कुएं में छाछ निकलने का रहस्य| श्री छांछी कुआ हनुमान मंदिर लखनऊ | Famous Hanuman Temple Of Lucknow
Вставка
- Опубліковано 30 лис 2024
- लखनऊ के श्री छांछी कुआ हनुमान मंदिर के कुएं में छाछ का रहस्य | Famous Hanuman Temple Of Lucknow
जय सीताराम मित्रों 🙏धर्म जिज्ञासा में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है श्री छांछी कुआं हनुमान मंदिर लखनऊ में मेडिकल चौराहे से जो रोड रकाबगंज की तरफ जाती है इस पर कोई दूर चलने के बाद हनुमान मंदिर का बहुत बड़ा बोर्ड आपको लगा मिलेगा। हनुमान मंदिर की मान्यता है कि करीब 650 साल पहले यह मंदिर बना था इस मंदिर में कभी गोस्वामी तुलसीदास जी का भी आगमन हुआ है। हनुमान मंदिर में राम जी का दरबार हैं एवं हनुमान मंदिर को स्थापित करने वाले संत भगवान के चित्र का भी दर्शन कर पाएंगे श्री छांछी कुआं हनुमान मंदिर में हनुमान जी त्रिशूल धारण किए हुए हैं। यह एक दुर्लभ हनुमान जी का दर्शन है जिसमें हनुमान जी के हाथों में वह त्रिशूल धारण है। कथा है कि हनुमान मंदिर के एक कुएं में कभी संत भगवान का कमंडल गिर गया था उसको जब निकल गया तो तो उस कमंडल में छाछ भरा हुआ था। फिर उस कमंडल के छाछ को वापस कुएं में डाल दिया गया जिसके कारण कुएं में छाछ हो गया । संत बताते हैं कि उस समय कुएं से छाछ निकलता था बाद में छांछ निकलना बंद हो गया। कमंडल के साथ ताम्रपत्र की हनुमान जी की मूर्ति भी मिली जिसे मंदिर में स्थापित किया गया है संत बताते हैं कि कुएं में 27 तीर्थ का जल विराजमान है जिसे श्रद्धावन व्यक्ति जल ले जाते हैं मान्यता है कुएं के जल का उपयोग गर्भवती स्त्रिया, व संतानों के मूल शांति व अन्य बीमारियों के उपचार में लाया जाता है।
Kshashi kuva Hanuman Ji mandir Lucknow
Hanuman mandir Lucknow
very old Hanuman temple of Lucknow
Famous Hanuman temple of UP
Hanuman ji ka sabse purana mandir lucknow
#lucknow
#temple
#hanuman
#hanumanji
#dharmjigyasa
जय जय श्री राम
जय श्री राम🙏🙏
जय श्री राम 🙏
Jai Shree Ram 🙏🙏
जय श्री राम 🙏 🚩
जय बजरंग बली🙏🙏
जय सियाराम हमारे अमित दादा जी के चरणों में प्रणाम