Sudhanshu Trivedi Nehru ने पढ़ाया का इतिहास.. Congress समेत विपक्ष के उड़ गए होश!|BJP |Rahul Gandhi

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 21 лис 2024

КОМЕНТАРІ • 1,3 тис.

  • @BijenderKumar-m9t
    @BijenderKumar-m9t 5 місяців тому +43

    महोदय सुधांशु जी को मेरा तहे दिल से अभिवादन है ये हमारे सनातन के पुरोधा एवम दिग्गज भी हैं इन के वक्तव्य से आज के युवा को अपने इतिहास की समझ होनी चाहिए कितना अच्छा होता की सुधांशु जी जातिवाद को खत्म करने के लिए भी कोई राह दिखाते और केंद्र में छुआ छूत जैसे डंस को भी हटा देते क्यों की इस बार इस का भी असर चुनाव पर पड़ा होगा जो की सर्वविदित है महोदय से अनुरोध है किस दिशा में भी कुछ करना चाहिए इससे भी जिनको दलित पिछड़ा अति पिछड़ा आदि संज्ञा से उद्वोधित करते है उनका भी इस राष्टनिर्माण में योगदान रहा है कुछ कम लिखे को अधिक समझने वाला ही उच्चकोटि का शासक बन सकता है नही तो ये जो विधर्मी जो कूट नीति चला रहे हैं जो धर्मपरिवर्तन का ड्रामा चल रहा है ओ विध्वंसक है टुकड़ों मेनसनातन नई बचेगा सनातन विधर्मी मालेछ नामक गिद्ध नजरें गड़ाए हुए है सत्ता का निवाला निगलने को और ये अंग्रेजों के जाने के पश्चात सही चला आ रहा है

  • @drdcrammahali9637
    @drdcrammahali9637 5 місяців тому +161

    भारतीय इतिहास मे ऐसा विद्वतपूर्ण चर्चा ढूंढने से नही मिलेगा । हार्दिक बधाई।

    • @kcdash7748
      @kcdash7748 3 місяці тому +2

      Amazing,things to know.

    • @VirubenPatel-t3m
      @VirubenPatel-t3m Місяць тому

      Bhaiapadytmgyankekhubgyaniandhmarehidushastrokabhianuvvadandalekhunkrteho srahniyhyapjysegyaninetaokikhasoportsebjpko bhutshaymilegidhnyvad

    • @gurusiddappahebbal7826
      @gurusiddappahebbal7826 Місяць тому

      whoare these two conducting this discussion contradicting Trivedi every time . jN WASN'T A DEMOCRATICALLY ELECTED PM OF THE COUNTRY.DULY

  • @surendrapratapsingh1601
    @surendrapratapsingh1601 5 місяців тому +138

    सुधांसु त्रिवेदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ उनके अच्छे ज्ञान के लिए जिसका कोई तोड़ नहीं है

  • @ShailendraKumar-yn4gf
    @ShailendraKumar-yn4gf 3 місяці тому +52

    हमारे प्यारे सुधांशु जी आप सदैव सनातन का और सचाई को आगे बढ़ाते रहे आपको शुभकामना और नमन आपके जानकारी का आज हमसब कायल है आप सरस्वती पुत्र हैँ आपको

    • @mohdrehan2793
      @mohdrehan2793 Місяць тому +1

      Ye history election me q nhi btaty ho. Election me vote ke liye gas800 hogi rojgar hoga. Jhooth bol kr vote lety ho. Ab bol rhy 1900 me ye hua tha. Jhahil gobar khne wale mujhe 1200 nhi chahiye

    • @ankurmishra9115
      @ankurmishra9115 Місяць тому +1

      ​@@mohdrehan2793tu ganwar , malechh ek bhi baat contradict kar dikha

  • @TapankumarBose-h7i
    @TapankumarBose-h7i 6 місяців тому +124

    कायदे से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को फिर से लिखने की आवश्यकता है जिससे हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को कम से कम इन बातों का तो पता लगे कि कौन कौन ऐसे लोग या संस्थायें हैं जिनको आजादी का मतलब सिर्फ अपने परिवार, अपनी राजनीति और अपने हितों से ही सरोकार था जिससे हमारे जनतंत्र को सही लोगों के साथ और मजबूत किया जा सके। टी. के. बोस (कानपुर)

    • @sangramrawat-hd8uc
      @sangramrawat-hd8uc 6 місяців тому +12

      आपके सुझाव का सौं करोड़ सनातनी समर्थन करता है।

    • @pushpabinjola3727
      @pushpabinjola3727 5 місяців тому +6

      Sudhanshu ji deas ki sahi History kah Rahy Hain

    • @ChunilalPanchal
      @ChunilalPanchal 5 місяців тому

      ​@@pushpabinjola3727klll

    • @ChunilalPanchal
      @ChunilalPanchal 5 місяців тому

      Lllllllllllllllllllllllllllllllllllll) llllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllllll) l​@@pushpabinjola3727

    • @ChunilalPanchal
      @ChunilalPanchal 5 місяців тому

      Llll 11:55

  • @UmedSinghRathi-wv5qj
    @UmedSinghRathi-wv5qj 5 місяців тому +114

    वीर सावरकर भारत रत्न का सच्चा सच्चा सच्चा देशभक्त था, भारत रत्न है, है, सरकार दे ना दे 🇮🇳 जय हिन्द जय भारत ।

    • @SatishKumar-r6d
      @SatishKumar-r6d 4 місяці тому +7

      फिर इतनी तारीफ करने का क्या फायदा अगर भारत रतन नहीं देना तो पब्लिक को बेवकूफ बनाना छोड़ दें सावरकर के नाम पर

    • @arvindbhatnagar6579
      @arvindbhatnagar6579 3 місяці тому

      सावरकर जी को भारत रत्न नहीं देना चाहिए क्योंकि इस सम्मान को देशद्रोही जवाहरलाल नेहरू और देश को नुकसान पहुंचाने वाले इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को देकर इस सम्मान की वेल्यू को घटा दिया तो क्या समाप्त कर दिया है वास्तव में तो दुरात्मा मोहनदास गांधी और जवाहरलाल नेहरू तो सावरकर जी के जूतों की धूल के बराबर नहीं है उन्हें भारतरत्न देकर भारतरत्न सम्मान को बहुत नीचे गिरा दिया है इसलिए यह सम्मान सावरकर जी की महानता से बहुत नीचा है अतः नहीं देना चाहिए. यह एक वास्तविकता है कि अगर सावरकर जी जेल से बाहर नहीं निकलते तो भारत एक मुस्लिम राष्ट्र हो जाता.

    • @arvindbhatnagar6579
      @arvindbhatnagar6579 3 місяці тому

      जवाहरलाल नेहरू के पास विदेश विभाग था इसलिये कश्मीर को भारत का भाग नहीं विदेश मान कर अपने पास रखा जो देश के साथ नेहरू की गद्दारी थी. नेहरू ने तो और भी गद्दारियां देश के साथ की हैं.

    • @arvindbhatnagar6579
      @arvindbhatnagar6579 3 місяці тому

      सावरकर जी ने हमेशा देश हित का ख्याल रखा चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े माफी के लिये जो पत्र लिखे वो देश हित के लिए लिखे थे जब उन्हें दो आजीवन कारावास अर्थात ५० वर्ष कारावास था अगर जेल में ही उनका देहावसान हो जाता तो भारत आज मुस्लिम राष्ट्र होता हिन्दू महिलाओं की इज्जत उनके पतियों के सामने मुसलमान लूटते हिन्दुओं की हत्यायें होती रहतीं या इससे बचने के लिए सभी हिन्दुओं को इस्लाम कुबूल करना पड़ता. भारत को मुसलमानों का गुलाम बनने से रोकने के लिए माफीनामा लिखा था.

    • @alaytrivedi3582
      @alaytrivedi3582 2 місяці тому +3

      ​@@SatishKumar-r6dambedkar ko bhi issi government ne diya tha Verna milta bhi nahi😂😂😂

  • @yagyabhushansharma1008
    @yagyabhushansharma1008 5 місяців тому +219

    सरस्वती के वरदपुत सुधांशु जी ज्ञान और वाणी दोनो से विपक्षियों को पराजित करने में सक्षम हैं।

    • @kamlasingh9775
      @kamlasingh9775 5 місяців тому +25

      छंंतंझ्औँँशंशनंूऔौ😊

    • @BhagvanjiHadiya
      @BhagvanjiHadiya 5 місяців тому +1

      ❤❤

    • @satishhathiwala9258
      @satishhathiwala9258 5 місяців тому +2

      🙏💐❤️

    • @rameshchandravyas
      @rameshchandravyas 5 місяців тому

      ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ बस यही थे ये ही भी🎉😢 थे😢😢😢।
      ​@@kamlasingh9775

    • @VinodChauhan-xq4ot
      @VinodChauhan-xq4ot 5 місяців тому

      @kamlasingh9775

  • @mahendrakumarpuram1177
    @mahendrakumarpuram1177 5 місяців тому +139

    बीजेपी को अनमोल रत्न मिला प्रवक्ता के रूप में अदभुत ज्ञान का भंडार है

  • @avdheshagarwal7212
    @avdheshagarwal7212 5 місяців тому +66

    आदरणीय अब तो लगता है आपके ज्ञान में आपकी मेहनत व लगन के साथ प्रभु कृपा भी है।देश के नायाब हीरे हैं आप।आपको नमन।

  • @amitpathak1163
    @amitpathak1163 5 місяців тому +70

    हम आज सही इतिहास जान रहे हैं..महान है वो माँ जिन्होनें सुधांशु जी जैसे बेटे को जन्म दिया..हमारी किताबों में हमें मुगलों को महान बताया गया है..हिंदू राजाओं की मात्रा हार बताई गई है।आप कोई भी सामाजिक विज्ञान की किताब उठाकर पढ़ सकते हैं, हमें सिर्फ हार बताई जाएगी। और हमारे आज के महान युवा राहुल गांधी जैसे लोगो को देश का राजा बनाना चाहते हैं।ऑक्सफोर्ड में पढ़ने के लिए मात्रा से कोई महान नहीं होता और मात्रा अंग्रेजी बोल लेने से कोई महान नहीं होता है आप देखिये सुधांशु जी ने एक शब्द नहीं बोला अंग्रेजी का फिर भी हर बात क्लियर है..

  • @BhaktDarshan-b1j
    @BhaktDarshan-b1j 5 місяців тому +59

    सुधांशु जी का शानदार ज्ञानवर्धक ऐतिहासिक दमदार वीडियोज 🎉🎉🎉🎉❤❤❤सत्पता पर आधारित 🎉🎉🎉❤❤

  • @BhanwarSinghgaour
    @BhanwarSinghgaour 4 місяці тому +18

    धन्यवाद है सुधांशु जी का धन्य है टीवी 9 के टैंकर अपना ज्ञान वर्धन कर रहै है और फिर भी एंकर महोदय को कांग्रेस प्रेम दर्शाते हैं

  • @BhaktDarshan-b1j
    @BhaktDarshan-b1j 5 місяців тому +59

    🎉🎉🎉❤❤सुधांशु जी का शानदार ज्ञानवर्धक ऐतिहासिक दमदार हिम्मतदार, इतिहास की जनकारी 🎉🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤❤❤❤सत्पता पर आधारित ब्याख्यान 🎉🎉🎉🎉🎉एक सौ एक प्रतिशत सत्य 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤❤

  • @inderdevvarnwal3180
    @inderdevvarnwal3180 5 місяців тому +28

    धन्य हो धन्य हो ! माननीय सुधांशु त्रिवेदी जी, आपके जैसा विद्वान आने वाली पीढ़ी में होगा या नहीं मुझे इस बात की चिंता है ! महर्षि दयानंद सरस्वती के बाद आप जैसे विद्वान जो परत दर परत कांग्रेसियों वामपंथियों और देशद्रोहियों का भंडाफोड़ किया है, और सच्चे वीर सपूतों का महिमामंडन किया है, वह सराहनीय और विचारणीय है हमारे देश के सनातनी हिंदू भाइयों को कब समझ आएगा?

  • @seduramyadav9557
    @seduramyadav9557 5 місяців тому +42

    भारत के इतिहास को सुधारने की कोशिश करें अब समय आ गया है शिक्षा मैं हिस्ट्री को सुधार शाहि दिशा देने का काम जैसे सुधांशु जी ने बताया यह मैं भी अनुभव करता हूं मेरी उम्र 75 साल की हो गई है और मेरे पिताजी भी स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे जिनका नाम ही नहीं है क्योंकि मेरे पिताजी अहमदाबाद में रहा करते थे।

  • @dr.madhurmohanranga4225
    @dr.madhurmohanranga4225 5 місяців тому +17

    भारतीय सभ्यता,संस्कृति, धरोहर के पुरोधा ,उत्तम वक्ता,भारतीय इतिहास की संपूर्ण जानकारी रखने वाले भारत मां के सपूत को कोटि कोटि प्रणाम,

  • @shastribaba4926
    @shastribaba4926 6 місяців тому +26

    ए इतिहास की सच्चाई सभी देश भक्त वीरों को सुनना चाहिए बार बार ऐसी जान कारी केलिए कयी पुस्तकें और समय सम्भव मिले न मिले

  • @neelamtripathi9486
    @neelamtripathi9486 5 місяців тому +38

    सुधांशु जी का कोई जवाब नही है सादर अभिवादन,

  • @SharSingh-mf2kg
    @SharSingh-mf2kg 6 місяців тому +73

    शुधाऊ जी धन्यवाद आप को मैं अनपढ़ हूं मुक्षे ज्ञान नही है गांव का रहने वाला हूं आप टीवी पर आते रहे तो ज्ञान मिलता रहे इन कांग्रेस की करतूतों पता चलता रहे जय श्रीराम

  • @lalitgolechha755
    @lalitgolechha755 4 місяці тому +36

    आदरणीय सुधांशु जी हर क्षेत्र की जानकारी रखते हैं जानकारी सत्यता और उनके करोडो फेन हे
    सुधांशु जैसे महान विभूति हमारे पास है हमें सुधांशु जी पर गर्व और घमंड हे

    • @kiranjagani2689
      @kiranjagani2689 Місяць тому

      Nehru started Andolan against Britain bcos they joined our military in world war-2 & british arrest Nehru and kept him in jail for 2 yrs and 10 months till 1945 Within 5 months of Nehru released frm jail. InSept -1945 Went to Singapore and was seen sitting in open jeep with Mountbetton 😳 Why ? Nehru become P.M. with 0/16 Votes !! Mountbetton became last viceroy in March 1947 and stayed ( to assist ? ) in india after independance . So Nehru is truely suspected for many issue faced by Nation J. & K. 370 issue in UN . Indian Partnership Act -1932 👈 was implemented on entire country EXCEPT Jammu & Kashmir 😳 So Britishers were clear about J. & K. Status after Independance and Nehru Congress tried to fulfill it by 370 and keeping issue in UN for no Resolution / decission for decades 🤨

    • @kiranjagani2689
      @kiranjagani2689 Місяць тому

      Nehru started Andolan against Britain bcos they joined our military in world war-2 & british arrest Nehru and kept him in jail for 2 yrs and 10 months till 1945 Within 5 months of Nehru released frm jail. InSept -1945 Went to Singapore and was seen sitting in open jeep with Mountbetton 😳 Why ? Nehru become P.M. with 0/16 Votes !! Mountbetton became last viceroy in March 1947 and stayed ( to assist ? ) in india after independance . So Nehru is truely suspected for many issue faced by Nation J. & K. 370 issue in UN . Indian Partnership Act -1932 👈 was implemented on entire country EXCEPT Jammu & Kashmir 😳 So Britishers were clear about J. & K. Status after Independance and Nehru Congress tried to fulfill it by 370 and keeping issue in UN for no Resolution / decission for decades 🤨

  • @rcjuyal8919
    @rcjuyal8919 5 місяців тому +118

    सुधांशु त्रिवेदी जिंदाबाद। आधुनिक भारतीय राजनीति का चमकता सितारा।

    • @jbsingh7480
      @jbsingh7480 2 місяці тому

      नैहरूदेकाकलकथाउनकाअनतिभचिराधंगरनसाचरबहुरूपियाराहुलखानहै।ऐहाकफूतखेइतिहासमेनहीहै

  • @rajaniyengar5524
    @rajaniyengar5524 5 місяців тому +17

    Hat's 👑⛑👒🎩off to Hon'ble Sudhanshu Trivedi Ji for his knowledge in abundance backed with name wise, date and year wise, Topic wise informations chronologically with proof /historical events. Remarkable Memory, of course, possessed by search, research and reading History in details. Like wise, I am proud and fan of Sudhanshu Trivedi Ji, our belowed Dr. J😊, the great Shri A. P. J. Abdul Kalam Ji, the great Scientist turned President of India having his very clear 2020 vision, our H. M. Hon'ble Amit Shah Ji, the best and bold P. M. Narendra D. Modi Ji, and our many many young politicians having knowledge in abundance and are keeping the Nation First in their Agenda with a very clear vision Viksit Bharat No. 3 shortly and No. 1 by 2047 (100 Saal Azaadi ki MahaUtsav).
    I ❤love Bharat, I ❤BJP. I ❤ Jai Sri Ram
    Bharat Mata Ki Jai.🇮🇳🇮🇳🇮🇳Vande Mataram. Jai Hind. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳. Jai Sri Ram. Jai Jai Sri Ram. 🚩🚩🚩❤❤❤🙏

  • @jaikrishanrawat4582
    @jaikrishanrawat4582 6 місяців тому +59

    सुधांशु जी को हर बार सुनना बहुत ही अच्छा लगता है।
    सुधांशु जी को बारम्बार नमन।

  • @chandraprakashchandan3979
    @chandraprakashchandan3979 5 місяців тому +12

    अपनी धरती अपना राज❤❤
    हिंदू स्वराज्य हिंदू स्वराज्य❤
    ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

  • @saikatghosh8396
    @saikatghosh8396 6 місяців тому +58

    Sir AAP jaisi महानुवाव के कारण हम लोगो के ज्ञान मिलता है ❤❤❤ आप जीते रहिए ❤❤❤जय हिंद❤❤

  • @atmarampanda9575
    @atmarampanda9575 5 місяців тому +34

    गद्दारी की पर्तें धीरे-धीरे खुलती चली जाएगी।
    सुधांशु जी धन्यवाद।

  • @ashokchiudhari5195
    @ashokchiudhari5195 6 місяців тому +169

    1947 का वक्त अलग था नेहरू पीएम बन गये 2024 का वक्त अलग है राहुल खांन कभीभी भारत का पीएम नही बनेगा क्यों की जनता अब समज गयी नेहरू गांधी खानदान का इतिहास

    • @swdattapadaananda9670
      @swdattapadaananda9670 5 місяців тому +7

      FOR YOUR KIND INFORMATION JAWAHAR BECAME PM FORCIBLY.

    • @basabendraburman8510
      @basabendraburman8510 5 місяців тому +9

      ​@@swdattapadaananda9670Because God Father gandhi wanted so.

    • @gugulpatel
      @gugulpatel 5 місяців тому +2

      Sahi hai

    • @dalinaik9996
      @dalinaik9996 5 місяців тому +5

      ​@@basabendraburman8510
      My foot Gandhi

    • @SatishKumar-r6d
      @SatishKumar-r6d 4 місяці тому +1

      लगता है अभी अक्ल नहीं आई आपको

  • @subodhtiwari9147
    @subodhtiwari9147 5 місяців тому +22

    ये दुर्लभ जानकारी सबसे साझा करने योग्य है।

  • @balasubramanyamkapila8135
    @balasubramanyamkapila8135 6 місяців тому +52

    Excellent knowledge...hats off to Sudhanshu ji his memory and articulation. Jai Hind

  • @ChandrakantDevarkar
    @ChandrakantDevarkar 3 місяці тому +5

    सुधांशू जी को ईतिहास का पूर्ण ज्ञान हे, मेरी ऊनको नम्र विनंती हैं की कभी भी बोलते वक्त,लिहीते वक्त श्री छत्रपती शिवाजी महाराज ऐसा उल्लेख करना.मुझे ईसमें शिवाजी ऐसा उल्लेख दिल से खटक गया.इसके आगे ए गल्ती नहीं होनीं चाहीए!

  • @KantiLal-jz3nm
    @KantiLal-jz3nm 6 місяців тому +47

    बहुत बढ़िया सुधांशु जी आपने बहुत जानकारी दी

  • @ramanbansal65
    @ramanbansal65 5 місяців тому +37

    सुधांशु जी को इस इतिहास को पुस्तकों में लिखें ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए ये ज्ञान बचा रहे

  • @gbsbforyou
    @gbsbforyou 5 місяців тому +37

    ब्रिटिश क्राऊन और यूनियनजैक की शपथ लेकर ही तो संविधान सभा के महान नेताओ ने भारत का संविधान लिखा और हम भारत के लोगो पर थोपा

  • @AshokKumar-lw9iq
    @AshokKumar-lw9iq 4 місяці тому +6

    एक प्रबुद्ध प्रखर ओजस्वी हिन्दू हितैसी राष्ट्रव्यापी हिन्दुत्व का प्रवक्ता

  • @VilasPimpalkr
    @VilasPimpalkr 6 місяців тому +31

    ऐ है ईतिहास जो छुपाया गया आजतक लोगोके सामनेनही आने दिया

  • @amitsaxena2779
    @amitsaxena2779 3 місяці тому +6

    You are the best sudhanshu Ji.
    Unbelivable knowledge 👏👏👏👏👏

  • @purushottampatel7521
    @purushottampatel7521 5 місяців тому +34

    जय हिंद। इतिहास के बारे में बहुत जबरदस्त जानकारी मिला। सही इतिहास सबको जानना जरूरी है । अब स्कूल में भी अकबर महान को हटाना है और वीर सावरकर, प्रताप जी और शिवा जी के बारे में पढ़ाया जाए

  • @anoopamsingh3135
    @anoopamsingh3135 5 місяців тому +10

    मेरे मित्र के नाना जी ने जो लाल बहादुर शास्त्री जी के बहुत करीबी रहे उनके अनुसार वो गाँधी जी को काला अंग्रेज कहते थे,बताया कि 1940 में गाँधी ने ब्रिटिश सरकार को प्रस्ताव भेजा कि वो भारत में वायसराय की जगह ता उम्र प्रतिनिधि बनना चाहते हैँ दो साल तक जब ब्रिटिश सरकार ने भारतीय काला होने के नाते गाँधी की बात पर चारा नहीं डाला तो क्रोध में भारत छोडो आन्दोलन किया.पर ब्रिटिश ने इस आन्दोलन को दबा दिया.तभी बिल्ली केभाग का छींका फूटा 1945 में ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी की जीत हुई.द्वितीय विश्व युद्ध के चलते ब्रिटिश सरकार आर्थिक मन्दी में थी इसलिये लेबर सरकार ने जीत के बाद स्वत: अपनी लगाम भारत पर ढीली कर सम्मान जनक मुक्ति ली जिसमें नेहरु को राजदार बना दिया था.और स्वतन्त्रता प्राप्त करना नेहरु ने अपने हिस्से ले लिया.ये बात शास्त्री जी ने उन नाना जी को बताई थी.शास्त्री जी उस परिवार के तमाम राज जानते थे.इसी डर से कहीं फर्जी इतिहास न बदल जाय इन्दिरा गान्धी ने शास्त्री जी को किनारे लगा दिया.ये बात कहते हुये नाना जी रो पडे थे.

    • @user-bc9yb8lv5w
      @user-bc9yb8lv5w 3 місяці тому

      Oh really to kya nanaji Aaj bhi Zinda Hain?

    • @anoopamsingh3135
      @anoopamsingh3135 3 місяці тому +1

      @@user-bc9yb8lv5w उनकी मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है.

  • @bkdubey3953
    @bkdubey3953 6 місяців тому +134

    समी समस्याओ की जड़ कांग्रेस है ।

    • @swdattapadaananda9670
      @swdattapadaananda9670 5 місяців тому +12

      10000000 % , RIGHT SIR ✅️ 👌 I FULLY AGREE WITH YOUR VIEWS AND COMMENTS.

    • @Hanikarak_Bapu
      @Hanikarak_Bapu 5 місяців тому

      Congress Kuda hai.

    • @pardeepjoshi6343
      @pardeepjoshi6343 2 місяці тому +1

      @@bkdubey3953 क्या आपको पता है इस 2024 लोकसभा चुनाव में 32 करोड़ हिन्दुओं ने वोटिंग नहीं कि है घर बैठ कर छुट्टी मनाते रहे हैं।

    • @SatishKumar-st9hq
      @SatishKumar-st9hq 2 місяці тому

      field Marshal auchinlak

    • @rohtashsingh1222
      @rohtashsingh1222 Місяць тому

      @@pardeepjoshi6343 हिन्दूओं को सिर्फ अपना फायदा दिखाई देता है हिंदू पहले गद्दार था और आज भी बहुत गद्दार भरे पड़े हैं

  • @shubhsrivastava8962
    @shubhsrivastava8962 Місяць тому +2

    सुधांशु जी मेरी ओर से आप को नमन है, आप के हर क्षेत्र में इतना ब्रहत् ज्ञान होना देशहित में देश वासियो को जाकरूक् करता है l

  • @kirtiranjan9972
    @kirtiranjan9972 5 місяців тому +16

    Gajab ka knowledge hai aap ke paas,sudhansu sir salute hai aapko,mujhe nahi lagta ki mein jab duniya chhodu tabtak 2nd sudhansu sir ko nahi dekh paunga, hum aapke saath hai pure BJP ke saath hai,bas kuchh achha kijiye humare odisha walon keliye, please sir

  • @SanjayYadav-mw9go
    @SanjayYadav-mw9go 5 місяців тому +7

    Congress ka kalachitta sab khol diyae sir pandit sudhanshu trivedi ji ne sat sat naman aap ko

    • @manajitmajumder7092
      @manajitmajumder7092 4 місяці тому

      Khangress will have to continuously face many such awkward and stark revelations so long kept carefully concealed

  • @prathameshsuryavanshi3805
    @prathameshsuryavanshi3805 6 місяців тому +53

    छत्रपती शिवाजी महाराज जी बोल 😡😡 तु होगी पत्रकार लेकिन महाराज जी का नाम आदर पूर्वक ले और ये विनती नही चेतावनी धमकी और आदेश 😡😡 जय शिवराय जय शंभुराजे जय श्री राम 🚩🧡🙏🏼🚩

  • @rakeshsharma-dm6eu
    @rakeshsharma-dm6eu 5 місяців тому +9

    कांग्रेसीयों ने आजादी मिलने से पहले ही गलत इतिहास लिखना ही नहीं कर दिया बल्कि आज तक पढ़ाते भी रहे है। जय भारत जय हिन्द वन्दे मातरम 🇮🇳

  • @krushnadassolanki2961
    @krushnadassolanki2961 5 місяців тому +96

    सुधांशु त्रिवेदी ज्ञान का भण्डार है ,, कांग्रेस का इतिहास में सिर्फ गद्दारी के सिवा कुछ नहीं,, पाकिस्तान में भी जूठा इतिहास पढ़ाया जाता है ऐसा ही भारत में गलत इतिहास पढ़ाया जाता है,, यही तो पाकिस्तान और कांग्रेस का रिश्ता है,, ये रिसता क्या कहलाता है ?? सिर्फ गद्दारी का

  • @balkrishnatiwari375
    @balkrishnatiwari375 5 місяців тому +7

    सुधांशु त्रिवेदी जी के वक्तव्यों को किताब के रूप में प्रकाशित किया जाए।

  • @ramsinghpatyal5878
    @ramsinghpatyal5878 5 місяців тому +14

    Most inteligent person Sudhashu Trivedi

  • @Warrior-fr9bv
    @Warrior-fr9bv Місяць тому +2

    सुधांशु त्रिवेदी जी पर सरस्वती मां की कृपा हैं। इनको इन सब घटनाओं पर पुस्तक लिखनी चाहिए जिसमें सभी घटनाओं से संबंधित संदर्भों का उल्लेख हो जिससे न‌ई पीढ़ी जागरूक हो सके।

  • @madhavisamant4517
    @madhavisamant4517 5 місяців тому +16

    त्रिवेदी फार बुद्धिमान आहेत...विशेष म्हणजे ते बेधडक सत्य बोलतात...Thanks 👍🙏

  • @GangadharChandra-u2y
    @GangadharChandra-u2y 3 місяці тому +2

    सुधांशु जी बहुत बहुत धन्यवाद आपकी जानकारी के अनुसार इतिहास अगर बदल जाए तो हमारा आने वाला पीढ़ी को सही जानकारी हो जायेगी

  • @pradeepdasgupta8820
    @pradeepdasgupta8820 6 місяців тому +10

    गांधी और नेहरु के सड़े हुए चरित्र को मैं नजरअंदाज कर भी देते मगर इन शातिर दिमाग वाले जिस कारीगरी से मैकाले के विभाजन की नीति को भारत सरकार का नीति बनाया वह क्षम्य नहीं। किसी भी दृष्टि से क्षम्य नहीं है।
    नेहरु को मैं कतै intellectual नहीं मानता हूं। स्वतंत्रता के पहले और बाद वे ब्रिटिश और उस समय के USSR के कहने पर वह उठता बैठता था। साथ में सोने पे सुहागा एडविना थीं ही।
    वेसे गांधी और नेहरु के तरह पढ़ाई-लिखाई में इतना कमज़ोर लोग राजा बनने के काबिल नहीं होते हैं।

  • @tejpalsolanki8479
    @tejpalsolanki8479 Місяць тому +2

    आगे बढिये सुधांशु जी

  • @manveerrathi3441
    @manveerrathi3441 5 місяців тому +10

    पहले दोस्त ।सही कहा।शेख अब्दुल्ला की दोस्ती के चलते कश्मीर की समस्या बनी।शेख अब्दुल्ला के कहने से ही 370 आर्टिकल भारतीय संविधान में जुड़ी।जबकि अंबेडकर जी ने 370 का विरोध किया था।जब यह आर्टिकल जुड़ रहा था अंबेडकर लोक सभा से उठ कर चले गए थे।35A अपेंडिक्स में डाला बिना कैबिनेट की मंजूरी के।

  • @RanveerSingh-do4rk
    @RanveerSingh-do4rk 2 місяці тому +2

    सुधांशु जी आपकी स्मरण शक्ति को तथा सनातन धर्म की ए टू जैड जानकारी को एवं प्राचीन भारतीय गौरवगाथा पूर्ण ज्ञान को देख कर मैं तो यही कहूंगा कंप्यूटर भी आपके सामने मुंह छिपाता नजर आता है मां सरस्वती की असीम अनुकम्पा आप पर ऐसे ही बनी रहे

  • @reshamlalchandra3830
    @reshamlalchandra3830 6 місяців тому +19

    यह देश के साथ कैसे विश्वासघात और गद्दारी है

  • @SitaramYadav-h8f
    @SitaramYadav-h8f 5 місяців тому +16

    नेहरू जी बहुत बड़े स्वार्थी नेता थे जनता के नेता नही परिवार और मुसलमान के नेता रहे।।

  • @rajendrakasar3581
    @rajendrakasar3581 5 місяців тому +8

    Sir आपको बिनती है सारे एविडन्स को जोड के सही इतिहास आप हि भारत को दे सकते हैं शायद आपके बाद कोई ये काम नहीं करेगा
    इस देश में जलदी सबकुछ भुलने की आदत है आणे वाली पिढी आपको बहोत धन्यवाद देगी और देश सही रस्ते लगेगा नहीं तो वही रटा जायेगा चरखे से आजादी मिली
    देश की आझादी के लिए जो मर मिट गये उनपे बहोत अन्याय हुआ है उनकी आत्मा हमे माफ नहीं करेगी

  • @sumitrayadav2344
    @sumitrayadav2344 12 днів тому +1

    धन्य हैं आप ओर आपके माता पिता जो इतना जान पाया है। ओर हमारे देश के झूठे इतिहास को बदलने की जरूरत है अगली पीढ़ी के लिए।

  • @SanjayrathorRathor-ej7lz
    @SanjayrathorRathor-ej7lz 6 місяців тому +18

    Har har modi ghar ghar modi Jai hind Jai hindu 😮😮😮😮

  • @indrarai5870
    @indrarai5870 5 місяців тому +4

    Great hai sudhanshu gi

  • @ChandrashekharSharma-yj7hr
    @ChandrashekharSharma-yj7hr 6 місяців тому +14

    रहबर जी के द्वारा लिखित उनकी किताब नेहरू बेनकाब में गांधी नेहरू और सुभाष जी के पत्थरों को संकलित कर प्रकाशित किया गया है देश के नागरिकों को उसे भी पढ़ना चाहिए । उन पत्रों का विश्लेषण करने से यह पूर्णतः स्पष्ट हो जाता है कि देश हित में कौन क्या सोच रहा था और क्या कर रहा था।

  • @arvindsharma4843
    @arvindsharma4843 5 місяців тому +3

    Sudhanshu ji is a great man Sadar Pranam

  • @sushilverma2730
    @sushilverma2730 5 місяців тому +10

    सही इतिहास यह है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू नहीं बल्कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस थे , जिन्हें आजाद हिंद सरकार के प्रधान मंत्री थे , उस आजाद हिंद सरकार को विश्व के ग्यारह देशों ने मान्यता दी थी । नेहरू तो प्रधानमंत्री के रूप में लोकतांत्रिक ढंग से चुने ही नहीं गए थे , यह तो गांधी जी की कृपा से प्रधानमंत्री बने थे ।

    • @SatishKumar-r6d
      @SatishKumar-r6d 4 місяці тому

      फिर भी देश की मूर्ख और इतिहास की अनपढ़ जनता कांग्रेस को सत्तर साल तक ढोती रही

  • @sanjayahlawat8344
    @sanjayahlawat8344 5 місяців тому +4

    I always feel enlightenment whenever n wherever Sudhansu Trivedi ji speaks about our history, culture n inheritance in light of Sanatana. He's got skill, in-depth knowledge, logic n simplicity while facing all kinds of criticism in debates or interviews. He is truly gifted speaker.

  • @narottamsinghchauhan9387
    @narottamsinghchauhan9387 5 місяців тому +10

    आस्था भगवान में होती है,किसी व्यक्ति में नहीं होती है, इसलिए नेहरू , गांधी में मेरी आस्था नहीं हो सकती है, लेकिन स्वतन्त्रता सेनानी जो देश के लिए शहीद हुए उनमें मेरी संपूर्ण आस्था है।

  • @rsrai2958
    @rsrai2958 5 місяців тому +5

    देश वासियों को हमेशा गुमराह किया गया है।

  • @profdrrajeshshukla2540
    @profdrrajeshshukla2540 5 місяців тому +6

    वाह वाह जबरदस्त विश्लेषण 🎉

  • @deonarayanpathak2307
    @deonarayanpathak2307 2 місяці тому +2

    आज के भारतीय राजनीति में आदरणीय सुधांशु त्रिवेदी जी जैसा विद्वान वक्ता कोई नहीं है।

  • @anuradhaiyengar96
    @anuradhaiyengar96 5 місяців тому +9

    We want you to rewrite our true history, and bring it in all our schools at the earliest, so that atleast the new generation will know the real history of our country

    • @VirubenPatel-t3m
      @VirubenPatel-t3m 3 місяці тому

      Yes bhai apkabhatki svtuntrtakagyan hmarenew pdhte studuntsko btaoorbooschpavi pstthypustko viturun karao ithink allbalbchoko yogdanapkitufsemilega apiskebareme hmareanundibenpatelkisath meeting krke adviseleskteho aysesublog hmara schahistory janskege dhnyvsdspko

  • @satpalsharma4188
    @satpalsharma4188 6 місяців тому +22

    नेहरू जी बहुत बड़े स्वार्थी नेता थे जनता के नेता नहीं परिवार के नेता रहे

    • @SatishKumar-r6d
      @SatishKumar-r6d 4 місяці тому

      कांग्रेस देश के साथ विश्वास घात करती रही जनता सब देख रही थी फिर भी मूर्खों की तरह कांग्रेस को सत्तर साल तक देश की बागडोर कांग्रेस के हाथ में देती रही

  • @devendragupta2440
    @devendragupta2440 4 місяці тому +2

    बहुत ही सटीक वार्ता , लगता है कि नेहरु जी मुसलमान थे?

  • @durgaprasadsrivastava3307
    @durgaprasadsrivastava3307 6 місяців тому +78

    गांधी और नेहरू कब जेल में रहे ? आगा खां पैलेस और अहमदनगर फोर्ट अगर जेल थे तो देश का हर व्यक्ति उस जेल में रहना चाहेगा।

  • @ramswaroopparashar4628
    @ramswaroopparashar4628 5 місяців тому +3

    सुधांशु त्रिवेदी भूत , वर्तमान और भविष्य की सारी गतिविधियों का बेबाक विष्लेषण करने में इकलोते व्यक्तित्व के धनी हैं।

  • @sanguleangad19
    @sanguleangad19 6 місяців тому +22

    हमारा दुर्भाग्य है की जॉर्ज वॉशिगटण जैसे कणखर सरदार साहब रहते शानसे जीने वाले जवाहरलाल को प्रधानमंत्री बनाया. 🙏🏻

    • @VIJAYAK-db4nb
      @VIJAYAK-db4nb 5 місяців тому +1

      और 38000 वर्ग किलोमीटर की जमीन भी नही जाती हमारी चायनाको.

  • @satishchandrapandey439
    @satishchandrapandey439 3 місяці тому +1

    बहुत बहुत सुंदर
    सुधांशु त्रिवेदी जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
    इस डिबेट की चर्चा देश हित जनहित में बार बार हो

  • @sureshhalwae1073
    @sureshhalwae1073 6 місяців тому +6

    जय हिन्द जय भारत माता कि जय श्री राम

  • @digambarrajhans2973
    @digambarrajhans2973 4 місяці тому +2

    सुधांशुजीको सुनना बहुत बढीया होता...अभ्यासपूर्वक बात करते है । जो भी कहते ओ सहि होता है । जयश्रीराम !

  • @AshwaniKumar-kr4qo
    @AshwaniKumar-kr4qo 6 місяців тому +5

    सुंधाशु में आपको नमन करता हूँ ।

  • @wisecritic7197
    @wisecritic7197 5 місяців тому +3

    Sudhanshu ji is a scholar ! His memory is astonishing !

  • @sureshbaba4035
    @sureshbaba4035 6 місяців тому +15

    नेहरू स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, लेकिन उन्हें बड़ा महान स्वतंत्रता सेनानी बनाया गया है ताकि उनकी संतानें देश पर राज करते रहें।

    • @sangramrawat-hd8uc
      @sangramrawat-hd8uc 6 місяців тому +3

      इसीलिए मै और मेरे जैसे करोडों सनातनी अब भारतवर्ष की स्वतंत्रता का दिवस 26 मई 2014 को अपना स्वतंत्रता दिवस मानते हैं। जब हजार वर्षों से अधिक समय के उपरांत एक सनातनी पावन भारतवर्ष के सिंहासन पर बैठा जिसके माथे पर मां भगवती और महादेव का आशीर्वाद था, अभी भी है और सदैव रहेगा। जय जय श्री राम,,,,,! 🕉️🪯🚩🔱🪴🪷🌿🌻🌵❤️🇮🇳🙏

    • @ajitnadgouda6079
      @ajitnadgouda6079 19 днів тому

      TV9 का ॲंकर नेहरू जी को सबसे बड़ा स्वतंत्रता सेनानी ऐसा सर्टिफिकेट दे चुका है। और वह सुधांशु जी को ही प्रश्न पूछ रहा है, कि इतने बड़े आदमी पर आप लांछन क्यों लगा रहे हो?

  • @tridibkumarnayak7066
    @tridibkumarnayak7066 5 місяців тому +3

    Sudhanshu Jee, really you are great. I found no words to express my greatfulness for the secret histories of our nation you have disclosed.

  • @nanditasett5861
    @nanditasett5861 6 місяців тому +6

    Sudhanshu very well versed so much to learn

  • @UmedSinghRathi-wv5qj
    @UmedSinghRathi-wv5qj 5 місяців тому +3

    वो स्वतंत्रता सेनानी जो गुम नाम ही रह गये और उन्हें पेड़ों पर फांसी दे दी गई । क्या वे स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे क्या ?

  • @reshamlalchandra3830
    @reshamlalchandra3830 6 місяців тому +28

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रायोजित आजादी था

    • @meenasinha2965
      @meenasinha2965 6 місяців тому +1

      😮Yeh sachhayi hai lekin bahut log sunana nahi chahatye hai.... history uthawo , vampanthiyo ka history nahi.....sahi writer ka likha history ko padhye..... chahye wo videshi histori likhye ho ya koyi aur , jo sahi hai usko padhye, true history.......

    • @meenasinha2965
      @meenasinha2965 6 місяців тому +2

      Sardar patel ji ka nam congress bhulye bhatkai kabhi nahi leti thi kabhi nahi, 2014 kai bad sai sardar patel ji ka nam lena suru huaa... Modi ji humesha nam laytai thy, kuch bachhye poochatye thy kon thy sardar patel ji...ab sab jantye hai.....2014 sai pahalye bhi janta kai dawara likha gaya tha bhulye bhatkai sardar patel ji ko aur purb PM lall bahadur shastri ji ko yad nahi kiya jata tha

  • @NarayonTaye
    @NarayonTaye 5 місяців тому +3

    Yes sir

  • @pukharajbhaiode7382
    @pukharajbhaiode7382 5 місяців тому +6

    युएन मे जाकर तो नहेरु ने देस का बहोत बड़ा नुक्सान किया

  • @shekharsharma7295
    @shekharsharma7295 Місяць тому

    छा गये सुधांशु जी
    अनेकों अनेक ज्ञान वर्धन के लिए धन्यवाद, आप दीर्घायु हों व हमे यूँ ही पथ प्रदर्शक बने राहे❤

  • @shailendrapandit8540
    @shailendrapandit8540 6 місяців тому +24

    हा नेहरु का स्वतंत्रता पाने मे कुछ भी योगदान नही था वैसेही मो.गांधी का भी कूछ योगदान न था खाली अहिंसा का जाप करते थे और सबसे घिनोना काम करते बैठ्ते थे की नंगी ओरतो के साथ सोने मे वो ब्रम्ह्चारी बने राहने मे धन्यता माँटे थे और हम ऐसे व्यक्ती को महात्मा कह्ते है और उनके बजह्से हमे आजदि मिली अरे शर्म करो अपना पहला पंत प्रधान वहा से पैदा हुआ जहा समान्य अदमी जने को शर्म करता है और ऐसा अदमी भरत जैसे सर्वश्रेष्ठ देश का प्रधानमंत्री बनता है ये तो वो सारे क्रांतिकारक लोगोंका सारासार अपमान है फिर भी आज उसी के बिना अक्ल वाले पोते को प्रधानमंत्री बनना है......ये भारत की तोहीन/बदनसीबी है 🚩🇳🇪जय हिंद🇳🇪जय भारत 🇳🇪🚩

    • @arvindbhatnagar6579
      @arvindbhatnagar6579 6 місяців тому

      गांधी का अहिंसा का उपदेश केवल हिन्दुओं के लिए था मुसलमानों के लिए नहीं. जिस मुसलमान अब्दुल रशीद ने गुरुकुल के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद जी की हत्या की थी गांधी ने उसका सम्मान करते हुए अपना भाई कहा और अपने बगल में बैठने के लिए जगह दी. तुर्की के खलीफा के सम्मान के लिए चलने वाले खिलाफत आंदोलन जिसका भारत की आज़ादी से कोई संबंध नहीं था उसको कांग्रेस से समर्थन दिलवा कर और कांग्रेस को उस आंदोलन से जोड़ कर पाकिस्तान के लिए नींव खोद दी. सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की हत्या फांसी के रूप में गांधी ने कराई थी क्योंकि भगतसिंह का कद गांधी से ऊपर होने लगा था.

  • @vijayalakshmir1973
    @vijayalakshmir1973 5 місяців тому +1

    Salute to you sir..as I am a History student,I really proud that getting Indian 🇮🇳 history knowledge whenever I listen to you.😌🇮🇳🪷👍👌🙏

  • @yogiomnath3385
    @yogiomnath3385 3 місяці тому +2

    Sudhanshu ji jitni acchi jankari satik jankari ke liye Jay Hind

  • @KrishanlalsinghBhadauria
    @KrishanlalsinghBhadauria 5 місяців тому +6

    EXILENT

  • @nehakulkarni7522
    @nehakulkarni7522 3 місяці тому +2

    क्या अभ्यास हे सुधांशुजी..त्रिवार नमन.. इनके आगे कोई तिक नहीं पायेगा... क्योंकी वो सच्चे देशभक्त हे.. ब्रिटिश सरकार ने बहोत अत्याचार किए...हमे नहीं भुलना चाहिए पत्रकारों..

  • @PANKAJKUMAR-ff5gm
    @PANKAJKUMAR-ff5gm 5 місяців тому +5

    Wah! Sudhanshu Ji.

  • @daljeetsinghkhalsa5216
    @daljeetsinghkhalsa5216 2 місяці тому +1

    Excellent Analysis.

  • @mahendrarawat362
    @mahendrarawat362 5 місяців тому +4

    Sudhanshu ji ko college/ universities mai lecture dene chahiye !

  • @SwamiKrishnaMaharaj
    @SwamiKrishnaMaharaj 4 місяці тому +1

    Very valuable Debate

  • @dandsamladi3332
    @dandsamladi3332 5 місяців тому +5

    ये पत्रकार है या वो खान्ग्रेस की तारीफ करना ही अपनी धन्यवाद मानती हैं?? उनका खुदरा भारतके इतिहासकार अभ्यास नही है तो वो पत्रकार क्यों बनते हैं???

    • @SatishKumar-r6d
      @SatishKumar-r6d 4 місяці тому +1

      कांग्रेस + चीन + पाकिस्तान के समर्थक चैनल tv ९

  • @raghunathpanda9469
    @raghunathpanda9469 2 місяці тому +1

    I am proud of Sudhanshu ji for his memory and merits.

  • @abhijitbais2460
    @abhijitbais2460 5 місяців тому +5

    Jai Shree Ram🙏🙏

  • @nishamahajan9911
    @nishamahajan9911 4 місяці тому +1

    It is such a pleasure listening to your speech sir. Myself snd i am sure many many of us are unaware of all these facts. I am just lost for words. Thank you 🙏🙏🙏