पुरुष कमाता है तो सोचता है अपने परिवार को दुनिया भर की सुख सुविधाएं दु और महिला कमाती है तो सोचती है अब मुझे किसी की जरूरत नहीं . बात कडवी है लेकिन सच है
राहुल ने बहुत उत्तम कुल और संस्कार और उत्तम विचार का उदाहरण के साथ अपने बेटी और पत्नी दोनों को मुसिबत से निकल कर अपने पिता और पति दोनों धर्म का पालन किया और अपने बिखरे परिवार को फिर से जोड़ दिया
bhai lekin time gaya bichare rahul ke a baap us tension me rahein. kya yeha 100-200 saal jine ayeh hai. kuch din ke zindagi me itnie taklife dena acchie bat nahi.. Bichare rahul ke ma baap tension tension me he mar gaye.. so sad. ab yeh ladkie kya 200-300 saal jiyengi.
आप की कहानी समाज के लिए एक प्रेरणा है ....समाज के अंदर जो पति पत्नी के प्रेम के बीच में जो भ्रांतियां फैली हुई है ।आज की नवयुवा पीढ़ी छोटी छोटी बातों में तलाक जैसे बड़े फैसले ले लेते हैं ,जिनसे जीवन दुश्वार होजाता है, उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। ......कहानी के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।
बहुत ही बढ़िया कहानी है आज के परिवेश में देखा जाए तो लगभग परिवारों में डिवोर्स वाले परिवारों में यही सब हो रहा है हम तो यही चाहेंगे कि सुबह का बोला शाम को घर आ जाए तो सबके लिए बहुत बढ़िया धन्यवाद
बहुत ही हृदय विदारक कहानी। ऐसा कई बार शीघ्र निर्णय लेने से हो जाता है।संगीता और राहुल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि यदि ऐसा गलत निर्णय के शिकार हो गये तो तालाक के बाद भी एक - दूसरे को अपनाया जाना चाहिये और अच्छी घर गृहस्थी चलती है।जयहिन्द।
छमा तो हमेशा पुरुष करता है ! उसके लिए परिवार प्रथम होता है ! पर महिला धन से सक्षम हो तो वो त्यागा हुआ पुरुष की ओर मुड़ के भी देखती नही ! ए पुरुष की महानता है!
पति - पत्नि का संबंध जन्म - जनमान्तर का ही होता है । तभी, संयोगवश पुन: आपस में मिलना हो सका । ऐसी अच्छी और प्रेरणा दाई कहानी के लिये यूटयुबर को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
प्रेम जी राम राम🙏🏻ये कहानी बहुत बड़ी सीख देती है,सम्बन्ध विच्छेद का दंश सबसे अधिक बच्चे झेलते हैं,उनकी मनोदशा पे बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है,भगवान न करें अलगाव की स्थिति किसी परिवार को देखनी पड़े,जीवन नरक बन जाता है ।पैसा ही सब कुछ नहीं है,पैसा भी क्या कर लेगा जब मन का चैन ही नहीं है,🙏🏻
मैं सब लड़कियों या सब लड़कों के बारे में कोई सामान्य धारणा नहीं बना रहा हूं लेकिन क्या आपको ये नहीं लगता कि वो लड़की जब खुद बेसहारा सी होकर अपनी बच्ची के पालन पोषण खातिर दूसरों के घर में झाडू पोंछा लगाने को मजबूर हो जाती है और जब उसके जीवन के अपने संघर्ष में ये जानकारी मिलती है कि उसका तलाकशुदा पति अब अच्छी खासी नौकरी ज्वाइन कर रहा है तब उस लड़की के कदम मायके की ओर जाने के बजाय ससुराल की ओर जाने को उत्सुक होते हैं.... परिस्थितियां कैसी भी रही हों पर अंततः दोनों एक साथ जीवन जीने को राजी हो गए ये अच्छी खबर है, दोनों को उनके जीवन के लिए विशेष शुभकामनाएं 💐💐💐👍
सर आपने बहुत अच्छी कहानी सुनाई है इस दुनिया की यही सच्चाई है जब हम कोई अच्छी कहानी सुनते हे तब दिल से एक आवाज निकलती हे की यह कदम नही उठाना चाहिये दुनिया में प्यार के अलावा कुछ नहीं मिला है
दो इंसानों का अहम यह ही तलाक़ का कारण बन जाता है। तलाक लेने और देने से पहले सौ बार सोचो और समझो मां बाप हमेशा नहीं रहते और भाई भाभियां कभी तलाकशुदा औरत को घर रखना पसंद नहीं करते हैं यह जरूर सोचना चाहिए।
तलाक एक सबसे नापसन्दिदा काम है ईश्वर को , जो लोग ये सिर्फ एक अहम् के लिये करते है उनसे अनुरोध है की घुस्से की हालत मे ऐसे निर्णय ना ले .हा मगर आपस मे मिलझोल बनणे के आसार नजर ही नही आ रहे और आपको शांत दिमाग से सोचने के बाद ऐसा लगे की इस व्यक्ती के साथ जिंदगी गुजराना बहूत ही मुश्किल है तभी ऐसा निर्णय ले.
पति गुस्से में पीछे हट तो जाता है पर अगर कोई रोकने की कोशिश करे तो 99% रूक जाएगा पर पत्नी कभी भी रोकने पर भी नही रुकती ,क्युकी महिला पहले दिल दिमाग से बहुत सोचती है ओर फिर फैसला करती है पति को छोड़ने का तब कोई कुछ भी करले वो नही रुकेगी ,क्युकी वो जुबान से बाद में पहले दिल से पति को निकाल चुकी होती है ,,अफसोस औरत का "ऐसा" दिमाग दिल कैसे बन जाता हैं
Maa...Bhene sab apney ghar ki hoti h...Last m Jeensathi hi kaam aata hai..Husband -Wife ko ek dusre ki sunni chahiye...chotti chotti baato m Ladki apney ghar m share karti h apney Husband ki...Jissey Husband wife ka rishta kamjor bnata hai.
तलाक़ एक बहुत बहुत कठिन फैसला है। जो लोग तलाक़ लेते हैं वह और उनका पूरा परिवार निर्दयी होता है। भगवान् भी ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करता प्रेम में बहुत बहुत बहुत आनंद है 🙏
*पहले तो लिख क्या रहे हो आप अपने* *शब्दो पर ध्यान दे दीजिए भाई,कभी इस बारे में सोचा है की किस लिए तलाक होते है और उसके पीछे के कारण क्या है,कोई खुशी से तलाक नहीं लेता,सब की तलाक लेने की अपनी अपनी बड़ी वजह है कोई खुश होके तलाक नहीं लेता और कई बार लड़किया दहेज या डोमेस्टिक वॉलिंस के कारण भी तलाक लेती है,जिसके बाद दूसरी शादी मैं वो खुश रहती है मैने तो खुद रियल एग्जाम्पल देखा है और भगवान की ही मर्जी है सब क्युकी कर्मो का हिसाब भी सब यही है तो कुछ भी लिखने से पहले सोचिए जरा आप भईया।🙏🙏*
भाई, सचमुच प्रभावशाली और शिक्षाप्रद है इसमें कोई सन्देह नहीं है। आजकल सभी राज्यों में तलाक संस्कृति की हवा चल रही है। इसके कई कारण मित्रो ने कॉमेंट्स में प्रस्तुत किए है। मैं उनसे सहमत हूं। हमारी बिरादरी के लोगो में से कुछ लोग तलाकशुदा के शिकार है। अहम, महत्वाकांक्षाए, पति पत्नी में तीसरे आदमी का प्रवेश, मूल्यों के प्रति निष्ठा, नैतिकता की अवहेलना, आर्थिक स्वतंत्र, व्यवस्था के प्रति गौरव, बदलते सामाजिक मूल्य , आधुनिकता के प्रति अवांचत मोह आदि इस परणाम के कारण है। पति पत्नी के पवित्र संबंध को दैविक मानकर चलने की सभ्यता मां बाप अपने बच्चो को सिखाना है। आपकी यह घटना अत्यंत प्रेरणादायक है । अस्तु।
कहानी बहुत अच्छी है, ये से पति को सौ बार सैल्यूट, जिंदगी में समय, अच्छी भी आती है,ओर बुरे समय भी परिवार में पति पत्नी टूटनी नही चाहिए थी , भगवान की कृपा से दोनो को फिर से नई जिंदगी जीने की सहारा मिल गई, भगवान हमेशा खुश रखे ,। सुख शांति समृद्धि हो ,मंगल हो, धन्यावाद
आप ऐसी रोचक कहानियां सुनाते रहे धन्यवाद
एक टूटा हुआ परिवार पुनः सुखमय जीवन व्यतीत करने को तैयार हो गया। तलाक शुदा जोड़े का पुनः एक साथ रहना बहुत ही अच्छा कार्य रहा।
मेरी तरपसे पति पत्नी ओर लडकी को बहोत शुभ कामना आप ख़ुश रहो🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
Great very nice Jai Hind Jai Bharat
Nice story
😊❤
Ishwar aapke Parivar ko swasth rakhen Sukh rakhen
यह उन लड़कियों के लिए बहुत ही सुन्दर प्रेरणा है पति कभी गलती कर सकता है सुधार करना चाहिए बाकी बुरे वक्त में पति अलग नहीं होता है 😊😊
Story sundar bichar ache se sudhar Lena insaniat hai
Jb pati hi alg kede to 😭😭😭😭
बहुत सुन्दर है
Bilkul Rights Ji
Accha jb pati apna emaan hi kho de to uska fr krna hi kya h aise pati ka🤨
दिल को छू लेने वाली घटना।
बेहतरीन प्रस्तुती यादव जी।
अगर पत्नी तलाक लेने के बाद मुसीबत में हो तो तलाकशुदा पति फिर भी उसका खयाल रखता है पर अगर पति मुसीबत में हो तो तलाकशुदा पत्नी बिलकुल मुंह फेर लेती है।
100% Right brother
Aap galat bol rahe ho
😊
Apo galat bol reha ho
Madem aaj date ma lady ka bhut bura haal kuch bhe kar sakte h 12 saal sa case lad rha hu mujha pta h@@rechalnm20
पुरुष कमाता है तो सोचता है अपने परिवार को दुनिया भर की सुख सुविधाएं दु और महिला कमाती है तो सोचती है अब मुझे किसी की जरूरत नहीं . बात कडवी है लेकिन सच है
High light honi chahiye ye bat.
7:23
आप की स्टोरी दमदार होती हैं
पर
आप की हर स्टोरी सच्ची कहानी होने का दावा करते हो वो बात सही नहीं है
@@HaripriyaaCreation2918❤❤❤
Bahut sundr kahani🙏🙏🙏🥰🥰
QaŵeeqẁWaygygĝa@@rakeshdalvi1546
बहुत ही भावुकता भारी व प्रेरणा दायक है - समाज को इस घटनाक्रम में सीख लेनी चाहिए।
Bilkul Rights Ji
बहुत सुंदर कहानी है आपकी और बहुत ही सुंदर विचार हैं आपके धन्यवाद
बहुत शिक्षाप्रद कहानी है। पति और पत्नी को संयम से काम लेना चाहिए।
बहुत खूब,यादव साहब, बहुत बहुत शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य की 🌹 हर हर महादेव ♥️🌹
राहुल ने बहुत उत्तम कुल और संस्कार और उत्तम विचार का उदाहरण के साथ अपने बेटी और पत्नी दोनों को मुसिबत से निकल कर अपने पिता और पति दोनों धर्म का पालन किया और अपने बिखरे परिवार को फिर से जोड़ दिया
😮😊
लेकिन यही ठीक विपरीत होता तो,, पति की हालत खराब होती तो पत्नी और नफरत करती। औरत हमेशा स्वार्थी होती है।
Bilkul Rights Ji
bhai lekin time gaya bichare rahul ke a baap us tension me rahein. kya yeha 100-200 saal jine ayeh hai. kuch din ke zindagi me itnie taklife dena acchie bat nahi.. Bichare rahul ke ma baap tension tension me he mar gaye.. so sad. ab yeh ladkie kya 200-300 saal jiyengi.
आप की कहानी समाज के लिए एक प्रेरणा है ....समाज के अंदर जो पति पत्नी के प्रेम के बीच में जो भ्रांतियां फैली हुई है ।आज की नवयुवा पीढ़ी छोटी छोटी बातों में तलाक जैसे बड़े फैसले ले लेते हैं ,जिनसे जीवन दुश्वार होजाता है, उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। ......कहानी के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।
Excellent story
बहुत ही बढ़िया कहानी है आज के परिवेश में देखा जाए तो लगभग परिवारों में डिवोर्स वाले परिवारों में यही सब हो रहा है हम तो यही चाहेंगे कि सुबह का बोला शाम को घर आ जाए तो सबके लिए बहुत बढ़िया धन्यवाद
यह एक शिक्षा है टूटे परिवारों के लिए
जय श्री राम🙏
बहुत ही हृदय विदारक कहानी। ऐसा कई बार शीघ्र निर्णय लेने से हो जाता है।संगीता और राहुल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि यदि ऐसा गलत निर्णय के शिकार हो गये तो तालाक के बाद भी एक - दूसरे को अपनाया जाना चाहिये और अच्छी घर गृहस्थी चलती है।जयहिन्द।
अति सुन्दर,,, मैं किसी उलझन में था,,, आपकी स्टोरी सुनकर. जीवन की वास्तविक सत्यता का पता चला ,,, आपका हृदय से धन्यवाद...प्रणाम... विकास पंडित
छमा तो हमेशा पुरुष करता है ! उसके लिए परिवार प्रथम होता है ! पर महिला धन से सक्षम हो तो वो त्यागा हुआ पुरुष की ओर मुड़ के भी देखती नही ! ए पुरुष की महानता है!
Appki esi ego vali batte he talakk ka karan banti hi
शत प्रतिशत सच कहा
Sahi kaha bhai
Right
Esa nhi h purush m ahnkaar hota h jhuta bhul jata h na bacha na biwi chaiye usko
पति - पत्नि का संबंध जन्म - जनमान्तर का ही होता है । तभी, संयोगवश पुन: आपस में मिलना हो सका । ऐसी अच्छी और प्रेरणा दाई कहानी के लिये यूटयुबर को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
@truthisbitter-su7br tujhe dekhkar lag rha h ki tu 72 hooro bala h 😂😂
Sab bakwas hai
आदरणीय महोदय जी, आपके वचन बिल्कुल सत्य है जी.
इतनी अच्छी कहानी सुनकर भावुक हो उठे हैं, धन्यवाद प्रेम जी भाई।
प्रेम जी राम राम🙏🏻ये कहानी बहुत बड़ी सीख देती है,सम्बन्ध विच्छेद का दंश सबसे अधिक बच्चे झेलते हैं,उनकी मनोदशा पे बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है,भगवान न करें अलगाव की स्थिति किसी परिवार को देखनी पड़े,जीवन नरक बन जाता है ।पैसा ही सब कुछ नहीं है,पैसा भी क्या कर लेगा जब मन का चैन ही नहीं है,🙏🏻
सुबह का भुला शाम को घर आ जाऐ तो भुला नहीं कहते कहानी बहुत ही प्ररेणा दायक ह बहुत बहुत धन्यवाद
मैं सब लड़कियों या सब लड़कों के बारे में कोई सामान्य धारणा नहीं बना रहा हूं लेकिन
क्या आपको ये नहीं लगता कि वो लड़की जब खुद बेसहारा सी होकर अपनी बच्ची के पालन पोषण खातिर दूसरों के घर में झाडू पोंछा लगाने को मजबूर हो जाती है और जब उसके जीवन के अपने संघर्ष में ये जानकारी मिलती है कि उसका तलाकशुदा पति अब अच्छी खासी नौकरी ज्वाइन कर रहा है तब उस लड़की के कदम मायके की ओर जाने के बजाय ससुराल की ओर जाने को उत्सुक होते हैं....
परिस्थितियां कैसी भी रही हों पर अंततः दोनों एक साथ जीवन जीने को राजी हो गए ये अच्छी खबर है, दोनों को उनके जीवन के लिए विशेष शुभकामनाएं 💐💐💐👍
साम को 5 साल बाद नही
सर आपने बहुत अच्छी कहानी सुनाई है
इस दुनिया की यही सच्चाई है
जब हम कोई अच्छी कहानी सुनते हे
तब दिल से एक आवाज निकलती हे
की यह कदम नही उठाना चाहिये
दुनिया में प्यार के अलावा कुछ नहीं मिला है
Ram Ram Ram Ram sa.
Bharat Mata ki Jai. I
Jai Shi Radhe Radhe Krishna Krishna Hare Hare.
Jai Mata ji
पति शब्द लिखने में छोटा है लेकिन जिम्मेदारी आकाश से बड़ी है
🎉❤
आप ऐसी रोचक कहानियां सुनाती रहे धन्यवाद 🙏🙏
कहानी बहुत शिक्षाप्रद है।आज युवा जोश में तलाक ले लेते हैं। तलाक के बाद में बहुत बुरे हालात होते हैं।सोच समझकर तलाक लेना चाहिए।
❤
Yuva me ladkiya hi jyada h...wo Josh Josh me logo k bat me aake talaq le leti h...baad me pachtati h
Yova nhi yuvati juldbaji me divorce le leti hai
बहुत खूब श्रीमान जी आपकी इस कहानी से समाज में जागरूकता आएगी आपको तहे दिल से शुक्रिया।
Jai sir aapki
बहुत बढ़ियाकहानी है
I like
13:06 h5
😊@@danveeryadav7739
कहानी बहुत सही लगी 👍👍👍👍👍
बहुत बहुत सुखद अंत हुआ इस रिश्ते का। दोनों को अनंत शुभकामनाएं।
Superb
भाई कहानी बहुत अच्छी है लेकिन अगर पति की अच्छी जॉब नहीं लगती 80000 सैलरी नहीं होती तो शायद इस कहानी का और यह नहीं होता😢😢😢😢😢😢😢😢
इसी तरह ईश्वर सभी तलाकशुदा लोगों को सद्बुद्धि दें और उनका जीवन पुनर्मिलन से सुखमय हो!
कहानी बहुत अच्छी दुख भरी है ऐसी बातें सुनने से परिवार नहीं टूटते हैं
youtube.com/@tideglusibred?si=1LmuAmsk29-0aS9Z
❤
दो इंसानों का अहम यह ही तलाक़ का कारण बन जाता है। तलाक लेने और देने से पहले सौ बार सोचो और समझो मां बाप हमेशा नहीं रहते और भाई भाभियां कभी तलाकशुदा औरत को घर रखना पसंद नहीं करते हैं यह जरूर सोचना चाहिए।
तलाक एक सबसे नापसन्दिदा काम है ईश्वर को , जो लोग ये सिर्फ एक अहम् के लिये करते है उनसे अनुरोध है की घुस्से की हालत मे ऐसे निर्णय ना ले .हा मगर आपस मे मिलझोल बनणे के आसार नजर ही नही आ रहे और आपको शांत दिमाग से सोचने के बाद ऐसा लगे की इस व्यक्ती के साथ जिंदगी गुजराना बहूत ही मुश्किल है तभी ऐसा निर्णय ले.
करेक्ट
❤
बहुत ही दर्दनाक और शिक्षाप्रद कहानी है ऐसी कहानी से लोगों को सीख लेनी चाहिए
बहुत ही अच्छी और युवा लोगों के लिए अच्छी जानकारी
बहुत सुंदर भाई प्रेम जी।यह है भारतिय संस्कृति की महानता जिसको राजनीतिक स्वार्थ के चलते खत्म होते देख रहे है।
बहुत सुखद अंत। बात समझने की है।❤
Par koi samjhey tabb na
श्री राधा रानी उन लोगो पर अपना आशीर्वाद हमेशा बनाये रखे 🙏🙏
दो दिन का जीवन है। कभी खुसी कभी गम चलते रहना चाहिए। और इसी का नाम जीवन है। जय श्री कृष्ण।
पति गुस्से में पीछे हट तो जाता है पर अगर कोई रोकने की कोशिश करे तो 99% रूक जाएगा पर पत्नी कभी भी रोकने पर भी नही रुकती ,क्युकी महिला पहले दिल दिमाग से बहुत सोचती है ओर फिर फैसला करती है पति को छोड़ने का तब कोई कुछ भी करले वो नही रुकेगी ,क्युकी वो जुबान से बाद में पहले दिल से पति को निकाल चुकी होती है ,,अफसोस औरत का "ऐसा" दिमाग दिल कैसे बन जाता हैं
Kuki wo uske pas koi option nahi hota.
एक घर टूटने से बचता तो वह हजार घरों में खुशहाली आ जाती है ईश्वर ने दोनों को मिलाया बहुत खुशी की बात है ईश्वर सबके परिवार को खुश रखे 🙏🙏
इस दर्द नाक story का end बहुत ही सुखद और happy था❤
बहुत अच्छी एवम प्रेरणादायक कहानी है।
Aap ki kahani Sachi aur aachi lagi 🙏
वर्तमान समय में तलाक के लिए 90% जिम्मेदार पत्नी की मां और बहन है ।
Bhai aur bhabhi bhi hote hain
True100%
Maa...Bhene sab apney ghar ki hoti h...Last m Jeensathi hi kaam aata hai..Husband -Wife ko ek dusre ki sunni chahiye...chotti chotti baato m Ladki apney ghar m share karti h apney Husband ki...Jissey Husband wife ka rishta kamjor bnata hai.
Bhut acha
Bilkul galat hai...pati ke maa baap bahan bhai ka bhi utna hi role hota hai
बिगड़े हुए लोग भी सही रास्ते पर आ सकते है आपकी कलम में वो ताकत है
बहुत ही शिछापरद कहानी, आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।
इस दर्द भरी कहानी को शेयर करने के लिए आपको बहुत बहुत दिल से साधुवाद टूटे समाज के लिए संजीवनी
😢
Bahut achhi kahani hai. Samaj ke liye
Thank u bhai saheb!❤❤❤❤❤
इस कहानी को लिखने के लिए बहुत 2 धन्यवाद।
बहुत ही सुन्दर कहानी थी ऐसी सच्च में भी होनी चाहिए वैरी वैरी वैरी गुड
तलाक़ एक बहुत बहुत कठिन फैसला है। जो लोग तलाक़ लेते हैं वह और उनका पूरा परिवार निर्दयी होता है। भगवान् भी ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करता प्रेम में बहुत बहुत बहुत आनंद है 🙏
इसमें भगवान का कोई लेना देना नहीं है|
@@Pankajsharma-pj6qq दुष्ट प्रवर्ती के लोग एक महिला को तलाक़ देते हैं
*पहले तो लिख क्या रहे हो आप अपने*
*शब्दो पर ध्यान दे दीजिए भाई,कभी इस बारे में सोचा है की किस लिए तलाक होते है और उसके पीछे के कारण क्या है,कोई खुशी से तलाक नहीं लेता,सब की तलाक लेने की अपनी अपनी बड़ी वजह है कोई खुश होके तलाक नहीं लेता और कई बार लड़किया दहेज या डोमेस्टिक वॉलिंस के कारण भी तलाक लेती है,जिसके बाद दूसरी शादी मैं वो खुश रहती है मैने तो खुद रियल एग्जाम्पल देखा है और भगवान की ही मर्जी है सब क्युकी कर्मो का हिसाब भी सब यही है तो कुछ भी लिखने से पहले सोचिए जरा आप भईया।🙏🙏*
@@Pankajsharma-pj6qqसही बात की भईया आप ने।👍
आपने जो कहानी सुनाई वह मुझे अच्छी लागी मुझे इससे तलाक लेनेवाले को शिक मिलेगी सर
बहुत सुन्दर कहानी। दोनों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। कभी भी अहं को एक दूसरे के साथ टकराने नहीं देना चाहिए।
भाई, सचमुच प्रभावशाली और शिक्षाप्रद है इसमें कोई सन्देह नहीं है। आजकल सभी राज्यों में तलाक संस्कृति की हवा चल रही है। इसके कई कारण मित्रो ने कॉमेंट्स में प्रस्तुत किए है। मैं उनसे सहमत हूं। हमारी बिरादरी के लोगो में से कुछ लोग तलाकशुदा के शिकार है। अहम, महत्वाकांक्षाए, पति पत्नी में तीसरे आदमी का प्रवेश, मूल्यों के प्रति निष्ठा, नैतिकता की अवहेलना, आर्थिक स्वतंत्र, व्यवस्था के प्रति गौरव, बदलते सामाजिक मूल्य , आधुनिकता के प्रति अवांचत मोह आदि इस परणाम के कारण है। पति पत्नी के पवित्र संबंध को दैविक मानकर चलने की सभ्यता मां बाप अपने बच्चो को सिखाना है। आपकी यह घटना अत्यंत प्रेरणादायक है । अस्तु।
Aapki Story Itni Marmik Hoti Hai Ki Aankhon Mein Ansu Ajate Hai
Super Nice Story❤
कहानी बहुत अच्छी है, ये से पति को सौ बार सैल्यूट, जिंदगी में समय, अच्छी भी आती है,ओर बुरे समय भी परिवार में पति पत्नी टूटनी नही चाहिए थी , भगवान की कृपा से दोनो को फिर से नई जिंदगी जीने की सहारा मिल गई, भगवान हमेशा खुश रखे ,। सुख शांति समृद्धि हो ,मंगल हो, धन्यावाद
आपकी कहानी से तलाक लेने वाले पति पत्नी को नसीहत दे रही है जो तलाक लेकर बेसहारा हो होकर अकेले है सभी को आपसी प्रेम से एक हो जाना चाहिए
youtube.com/@tideglusibred?si=1LmuAmsk29-0aS9Z
बहुत ही प्रेरणादायक एवं इमोशनल कहानी
सर आप की कहानी दिल को छू गई ❤ लाजवाब
सर बहुत अच्छी कहानी है टूटे परिवार को वापस जोड़ सकती है यह कहानी खूबसूरत है
श्रीमान जी जिंदगी में ऐसा मोड़ किसी की व्यक्ति के जीवन में आती है वही कहानियां बन जाती है जय हिंद
😂
❤
Hi
दिल तक छू लेने वाली कहानी है
मगर अफसोस कि ये कहानी ही है, असल जिंदगी में ऐसा बहुत कम होता है!
बहोत बहोत सुंदर
बहुत मार्मिक कहानी है, प्रेरणा दायक भी है
बड़ी इमोसनल कहानी है ❤❤
😭
बहुत ही भावुक कहानी का सुखद अन्त,आपकी कहानी समाज के लिए प्रेरणादायक है,, बहुत बहुत धन्यवाद 🤔🙏🏻🙏🏻
बहुत सुन्दर जी
मैने बहुत ध्यान से सुनी कहानी और सीख ली
कभी घर नही बिगाड़े पर कभी-कभी बहुत मजबूरी होती हैं हर औरत चैन चाहती है
Par chain dena nhi chahti hai 😒
Sahi kaha bro
Dusre ko chain dene ke bad chain milta h
महिला और पुरुष दोनों ही एक दूसरे के बिना अधूरे है और ये संसार भी इन दोनों के बिना नहीं चल सकता है 🎤👍🧍♂️🤝🤰🤝👩👧👧💖🥰🇮🇳🙏
सर,,,,, आपकी कहाणी,,,,,,,अचछीहै,,,,बिछडणेवालोको,,,,,एक,खतरा,सदेशहै,,,,,लीखते,,,,,रहै, धन्यवाद, पत्रकार वसतमाळीच महाराष्ट्र
Thanks
बहुत सुंदर रचना है
कहानी बहुत ही सुंदर है
बहुत ही खूब प्रेरणादायक है❤
Asi story sun kr khud ka rishta Or majbut ho jata h 🙏
Very nice adviseable kahani
Aapki kahani kafi marmik lagi dhanyavad
इस कहानी को सुनकर रोना आ गया दिल को छू गई आप की ये कहानी 😢
शुक्रिया, कहानी बहुत अच्छी लगती हैं। लगता है कि यह कहानी के माध्यम से कोई बिखरे हुए परिवार फिर से जोर सकता है। धन्यवाद आप को
Boy starts earning he is responsible now for his family, when girl starts earning she is independent, great equality society
आपका संदेश सबके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
बहुत अच्छी लगी कहानी हमें आपकी
बड़ी मार्मिक कहानी आँखे नम हो गई ❤️
Bahut hi badiya lajawab Ishvar kabhi bhi kisi ko alag nahi karta hai hamare karm hi hame alag karte hai very nice yadav ji I selute you
हर हर महादेव जय माँ भवानी जय श्रीराम जय माँ सीता जय हनुमानजी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤❤❤❤❤🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
😊
बहुत अच्छा लगा कहानी धन्यवाद
Dil Ko Dil Ko chhu liya kahani
Bahut Sunder Kahani
बहुत शानदार कहानी🙏🌹❤️🌹🙏
आधुनिक युग में यह आम घटना है,सत्य से ओतप्रोत कथानक के लिए आपका प्रयास स्तुत्यत है ।बीपी वसिष्ठ जालोर राजस्थान।
महिला कभी भी पुरूष से लगातार खुश नही रह सकती घर वालो से ज्यादा बाहर वालो से खुश रहती है जब घर वाले बाहर वाले हो जाते है तो उससे भी खुश होने लगती है
अति सुन्दर और प्रेरक कथा। आपको आत्मिक धन्यवाद। परमात्मा की कृपया आप और आपके अपनों पर सदैव बनी रहे, यही प्रार्थना है।
शानदार शिक्षा प्रद और तलाक़ सुधा को फिर से जोड़ने का अनोखा सफल प्रयास। बहुत बहुत धन्यवाद यादव जी।
बहुत ही आपकी कहानी शिक्षाप्रद और मार्मिक है ऐसी कहानी लिखने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद
वाह ! वर्णात्मक शैली के आप बिशेषज्ञ हैं ।बस वाक्य में काल के भेद के अनुसार सहयक क्रिया में थोड़ा सुधार हो जाये तो यह शैली कहानी और नाटक समन्वय होगा ।
सहायक
Aap Achhi kahani sunate hain.
बहुत अच्छी लगी जी
आजकल की लड़कियों सुधर जावो
तलाक़ के मामले मत पडो
अपनी मां की बात मत सुनो
सिर्फ अपने ससुराल के बारे मे सोचो
Talak koi lena nhi chahte lekin aaj bhi sasural mai bahut taklif dete jamana itna badal gya fir bhi logo ki soch nhi bdli
Ladkiyon ko
Bahut taklif di jati h sasural mai
@@shifalisikka2181kya hua apno sath
@@KUMAR-me4sx bhai hr ladkiyo ko sasural mai tana hi milta h it's true
लड़कियों के लिए बहुत ही सुन्दर प्रेरणा है पति कभी गलती कर सकता है सुधार करना चाहिए बाकी बुरे वक्त में पति अलग नहीं होता है
कहानी भी अच्छी थी और सुनने का तरीका भी बहुत अच्छा था
बिल्कुल सही कहा आदमी भड़काने के बाद आता है पहले नहीं जिस घर में मां बेटी के यहां चलती है वहां विनाश होता है
ऐसै होते है उदार ह्रदय वाले महान व्यक्ति