परंतु हम रविन्द्र जैन जी को नही भूल सकते जिन्होंने इतने अच्छे अच्छे भजन लिखे है जिन्हे सुनकर हम छड़ मात्र के लिए ही सही लेकिन भक्ति में भाव विभोर हो जाते है। उन्होंने जो कार्य अपने दृष्टिहीन नेत्रों से कर दिखाए जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। एक एक शब्द इस भजन के भक्ति रस से भरी हुई है। उस बीच रामानंद सागर का आगमन भी अलग ही छवि छोड़ देता है। अद्भुत🥰🥰 राधे राधे🙏🙏
जब भी हम रामानंद जी सागर के द्वारा निर्मित रामायण-महाभारत देखती हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि हम द्वापर युग और त्रेता युग में जी रहे हैं 🙏🙏🙏🙏🙏 आपको कोटि-कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
किसी किसी विरले को प्रभु भक्ति प्राप्त होती है जो इस कलियुग में समस्त भव बन्धनों से मुक्त करवाने वाली है।धन्य है वह हृदय जिसमें प्रभु भक्ति विराजती है।
Aapne sahi kaha ye sab maya bhagwan ki hai lekin vah sasarir avtaar mein nhi hai phir bhi vo nirakar roop mein hai. Aaj jo ghatnaye hai unse hi parkha jaa sakta hai bhavisya mein kya bhayankar hone waala hai.issliye sab ko sadbuddhi ki aavasykta hai.jai shri hari shree krishna ❤️
मुर्ती मे प्रभू है. . . पत्थर मै प्रभू है सागर, नदिया ,खेत, बगिया धरती आकाश चराचर मै प्रभू है देखना है भगवान् को तो अंतर के नैन खोल प्रभू हमारे पास है 🙏 जय श्री कृष्णा
@@padmacpanda8944😂😂 are bhai unhe kon samjaye science pada hota to pata hota Energy k sakar or nirakar dono roop h Or hmara omkar cosmic energy h Hmm sab ussi ka ek roop h ❤❤
Hai prabhu narayan, yeh roop bohot lalitya se bhara hua hai prabhu ji ka... Bohot hi saundarya purn roop hai, man ko moh lenewala roop hai prabhu narayan ka❤😇
0:32 to Last ending full Bhajan with lyrics, यदि कोई त्रुटि जाने अनजाने रह गयी हो तो आप सभी दर्शकों/कृष्ण भक्तों से क्षमा चाहता हूँ प्रगटे हो विराट स्वरूप धरे श्रीकृष्ण हरे गोविंद हरे प्रगटे हो विराट स्वरूप धरे श्रीकृष्ण हरे गोविंद हरे श्रीकृष्ण हरे गोविंद हरे- 4 बार केशव नमः केशव नमः माधव नमः माधव नमः श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारे सुगुण वर्णनातीत तुम्हारे विराटस्वरूप त्रिभुवनराया तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया धन्य है यह विराटसमरूप 2 इसमें ब्रह्मांड विराट समाया तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया विराटस्वरूप त्रिभुवनराया ये श्रीचरण से साधुगण संज्ञा जिन्हैं भव तार की तीनों भवन मांगें शरण श्रीयुक्त विश्वाधार की अगणित भुजाएं व्यस्त हैं रचना में नवसंसार की संसार का पालन करें लीला रचें संहार की ये दिव्यायुध युक्त भुजाएं दण्डोद्दण्ड इन्हीं से पाएं जगता प्रतिपाल बने महाकाल2 धर्म पर जब जब संकट आया विराट स्वरूप त्रिभुवनराया तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया जय वृहदाकार सुतन धरणम तन पर सज्जित दिव्या आवरणम नहीं आदि मध्य अवसान प्रभु अपनी उपमा तुम आप विभो सर्वत्र सृष्टि सब ओर अनुपम सर्वेश्वर सर्वज्ञमयम दिया जिसे दिव्य दृष्टि का ज्ञान2 दिव्य दर्शन भी उसी ने पाया विराट स्वरूप त्रिभुवनराया तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया नेत्र अनेक अनेक मुख उदर अनेक विशाल अग्नि मुखों में प्रज्वलित गाढ़े हैं विकराल एक एक कर दुष्ट दुराचारी भीषण मुख मा ही प्रवेश करें मुख में जलती ईंधन सम जलती ज्वालायें उनको शेष करें गुरुजन परिजन आत्मीय स्वजन सब प्राण गँवाते दिखते हैं हे महाकाल हे महाप्रलय सब तुममें समाते दिखते हैं आदित्य बारह रुद्र ग्यारह अष्ट वसु के स्थान तुम गंधर्व दिक्पति यक्ष नगपति सबका रखते ध्यान तुम कर्मानुसार सुगति कुगति करते हो नाथ प्रदान तुम कल्याण का वरदान तुम निर्वाण तुम वरदान तुम देख विराट स्वरूप तुम्हारा वृहत व्याकुल है मय हारा विचलित मेरु दिशाएँ कम्पित त्राहि त्राहि स्वर सृष्टि में गुंजित चराचर मा ही कोई सिर नाहीं 2 धैर्यवन्तों ने भी धैर्य गँवाया विराट स्वरूप त्रिभुवनराया तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया शिवजी की समाधि में स्वामी बिम्ब बने मुस्काते हो ब्रह्मा के मानस में बसकर नूतन सृष्टि कराते हो जीवों के उद्गम बनकर जीवों की धार बहाते हो फिर उनको निज में सहेजकर तुम्हीं विराम लगाते हो लेते हो विस्तार तो फिर सीमाओं में नहीं आते हो सिमटो तो निजभक्तजनों के अंतर में बस जाते हो लक्ष्मीकान्तं नमो नमः वीर प्रशांतम नमो नमः राधानगर नमो नमः प्रेम के सागर नमो नमः दशोवतरी नमो नमः जय गोपकारी नमो नमः हे पुरुषोत्तम नमो नमः सच्चिदानंदनं नमो नमः कर्ता कर्म कर्मफल दाता सब सम रख सम्पूर्ण विधाता मैं सामर्थ्यवान नहीं ऐसा जो तुमको वर्णु तुम जैसा कृष्ण हरे गोविंद हरे अगम्य अपार सार के सार 2 आप ही जानो आपकी माया विराटस्वरूप त्रिभुवनराया तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया हो.... प्रभु हम मृत्युलोक के प्राणि निर्बल याचक और अज्ञानी कृष्ण हरे गोविंद हरे मोहन माधव कृष्ण हरे हो.... मन में प्रेम के दीप जला दो द्वेष मिटा दो बैर मिटा दो कृष्ण हरे गोविंद हरे मोहन माधव कृष्ण हरे ओ... श्रीचरणों में स्थान हमें दो भक्ति का वरदान हमें दो कृष्ण हरे गोविंद हरे मोहन माधव कृष्ण हरे ओ... बनी रहे तुम्हरी ठकुराई जाकर रखो तो सेवकाई कृष्ण हरे गोविंद हरे मोहन माधव कृष्ण हरे हो... सेवा का फल बस यही माँगें जन्म जन्म तुम पद अनुरागें कृष्ण हरे गोविंद हरे मोहन माधव कृष्ण हरे कृष्ण हरे गोविंद हरे.... ....मोहन माधव कृष्ण हरे -4 बार हरे कृष्णा हरे कृष्णा ....कृष्णा कृष्णा हरे -4 बार हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे-2 बार
भगवान श्री कृष्ण तो हमारी आत्मा है मैं तो हमेशा उनके वैष्णव रूप का अपने अंतर्मन में जाप करता रहता हुँ शायद हरि मुझे अपने चरणों में स्थान दे दें मैं अपने स्वार्थ के लिये उनकी आराधना नही करता हर पल बस प्राण में और मेरी आत्मा में उन्ही का वास होता है जय श्री कृष्णा
श्री गणेशाय नमः 🇮🇳🚩🇮🇳🌸🎯🕉️🕉️💐🙏 जय श्री गणेश कार्तिकेय अशोक सुंदरी माता की जय 🕉️ 👑जय लक्ष्मी नारायण हरि जी, सरस्वती ब्रह्मा , पार्वती शिव जी 🙏🙏आप हमारे एवं हमारे भाई का सारे मनोकामनाएं सिद्ध पूर्ण सफल बनावे एवं कल्याण करें 💑🙏🇮🇳🕉️🙏🎖️🇮🇳📙🕉️🌹❤️🌺🌺🕉️🕉️🚩ॐ सर्वतीर्थ समूदभूतं पाद्यं गन्धादि-भिर्युतम्। अनिष्ट-हर्ता गृहाणेदं भगवती भक्त-वत्सला।। ॐ श्री वैष्णवी नमः। 🙏🙏🕉️🕉️🌹🌹🚩🚩🛕🛕🌞🌞⛳⛳🇮🇳🇮🇳🚩🚩💖💖🎯🎯📙📙🌸🌸🇮🇳🇮🇳⛳⛳📚📚💯💯🛕🛕🙏🙏ॐ जयन्ती, मङ्गला, काली, भद्रकाली, कपालिनी। दुर्गा, क्षमा, शिवा, धात्री, स्वाहा, स्वधा नमोऽस्तुते॥ एष सचन्दन गन्ध पुष्प बिल्व पत्राञ्जली ॐ ह्रीं दुर्गायै नमः॥ जय माता दी 📙🇮🇳🕉️🙏🚩🚩🌸🎯🎯🙏🙏🛕🛕🌹🌹🕉️🕉️🇮🇳⛳🇮🇳📙📙🕉️🕉️🪔🪔💖💖📚📚🙏🙏वन्दे वांछितलाभाय, चंद्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढ़ां शूलधरां, शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ॥ 🌹🌹🕉️🕉️🌞🌞🛕🛕⛳⛳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🚩🚩🕉️🕉️🌹🌹🌞🌞🛕🛕माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, माता पार्वती जी, माता गंगा, माता गौ, माता जन्मदाता, माता धरती, माता गुरुमाता इम्तिहान में सर्वदा अवल व बेहतर अंक आए माता जी 🙏🙏🚩🚩🛕🛕💐💐🪔🪔🌞🌞😊😊🕉️🕉️🕉️🛕🙏🙏🚩🕉️🕉️🌹🛕🛕🌞🌞👸👸👑👑🌞🛕🌹🕉️🚩🚩🙏🛕🌞👑🇮🇳🛕🌹🕉️🚩🙏🙏काल हर, कष्ट हर, दु:ख हर, दारिद्र हर, रोग हर, संताप हर, हर हर महादेव जी 🙏 🚩🙏🕉️🕉️🌹🌹🛕🛕🌞🇮🇳💯👑🪔🎯💕💖📙📚🕉️🚩🌸🙏जय श्री दशरथ एवं माता कौशल्या, केकैयी, एवं सुमित्रा 🙏🙏🚩🚩🕉️🕉️🌹🌹🛕🛕🌞🌞🇮🇳🇮🇳⛳⛳🙏🙏जय केसरी अंजना माता जी 🙏 🙏 🕉️🕉️🙏🙏🙏 🕉️🕉️🚩🚩🌹🌹🕉️🕉️🛕🛕🌺🌺🇮🇳🇮🇳🌞🌞🛕🛕🌹🌹🕉️🕉️🚩🚩🙏🙏🌸🌸📚📚📙📙🪔🪔💐💐💕💕💖💖👑👑🌺🌺💯💯🇮🇳🇮🇳🌞🌞⛳⛳जय श्री सीताराम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान 🙏🛕🌹🚩🌞🕉️🇮🇳⛳🛕📙🌸🎯💯💖💕 🙏🛕🌹🚩🌞🕉️🇮🇳⛳🛕📙🌸🎯💯💖💕 जीॐ सर्वतीर्थ समूदभूतं पाद्यं गन्धादि-भिर्युतम्। अनिष्ट-हर्ता गृहाणेदं भगवती भक्त-वत्सला।। ॐ श्री वैष्णवी नमः। 🙏🙏🚩🚩🕉️🕉️🌹🌹🛕🛕🌞🌞🇮🇳🇮🇳⛳⛳🤗🤗❤️❤️💕💕💖💖👏👏💐💐👑👑🎯🎯💯💯🌺🌺🇮🇳🇮🇳🎯🎯💯💯🌞🌞✅✅👑👑🎯🛕🛕😃😃💯💯🇮🇳🇮🇳🎯🎯🌹🌹इम्तिहान में सर्वदा अवल व बेहतर अंक आए माता जी 🙏🙏🚩🚩🛕🛕💐💐🪔🪔🌞🌞😊😊🕉️🕉️🕉️🛕🛕🚩🚩🙏🙏🌹🌹🌷🌷⛳⛳😃😃🇮🇳🇮🇳👏👏🦚🦚सरकारी नौकरी प्रदान करें माता वैष्णों देवी जी 🙏 🙏 👸 🌹🌹🇮🇳🇮🇳🕉️🕉️🙏🙏🚩🚩🌹🌹🇮🇳🇮🇳🛕🛕🇮🇳🇮🇳🌹🌹🚩🚩🕉️🕉️🙏🙏 गढ़वा या पलामू में 🕉️🕉️ पिताजी की तरह 🙏🕉️🙏🌹🚩🕉️🕉️🙏🙏 माँ-पिताजी 🚩🙏🌹राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️ वैकुंठ की प्राप्ति 😊 हो 🕉️
हम पापी है दुष्ट है दुस्कर्मि है लालची है, अज्ञानी है, कलंकी है जैसे भी है हम आपके है प्रभु हमे अपनी शरण का दाश् बनाकर अपने चरणो मे जगह दीजिए प्रभु, जय हो जगत पति 🙏🙏
ध्यान की वह अवस्था जब व्यक्ति ईश्वर या अपने आराध्य में एकाकार हो जाता है समाधि कहलाती है। इस अवस्था में व्यक्ति को स्पर्श, रस, गंध, रूप एवं शब्द इन 5 विषयों की इच्छा नहीं रहती तथा उसे भूख-प्यास, सर्दी-गर्मी आदि का आभास भी नहीं होता। ऐसा व्यक्ति शक्ति संपन्न बनकर अमरत्व को प्राप्त कर लेता है। उसके जन्म-मरण का चक्र समाप्त हो जाता है।
जो यह सोचते है मुझ समान इस जगत में कोई भी बलवान,सुंदर और आकर्षक नही है मैं जो चाहूं उसे जीत सकता हु वो एक बार भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की कल्पना करके देख ले ,,फिर सोचे वो कहा है उसका कोई अस्तित्व है इस जगत में ,, जिनके रोम रोम में करोड़ों सृष्टियां हो वो जब चाहे अनंत ब्रह्मांड रेत के घर के समान बिखेर दे,,अहंकारी मनुष्य का अहंकार भी धूमिल हों जाएगा इस स्वरूप को देख कर ।।। हरे कृष्णा बारंबार प्रणाम प्रभो 🙏🙏
प्रगटे हो विराट स्वरूप धरे हे कृष्ण हरे, गोविंद हरे प्रगटे हो विराट स्वरूप धरे हे कृष्ण हरे, गोविंद हरे हे कृष्ण हरे, गोविंद हरे श्री कृष्ण हरे, गोविंद हरे हे कृष्ण हरे, गोविंद हरे श्री कृष्ण हरे, गोविंद हरे केशव नमः, केशव नमः माधव नमः, माधव नमः श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे त्रिगुन वरन नवतीत तुम्हारे विराट स्वरूप त्रिभुवन राया तुम्हारी जय जय त्रिभुवन राया धन्य है यह विराटतम रूप धन्य है यह विराटतम रूप इसमें ब्रह्मांड विराट समाया विराट स्वरूप त्रिभुवन राया तुम्हारी जय जय त्रिभुवन राया विराट स्वरूप त्रिभुवन राया ये श्रीचरण देव साधुगण संज्ञा जिन्हें भावतारती तीनों भवन मांगे शरण श्रीयुक्त विश्वाधार की अगणित भुजाए व्यस्त है रचना में नव संसार की संसार का पालन करे लीला रचे संहार की ये दिव्या युध युक्त भुजाएं दंड उद्दंड इन्हीं से पाए जगत प्रतिपाल बने महाकाल जगत प्रतिपाल बने महाकाल धर्म पर जब जब संकट आया विराट स्वरूप, त्रिभुवन राया तुम्हारी जय जय त्रिभुवन राया
अनन्त अनन्त कोटि ब्रह्माण्ड अधिनायक भगवान श्रीसच्चिदानंद प्रबह्म के श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम।। ॐ नमः भगवते वासुदेवाय।। सर्वे भवन्तु सुखिन , सर्वे संतु निरामया।। हरि ॐ तत्सत ।। श्री हरि ,श्री हरि, श्री हरि ।।
कण कण में विष्णु बसे
जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी
मन मे बसे हनुमान...!!
जय श्री राम 🙏 🙏
# op best
Jay Shree Ram
Jai ho
ओम अजन्मा है ओम ही निराकार है ओम ही शिव है ओम ही ब्रह्मा ओम ही विष्णु है
@@हरिओम-छ6च sahi bola Bhai
हे प्रभु मेरी अन्तिम इच्छा यही है कि जब प्राण तन से निकले तो आप का नाम मेरे होंठों पर हो
प्रबल प्रेम के पाले पड़कर,प्रभु को नियम बदलते देखा ।।
Meri v yhi echha hai
Meri bhi yahi ichha hai
@@niteshsadbhavnaredimadnite6982 qaa
Moo
परंतु हम रविन्द्र जैन जी को नही भूल सकते जिन्होंने इतने अच्छे अच्छे भजन लिखे है जिन्हे सुनकर हम छड़ मात्र के लिए ही सही लेकिन भक्ति में भाव विभोर हो जाते है। उन्होंने जो कार्य अपने दृष्टिहीन नेत्रों से कर दिखाए जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। एक एक शब्द इस भजन के भक्ति रस से भरी हुई है। उस बीच रामानंद सागर का आगमन भी अलग ही छवि छोड़ देता है। अद्भुत🥰🥰
राधे राधे🙏🙏
जय श्रीं कृष्ण
Ravindra ji k Shiva aur koi gaa bhi nahi skta ye Bhajan parfect 🙏
True....He was born for such a nasterpiece
जी अदभुत है प्रभु की कृपा
कृष्णाये वासुदेवाय हरे परमात्मने प्रद्तः क्लेशनाशाये। गोविंदाये नमो नमः ❤🙌
लक्ष्मी कांतम नमो नम के बाद कोनसा शब्द बोलते है कोई बता सकता है जी ❤❤
जब भी हम रामानंद जी सागर के द्वारा निर्मित रामायण-महाभारत देखती हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि हम द्वापर युग और त्रेता युग में जी रहे हैं 🙏🙏🙏🙏🙏 आपको कोटि-कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Actually.....
Ha mujhe vi
Jai ho ashi bhakti ki
सच में ऐसा ही लगता है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इस जगत मै सबसे अधिक भाग्यवान तो वही है जिसे प्रभू की अनन्य भक्ती प्राप्त हुई हो और वो ईश्वर की भक्ती मै लीन हो जाए
🙏🙏😭😭 sahi bole aap वही व्यक्ति धनवान है जिसके पास प्रभु की अनन्य भक्ति हैं
Sahi kha aapne
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
किसी किसी विरले को प्रभु भक्ति प्राप्त होती है जो इस कलियुग में समस्त भव बन्धनों से मुक्त करवाने वाली है।धन्य है वह हृदय जिसमें प्रभु भक्ति विराजती है।
नारायण के चरणों में हमारा कोटि कोटि प्रणाम।। जग में सब नश्वर है सब माया है ।। सत्य है तो केवल नारायण।।जय हर हरी ।।
Jai Shree Hari
Aapne sahi kaha ye sab maya bhagwan ki hai lekin vah sasarir avtaar mein nhi hai phir bhi vo nirakar roop mein hai. Aaj jo ghatnaye hai unse hi parkha jaa sakta hai bhavisya mein kya bhayankar hone waala hai.issliye sab ko sadbuddhi ki aavasykta hai.jai shri hari shree krishna ❤️
Yer real.m bhi yahi kahta hu.
Satya sirf narayan h
Ye Maya. Wo hai jis se bachna bahut mushkil hai
Jai shree Radhe Krishna 🙏🙏🙏🙏🙏🌹🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
@@Lucky_1912 5 please*@Dee
इस संसार में सदाय केवल दो चीजें रहेगी....
एक सत्य और
दूसरा भगवान
जय श्री हरि.....🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Ii ii hai to Bhopal
bhagwan ke alwa koi satya nahi hai..isliye hari ke alawa kuch na toh kabhi tha aur na rahega
Is sansaar ishwar hi satya baki sab mithya hai
धन्य है वह सब जिन्होंने मिलकर इस नाटक को तैयार किया तथा जन-जन तक पहुंचाया
Natak mat bol...... Bhajan bol
मुर्ती मे प्रभू है. . .
पत्थर मै प्रभू है
सागर, नदिया ,खेत, बगिया
धरती आकाश चराचर मै प्रभू है
देखना है भगवान् को तो अंतर के नैन खोल प्रभू हमारे पास है 🙏 जय श्री कृष्णा
Bhi Kuch log ayenge murti puja unlog kya iswar sb Mai basa hai sb unka den hai
@@padmacpanda8944😂😂 are bhai unhe kon samjaye science pada hota to pata hota Energy k sakar or nirakar dono roop h
Or hmara omkar cosmic energy h
Hmm sab ussi ka ek roop h ❤❤
गोविन्दम् आदि पुरुषं तम् अहं भजामि 🙏
गोविन्दम् आदि पुरुषं तम् अहं भजामि 🙏
nahi hai ho bi nahi sakta
इस संसार में केवल ईश्वर सत्य है वाकी सब जूठ
जय श्री कृष्णा
Sahi kha aapne
Mrityu bhi atal satya hai jai shree krishna 🙏🙏🙏🙏🙏
Bilkul shi madam ji.jai shree krishna ❤️
Bilkul sahi he
Hai prabhu narayan, yeh roop bohot lalitya se bhara hua hai prabhu ji ka... Bohot hi saundarya purn roop hai, man ko moh lenewala roop hai prabhu narayan ka❤😇
कृष्णम वंदे जगद्गुरु
जय जय श्री कृष्ण
0:32 to Last ending full Bhajan with lyrics, यदि कोई त्रुटि जाने अनजाने रह गयी हो तो आप सभी दर्शकों/कृष्ण भक्तों से क्षमा चाहता हूँ
प्रगटे हो विराट स्वरूप धरे श्रीकृष्ण हरे गोविंद हरे
प्रगटे हो विराट स्वरूप धरे श्रीकृष्ण हरे गोविंद हरे
श्रीकृष्ण हरे गोविंद हरे- 4 बार
केशव नमः केशव नमः
माधव नमः माधव नमः
श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारे
सुगुण वर्णनातीत तुम्हारे
विराटस्वरूप त्रिभुवनराया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया
धन्य है यह विराटसमरूप 2
इसमें ब्रह्मांड विराट समाया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया
विराटस्वरूप त्रिभुवनराया
ये श्रीचरण से साधुगण संज्ञा जिन्हैं भव तार की
तीनों भवन मांगें शरण श्रीयुक्त विश्वाधार की
अगणित भुजाएं व्यस्त हैं
रचना में नवसंसार की
संसार का पालन करें
लीला रचें संहार की
ये दिव्यायुध युक्त भुजाएं
दण्डोद्दण्ड इन्हीं से पाएं
जगता प्रतिपाल बने महाकाल2
धर्म पर जब जब संकट आया
विराट स्वरूप त्रिभुवनराया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया
जय वृहदाकार सुतन धरणम
तन पर सज्जित दिव्या आवरणम
नहीं आदि मध्य अवसान प्रभु
अपनी उपमा तुम आप विभो
सर्वत्र सृष्टि सब ओर अनुपम
सर्वेश्वर सर्वज्ञमयम
दिया जिसे दिव्य दृष्टि का ज्ञान2
दिव्य दर्शन भी उसी ने पाया
विराट स्वरूप त्रिभुवनराया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया
नेत्र अनेक अनेक मुख
उदर अनेक विशाल
अग्नि मुखों में प्रज्वलित गाढ़े हैं विकराल
एक एक कर दुष्ट दुराचारी भीषण मुख मा ही प्रवेश करें
मुख में जलती ईंधन सम जलती ज्वालायें उनको शेष करें
गुरुजन परिजन आत्मीय स्वजन
सब प्राण गँवाते दिखते हैं
हे महाकाल हे महाप्रलय
सब तुममें समाते दिखते हैं
आदित्य बारह रुद्र ग्यारह
अष्ट वसु के स्थान तुम
गंधर्व दिक्पति यक्ष नगपति
सबका रखते ध्यान तुम
कर्मानुसार सुगति कुगति
करते हो नाथ प्रदान तुम
कल्याण का वरदान तुम
निर्वाण तुम वरदान तुम
देख विराट स्वरूप तुम्हारा
वृहत व्याकुल है मय हारा
विचलित मेरु दिशाएँ कम्पित
त्राहि त्राहि स्वर सृष्टि में गुंजित
चराचर मा ही कोई सिर नाहीं 2
धैर्यवन्तों ने भी धैर्य गँवाया
विराट स्वरूप त्रिभुवनराया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया
शिवजी की समाधि में स्वामी
बिम्ब बने मुस्काते हो
ब्रह्मा के मानस में बसकर नूतन सृष्टि कराते हो
जीवों के उद्गम बनकर जीवों की धार बहाते हो
फिर उनको निज में सहेजकर तुम्हीं विराम लगाते हो
लेते हो विस्तार तो फिर सीमाओं में नहीं आते हो
सिमटो तो निजभक्तजनों के अंतर में बस जाते हो
लक्ष्मीकान्तं नमो नमः
वीर प्रशांतम नमो नमः
राधानगर नमो नमः
प्रेम के सागर नमो नमः
दशोवतरी नमो नमः
जय गोपकारी नमो नमः
हे पुरुषोत्तम नमो नमः
सच्चिदानंदनं नमो नमः
कर्ता कर्म कर्मफल दाता
सब सम रख सम्पूर्ण विधाता
मैं सामर्थ्यवान नहीं ऐसा
जो तुमको वर्णु तुम जैसा
कृष्ण हरे गोविंद हरे
अगम्य अपार सार के सार 2
आप ही जानो आपकी माया
विराटस्वरूप त्रिभुवनराया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवनराया
हो.... प्रभु हम मृत्युलोक के प्राणि
निर्बल याचक और अज्ञानी
कृष्ण हरे गोविंद हरे
मोहन माधव कृष्ण हरे
हो.... मन में प्रेम के दीप जला दो
द्वेष मिटा दो बैर मिटा दो
कृष्ण हरे गोविंद हरे
मोहन माधव कृष्ण हरे
ओ... श्रीचरणों में स्थान हमें दो
भक्ति का वरदान हमें दो
कृष्ण हरे गोविंद हरे
मोहन माधव कृष्ण हरे
ओ... बनी रहे तुम्हरी ठकुराई
जाकर रखो तो सेवकाई
कृष्ण हरे गोविंद हरे
मोहन माधव कृष्ण हरे
हो... सेवा का फल बस यही माँगें
जन्म जन्म तुम पद अनुरागें
कृष्ण हरे गोविंद हरे
मोहन माधव कृष्ण हरे
कृष्ण हरे गोविंद हरे....
....मोहन माधव कृष्ण हरे -4 बार
हरे कृष्णा हरे कृष्णा ....कृष्णा कृष्णा हरे -4 बार
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे-2 बार
Thank you sir for lyrics
🙏🚩जय श्री कृष्ण 🚩🙏
आभार 💐
#Jay_Shri_Krishna 🙂🙏🏻
Nice
भगवान श्री कृष्ण तो हमारी आत्मा है मैं तो हमेशा उनके वैष्णव रूप का अपने अंतर्मन में जाप करता रहता हुँ शायद हरि मुझे अपने चरणों में स्थान दे दें मैं अपने स्वार्थ के लिये उनकी आराधना नही करता हर पल बस प्राण में और मेरी आत्मा में उन्ही का वास होता है
जय श्री कृष्णा
नारायण के चरणों में कोटि-कोटि बारंबार प्रणाम प्रभु की माया अपरंपार है उसके लिए अपने मुख से उसका वर्णन करना असंभव जैसा है 🙌🙌🙌🙌🙌🙌❤🙏🙏🙏👏👏👏👏🌹🌹🌹🌹🌈🌈🌎🌎💯💯💯🚩🚩🚩
'भारत माता की जय 🙏
'मुझे मेरे सनातन धर्म पर गर्व है 🙏
'श्री बांके बिहारी लाल जू के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम व नमस्कार है 💛🙏
Iska lyrics bhej dijiye
रामानंद सागर जी ने पात्र भी बहुत ही कुशलता से चयन किए जिनके आगे सभी फिल्मी सितारे कंकड़ मात्र है।
प्र भु के पावन चरणों में समर्पित हम भक्त जन सादर नमन जयश्री कृष्णा धन्यवाद तिलक कोटि-कोटि नमन दादू
Jll1F FL P
आपने क्या लिखा है समझ नहीं आता
Jai shree krishna 🙏
Jai shree Radhe
*जो भी प्यारी आंखें मेरा ये कॉमेंट पढ़ रही हैं,भगवान उनके माता पिता को लंबी उम्र और संसार की सारी खुशियां दे🙏🏻🙏🏻🤗🤗🚩🚩*
*जय श्री कृष्णा गोपाल🙏🙏*
मेरे माता-पिता दोनों ही मर चुके है
@@rajkumarpandey9673अब आपको कोई परेशानी ना झेलनी पड़े और आपका पूरा जीवन सुखद रहे ,यही प्रार्थना करूंगा भगवान से🙏🏻🙏🏻
Aap ke liye bhi yahi prathana hai
Spammer
ओम ही निराकार है ओम अजन्मा है ओम शिव है ओम ब्रह्मा है ओम ही विष्णु है ओम हर कण-कण में व्याप्त है
सादर प्रणाम प्रभु के पावन चरणों मे समर्पित हम सभी भक्त जन सादर नमन जय श्री कृष्ण विराट स्वरूप को कोटि कोटि नमन करते हैं 🙏👏👏🌹🙏🌷🙏🙏
Zz by ft h by
.p
मैं प्रणाम करता हूं रामानंद सागर जी मुझे गर्व है कि मैं भारत में रहता❤ प्रभु हम पर कृपा बनाए रखना ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः ❤
Are koi Vishnu Bhakth ho to like karo
Mujhe garv hain me parbrahm saswat Sri Vishnu Bhagwan ka bhakt aur mujhe prabhu ke siba aur kuchh nahi chahiye🙏🌷
wow bhai jo bhi ise sunega wo to pakka swarg jayega bhagwan karein ki uske saare paap mit jaye
Swarg ki iccha kise hai. Icha to parameshwari Shri Radhey or Krishna k charana raj ki hai. Radhey Radhey 😡😀
Iccha to vaikunth ki karo swarg ki nahi 🙃.
Hume swarg nahi chahiye bhagwan ke charno me jagah chahiye unki bhakti chahiye
इस संसार में केवल और केवल एक ही सत्य है और वह है,, प्रभु, श्री विष्णु,,
Kreshna.bhajan.bheje
विश्वरूप के चरणों में बारंबार प्रणाम स्वीकार करो हमारा भगवान सृष्टि की रक्षा करें और कृपा बरसाए रखे जय श्री हरि विष्णु जी जय महालक्ष्मी जी की🙏🙏🌺🌺🐚
जय श्री कृष्ण प्रभु🙏📿
❤❤❤❤❤❤❤❤ जहो विराट रूप कि जहो राधेश्याम जी
सेवा का फल बस यही मांगे जनम जनम तुम पद अनुरागे जयश्री कृष्णा
Ramanand Sagar and Gulshan Kumar Both are Legends, Yug Purush, Diamonds for centuries.
Shrikrishna ki jay
Prabhu ki Lila aprampar hai 🥰🥰. Jay shree Krishna 🙏🙏🙏😍😍 Prabhu ke charno me koti koti Naman 🙏🏻🙏🙏🙏🙏😘😘😘😘🤩🤩🤩😍😍🙏🙏🏼🙏🙏
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Radhe Radhe
Teeno Loko ke Swami ko Sadar Pranam 🙏
हरे कृष्ण हरे हरे राम हरे मुरारी तुम्हारी जय हो प्रभू जय हो
Virat swaroop is also great❤️ ,bt Krishna's Roop in which he lives with Mata yashoda is the best💓..#little Krishna..!!
Ye apki apni soch aur pasand hai, ye serial is bade krishna k kaaran hi super hit hua hai.
@RUDRAKSH V
@@parthmalik3004 bhai don't fight.
This show hit because of devotees.
Absolutely correct. Shyamasundara is the original form of Krishna.
Jai Shree Ram
Tilak UA-cam Channel
आप बोहत अच्छा काम कर रहे हैं।
करोड़ करोड़ धन्यवाद Tilak team को।
जय श्री कृष्ण🙏🙏🙏🙏🙏
जय श्री हरी 🙏🙏🙏🙏🙏
जो भी मेरा अभी Comment पढ़ रही हैं ईशवर उनके माता पिता को लम्बी आयु प्रदान करें, जय श्री राम, जय हनुमान🙏🙏🙏🙏🙏
Aap or aapki bhi family khus or lambi aayu prapt kare or AAP tab isse dhara pr ho jab wo aayenge. Yaha
श्री गणेशाय नमः 🇮🇳🚩🇮🇳🌸🎯🕉️🕉️💐🙏 जय श्री गणेश कार्तिकेय अशोक सुंदरी माता की जय 🕉️
👑जय लक्ष्मी नारायण हरि जी, सरस्वती ब्रह्मा , पार्वती शिव जी 🙏🙏आप हमारे एवं हमारे भाई का सारे मनोकामनाएं सिद्ध पूर्ण सफल बनावे एवं कल्याण करें 💑🙏🇮🇳🕉️🙏🎖️🇮🇳📙🕉️🌹❤️🌺🌺🕉️🕉️🚩ॐ सर्वतीर्थ समूदभूतं पाद्यं गन्धादि-भिर्युतम्।
अनिष्ट-हर्ता गृहाणेदं भगवती भक्त-वत्सला।।
ॐ श्री वैष्णवी नमः।
🙏🙏🕉️🕉️🌹🌹🚩🚩🛕🛕🌞🌞⛳⛳🇮🇳🇮🇳🚩🚩💖💖🎯🎯📙📙🌸🌸🇮🇳🇮🇳⛳⛳📚📚💯💯🛕🛕🙏🙏ॐ जयन्ती, मङ्गला, काली, भद्रकाली, कपालिनी। दुर्गा, क्षमा, शिवा, धात्री, स्वाहा, स्वधा नमोऽस्तुते॥ एष सचन्दन गन्ध पुष्प बिल्व पत्राञ्जली ॐ ह्रीं दुर्गायै नमः॥
जय माता दी 📙🇮🇳🕉️🙏🚩🚩🌸🎯🎯🙏🙏🛕🛕🌹🌹🕉️🕉️🇮🇳⛳🇮🇳📙📙🕉️🕉️🪔🪔💖💖📚📚🙏🙏वन्दे वांछितलाभाय, चंद्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढ़ां शूलधरां, शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ॥ 🌹🌹🕉️🕉️🌞🌞🛕🛕⛳⛳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🚩🚩🕉️🕉️🌹🌹🌞🌞🛕🛕माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, माता पार्वती जी, माता गंगा, माता गौ, माता जन्मदाता, माता धरती, माता गुरुमाता इम्तिहान में सर्वदा अवल व बेहतर अंक आए माता जी 🙏🙏🚩🚩🛕🛕💐💐🪔🪔🌞🌞😊😊🕉️🕉️🕉️🛕🙏🙏🚩🕉️🕉️🌹🛕🛕🌞🌞👸👸👑👑🌞🛕🌹🕉️🚩🚩🙏🛕🌞👑🇮🇳🛕🌹🕉️🚩🙏🙏काल हर, कष्ट हर, दु:ख हर, दारिद्र हर, रोग हर, संताप हर, हर हर महादेव जी 🙏 🚩🙏🕉️🕉️🌹🌹🛕🛕🌞🇮🇳💯👑🪔🎯💕💖📙📚🕉️🚩🌸🙏जय श्री दशरथ एवं माता कौशल्या, केकैयी, एवं सुमित्रा 🙏🙏🚩🚩🕉️🕉️🌹🌹🛕🛕🌞🌞🇮🇳🇮🇳⛳⛳🙏🙏जय केसरी अंजना माता जी 🙏 🙏 🕉️🕉️🙏🙏🙏 🕉️🕉️🚩🚩🌹🌹🕉️🕉️🛕🛕🌺🌺🇮🇳🇮🇳🌞🌞🛕🛕🌹🌹🕉️🕉️🚩🚩🙏🙏🌸🌸📚📚📙📙🪔🪔💐💐💕💕💖💖👑👑🌺🌺💯💯🇮🇳🇮🇳🌞🌞⛳⛳जय श्री सीताराम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान 🙏🛕🌹🚩🌞🕉️🇮🇳⛳🛕📙🌸🎯💯💖💕 🙏🛕🌹🚩🌞🕉️🇮🇳⛳🛕📙🌸🎯💯💖💕 जीॐ सर्वतीर्थ समूदभूतं पाद्यं गन्धादि-भिर्युतम्। अनिष्ट-हर्ता गृहाणेदं भगवती भक्त-वत्सला।। ॐ श्री वैष्णवी नमः। 🙏🙏🚩🚩🕉️🕉️🌹🌹🛕🛕🌞🌞🇮🇳🇮🇳⛳⛳🤗🤗❤️❤️💕💕💖💖👏👏💐💐👑👑🎯🎯💯💯🌺🌺🇮🇳🇮🇳🎯🎯💯💯🌞🌞✅✅👑👑🎯🛕🛕😃😃💯💯🇮🇳🇮🇳🎯🎯🌹🌹इम्तिहान में सर्वदा अवल व बेहतर अंक आए माता जी 🙏🙏🚩🚩🛕🛕💐💐🪔🪔🌞🌞😊😊🕉️🕉️🕉️🛕🛕🚩🚩🙏🙏🌹🌹🌷🌷⛳⛳😃😃🇮🇳🇮🇳👏👏🦚🦚सरकारी नौकरी प्रदान करें माता वैष्णों देवी जी 🙏 🙏 👸 🌹🌹🇮🇳🇮🇳🕉️🕉️🙏🙏🚩🚩🌹🌹🇮🇳🇮🇳🛕🛕🇮🇳🇮🇳🌹🌹🚩🚩🕉️🕉️🙏🙏 गढ़वा या पलामू में 🕉️🕉️ पिताजी की तरह 🙏🕉️🙏🌹🚩🕉️🕉️🙏🙏 माँ-पिताजी 🚩🙏🌹राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे 🕉️ वैकुंठ की प्राप्ति 😊 हो 🕉️
Prabhu apki mahima ka koi aprampar nahi he❤❤❤❤mere kanha ji..mere laddu gopal..mere krishna..meri sanse..mera prem....mera sbkuch 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏radhe radhe
Ramanand Sagar made Viraat Swaroop perfectly that still nobody make it such perfectly like this in their shows
Nobody will become and ever be like Ramanand Sagar.. The famous story teller person of the world ...
Agreed!
जीवन के अंतिम क्षण तक अपनी भक्ति में लीन रखना प्रभु
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी है नाथ नारायण वासुदेव 🙏❤️🌷
I love this song❤ from 🇦🇺Australia
अद्भुत एकदम दिव्य भगवान का भजन रामानंद सागर जी आप अमर हो गए
जय श्री कृष्णा 2021 में कौन कौन देख रहा है वह यह एक लाइक जरुर करे मित्रो ताकि हर हिन्दुस्तानी
Iska lyrics bhej dijiye
2023
Q1@@daredodevil2688
श्री रविंद्र जैन जी को मेरा सादर प्रणाम 🙏🙏🙏
someone say -nobody is perfect me-krishna and ram are perfect
God is perfect💯
जय विराट स्वरूप । जय जय श्री हरी नारायण वासुदेवा श्रीकृष्ण की
हम पापी है दुष्ट है दुस्कर्मि है लालची है, अज्ञानी है, कलंकी है जैसे भी है हम आपके है प्रभु हमे अपनी शरण का दाश् बनाकर अपने चरणो मे जगह दीजिए प्रभु, जय हो जगत पति 🙏🙏
I was waiting for this song from last 2 months
Me too
श्री हरि विष्णु ओमनमशिवाय ब्रम्हा जी
हे आरती ऐकल्याने मन खुपच प्रसन्न होते....जय श्री कृष्ण...
Radhe Radhe ❤🙏🌺🌼🌻💚🌹🥀
🎉🎉🎉🎉 जय श्री कृष्णा राधे 🎉🎉🎉🎉
लेते हो विस्तार तो फिर सीमाओं में नहीं आते हो।
सिमटों तो निज भक्त जनों के अंतर में बस जाते हो।।
Uff ye line dil ko chu gyi..❤️😌🥺
Hare Krishna 🙇♀️
भगवान श्री हरि विष्णु
❤🙏 Jai shree krishna
*🕉 नमो भगवते वासुदेवाय नमः*
_हे प्रभु सब पर कृपा बरसाए रखना_
*जय श्री कृष्णा*
जग में सुंदर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम❤️🙏
#chandrashekhardani
Kya Baat h bhai... Kitni achhi Baat kahi👌
Birku
@@harmeshluhera4771 Ty❤️
@@kamleshraturi8997 सबका मालिक एक❤️🙏
@Aayush Raturi Bhai Koi Bhagwan Choote ya bade nahi hote sapna apna Bhagwan hota hai
जो जो अपनी प्यारी आंखों से कमेंट पढ़ रहे हैं भगवान उनके के माता पिता की लम्बी उम्र दें 🥀💔💋💞💝
मेरे माता-पिता दोनों ही मर चुके हैं
🙏🙏
@@rajkumarpandey9673 om shanti
ये समस्त विश्र्वके स्वामी पूर्ण परब्रह्म परम आत्मा है जिने श्रीकृष्ण कहेते है
जय श्री कृष्ण राधे राधे बोल राधे कृष्णा ❤🌹🙏❤️
“जय श्री राधेश्याम जी”..!!!!!
सर्वदमन प्रभु जी आप को मेरा शत-शत प्रणाम
Aap kushal rahiye Tilak ji...bohut pranam apko sabhi bhakti serials apne bhaktojanoko upohar dene ke liye..
जय राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
जय श्री कृष्णा राधे कृष्ण 🎉🎉🎉🎉
Hare Krishna ❤️🙏🏻
Jai Shree Seetaram 🙏❤
Jay shree krishna shree krishna govind hare murari he nath narayan vasudeva ❤❤❤❤
Hare Ram hare Krishna 😊
जय जय श्री कृष्णा 🙏🙏तुमचा विजय असो प्रभू कोटी कोटी प्रणाम प्रभू
Tilak Channel aur unki puri team ko Rajesh Sanjay Gupta ki oor se saaprem DHANYAWAD,,,JAI SHREE KRISHNA 🙏🙏🙏
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय ऊं श्रीं कृष्णा ये नमः माधवाये नमः केशवाये नमः नारायण ये नमः
🚩🚩🙏🙏
श्री कृष्ण हरे गोविंद हरे
मोहन माधव कृष्ण हरे
🙏🙏🙏🙏🙏
जय हो प्रभु 🙏
ध्यान की वह अवस्था जब व्यक्ति ईश्वर या अपने आराध्य में एकाकार हो जाता है समाधि कहलाती है। इस अवस्था में व्यक्ति को स्पर्श, रस, गंध, रूप एवं शब्द इन 5 विषयों की इच्छा नहीं रहती तथा उसे भूख-प्यास, सर्दी-गर्मी आदि का आभास भी नहीं होता। ऐसा व्यक्ति शक्ति संपन्न बनकर अमरत्व को प्राप्त कर लेता है। उसके जन्म-मरण का चक्र समाप्त हो जाता है।
जी सही बात बोली जय श्री कृष्ण
Yes you are right
🙏
Ye to hangover ki avastha h
जय श्री राधा कृष्णा
ओम् नमः भगवते वसुदेवः नमः🛕🚩 🙏
ओम् नमः भगवते वसुदेवः नमः🛕🚩 🙏
ओम् नमः भगवते वसुदेवः नमः🛕🚩 🙏
आप तो सच में भगवान श्री कृष्ण लगते हो । राधे राधे राधे ।
हे प्रभु मुझे मुक्त कर दो तृप्त कर दो संसार के झमेले से मुक्त कर दो अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करो मुझे मोक्ष प्रदान करें
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
प्रभु जी के श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम ❤️🙏❤️
Bb
जय श्री कृष्ण प्रभु😍🙏
Hare Krishna
जय श्री कृष्ण , प्रभु आप सभी लोगों का कल्याण करें, सबको स्वस्थम, प्रसन्न और संपन्न रखें
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏God bless you my dear 💐🌹🥀🌸☘️🍁🌷🌻🌼
नारायण भगवान की जय हो, परब्रम्ह भगवान
❤
🙏जय श्री कृष्णा 🙏
जो यह सोचते है मुझ समान इस जगत में कोई भी बलवान,सुंदर और आकर्षक नही है मैं जो चाहूं उसे जीत सकता हु वो एक बार भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की कल्पना करके देख ले ,,फिर सोचे वो कहा है उसका कोई अस्तित्व है इस जगत में ,,
जिनके रोम रोम में करोड़ों सृष्टियां हो वो जब चाहे अनंत ब्रह्मांड रेत के घर के समान बिखेर दे,,अहंकारी मनुष्य का अहंकार भी धूमिल हों जाएगा इस स्वरूप को देख कर ।।।
हरे कृष्णा बारंबार प्रणाम प्रभो 🙏🙏
Sahi kaha
नमो भगवते वासुदेवाय नमः
Parbhu g aapke darshn pa kr hm danya ho geye hme aapne shree chrno Me niwas do aapke chrno Me coti coti prnam 🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌷🌹🌺🌻🌼🌹🌷🌹🌿🌻🌼🌹🌷🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Us tym k asur prani hr jeev kitne khush kismat the jo sakshat bhgwan k darshan kr rhe the...
🚩🚩🚩Jai shree Radhe Krishna 🚩🚩🚩
प्रगटे हो विराट स्वरूप धरे
हे कृष्ण हरे, गोविंद हरे
प्रगटे हो विराट स्वरूप धरे
हे कृष्ण हरे, गोविंद हरे
हे कृष्ण हरे, गोविंद हरे
श्री कृष्ण हरे, गोविंद हरे
हे कृष्ण हरे, गोविंद हरे
श्री कृष्ण हरे, गोविंद हरे
केशव नमः, केशव नमः
माधव नमः, माधव नमः
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे
त्रिगुन वरन नवतीत तुम्हारे
विराट स्वरूप त्रिभुवन राया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवन राया
धन्य है यह विराटतम रूप
धन्य है यह विराटतम रूप
इसमें ब्रह्मांड विराट समाया
विराट स्वरूप त्रिभुवन राया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवन राया
विराट स्वरूप त्रिभुवन राया
ये श्रीचरण देव साधुगण
संज्ञा जिन्हें भावतारती
तीनों भवन मांगे शरण
श्रीयुक्त विश्वाधार की
अगणित भुजाए व्यस्त है
रचना में नव संसार की
संसार का पालन करे
लीला रचे संहार की
ये दिव्या युध युक्त भुजाएं
दंड उद्दंड इन्हीं से पाए
जगत प्रतिपाल बने महाकाल
जगत प्रतिपाल बने महाकाल
धर्म पर जब जब संकट आया
विराट स्वरूप, त्रिभुवन राया
तुम्हारी जय जय त्रिभुवन राया
भाई साहब एक पंक्ति है करता कर्म कर्म फल दाता सर्व समर्थ संपूर्ण विधाता इसके आगे है आगे क्या है हो लिख कर उसका अर्थ सहित भेज दो जय श्री कृष्णा
मैं सामर्थ्यवान नही ऐसा, जो पर लूं तुमको तुम जैसा
Om Bhagvate vasu devay Namaha🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐🙏🙏💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कण कण में बसते हरि नारायण जन जन में बसते श्याम हृदय में बसते हैं मां जानकी पुराणों में श्रीराम
जय श्री कृष्णा 🙏🏻🦁
Hare krishna.... 🙏🏻
हे प्रभु आपको कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं आप जगत के कण-कण में वास करते हैं। विशेष रूप से हमारे भारतीय संस्कृति में आप विराजमान करते हैं
2024 में कौन कौन देख रहा🙏
Ham to har baar dekh rahe hai bhai
Me
Till we live v should watch
हर दिन
Me 2024me dekh raha hun
Roj dekhta hun ye adat chhut ti nahi aur na chhutegi isliye🌷🙏
हरे कृष्ण 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Om namah shivay...... 🙏🏻
जो भी प्यारी आंखे अभी मेरा Comment पढ़ रही हैं ईशवर उनके माता पिता को लम्बी आयु प्रदान करें. जय श्री श्याम🙏🙏👏
Jai Shree Krishna 🙏🏻
जय श्री कृष्णा यही कमेंट कर कर कर आप नाम कमा रहे हैं ना