इन में से हमारे कुछ त्यौहार जैसे होली, रक्षाबंधन, दिवाली, ईद, क्रिसमस आदि ऐसे हैं जिन्हे हम सब देशवासी साथ मिल कर मनाते हैं। ऐसे ही त्यौहारों में से एक है गणेश चतुर्थी जिसे हम बहुत हर्षोल्लास के साथ बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं।
    Ganesh Chaturthi का त्यौहार भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार करीब 11 दिन तक चलता है। वैसे तो गणेश चतुर्थी पूरे देश में मनायी जाती है लेकिन पश्चिमी भारत में इसकी रौनक देखने वाली होती है। उनमे से खासकर मुंबई में, जहाँ इस दौरान देश भर के लोगो का ही नहीं अपितु विदेश तक के लोगो का ताता लगा रहता है।
    इस साल Ganesh Chaturthi 2020 का आयोजन 22 अगस्त 2020 को किया जा रहा है। लोग गणेश चतुर्थी के समारोह के दौरान भाषण देते हैं और इसके विषय में बताते हैं। इस पेज के माध्यम से आप गणेश चतुर्थी पर निबंध हिंदी में पढ़ सकते हैं। इस निबंध से आप गणेश चतुर्थी कब, कैसे और क्यों मनाई जाती है और गणेश चतुर्थी का महत्त्व आदि के बारे में जान सकते हैं।

КОМЕНТАРІ • 7