प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम , जामों, अमेठी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 жов 2024
  • प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम जामों
    💐💐💐💐💐💐💐💐💐
    आज विकासखंड जामो के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग की अति महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के संयोजन में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ एस के गुप्ता जी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चौधरी नफीस अहमद जी ब्लाक प्रमुख जामों व विशिष्ट अतिथि डॉ0 अनिल सिंह जी पूर्व ब्लॉक प्रमुख जामों रहे*। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में *श्री आलोक कुमार दुबे एडीओ प्रशासक रहे। मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रही--
    ★सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया।
    ★ मिशन प्रेरणा रंगोली का निर्माण डॉ0 शैल कुमारी जी ,शिवानी पांडे जी,श्रीमती आकांक्षा मिश्रा जी, श्रीमती परवीन ,श्रीमती बीना सिंह जी श्रीमती अंचला जी द्वारा किया गया।
    ★सरस्वती वंदना व स्वागत गीत कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
    ★सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सभी सम्मानित शिक्षकों द्वारा किया गया।
    ★आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय जी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प पर अपना उद्बोधन दिया गया।
    ★एआरपी महोदय श्री सत्येंद्र बहादुर सिंह जी द्वारा लिंग संवेदीकरण पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।
    ★एआरपी महोदय श्री डॉ वंश वर्धन शुक्ला जी द्वारा दीक्षा एप एवं रीड एलांग एप पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।
    ★खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मानव संपदा पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया
    ★एआरपी सत्येंद्र बहादुर सिंह जी द्वारा शारदा एवं समर्थ कार्यक्रम पर प्रस्तुतीकरण किया गया।
    ★कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ठ व अतिथि महोदय द्वारा अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया
    ★प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट के माध्यम से पुरस्कृत किया गया जो कि इस प्रकार है-- प्राथमिक विद्यालय लखना बसंतपुर
    आनंद कुमार मौर्य 3
    राज मौर्य 1
    धनेश पांडे 4
    ,रजनी 4
    बीनू 5
    उच्च प्राथमिक विद्यालय दखिनवारा कम्पोजिट
    जानवी साहू 5
    रूबी 5
    आकांक्षा 2
    प्राथमिक विद्यालय राम शाहनाउपुर
    स्वाति 5
    सजनी 5
    प्राथमिक विद्यालय पूरे ठकुराइन
    रितेश कुमार 3
    अमित कुमार 5
    प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर
    निर्भय सेनगुप्ता 3
    अनुभव कनौजिया 5
    अलका 2
    प्राथमिक विद्यालय शाहपुर रेशी आदिति सिंह 4
    शीलवंत 4
    प्राथमिक विद्यालय कटारी प्रथम
    लवकुश 3
    आलिया बानो 2
    ★ए0आर0पी0 श्री परशुराम सिंह जी द्वारा मिशन प्रेरणा लक्ष्य पर प्रस्तुतीकरण किया गया।
    ★आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
    सभी उपस्थित अधिकारियों अध्यापकों, अभिभावकों को प्रेरक छात्र, प्रेरक विद्यालय,प्रेरक प्रदेश बनाने का शपथ दिलाया गया
    ★कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एस0 के0 गुप्ता सुपरिंटेंडेंट सी0एच0सी0 जामो जी द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया व कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
    *कार्यक्रम में सभी सम्मानित प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक व SMC अध्यक्ष व अभिभावक उपस्थित रहे*।
    💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
    अजय कुमार मौर्य

КОМЕНТАРІ • 3