जैसे 69000 भर्ती में सामान्य वर्ग के लोगों की कोई ग़लती नही है तो शिक्षामित्रों के मामले में भी उनकी गलती नहीं थी।जो शिक्षामित्रों के साथ हुआ़ वही इस भर्ती में भी होना चाहिए। 10000 रू0 मानदेय देकर समायोजन होना चाहिए, न्याय बराबर होना चाहिए।
अमिताभ जी बुरे कार्य का परिणाम भी बुरा होता है l फिर भी मैं ये नहीं चाहता कि किसी जनरल वर्ग के अभ्यर्थी की नौकरी जाए क्योंकि अभ्यर्थी का कोई कसूर नहीं है
शिक्षामित्रों का भी समायोजन जब रद्द हुआ था तो उसमें भी शिक्षामित्रों की कोई गलती नहीं थी उसमें भी उस समय के सरकार की गलती थी। ठीक उसी तरह यहां भी सरकार की गलती है, स्टूडेंट्स की गलती नहीं है। वहाँ पर नौकरी गई है तो यहाँ भी नौकरी जायेगी।
आदरणीय अमिताभ अग्निहोत्री जी आपकी पत्रकारिता अनुपम है और निष्पक्ष भी है किंतु गुरु जी! जो अनारक्षित वर्ग के चयनित शिक्षक हैं ना तो उनका कोई भी दोष है और ना ही आरक्षित वर्ग के अचयनितों का इसलिए सरकार सभी के साथ न्याय करे क्योंकि सारी त्रुटि अधिकारियों ने की है
अमिताभ जी शिक्षा मित्र को बाहर करने के लिए 90v 95 पासिंग मार्क लाया गया v शिक्षा मित्र को बाहर करने के लिए सुपर टेट लाया गया जो शिक्षा मित्र टेट था उसका कोई दोष नहीं है
लेकिन सरकार ऐसा भी नहीं कर सकती क्युकी सुप्रीम कोर्ट का ही एक ऑर्डर है कि 69000 के अलावा एक भी सीट अतिरिक्त नहीं दी जाएगी यदि सरकार ने इसे Overrule किया तो फिर सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना होगी।
UR category eligibility TET 90 marks Super tet/ART 65% marks Ye eligibility jiske pass hogi wo UR category me count hoga chaye wo OBC ho ya SC UR ka matlab general ki seat nahi hota
लेकिन 1. 8018 शिक्षामित्र का चयन हुआ है और भारांक के वजह से वे क्रम 1 से लेकर 8018 तक सिर्फ शिक्षामित्र ही आ रहे है आरक्षित वर्ग तो कोटे से भी नौकरी पा जाएगा लेकिन सामान्य वर्ग तो बर्बाद हो जाएगा यही मुख्य मुद्दा है 2. जिला आवंटन भी एक प्रक्रिया तहत होता है 68500 में एमआरसी नहीं लगाया तो कोर्ट ने कहा लगाओ और भविष्य में भी इसका पालन हो 69000 में लगाया तो विरोध हो रहा है कि एमआरसी क्यों लगाया 3 . सरकार कोर्ट में किसी तरह राजनीति मे कोई दिक्कत न हो इसलिए सही पैरवी नहीं की जिससे यह आदेश आया 4. वोट का डर दिखाकर प्रशासनिक अराजकता फैलाया जा रहा है एक नागरिक होने के नाते इसका दुख और पीड़ा है नोट. मै इस भर्ती से जुड़ा हुआ नहीं हूँ यह निष्पक्ष विचार है🙏
भर्ती से कोई जुड़े बिना इस तरह कमेंट ही नहीं करेगा, शुक्ला जी, जब समाज में एक समाज के साथ भी तिरस्कार होता हैं तब शायद ही एक नागरिक होने के कारण आप को तकलीफ होती होगी😂
जो आरक्षित वर्ग के लोग अपने वर्ग मे पास हुए और मेरिट बनने पर जनरल मे आ गए तो उन्हें जनरल की सीट कैसे मिल सकती है? हर स्टेज पर आरक्षण लेगे तो जनरल को क्या ही सीट मिलेगी, सरकार जानती है की यह फैसला सुप्रीम कोर्ट मे चैलेंज किया जा सकता है पर राजनीतिक दबाब के कारण नहीं जा पा रही. यह कितना दुर्भाग्य है की आज जनरल के लिए खड़े होने के लिए एक नेता नहीं है..
@@896spsychology2 जिनके साथ तिरस्कार हुआ तभी समाज ने आरक्षण दिया, आज आरक्षण के दम पर आगे बढे हो तो दूसरों के ऊपर हस रहे हो.. आरक्षण से नौकरी पा गए पर बुद्धि का विकास नहीं हुआ..
जो कह रहे है कि अनारक्षित वर्ग में आरक्षित वर्ग को नौकरी नहीं देना चाहिए , ठीक है लेकिन यह तो होना चाहिए , जिसकी जितनी जनसंख्या है उसे उतना रिजर्वेशन मिलना चाहिए ........................................................। रिजर्वेशन नहीं होता तो आरक्षित वर्ग के लोगों को चपरासी भी बनने नहीं दिया जाता ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
सर 69000 में से ओन्ली 12091 जनरल है हिस्सा 34500 का है इसी में पांच बार आरक्षण प्राप्त कर चुके हैं फिर भी जनरल को इतना अपमानित किया जा रहा है सोचिए समाज में क्या रिएक्शन है
अग्निहोत्री जी, आज आप बड़ी उदारता के साथ सरकार की चिंता को उचित ठहरा रहे हैं।आज डेढ़ दो वर्ष से माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षक अपनी सेवाओं को लेकर जो जद्दोजेहद कर रहे हैं, उससे सरकार की असंवेदनशीलता का परिचय मिलता है।ध्यातव्य है कि तदर्थ शिक्षकों में भी अधिकांश सवर्ण ही हैं जिनकी सेवाएं बीस बाईस साल से अधिक हो गई है। सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि बिना सर्वोच्च न्यायालय के किसी आदेश के राज्य सरकार ने तानाशाही तरीक़े से शासनादेश ज़ारी करके नौकरी से निकाल दिया है। इस मुद्दे पर भी आपको एक व्यापक परिचर्चा अपने किसी कार्य क्रम में करना चाहिए था जो संभवतः: अभी तक आपने भी नहीं किया है। मां उच्च न्यायालय के शासनादेश को स्थगित किए जा और मां सर्वोच्च्य न्यायालय में राज्य सरकार को कोई राहत न मिलने के बावजूद सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है।
भर्ती ऐसी करो की हमेशा बिबाद बना रहे। ऐसा नहीं करते तो अभ्यर्थी अब तक नई भर्ती का नोटिफिकेशन के लिए धरना देने लगते। अब सरकार को अगली भर्ती न निकाल कर इसी में उलझाएंगे अभ्यर्थियों का दिमाग डायवर्ट करेंगे।
Sarkar 140000 jisne 90/97 cut off clear ki ho sabhi ko sampuran smYojan ho jisse koi bhi student bahar bhi nhi hoga gen sc obc sabhi ka drama khatam ho jayega kyuki sarkar chahe to pad bda or gta sakti hai sarkar chahe to isliye sampuran smayojan ho 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
और जो अधिकारी यह जघन्य अपराध किए हैं उनको सजा कब मिलेगा.. अगर कोर्ट नहीं फैसला देता तो बल्ले बल्ले ही था... कितना शर्म की बात है कि जो सरकार शुचिता की बात करती है, उसे कोर्ट की हस्तक्षेप को झेलना पड़ रहा है.. इसकी सजा अधिकारियों को जरूर देना चाहिए..!
जनरल वर्ग का विद्यार्थी पिछले 6 सालों से नए शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहा है 69000 शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग के छात्रों का अतिरिक्त पदों पर समायोजन करने से वर्षों से खाली पड़े सामान्य वर्ग के पद आने वाली नई भर्ती में कम हो जाएंगे । इसीलिए समायोजन ना करके बाहर निकल जाने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त मौका दिया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसा ना हो
आरक्षित वर्ग को उनके कोटे में ही नौकरी मिलनी चाहिए चाहे उन्होंने कितने भी अंक प्राप्त किए हो कोट का यह निर्णयगलत है सामान्य वर्ग का हिस्सा मारना अच्छा नहीं होगा इस तरह आप बेसिक शिक्षा में अच्छे टीचर्स को आने से रोक रहे हैं
भाई जातिगत जनगढ़ना करा लो फिर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी। अनारक्षित का मतलब होता है सबके लिए तुम लोगों ने समझ लिया है कि ये केवल अपर कास्ट के लिए है।
सर आप हमारी पीड़ा को भी समझे हम 27साल के हो गए 6साल से इंतजार कर रहे और कल तक ये बोल रहे थे नई भर्ती के नाम पर टीचर सरप्लस हैं और अब समयोजन अब कहां से कर देंगे
पहले टेट में आरक्षण फिर सुपरटेट में फिर उम्र में अब मैरिट में ।।आखिर एक ही भर्ती में कितनी बार आरक्षण का लाभ लेंगे नोट करिए सर ..... 👉सुप्रीम कोर्ट निरस्त करेगा हाई कोर्ट के फैसले को
आरक्षण लास्ट में मिलता है जिससे चयन होता है न कि पात्रता परीक्षा में tet atre pass होने से नौकरी नहीं मिली तब तो fr sbhi शिक्षामित्रों को नौकरी दे दो वो tet pass है
69000 शिक्षक भर्ती के बारे में ना सोचकर हमको जूनियर शिक्षक भर्ती के विषय में सोचना चाहिए सरकार जो चयनित है उसके साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी नहीं करेगी । 6000 सामान्य और उस के सापेक्ष 6000 आरक्षित सीट 69000+6000सामान्य+6000 आरक्षित = 81000 सीट पर भर्ती करके सरकार बीच का रास्ता निकाल सकती है 🙏🏻🙏🏻
अगर हाई कोर्ट का निर्णय ओबीसी एससी, एसटी के खिलाफ आया होता अब तक सरकार उन सब को बाहर कर देती, यह सब गड़बड़ सरकार के ही द्वाराकी गई है जो 4 साल तक मामला चलता, सरकार को जनरल को हर हाल में हीबचाना है
सर आप ने यह नहीं बताया की हाई मेरिट obc को जनरल सीट क्यों नहीं दी, क्यों की वो सुपरटेट मे वे अपने वर्ग मे पास हुए, ज़ब मेरिट बनी(जिसमे हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन और btc के मार्क्स जोड़े गए) तो वो सामान्य वर्ग मे आ गए, ज़ब वो एक बार आरक्षण ले चुके है तो हर स्टेप पर आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, ऐसा सुप्रीम कोर्ट का आदेश रहा है.. कृपया इस पर भी विश्लेषण करे की सरकार क्यों हाई मेरिट आरक्षित वाले क्यों जनरल मे नहीं गए 🙏
भाई जातिगत जनगढ़ना करा लो फिर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी। अनारक्षित का मतलब होता है सबके लिए तुम लोगों ने समझ लिया है कि ये केवल अपर कास्ट के लिए है।
@@PradeepNimesh-fj1nu अरे तुम योग्यता के आधार पर पूरी सीट ले लो, किसने मना किया है पर हर स्टेप पर रिजर्वेशन लेकर UR मे घुसोगे तब तो यह तो नहीं होने दिया जायेगा.. केस सुप्रीम कोर्ट जाने दो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा..
@@PradeepNimesh-fj1nu तुम्हारे जातिगत जनगढ़ना मे तुम्हारे वर्ग से लोग पीछे है तो उसका कारण तुम्हारे वर्ग मे जो रिजर्वेशन लेते जा रहे है, सरकार को obc के क्रीमय लेयर को और डिफाइन करना होगा और sc/st मे क्रीमी लेयर लाना होगा.. अगर अपने समझ का उत्थान करना है को खुद भी कर्म करना पड़ेगा सब कुछ सरकार परोसकर थाली मे नहीं रखेगी..
आरक्षित कन्डीडेट को अनारक्षित सीट देना अनुचित है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में, छूट रहती है, स्टाइपेण्ड मिल ता, है। तो अनारक्षित वर्ग का हक मारना अनुचित है।
@@anwaransari3407 are oo bhai.. Up me general caste 23.7 percent hai.. Usmein thaari viradri bhi hai.. Smjhe.. Rhi baat 50% general ki to jo bhi kisi aster prr reservation ka labh nhi leta vhi general me jaa skta hai.. Ye supreme Court ki guidelines hai.. Bss ansari ji ek baat bta do.. Koi general caste ka gareeb jo reservation category me aane wale se jayada number laane ke baad bhi selection nhi le paata.. Usmein uska kya dosh hai.. Aur ussi reserve category me kai ke baap ias ips neta hai.. Unka kya hona chahiye
@@RajKumar-pw7es nhi bilkul nhi.. Prr agar kisi ne kisi bhi aster prr reservation ka labh le liya hai to ( fees, age, pre, mains,) kahi bhi to usko general me nhi daala ja skta hai... Ye supreme Court ki hi guidelines hai..
आदरणीय सम्पादक महोदय जो आप ज्ञान दे रहे हैं,यह सब विद्वान नौकरशाह को संज्ञान में रहता है। नौकरशाह तो अपने फायदा के लिए अनियमित नियुक्तियां करते हैं,जिसमें भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।
लेटेस्ट अपडेट्स और ख़बरों के लिए TV9 की न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें: tv9news.app.link/J5HhK1uXRLb
Jis vrg k khilaf judgment aaya hai usko khi include krne ki bat hi nhi ki gyi hai wo vrg to jayega Supreme court jo yachi tha high court m gernal wale
Apko jo court m ld rhe the unki bat bhi uthani chahiye sirf obc sc ke alawa sir plz
Amitabh g ka purana debate hai ..jb order aaya tha 60,65 vala Inka koi legal stand nahi hai. Bjp ki hi tajposi karte hi
अमिताभ जी आपने 69000 भर्ती के न्याय की यात्रा में बहुत योगदान दिया है
❤
जैसे 69000 भर्ती में सामान्य वर्ग के लोगों की कोई ग़लती नही है तो शिक्षामित्रों के मामले में भी उनकी गलती नहीं थी।जो शिक्षामित्रों के साथ हुआ़ वही इस भर्ती में भी होना चाहिए। 10000 रू0 मानदेय देकर समायोजन होना चाहिए, न्याय बराबर होना चाहिए।
अमिताभ जी बुरे कार्य का परिणाम भी बुरा होता है l
फिर भी मैं ये नहीं चाहता कि किसी जनरल वर्ग के अभ्यर्थी की नौकरी जाए क्योंकि अभ्यर्थी का कोई कसूर नहीं है
पहले भी कइयों की जा चुकी है।
Are srkar n bck door entry di kyu ...... Sbse phle jin logo n ye ghor bhrstachar kiya unhe kdi sja mile
शिक्षामित्रों का भी समायोजन जब रद्द हुआ था तो उसमें भी शिक्षामित्रों की कोई गलती नहीं थी उसमें भी उस समय के सरकार की गलती थी। ठीक उसी तरह यहां भी सरकार की गलती है, स्टूडेंट्स की गलती नहीं है। वहाँ पर नौकरी गई है तो यहाँ भी नौकरी जायेगी।
Sarkar agar inko fir se rakhti hai to iski awaz mein 20000 pad backward ko aur 12000 pad dalit ko bhi diye jaen Nahin to aandolan hoga hoga
Bilkul sahi sikshamitro k liye alag aur UR k liye alag rule@@MukeshYadav-sk5tl
शाबाश अमिताभ अग्निहोत्री जी। साधुवाद।✅✅✅✅✅🕉️🕉️🕉️🕉️
सभी पास अभ्यर्थियों का चयन किया जाए
60/65 पर जितनी भी विद्यार्थी पास हुए हैं सरकार को उन सभी को समायोजित करना चाहिए
बहुत सुन्दर प्रस्तुति आदरणीय अभिताभ भाई साहब को सादर प्रणाम जय श्री राम ❤❤
तो मंत्री को जेल भेजो न ये यही चाहते थे धाधली😅😅
अधिकारी
@@pramodpatel2079 अधिकारी किसके अन्डर में काम करता है। मंत्री के न तब फिर डालो सालो को जेल में
आदरणीय अमिताभ अग्निहोत्री जी आपकी पत्रकारिता अनुपम है और निष्पक्ष भी है किंतु गुरु जी! जो अनारक्षित वर्ग के चयनित शिक्षक हैं ना तो उनका कोई भी दोष है और ना ही आरक्षित वर्ग के अचयनितों का इसलिए सरकार सभी के साथ न्याय करे क्योंकि सारी त्रुटि अधिकारियों ने की है
Shikshamitra ki bhi koi galti nhi thi
इस पूरे प्रकरण की निपष्क्ष जॉच हो और जो जो लोग दोषी पाए जाय उन्हें जेल भेजा जाय चाहे कोई भी हो
Baat aarakshan ki h to mahila aarakshan bhi h samvidhan me use bhi diya jaye
likin jiski galti hai sab jaan rahe isliye jach ka adesh nhi de gai (main aropi uss samay ke up education minister ki hai )
General class candidates who will suffer by this high court order should challenge this order in Supreme courts
शिक्षा मित्रों के समय आप सबका ज्ञान कहां चला गया था ? यही तो फर्क है सरकार की कथनी करनी में।
Shikshak mitro ka samayojan kyo nahi kiya gayg ?unaki bhi to naukari gayi thee.
😂
सूची तैयार करने में जितने लोग दोषी है सबको नौकरी से निकाल देना चाहिए क्योंकि ऐसी सूची क्यों बनायी
अमिताभ जी शिक्षा मित्र को बाहर करने के लिए 90v 95 पासिंग मार्क लाया गया v शिक्षा मित्र को बाहर करने के लिए सुपर टेट लाया गया जो शिक्षा मित्र टेट था उसका कोई दोष नहीं है
68500 m 60 65 tha
सामान्य वर्ग में शामिल होने के बाद भी प्रमोशन आरक्षित वर्ग में क्यों।
No rule for reservation in promotion. Juth na bolo
Pehle poori jaankari Lao WhatsApp University k Andhbhakt...promotion me Reservation kaha de rahe h be
@@Arun_Kumar-e1r andhbhakt pagla gye hai 😂😂😂😂
go and search obc not getting promotion on the basis of cast --andhbhakt
अमिताभ जी शिक्षामित्रों को बाहर किया गया तो उसमें टेट पास भी थे तब उन्हें बचाने की न तो मीडिया आगे आयी न सरकार
सरकार के दोषी अधिकारियो के लिए आदेश कब आएगा 🙋🏻♂️🙋🏻♂️
अद्भुद विश्लेषण करते हैं अमिताभ जी आपकी जय हो
सर गलती तो शिक्षा मित्रों की भी कोई नही थी उनको भी सरकार ने ही समायोजित किया था
लेकिन सरकार ऐसा भी नहीं कर सकती क्युकी सुप्रीम कोर्ट का ही एक ऑर्डर है कि 69000 के अलावा एक भी सीट अतिरिक्त नहीं दी जाएगी यदि सरकार ने इसे Overrule किया तो फिर सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना होगी।
Sarvochya janta aur vdhaayika hoti h court nhi , court hmesa alag alag decision deti h kbhi kbhi murkho ke tarah decision bhi court hi deti h
😂😂😂haa to sanvidhan hatao kis mtlb ka sanvidhan jb tum salo hamesha andolan chilate ho@@Bluesky.c
शिक्षामित्र के लिए तो कुछ नहीं किया सरकार ने
बहुत बहुत आभार
Bus ek hi baat hai sir.... Unreserved category me koi aaye...sabke liye same rule ho.. age, passing marks...
आप हमेशा सभी के हित की बात करते है किसी व्यक्ति या जाति विशेष की नही।आप के निष्पश न्यूज के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Satya ka sath dene ke liye dhanyawad
UR category eligibility
TET 90 marks
Super tet/ART 65% marks
Ye eligibility jiske pass hogi wo UR category me count hoga chaye wo OBC ho ya SC UR ka matlab general ki seat nahi hota
Amitabh sir plz general candidates ka support kijiye. Koi aage nhi a rhe general candidates ke liye
Nishpaksha patrkarita ko salam chaynit abhayryhi ki avaj uthane ke liye dhanyvad
Haryana k Chotala ki trha ...Up CM ko bhi arakshan Ghhotale main jel honi chahiye.....
Sikshamitra bhi service kr rhe the, unko q nokala gya h
High court ka fasla lagu hoga aur kuch nhi koi chahen sc jaye tb bhi
Shikshamitra mitro ki tarah se turant bolduger chalwana chaiye jo log ferji nokari ker rahe hai
लेकिन 1. 8018 शिक्षामित्र का चयन हुआ है और भारांक के वजह से वे क्रम 1 से लेकर 8018 तक सिर्फ शिक्षामित्र ही आ रहे है
आरक्षित वर्ग तो कोटे से भी नौकरी पा जाएगा
लेकिन सामान्य वर्ग तो बर्बाद हो जाएगा
यही मुख्य मुद्दा है
2. जिला आवंटन भी एक प्रक्रिया तहत होता है 68500 में एमआरसी नहीं लगाया तो कोर्ट ने कहा लगाओ और भविष्य में भी इसका पालन हो
69000 में लगाया तो विरोध हो रहा है कि एमआरसी क्यों लगाया
3 . सरकार कोर्ट में किसी तरह राजनीति मे कोई दिक्कत न हो इसलिए सही पैरवी नहीं की जिससे यह आदेश आया
4. वोट का डर दिखाकर प्रशासनिक अराजकता फैलाया जा रहा है
एक नागरिक होने के नाते इसका दुख और पीड़ा है
नोट. मै इस भर्ती से जुड़ा हुआ नहीं हूँ यह निष्पक्ष विचार है🙏
भर्ती से कोई जुड़े बिना इस तरह कमेंट ही नहीं करेगा, शुक्ला जी, जब समाज में एक समाज के साथ भी तिरस्कार होता हैं तब शायद ही एक नागरिक होने के कारण आप को तकलीफ होती होगी😂
Yah nishpksh vichar nhin hai
जो आरक्षित वर्ग के लोग अपने वर्ग मे पास हुए और मेरिट बनने पर जनरल मे आ गए तो उन्हें जनरल की सीट कैसे मिल सकती है? हर स्टेज पर आरक्षण लेगे तो जनरल को क्या ही सीट मिलेगी, सरकार जानती है की यह फैसला सुप्रीम कोर्ट मे चैलेंज किया जा सकता है पर राजनीतिक दबाब के कारण नहीं जा पा रही.
यह कितना दुर्भाग्य है की आज जनरल के लिए खड़े होने के लिए एक नेता नहीं है..
@@896spsychology2 चिंता मत करो, अपनी हसीं बचा कर रखो, सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद हसना.. अब सभी मीडिया सिर्फ एक पक्ष की बात रख रहे है समय आएगा..
@@896spsychology2 जिनके साथ तिरस्कार हुआ तभी समाज ने आरक्षण दिया, आज आरक्षण के दम पर आगे बढे हो तो दूसरों के ऊपर हस रहे हो.. आरक्षण से नौकरी पा गए पर बुद्धि का विकास नहीं हुआ..
good statement. thankyou
20 हजार नए पद जोड़ दो , फिर मैरिट बना दो।सारी समस्या खत्म
जो कह रहे है कि अनारक्षित वर्ग में आरक्षित वर्ग को नौकरी नहीं देना चाहिए , ठीक है लेकिन यह तो होना चाहिए , जिसकी जितनी जनसंख्या है उसे उतना रिजर्वेशन मिलना चाहिए ........................................................। रिजर्वेशन नहीं होता तो आरक्षित वर्ग के लोगों को चपरासी भी बनने नहीं दिया जाता ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
Sir samsyao ka samadhan h sampurn samayojan karva do sabhi varg khush ho jayega
Sikshamitra ko sarkar ne koi daya nahi dikhayi.
🤣🤣🤣 aap bi shortcutt pakad liye iss mudde par debate kyu nahi ki 🤣
Aa gaya chatukar 😮😮😮
बिल्कुल सही कहा आपने सर
सर 69000 में से ओन्ली 12091 जनरल है हिस्सा 34500 का है इसी में पांच बार आरक्षण प्राप्त कर चुके हैं फिर भी जनरल को इतना अपमानित किया जा रहा है सोचिए समाज में क्या रिएक्शन है
Or awaj na uthao ye nich jAtio ko kaam dena bnd kro ye nich he kabhi nhi sudhrenge
ये आरक्षण स्कैम प्रायोजित तरीके से हुआ है माफ़ी योग्य नहीं है जो जो भी इसमें शामिल है। कठोर कानूनी कार्यवाही होनी ही चाहिए।
अग्निहोत्री जी,
आज आप बड़ी उदारता के साथ सरकार की चिंता को उचित ठहरा रहे हैं।आज डेढ़ दो वर्ष से माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षक अपनी सेवाओं को लेकर जो जद्दोजेहद कर रहे हैं, उससे सरकार की असंवेदनशीलता का परिचय मिलता है।ध्यातव्य है कि तदर्थ शिक्षकों में भी अधिकांश सवर्ण ही हैं जिनकी सेवाएं बीस बाईस साल से अधिक हो गई है।
सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि बिना सर्वोच्च न्यायालय के किसी आदेश के राज्य सरकार ने तानाशाही तरीक़े से शासनादेश ज़ारी करके नौकरी से निकाल दिया है।
इस मुद्दे पर भी आपको एक व्यापक परिचर्चा अपने किसी कार्य क्रम में करना चाहिए था जो संभवतः: अभी तक आपने भी नहीं किया है।
मां उच्च न्यायालय के शासनादेश को स्थगित किए जा और मां सर्वोच्च्य न्यायालय में राज्य सरकार को कोई राहत न मिलने के बावजूद सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है।
You are great sir🎉
Jo select h unko kisi bhi condition me bahar n kiya jaye aap es baat ko rakhiye please
जय हाल रहा तो सामान्य वर्ग के लोग टिकट कटा कटा के विदेश शिफ्ट हो जाएंगे और यहां सिफ आरक्षित व्यक्ति के लोग ही रह जाएंगे ।
शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय nahi दिखा आपको ये भी 3 वर्ष अध्यपक का कार्य किये थे..
टेट सुपर टेट पास हैं
25 वर्ष से पढ़ा रहे हैं
भर्ती ऐसी करो की हमेशा बिबाद बना रहे।
ऐसा नहीं करते तो अभ्यर्थी अब तक नई भर्ती का नोटिफिकेशन के लिए धरना देने लगते। अब सरकार को अगली भर्ती न निकाल कर इसी में उलझाएंगे अभ्यर्थियों का दिमाग डायवर्ट करेंगे।
😂😂😂
Sarkar 140000 jisne 90/97 cut off clear ki ho sabhi ko sampuran smYojan ho jisse koi bhi student bahar bhi nhi hoga gen sc obc sabhi ka drama khatam ho jayega kyuki sarkar chahe to pad bda or gta sakti hai sarkar chahe to isliye sampuran smayojan ho 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
शानदार जानदार विश्लेषण
7 साल मे भाजपा ने शिक्षा मित्र का एक भी पैसा नही बढाया काहै का संतुलन
और जो अधिकारी यह जघन्य अपराध किए हैं उनको सजा कब मिलेगा..
अगर कोर्ट नहीं फैसला देता तो बल्ले बल्ले ही था...
कितना शर्म की बात है कि जो सरकार शुचिता की बात करती है, उसे कोर्ट की हस्तक्षेप को झेलना पड़ रहा है..
इसकी सजा अधिकारियों को जरूर देना चाहिए..!
Kesa apradh sahi to Kiya tum bhikhari log bina aarkshan aaj tak kiye kya
Apke sahyog ke liye sahridya dhanyawaad
Salute sir
जव आरक्षित वर्ग को जितनी सीटें देनी है
उतनी ही मिलनी चाहिए अनारक्षित वर्ग के कोटे में क्यों सेंध लगा रहा है कोर्ट
सरकार को गैरारक्षित वर्ग व obc वर्ग का सामान कटऑफ लगा देना चाहिए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता भी सुधरेगी एवं बच्चो को योग्य शिक्षक भी मिलेंगे।🙏
जनरल वर्ग का विद्यार्थी पिछले 6 सालों से नए शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहा है 69000 शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग के छात्रों का अतिरिक्त पदों पर समायोजन करने से वर्षों से खाली पड़े सामान्य वर्ग के पद आने वाली नई भर्ती में कम हो जाएंगे ।
इसीलिए समायोजन ना करके बाहर निकल जाने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त मौका दिया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसा ना हो
We salute sir
तदर्ध शिक्षको शिक्षा मित्रो का भी समायोजन भी करवाना पड़ेगा
सब घोटाले का परिणाम है
स्वच्छ भर्ती हुई होती तो ऐसा होता ही क्यों
इस सब के लिए बाबा जी जिम्मेदार है
आदरणीय अमिताभ सर 69000 भर्ती में अनारक्षित वर्ग मेधावी छात्र है अगर ये बाहर निकले तो बहुत बड़ा अन्याय होगा ।
जो general cutoff से ज्यादा marks लाये है क्या वो मेधावी नही है?
@@jitendrasahni7373wo to job kr rahe hain... Jo bheek mang rahe hain kum no p unse Achcha hain sb
आरक्षण में आरक्षण, सामान्य में सामान्य रहे तो भविष्य में ऐसा संकट फिर न पैदा हो,
अच्छा 50% Seat UR को दे दे.....आबादी कितनी है तुम्हारी पहले ये पता कर..?
@Ajay_55 100% सीट दो सबको सब आरक्षण खत्म करो
कीड़े जैसे बच्चे पैदा करो फिर चौसा और दशहरी के भाव में बहेरी आम बेचो ये क्या है
यदि आपको आरक्षण देना गलत है तो आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाय
@@rakesh2398 100% ओपन करो और अगर देना तो सिर्फ गरीब को अमीरों को बाहर करो, कोई मानसिक विकलांग नहीं होता है खुली प्रतियोगिता
Tet 82 pr paas kre, fees OBC vali de, atre me 90 laye, aur joining gen seat pr.।।।। Bs ab kya khe
चयनित कभी शिक्षमित्र भी हुए थे, वह कोर्ट के द्वारा हटायेगये यह भी उसी तरह हटाये जाने चाहिए ।इनका चयन नियम विरुद्ध है।
धन्यवाद sir आवाज uthane ke liye 6800 ko niyukti honi chaiye
Very good.
Ap sir teacher ke sath hmesha rhte h
शिक्षा मित्रों को क्या मिलेगा
जो बेरोजगार 4 साल से लाठी खा रहे हैं उनकी क्या गलती है......
चयनित होते हुए भी अचयनित का टैग लिए घूम रहे हैं....
Yahi karna tha to ghotala kyoun kiya.....😂😂😂😂🎉🎉
एक नई वेकैंसी निकाल कर सरकार को सभी को मौका देना चाहिए ।
आरक्षित वर्ग को उनके कोटे में ही नौकरी मिलनी चाहिए चाहे उन्होंने कितने भी अंक प्राप्त किए हो कोट का यह निर्णयगलत है सामान्य वर्ग का हिस्सा मारना अच्छा नहीं होगा इस तरह आप बेसिक शिक्षा में अच्छे टीचर्स को आने से रोक रहे हैं
भाई जातिगत जनगढ़ना करा लो फिर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी।
अनारक्षित का मतलब होता है सबके लिए
तुम लोगों ने समझ लिया है कि ये केवल अपर कास्ट के लिए है।
Agnihotri G aapko namaskar 👏
ज़िन्दगी भर रहना चाहो क्लेश में।
तो अध्यापक बनो उत्तर प्रदेश में।।
बहुत आसान है, ज़्यादा शिक्षक रख ले और सारी शिष्क्षकों की कमि पूरी कर ले। ज़्यादा स्कूल खोले।
बागपत जिले में 30 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बहुत कम छात्र हैं, केवल 10-20 छात्र हैं। शिक्षक 750 सरप्लस हैं।
सर आप हमारी पीड़ा को भी समझे हम 27साल के हो गए 6साल से इंतजार कर रहे और कल तक ये बोल रहे थे नई भर्ती के नाम पर टीचर सरप्लस हैं और अब समयोजन अब कहां से कर देंगे
Amitabh ji aap jaisa desh bhakt jaldi dekhne ko nhi milega.
Sir चयनितों की कोई गलती नही है... इनकी सुरक्षा के बारे मे सरकार guideline जारी करे
यह वास्तव में कठिन फैसला है
जब शिक्ष क भर्ती में अनियमितता के आरोपियों पर हरियाणा में कार्य वाही हो सकता है उ. प्र. में क्यों नहीं
पहले टेट में आरक्षण फिर सुपरटेट में फिर उम्र में अब मैरिट में ।।आखिर एक ही भर्ती में कितनी बार आरक्षण का लाभ लेंगे
नोट करिए सर .....
👉सुप्रीम कोर्ट निरस्त करेगा हाई कोर्ट के फैसले को
Genral ka koye nhi Genral ka marks 82 ho tet ka
Jiska jo kota ho ushi may nukti ho
आरक्षण लास्ट में मिलता है जिससे चयन होता है न कि पात्रता परीक्षा में tet atre pass होने से नौकरी नहीं मिली तब तो fr sbhi शिक्षामित्रों को नौकरी दे दो वो tet pass है
@@kapilyadav8932 82qulify 89 fail ye kya hai
@@kapilyadav8932fir chhoot kis baat ki milti hai
69000 शिक्षक भर्ती के बारे में ना सोचकर हमको जूनियर शिक्षक भर्ती के विषय में सोचना चाहिए सरकार जो चयनित है उसके साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी नहीं करेगी ।
6000 सामान्य और उस के सापेक्ष 6000 आरक्षित सीट 69000+6000सामान्य+6000 आरक्षित = 81000 सीट पर भर्ती करके सरकार बीच का रास्ता निकाल सकती है
🙏🏻🙏🏻
lekin abb vacancy nhi aye gi kyo ki already jada teacher ho gaye hai
2027 में हिसाब होगा बाबा से 😠😠
सर शिक्षा मित्र भी 14 साल से बेसिक को सेवा दे रहे थे । वो भी उस समय जब बेसिक मरणासन पर था।।
अगर हाई कोर्ट का निर्णय ओबीसी एससी, एसटी के खिलाफ आया होता अब तक सरकार उन सब को बाहर कर देती, यह सब गड़बड़ सरकार के ही द्वाराकी गई है जो 4 साल तक मामला चलता, सरकार को जनरल को हर हाल में हीबचाना है
सच्चाई को स्वीकार करना ही सबसे बड़ा धर्म है। धर्म बिमुख कभी सफल नही हो सकता है। यह भी सत्य है। सत्य ही सबसे उत्तम है,उसी का संगत ही धर्म संगत है।
सर आप ने यह नहीं बताया की हाई मेरिट obc को जनरल सीट क्यों नहीं दी, क्यों की वो सुपरटेट मे वे अपने वर्ग मे पास हुए, ज़ब मेरिट बनी(जिसमे हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन और btc के मार्क्स जोड़े गए) तो वो सामान्य वर्ग मे आ गए, ज़ब वो एक बार आरक्षण ले चुके है तो हर स्टेप पर आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, ऐसा सुप्रीम कोर्ट का आदेश रहा है..
कृपया इस पर भी विश्लेषण करे की सरकार क्यों हाई मेरिट आरक्षित वाले क्यों जनरल मे नहीं गए 🙏
भाई जातिगत जनगढ़ना करा लो फिर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी।
अनारक्षित का मतलब होता है सबके लिए
तुम लोगों ने समझ लिया है कि ये केवल अपर कास्ट के लिए है।
@@PradeepNimesh-fj1nu अरे तुम योग्यता के आधार पर पूरी सीट ले लो, किसने मना किया है पर हर स्टेप पर रिजर्वेशन लेकर UR मे घुसोगे तब तो यह तो नहीं होने दिया जायेगा..
केस सुप्रीम कोर्ट जाने दो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा..
@@PradeepNimesh-fj1nu तुम्हारे जातिगत जनगढ़ना मे तुम्हारे वर्ग से लोग पीछे है तो उसका कारण तुम्हारे वर्ग मे जो रिजर्वेशन लेते जा रहे है, सरकार को obc के क्रीमय लेयर को और डिफाइन करना होगा और sc/st मे क्रीमी लेयर लाना होगा.. अगर अपने समझ का उत्थान करना है को खुद भी कर्म करना पड़ेगा सब कुछ सरकार परोसकर थाली मे नहीं रखेगी..
@@PradeepNimesh-fj1nuसंख्या पर घमंड न करो। महाभारत देखे हो की नही।
DEEPEST CONDOLENCE TO SHIKSHA MITRAS WHO DIED DUE TO GOV, /ORDER/POLITICANS
आरक्षित कन्डीडेट को अनारक्षित सीट देना अनुचित है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में, छूट रहती है, स्टाइपेण्ड मिल ता, है। तो अनारक्षित वर्ग का हक मारना अनुचित है।
Aapka matlab h general ke liye 50% reservation h
Right 👍
85% जनसंख्या में obc , sc, st आते है जब कि 15% समान्य की जनसंख्या है, तो 50% reservation कैसे,
@@anwaransari3407 are oo bhai.. Up me general caste 23.7 percent hai.. Usmein thaari viradri bhi hai.. Smjhe..
Rhi baat 50% general ki to jo bhi kisi aster prr reservation ka labh nhi leta vhi general me jaa skta hai.. Ye supreme Court ki guidelines hai..
Bss ansari ji ek baat bta do.. Koi general caste ka gareeb jo reservation category me aane wale se jayada number laane ke baad bhi selection nhi le paata.. Usmein uska kya dosh hai.. Aur ussi reserve category me kai ke baap ias ips neta hai.. Unka kya hona chahiye
@@RajKumar-pw7es nhi bilkul nhi.. Prr agar kisi ne kisi bhi aster prr reservation ka labh le liya hai to ( fees, age, pre, mains,) kahi bhi to usko general me nhi daala ja skta hai... Ye supreme Court ki hi guidelines hai..
Jinka hit posting. Ke samay dekha unhi ka hit. Aage bhi dekhegi sarkar
60/65pass sbko job de yogi
Sbse aasan yhi hai Amitabh agnihotri
6 साल से नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती नही है इस विषय मे मंत्री कुछ बोल रहे हैं😢😢
अगर इनको समायोजन कर रहे हैं तो
जो इंटर कॉलेज के तदर्थ शिक्षक हैं उनको भी समायोजन करना चाहिए अगर ऐसा नहीं करती है तो सरकार😅😅😅😮😮😮
आदरणीय सम्पादक महोदय जो आप ज्ञान दे रहे हैं,यह सब विद्वान नौकरशाह को संज्ञान में रहता है। नौकरशाह तो अपने फायदा के लिए अनियमित नियुक्तियां करते हैं,जिसमें भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।
जो गलती से आ गये उनको बाहर करना अन्याय नही है न्याय है ।उनको मोका दे और
शिक्षामित्र के टाइम में एक ज्ञान कहां चला गया था
Rijarvetion ka labh aek bar milata hal aap to sahi baat bole
सबको आबादी के अनुपात मे आरक्षण दे दिया जाय। दलितों के लिए 22.5% पिछडों को 54.5% मुसलमानों के लिए 15% तथा सवर्णो को 10%आरक्षण दे दिया जाय।
सरकार के सभी बिभाग का निजीकरण कर देना चाहिए तभी जातिवाद खतम हौगा
निजीकरण का दूसरा नाम बचना भी होता है और सरकार वही कर रही है
Bahut jald Jatigat jangarna hone wali hai. Fir sirf apni hi jati ki % me seemit ho jaoge.
Best solution hai super tet pass 90/97 wale sbhi bachho ko niyukti de. Sampurn smayojan.