नव ग्रह के दोषो को दूर करने के लिए सिद्ध सूर्य - मंत्र || प्रचंड भाग्योदय के लिए अचूक मंत्र ||
Вставка
- Опубліковано 8 лют 2025
- परिचय: "ॐ घृणि सूर्याय नमः" मंत्र
"ॐ घृणि सूर्याय नमः" एक शक्तिशाली बीज मंत्र है, जो सूर्य देवता को समर्पित है। यह मंत्र वेदों और पुराणों में वर्णित है और इसका उच्चारण भक्तों को ऊर्जा, स्वास्थ्य और मानसिक शांति प्रदान करता है।
सूर्य देव को हिंदू धर्म में सर्वोच्च देवताओं में से एक माना जाता है। उन्हें प्रकाश, जीवन और सत्य का प्रतीक कहा जाता है। यह मंत्र व्यक्ति के भीतर आंतरिक शक्ति और चेतना को जागृत करता है।
"ॐ घृणि सूर्याय नमः" मंत्र का जाप आत्मिक और भौतिक दोनों प्रकार के लाभ प्रदान करता है। यह मंत्र व्यक्ति के जीवन को उज्जवल और सजीव बनाता है। सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इसे नित्य जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
यदि इसे श्रद्धा और नियमपूर्वक जपा जाए या श्रवण किया जाए , तो यह मंत्र आपके जीवन में अद्भुत परिवर्तन ला सकता है
इस तरह के और मंत्रो की जानकारी के लिए वीडियो को लाइक करे और चैनल को सब्सक्राइब कर ले ताकि जैसे ही हम रोज नया वीडियो चैनल पर अपलोड करे आप को तुरंत ही नोटिफिकेशन मिल जाये
हमारा नित यही प्रयास हैं की आपके साथ रोज़ एक नया मंत्र साझा किया जाये जिसके जाप या श्रवण से आपके जीवन में आ रही सभी समस्यों का नाश हो आपको सवास्थ प्राप्ति हो आध्यात्मिक उन्नति हो धन प्राप्ति हो , मान सम्मान बढ़े , संतान सुख की प्राप्ति हो वैवाहिक जीवन में खुशहाली आये , व्यापार में वृद्धि हो , परिवार में आपसी समझ में वृद्धि हो , इनकम के नये स्रोत उत्पन हो , कमाए हुए धन में बरकत , नौकरी में प्रमोशन मिले , समय पर इन्क्रीमेंट मिले , आपकी इच्छा अनुसार अरैंज या लव मैरिज हो, नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए मेंटरशिप और लोन मिले , उच्च शिक्षा का अवसर मिले , परीक्षा में अच्छे अंक ले कर पास हो , विदेश यात्रा या विदेश में ही सेटल होने का अवसर मिले , आपकी इच्छा अनुसार नौकरी मिले , आप कर्म करते रहे और इन वैदिक , सनातनी मंत्रो में विश्वास रखते हुए जाप और श्रवण के द्वारा जीवन में जो भी चाहे उसी प्राप्त कर लेंगे आपका धन्यवाद और आपका जीवन मंगलमय हो भगवान् से यही प्राथना करते हैं