How to Start Daycare Business | Step-by-Step Guide to Opening a Daycare | Corpbiz

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 тра 2022
  • What is day care business plan ?
    डे केयर का सीधा सा मतलब है देखभाल करना ....बिजनेस में मूल रूप से बच्चो को एवं बुजुर्गो को सभालना होता है ! एवं आपको एक लिमिट टाइम तक दिन में उनकी देखभाल करनी होती है ! और इस बिज़नेस से आप अछि खासी कमाई भी कर सकते है...
    आजकल डे केयर सेंटर पहले की तुलना में ज्यादा डिमांड में हैं, और यदि आप बच्चों के साथ काम करना पसंद करते हैं तो एक को खोलना एक अच्छा व्यवसाय विकल्प हो सकता है। अपने पड़ोस में डेकेयर खोलकर या बड़े दिन देखभाल के लिए व्यावसायिक स्थान चुनकर छोटा शुरू करो। यह आलेख आपको इसे खोलने के लिए आवश्यक आवश्यकताओं, इसे कैसे स्थापित करना, और ग्राहकों को प्राप्त करने और अपने व्यवसाय को लाभदायक बनाने का विचार बताएगा।
    Make a business plan
    देखने में छोटा सा बिजनेस भले ही लग रहा हो लेकिन वास्तव में इस छोटे बिजनेस की बड़ी-बड़ी जरूरतें होतीं हैं, जिसके लिए अच्छे मैनेजमंट की जरूरत होती है। इसलिये बिजनेस प्लान बनाना बहुत जरूरी होता है। बेबी डे केयर सेंटर खोलने के लिए बड़े से हॉल और लॉन की जरूरत होती है, यदि आपके घर में ये सुविधाएं हैं तो ठीक वरना किराये पर ले सकते हैं, बच्चों के झूले, खिलौने, टीवी, किताबें, ड्राइंग का सामान, म्यूजिक के इंस्ट्रेमेंट, बिस्तर, डायपर, नाश्ता, खाना, आने जाने का साधन, काम करने वाले सहायक व सहायिका, मेडिकल कन्सल्टेंट, बिजली पानी का खर्च आदि की व्यवस्था पर लगने वाले खर्च का पूरा ब्योरा बिजनेस प्लान में दर्ज करें। सेंटर में शुरू शुरू में लगने वाली लागत कहां से आयेगी। मार्केटिंग का खर्चा व कुछ अन्य अनजाने खचों का बजट भी बिजनेस प्लान में जोड़ लें। इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
    What to do before starting a #BabyDayCare Center?
    सेंटर खोलने से पहले आपको यह देखना होता है कि आपके सेंटर में किस तरह के बच्चे आने वाले हैं। यानी किसी उम्र के बच्चे आ सकते हैं। ये बच्चे कितनी दूर से आते हैं। कितने बच्चों से आपका बजट पूरा हो जायेगा। क्योंकि हर पैरेंट्स चाहता है कि वह अपने बच्चे को उस सेंटर में दे जहां पर कम से कम बच्चे रखे जाते हों ताकि प्रत्येक बच्चे पर पूरा ध्यान दिया जा सके। सेंटर में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी करनी होगी। अपने सेंटर को बहुत अच्छी तरह से डेकोरेट करवाना चाहिये ताकि बाहर से देखकर ही पैरेंट्स अपने बच्चों को आपकी सुपुर्दगी में देने का मन बना लें।
    How much does it cost to open a day care center?
    अगर इस बिज़नेस मे निवेश करने की बात है तो लगभग आप मात्र 50,000 से 1 लाख रुपये तक यदि आप खर्च कर सकते है तो ये बिज़नेस आपके लिए है। सबसे पहले आप अपने घर से इसको छोटे रूप से स्टार्ट कर सकते है या रेंट पे जगह लेकर स्टार्ट करें। स्टार्टिंग मे छोटी व्यवस्थाओं से स्टार्ट करें बिज़नेस बडा होने पर और निवेश करें।
    Items needed for #DaycareBusiness:
    अगर आप इस तरह का बिज़नेस कर रहे है तो आपको इनमें यूज़ होने वाली चीज़ों का पहले से प्रबंध करना पड़ेगा नही तो बाद मे आपको काफी दिक्कत हो सकती है। आप को नीचे दिए गए चीज़ों की ज़रूरत होगी :--
    बच्चों के झूले - छोटे बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था करनी होगी । झूला उनको सोने और उनका मन लगाने मे बहुत मदद करेगा।
    बच्चों को रिझाने की चीजें - बच्चे आपके साथ ज्यादा टाइम बिताने वाले है इसलिए उनको आपको एक दम घर के जैसा माहौल देना होगा। इन्हे रिझाने के लिए खिलौने, उनके टाइम पास के लिए सामान जैसे ड्राइंग बूक, अलग-अलग गेम, टीवी, पढ़ने के लिए कहानी की किताबें आदि का प्रबंध भी करना होगा.
    सोने कि व्यवस्था:- कुछ बच्चों को दिन में सोने कि आदत भी होती है, इसलिए आपको इसका भी उचित प्रबंध करना होगा, ताकि बच्चे बिना किसी असुविधा के आराम से सो पाए.
    बच्चों के खाने का इंतजाम -बच्चों के खाने पीने के लिए बर्तन की भी व्यवस्था और उनके साफ सफ़ाई का भी ख़्याल रखना होगा।
    What licenses are required to open a center?
    सेंटर को दो तरह से खोला जा सकता है। पहले तरह के सेंटर अपने आप ही खोलना चाहिये। यदि सेंटर की लोकेशन रेजिडेंशियल एरिया में है तो आपको लोकल अथॉरिटी से सेंटर चलाने के लिए परमीशन लेनी होगी। इसके अलावा कोई ओर लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।
    दूसरी तरह आप किसी अच्छी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी होगी। इसमें किसी तरह के लाइसेंस कीआवश्यकता नहीं होती है क्योंकि फ्रेंचाइजी लेने पर कंपनी द्वारा स्वयं आपके सेंटर की सारी आवश्यक कानूनी कार्यवाही से पूरी करके दी जाती है।
    Phone:- 9121230280
    Email:- info@corpbiz.io
    Want to know more about #Corpbiz​?
    Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. bit.ly/3w7AFJ5
    Website: corpbiz.io​
    Facebook: / corpbizhq​
    Twitter: / corpbizhq​
    Instagram: / corpbizhq
    LinkedIn: / corpbizhq

КОМЕНТАРІ •