Це відео не доступне.
Перепрошуємо.

Urgutu market kanke | Biggest market Ranchi | गाय बैल बकरा का बाज़ार है।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 21 січ 2023
  • हेलो दोस्तों,
    उरगुटू गांव विकासशील गांव है जहां पर यह मार्केट लगता है। और यह बस्ती रांची से 30 किलोमीटर दूर स्थित है। दोस्तों इस मार्केट की बात करें तो इस मार्केट मैं बहुत दूर दूर से लोग खरीद बिक्री करने के लिए आते हैं। हर शनिवार को इस मार्केट में लाखों की खरीद बिक्री होती है।
    उरगुटू बाजार रांची की बड़ी-बड़ी मार्केट में से एक है इस मार्केट में मवेशी से लेकर सब्जी तक के सामान बिकते हैं। अगर आप मवेशी खरीदना चाहते हैं तो सुबह जितना जल्दी हो सके आप यहां आ सकते हैं। मार्केट में आने के बाद आप देखेंगे कि अनेक प्रकार के सब्जियां और खेती करने के लिए बीज भी यहां से खरीद सकते हैं।
    दोस्तों इस मार्केट में अनेक प्रकार की समान तो मिलते ही हैं इस मार्केट में बहुत दूर-दूर से लोग बाजार करने के लिए आते हैं जिसकी वजह से बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है और यही कारण है कि दुकानदार भी बहुत उत्साह के साथ या दुकान लगाते हैं और खरीदार भी बहुत उत्साह से खरीद के लिए चाहते हैं। आपको यह वीडियो हमारे द्वारा दिखाने का मकसद सिर्फ यह है कि अगर आप इस बार के ट्रक पहुंचते हैं या रांची में रहते हैं तो इस मार्केट के बारे में भी जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। यही कारण है कि मैं यह वीडियो सूट करके आप लोगों को दिखा रहा हूं तो मेरे द्वारा दिखाए गए वीडियो आपको कैसे लगते हैं आप कमेंट के द्वारा हमें अपनी राय पहुंचा सकते हैं।
    साथ ही साथ दोस्तों अगर आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किए हैं तो सब्सक्राइब करके मुझे सपोर्ट कीजिए। अगर आप इस वीडियो को अपने परिवार में या अपने दोस्तों को दिखाना चाहते हैं तो उन लोगों के साथ भी यह वीडियो साझा जरूर करें।
    #market #villagelife #villagelifestyle #villager #villagevlog #jharkhandi
    आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

КОМЕНТАРІ • 13