रामी बौराणी हमारी उत्तराखंड की एक सुप्रसिद्ध गढ़वाली फिल्म है। जिसने 12 साल तक अपने पति का इंतजार किया। और 12 साल बाद उसका पति घर लौट आया। इस फिल्म में नारी की पीड़ा बहुत बतायी गयी है। इसमें पदम गुसाई का जोगी अभिनय बहुत अच्छा लगा मुझे। इस फ़िल्म के गाने भी बहुत सुन्दर है। ये फिल्म को देखकर आंख्यौ में आंसू आ गये मेरे धन्य हो ऐसी फिल्म 😢😢😢😢😢😢😢
यह डोकामेन्ट्री बहुत ही शिक्षा प्रद कहानी है हमारी संस्कृति में आज भी नारी का स्थान बहुत ऊपर है तबी तो महिलाओं के नाम के पिछे देवी लिखा जाता है धन धन रे हमारी पहाड़ की नारी
रामी बौराणीं की कथा दिल में हमेशा नया जोश लाती है हमें परिस्थितियों में भी घबराना नहीं चाहिए और ना हीं कभी ग़लत सोचना चाहिए भगवान भी परिक्षा उसी की लेते हैं जो परिक्षा देने लायक हो , हमेशा सत्य का पवित्रता से पालन करना चाहिए ❤❤❤🙏🙏
Mai aj 31 sal ka huwa per ye song aaj bhi mera bachpan yad dila deta ki pura gawn aur ek Tv aur ye movie aur ankho me aansu aur asli pahdi ki ye pehchan ye movie kitna bhi kama lo kitna bhi aage badh lo last me ye hi h sab apni sanskirti apni Garhwali bhasha
बहुत ही सुंदर कहानी बहुत ही पतिव्रता नारी रामी जब भी इस फिल्म को देखता बिना रोए रहा नहीं जाता मेरे से।। मैं सेल्यूट करता हूं। ऐसी पवित्र नारी को इसमें जितने भी कलाकार हैं सब ने बहुत प्यारा सा रोल निभाया है।।❣️❣️❣️❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌👌👌
कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय के लिए कोटि-कोटि नमन. ये कहानी दिल को छू गयी. सेना में भर्ती होना हमारी परंपरा है,आज के भौतिक युग में भी हमें देश भक्ति को कायम रखना होगा. अपनी परम्परा के प्रति ईमानदार रहना है. झूठ फरेब से हमेशा दूर रहना है. मेरी चौथी पीढ़ी अब फौज में जाएगी. जय हिंद, जय भवानी, पिथौरागढ
बचपन में हम एक ही गढवाळी गीत नाटिका अक्सर देखते सुनते और गाते थे -- बाटा गोड़ाई क्या तेरु नों च बोल बौराणी कख तेरु गों च इस गीत नाटिका को देखने कई बार हम ल्वारा गाँव (गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग ), बाद में स्कूल में जाते थे क्योंकि वहाँ SSB के जवानों का डेरा होता था जो उस समय गांवों -गांवों में महिलाओं और पुरुषों को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देने आते थे । 10 या 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद सभी सीखने वाले ग्रामीण जनों के बीच फ़ायरिंग प्रतियोगिता होती थी , इनाम मिलते थे और अंतिम दिन सिपाहियों के कल्चरल प्रोग्राम हमें दिखाए जाते थे । तो कई बार हमने ये रामी बौराण नाटक देखा है । तब 15 अगस्त या 26 जनवरी को स्कूलों में भी होता था ये गीत नाटक । हमें तब नहीं पता था कि इस गीत नाटिका जिसे हम रामी बौराण" बोलते हैं इसके रचनाकार हमारे ही बीच के होंगे । इस गीत नाटिका को लिखा था हमारे पड़ोसी गाँव बामसू ( लमगोंडी ) के पं. बलदेव प्रसाद दीन शर्मा जी ने जो फहली गाँव के थे पर बाद में बामसू में बस गए थे और अब उनके वंशज शुक्ला कहलाते हैं । इस किताब का प्रकाशन 1928 में उन्होंने कराया था जबकि लिखा 1924 के आस पास था । इसको प्रकाशित करने का सहयोग था पं.काशीनाथ शर्मा ल्वाणी वालों का । इस किताब का मिलने का पता भी ल्वाणी , पोस्ट ऑफिस गुप्तकाशी और केदारनाथ इन्होंने लिखा है । इसका नाम रामी बौराण तो बाद में लोक में प्रचलित हुआ इसका नाम था "बाट की गौड़ाई" इसकी कथा उन्होंने किताब की भूमिका में यों लिखी है कि -- नागपुर का एक पाली गांव था जहाँ का थोकदार था शेरसिंह । शेरसिंह तत्कालीन शासन में गाँवों से मालगुजारी (कर /लगान ) वसूली करता था और दिल्ली दरबार में जमा करता था । उसके 3 बेटे थे जिनमें से एक का नाम था श्याम सिंह ,जिसकी पत्नी का नाम था रामी । एक बार शेर सिंह ने श्याम सिंह को ये कर जमा करने दिल्ली भेजा । अब हमारी नागपुर पट्टी से कोई दिल्ली पैदल आएगा जाएगा तो कितने दिन लगेंगे ।तो उस समय पैदल ही जाना था रास्ते में चोर डाकुओं का भय अलग था क्योंकि उस समय हिंदुस्तान में ठग प्रथा , नर बलि प्रथा , दास प्रथा जैसी कुप्रथाओं का बोलबाला था । अनपढ़ लोग थे चिट्ठी लिखना सब लोगों को आता नहीं था सो श्याम सिंह की सन्त खबर कुछ नहीं आयी 12 साल बीत गये । शायद वो शहर की रंगीनियों में खो गया । एक दिन अचानक रात को रामी को सपना आया कि उसका पति घर लौट आया है । वह सपने की बात अपनी सास को बताती है और अनमनी सी खेत की गुड़ाई करने चल पड़ती है , उस खेत की जो गाँव के रास्ते में पड़ता था । गीत यहाँ से शुरू होता है - बाटा गौड़ाई क्या तेरु नों च ....... आगे की कहानी तो सभी को पता ही होगी , जिनको नहीं होगी वे अपने बड़ों से पूछकर जानकारी ले सकते हैं । ( ये पोस्ट हिंदी में इस लिए लिखी जारही है ताकि नई पीढ़ी को भी जानकारी हो सके क्योंकि कम लोगों को ही फ्लो में गढवाळी पढ़नी आती है और समझ में न आने के कारण वो फिर पढ़ते ही नहीं हैं । पर जो भी परिवार बाहर हैं अपने बच्चों को अपनी मातृभाषा बोलनी , समझनी , लिखनी , पढ़नी जरूर सिखाएं । या ही हमारी पछ्यांण च )
Muje Rona Aata hai Is video Ko dekhte Hi Sasu Bahu ka pyar Aajkl Esa kaha dekhne ko milta hai . Jai devbhoomi Proud To be Pahadi Garhwali Uttarakhandi. Kitna bdiya se Sasu apni beti samj kar samja rhi hai
बहुत सुदंर गीत जी super 👌👌👌 देवभूमि उत्तराखंड़ 🙏की जय हो।उत्तराखंड़(देवभूमि)के पौराणिक रीती-रीवाजोऔर देवी-देवताओं की जय हो🙏🙏🙏.जय भैरव देवता जी🙏जय माता दी🙏जय धारी देवी माँ. जय माँ मठियाँणा भगवती जी🙏.जय हो देवभूमि की पतिव्रता नारी शक्ति की🙏🌹आप जैसे पतिव्रता नारीयों को देखकर पूरा नारी समाज पतिव्रत धर्म की शिक्षा लेता हैं।और आगे भी लेता रहेगा🙏🌹
जब 10 साल का था और अब 56 साल का हो गया हूं तब से रामी बुराणी गाना सुनता हूं आंसू आ जाते है इतना मार्मिक है त्याग और तपस्या क्या होता है नई पीढ़ी को जरूर सुनना चाहिए साथ ही समझाना चाहिए..
बहूत ही सुंदर बोल के साथ ओर बहूत ही अच्छा अभिनय पदमसिंह गुसाईं जी , जिन्होंने हमारी संस्कृति तैं कायम रखी , गुस्साई जी आपका हम आभारी छन जोन हमारी संस्कृति तैं कायम रखना का खातिर अपरु पुरु संयोग दिनी,रामी बौराण की यी सचि घटना का वर्णन हम अपना बच्चों तैं भी जरुर करौला, आप सबकु धन्यबाद 🙏
Ye hamari garhwali culture ka top picture hai aur gajab kalpna and song🎉❤
धन्यवाद करते हैं फिल्म निर्देशक को जिन्होंने ऐसी फिल्म बनाई हर बार देख के आँखों मैं आँशु आ जाते हैं ।
थैंक्यू रमा कैसेट।🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳
रामी बौराणी हमारी उत्तराखंड की एक सुप्रसिद्ध गढ़वाली फिल्म है। जिसने 12 साल तक अपने पति का इंतजार किया। और 12 साल बाद उसका पति घर लौट आया। इस फिल्म में नारी की पीड़ा बहुत बतायी गयी है। इसमें पदम गुसाई का जोगी अभिनय बहुत अच्छा लगा मुझे। इस फ़िल्म के गाने भी बहुत सुन्दर है। ये फिल्म को देखकर आंख्यौ में आंसू आ गये मेरे धन्य हो ऐसी फिल्म 😢😢😢😢😢😢😢
Buddy film ni real story h 😇😇
😂😮and I 😢😂5@@AmitChauhan-kg4nm
Jai shree ram ji 🙏 jai heet devbhta di jai Narsingh devbhta ki jai hariyali jai dhari devi di jai badrinaath jai kedarnath ji 🙏
M.date.23..08..2024.ko.dekh.rha.hun
@@Kesarsingh-ot4vz😊
यह डोकामेन्ट्री बहुत ही शिक्षा प्रद कहानी है हमारी संस्कृति में आज भी नारी का स्थान बहुत ऊपर है तबी तो महिलाओं के नाम के पिछे देवी लिखा जाता है
धन धन रे हमारी पहाड़ की नारी
Bat aacha sari nari insta ki reelo me hai
शब्द नी है हमारे पास लाजवाब ❤❤ जय बद्री नारायण
रामी बौराणीं की कथा दिल में हमेशा नया जोश लाती है हमें परिस्थितियों में भी घबराना नहीं चाहिए और ना हीं कभी ग़लत सोचना चाहिए भगवान भी परिक्षा उसी की लेते हैं जो परिक्षा देने लायक हो , हमेशा सत्य का पवित्रता से पालन करना चाहिए ❤❤❤🙏🙏
कितनी बार भी इस मार्मिक और सत्य कहानी को सुनते हैं देखते हैं। आँसू आ जाते हैं।
अच्छी फिल्म सभी एक्टर का काम बेहतरीन 🙏🙏👍👍
Mein abhi ghr se bahut door hu apne aage ki pdaai ke liye ❤ or ye sun ke such mein apne bachpan or ghr ki bahut yaad aa rahi hai 😢😢😊
Padam bhai ji and babita ji bahut hi sundar abhinya very nice 👍 song ❤❤❤🎉🎉
सैनिक ही है जिसका पूरा परिवार देश की सेवा कर ता है जय हिन्द बन्दे मातरम
बहुत ही सुंदर ❤
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति के लिये बधाई और शुभकामनाएं जी
Very Nice Prastuti 👍 Jai ho Devbhoomi Uttarakhand ki 🙏
Dhanyawad bhai padam gusai ji or sabhi kalakaron ka jinhone itna sundar abhinay kiya🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👍👍👍❤❤❤❤❤❤❤
जय हो उत्तराखंड नारी की / जय साधुवाद
Bhut khoob bhut achcha lga bachpn main suni aaj dekh bhi Li Jai Uttrakhand
My favourite song 😮😮 Jai Dev bhumi Uttarakhand ❤❤❤
Mai aj 31 sal ka huwa per ye song aaj bhi mera bachpan yad dila deta ki pura gawn aur ek Tv aur ye movie aur ankho me aansu aur asli pahdi ki ye pehchan ye movie kitna bhi kama lo kitna bhi aage badh lo last me ye hi h sab apni sanskirti apni Garhwali bhasha
ये गाना मैने आज 20 साल बाद सुना आपका बहुत बहुत धन्यवाद महोदय बहुत बहुत धन्यवाद
❤️❤️
Very nice 👍
बहुत ही सुंदर कहानी बहुत ही पतिव्रता नारी रामी जब भी इस फिल्म को देखता बिना रोए रहा नहीं जाता मेरे से।।
मैं सेल्यूट करता हूं। ऐसी पवित्र नारी को
इसमें जितने भी कलाकार हैं सब ने बहुत प्यारा सा रोल निभाया है।।❣️❣️❣️❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌👌👌
🙏🙏💐💐
स्कूल में देखा करते थे इस नाटक को और आज जब फिर से इस प्रस्तुति को देखते हैं तो अपने बचपन की याद आ जाती है...!
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 💫🙏💯
जिकुडी थे छू गए यो गीत उत्तराखंड की नारी थे साधुवाद च जय हो देवभूमि
Bahut sundar
शत शत नमन रामी वोराणी जी को जय भारत जय सनातन जय सनातनी जय देव भूमि हिमाचल की जय
बहुत ही अदभुत वीडियो
जय देवभूमि उत्तराखंड
आंखों में आंसू आ गए यार outstanding 🎉🎉❤❤ 2024
Jn. N n mlmmmmmm
V,😍😊😍😘🥰🥳😆😁😂😆😂😆😆😆😆😍🥰😍😆🥰😘😏😘🥰😘😏🥰😘😏😘😍😘😍😘😘😍😘😍😍😍😍😍😍😍😍🥺😆😍😏😂😂😆😆😅😅🥰😆😆😍😂🥰😂😅😂😂🙂😘😆😆😍🙂🙂🙂😍😍
यह एक सच्ची घटना पर आधारित है हमे गर्व है ऐसी वीर नारियों पर
😂😂😂😂😥😥
सत् सत् नमन है उत्तराखंड की संस्कृति को।
जय हो देव भूमि उत्तराखंड जय हो 🙏🙏🙏🙏🙏❤️🌷🌷🌷🌷❤️
बहुत सुंदर जय माता दी ओम नमः शिवाय हर हर महादेव जय देव भूमि उत्तराखंड
I love this song 20 baar sun chuka hu very emotional song uttrakhand culture old is gold
बहुत ही उत्तम प्रस्तुति धन रामी बौराणी को नमन
क्या जबरदस्त अभिनय किया है सभी लोगों ने आँसू आ गए ।
जय हो पहाड़ की नारी ।
Vakayi main kafi acha abinay kiya hai sabhi nai...👌👌👌
whi
Nice movie
Nicee ua-cam.com/video/w9H11o_X2I0/v-deo.html
Good
Jitna dekhu utna kam lagraha h ati sunder prastuti❤❤
Bar bar dekhne ka man karta h sundar prestuti
Jai Uttrakhand,
Jai Devbhumi.
🙏🙏🙏
रोना आता है जब ये गीत सुनता हूं या देखता हूं क्या कहानी कही है अपना पहाड़ की नारी को धन्यनय च ओर माँ ता
Bahut hee badhiya. Nai generation ko hamare culture, history aur literature k baare me jaankaaree dene k liye dhanyavad
Love from Tehri Garhwal devprayag 🥰🥰🥰🥰🥰
कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय के लिए कोटि-कोटि नमन. ये कहानी दिल को छू गयी. सेना में भर्ती होना हमारी परंपरा है,आज के भौतिक युग में भी हमें देश भक्ति को कायम रखना होगा. अपनी परम्परा के प्रति ईमानदार रहना है. झूठ फरेब से हमेशा दूर रहना है. मेरी चौथी पीढ़ी अब फौज में जाएगी.
जय हिंद, जय भवानी, पिथौरागढ
बहुत ही सराहनीय प्रयास किया इस अमर गाथा को प्रस्तुत करने का वीडियो के माध्यम से सैल्यूट समस्त टीम को
देवभूमि की मातृशक्ति को मेरा कोटि कोटि नमन्...इस गीत की जितनी तारीफ करे उतनी कम है. सभी कलाकारों ने जबरदस्ती अभिनय किया है🙏🙏🙏
Bahut gahrai ke sath gaya gagya gana aur kalakar bhi bahut achhe aur gambhir ati sundar 100 bar dekhne ke bad bhi dekhne ka man karta h ati sundar
जय हिंद वंदे मातरम जय उत्तराखंड जय देव भूमि बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी कलाकारों को मेरे पास आप लोगों के लिए कोई शब्द नहीं है धन्य हो पहाड़ की नारी🙏🙏
एक सीता बारह बरस का बनवास थी और उनसे भी बहुत महान हमारी रामी च जय देव भूमि उत्तराखंड 🙏🙏🙏🙏 बहुत सुंदर अमर गाथा च हमरि देव भूमि उत्तराखंड कि
अरे मैडम सीता 14 वर्ष तक वनवास थी
Seeta mata 14 saal rhe tee
Aap ne kon sa ramayan pada taa
Such me aankhon mein aansu aa gayi Jay Ho Dev Bhoomi
बहुत बढ़िया जय देवी उत्तराखंड
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻🤗🤗🙏🏻🙏🏻
2024 मे जिन लोगों ने देखा वो लाईक करे
हमारी संस्कृति का सजीव चित्रण.. धन्य हैं आप लोग....
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति 🌹❤❤🙏🙏😘😘
Wah ji wah kya baat he purani yaad dila di or ankho me asnsu aa ye sachi jai ho devbhumi..
जय उत्तराखंड इन कलाकारों को शत-शत प्रणाम
या एक सच्ची कहानी छ हमारी पहाड़ी नारियों की प्रतीक मेरी बुढ़ि सुणादि छै छोटा मा👍👍 सभी कलाकारों न भी बहुत मेहनत करिं ये वीडियो मा बहुत बढ़िया 👍👍
@@sherryguriya1339 C
So
Cm
Bahut hi sundar abhinya padam bhai ji and sabi ka abhinya good very nice 👍👍👍👍👍❤❤❤❤ bhai ji bahut hi rona aata hai sun ki gana kiya taraf Karu aapki ❤❤
One of my favorite song
जय देवभूमि जय उत्तराखण्ड 🙏
Like this video
❤❤😊😊
ये फिल्म मैने 2004-5 में में बचपन में देखी थी कुछ कुछ याद है जिसमे लड़ाई वाले सीन में डर के सो गया था आज देखी बचपन में वो दिन याद आ गया❤
जय देव-भुमि जय निरंकार
सबका हंसता-खेलता सदा-सुखी रहै घर-संसार
Bahut sundar bhai ji jai ho 🌺🌺🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻
bahut badiya video hai JAI HIND
JAI UTTRAKHAND
बहुत ही सुन्दर गीत अमर गाथा गीत ❣️
बचपन में हम एक ही गढवाळी गीत नाटिका अक्सर देखते सुनते और गाते थे --
बाटा गोड़ाई क्या तेरु नों च
बोल बौराणी कख तेरु गों च
इस गीत नाटिका को देखने कई बार हम ल्वारा गाँव (गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग ), बाद में स्कूल में जाते थे क्योंकि वहाँ SSB के जवानों का डेरा होता था जो उस समय गांवों -गांवों में महिलाओं और पुरुषों को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देने आते थे । 10 या 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद सभी सीखने वाले ग्रामीण जनों के बीच फ़ायरिंग प्रतियोगिता होती थी , इनाम मिलते थे और अंतिम दिन सिपाहियों के कल्चरल प्रोग्राम हमें दिखाए जाते थे । तो कई बार हमने ये रामी बौराण नाटक देखा है ।
तब 15 अगस्त या 26 जनवरी को स्कूलों में भी होता था ये गीत नाटक ।
हमें तब नहीं पता था कि इस गीत नाटिका जिसे हम रामी बौराण" बोलते हैं इसके रचनाकार हमारे ही बीच के होंगे । इस गीत नाटिका को लिखा था हमारे पड़ोसी गाँव बामसू ( लमगोंडी ) के पं. बलदेव प्रसाद दीन शर्मा जी ने जो फहली गाँव के थे पर बाद में बामसू में बस गए थे और अब उनके वंशज शुक्ला कहलाते हैं । इस किताब का प्रकाशन 1928 में उन्होंने कराया था जबकि लिखा 1924 के आस पास था । इसको प्रकाशित करने का सहयोग था पं.काशीनाथ शर्मा ल्वाणी वालों का । इस किताब का मिलने का पता भी ल्वाणी , पोस्ट ऑफिस गुप्तकाशी और केदारनाथ इन्होंने लिखा है । इसका नाम रामी बौराण तो बाद में लोक में प्रचलित हुआ इसका नाम था "बाट की गौड़ाई"
इसकी कथा उन्होंने किताब की भूमिका में यों लिखी है कि --
नागपुर का एक पाली गांव था जहाँ का थोकदार था शेरसिंह । शेरसिंह तत्कालीन शासन में गाँवों से मालगुजारी (कर /लगान ) वसूली करता था और दिल्ली दरबार में जमा करता था । उसके 3 बेटे थे जिनमें से एक का नाम था श्याम सिंह ,जिसकी पत्नी का नाम था रामी । एक बार शेर सिंह ने श्याम सिंह को ये कर जमा करने दिल्ली भेजा । अब हमारी नागपुर पट्टी से कोई दिल्ली पैदल आएगा जाएगा तो कितने दिन लगेंगे ।तो उस समय पैदल ही जाना था रास्ते में चोर डाकुओं का भय अलग था क्योंकि उस समय हिंदुस्तान में ठग प्रथा , नर बलि प्रथा , दास प्रथा जैसी कुप्रथाओं का बोलबाला था । अनपढ़ लोग थे चिट्ठी लिखना सब लोगों को आता नहीं था सो श्याम सिंह की सन्त खबर कुछ नहीं आयी 12 साल बीत गये । शायद वो शहर की रंगीनियों में खो गया ।
एक दिन अचानक रात को रामी को सपना आया कि उसका पति घर लौट आया है । वह सपने की बात अपनी सास को बताती है और अनमनी सी खेत की गुड़ाई करने चल पड़ती है , उस खेत की जो गाँव के रास्ते में पड़ता था । गीत यहाँ से शुरू होता है -
बाटा गौड़ाई क्या तेरु नों च .......
आगे की कहानी तो सभी को पता ही होगी , जिनको नहीं होगी वे अपने बड़ों से पूछकर जानकारी ले सकते हैं ।
( ये पोस्ट हिंदी में इस लिए लिखी जारही है ताकि नई पीढ़ी को भी जानकारी हो सके क्योंकि कम लोगों को ही फ्लो में गढवाळी पढ़नी आती है और समझ में न आने के कारण वो फिर पढ़ते ही नहीं हैं । पर जो भी परिवार बाहर हैं अपने बच्चों को अपनी मातृभाषा बोलनी , समझनी , लिखनी , पढ़नी जरूर सिखाएं । या ही हमारी पछ्यांण च )
वैसे माता जी रामी बौराणी कौनसी जगह से थी
Bahut khub bhai ji 🎉🎉🎉
धन्य है पहाड़ की नारी
जय देवभूमि जय उत्तराखंड 🙏❤️
आंख में आसू आ गये 👌👌🙏🙏
Bhut sundar kahani ji nice video ❤❤❤❤❤❤
बहुत सुंदर कास अब भी लोग इतना प्यार करते
Bahut pyara gana he or act v bahut acha he pativarta naari
पहाड़ी नारी और केवल पुरुष जो समाज मे उनकी स्थिति जाने बिना ये सोचते है..Harsh bt true
बहुत सुन्दर बिडियो बहुत अच्छी लगी आंसू आ गये आंखों में
Is video ne Mera dil chu diya❤❤❤❤❤❤❤
मेरी मम्मी बचपन में ये कहानी सुनाती थी । आज पता चला ये एक कहानी नही हक़ीकत बात थी जब कहानी में रोना आ रहा है तो, रामी ने कैसे झेला होगा इतना दर्द 😢
Bhot emotional 😢😢bahut sunder movie 😢😢❤️❤️🤗
धन्य है पवित्र धरती उत्तराखंड 🙏🚩
जय देव भूमि उत्तराखंड 🙏 🚩
जय देव भूमि
@@BSRawat-hu3gn 7
आदरर्णीय गुसाई जी आपका यह मन्चन हमेशा एक कलाकार की कलाकारी को अमरत्व प्रदान करता रहेगा 🎉❤ केपी सकलानी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड
सत सत नमन ऐसी पवित्र नारी को❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏
Thanks video isliye
डऊउथब.
Me pahado ki maatawo ko..... bar bar parnam karta hu....dhnya he haha Ki bhumi ....bahut bahut dhanyabad Rama production walk ko
जय उत्तराखंड दिल रो पड़ा😢😢😢👌👌
अछू गीत,धन्य यनी नारियों तै जोंन अपड़ा बै बाबा का साथ मा सैसरियों कू न रोशन करी।
Muje Rona Aata hai Is video Ko dekhte Hi
Sasu Bahu ka pyar Aajkl Esa kaha dekhne ko milta hai . Jai devbhoomi Proud To be Pahadi Garhwali Uttarakhandi. Kitna bdiya se Sasu apni beti samj kar samja rhi hai
बहुत ही सुंदर फिल्म छा भैजी♥️♥️♥️♥️♥️
बहुत ही सुन्दर छिन हमारी पहाड़ी संस्कृति...
Nice locktgeet is geet Ko sunky gar ki yaad aa Rahi ha
शत शत नमन देवभूमि उत्तराखंड को हमे गर्व होता कि हम इस देवभूमि में जन्म लिया हैं
Wow Mai toh es song ko bahut miss krti Hun tq so much ji mujhe dhubhra Mila sunne ko ye song osm
अति सुन्दर दिल को छू जाता है,
Bhot tym baad maja agaya ❤
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
दिल 💜❤को छू गयी
👍👍👌👌🙏🙏
जय हो देव भूमि उतराखंड
बहुत सुदंर गीत जी super 👌👌👌 देवभूमि उत्तराखंड़ 🙏की जय हो।उत्तराखंड़(देवभूमि)के पौराणिक रीती-रीवाजोऔर देवी-देवताओं की जय हो🙏🙏🙏.जय भैरव देवता जी🙏जय माता दी🙏जय धारी देवी माँ. जय माँ मठियाँणा भगवती जी🙏.जय हो देवभूमि की पतिव्रता नारी शक्ति की🙏🌹आप जैसे पतिव्रता नारीयों को देखकर पूरा नारी समाज पतिव्रत धर्म की शिक्षा लेता हैं।और आगे भी लेता रहेगा🙏🌹
Jai sangnath devta ji jai ghandiyal devta ki
Shanti Ghildiyal good
Shanti Ghildiyal
Jai Ho
Hi
Dil rulane wali kahani.exellent
Maine bhi ye play kiya tha apne school time me ... Purani yaad taza ho gayi..
Mana fancy show mal uakt scene dihakya tha school mai
निशब्द बेहतरीन अभिनय 😢😢😢❤❤
भारत की नारियों की महानता और उनके दृढ़ नियम और आचरण को रेखांकित करती गढ़वाली कथा अतिमोहक है
Hggg
बहुत ही शानदार
हमारी संस्कृति का अमर गीत 🌼
बहुत ही सत्य पहाड़ की नारित्व का चित्रण।
नमन करता हूँ पहाड़ की देवी को तह दिल से
बहुत सुंदर गीत और सिख
सुंदर अभिनय के साथ
Nice video
भैजी बहुत बहुत🙏💕,सुपरहिट❤🌺🙏🙏👌👌👌
Sat Sat Naman uttrakhand ki Nari ko
जब 10 साल का था और अब 56 साल का हो गया हूं तब से रामी बुराणी गाना सुनता हूं आंसू आ जाते है इतना मार्मिक है त्याग और तपस्या क्या होता है नई पीढ़ी को जरूर सुनना चाहिए साथ ही समझाना चाहिए..
यथार्थ जीवट घटना ।।
बहर की संस्कृती बहर सता ,धन रे रामी तेरी पतिवरता,👌👌👌
बहूत ही सुंदर बोल के साथ ओर बहूत ही अच्छा अभिनय पदमसिंह गुसाईं जी , जिन्होंने हमारी संस्कृति तैं कायम रखी , गुस्साई जी आपका हम आभारी छन जोन हमारी संस्कृति तैं कायम रखना का खातिर अपरु पुरु संयोग दिनी,रामी बौराण की यी सचि घटना का वर्णन हम अपना बच्चों तैं भी जरुर करौला, आप सबकु धन्यबाद 🙏
Bahut Amar real kahani thanks.
Bahut sunder Amar kahani
Thanks.