बीज से लेकर बाजार तक की जानकारी। खेत की बात खेत पर

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 21 сер 2024
  • बीज से लेकर बाजार तक की जानकारी खेत की बात खेत पर
    इस वीडियो के माध्यम से अमरूद की सभी प्रकार की जानकारी को आप सभी किसान भाई तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है
    #farming #agriculture #farmer #fruits #indianfarmer #indianfarmercrops
    #indianfarmers
    अमरूद की खेती फरवरी से मार्च अगस्त से अक्टूबर माह के बीच का समय अमरूद का पौधा लगाने के लिए अनुकूल माना जाता है
    भारत के सभी किसान भाई पारंपरिक खेती से कुछ अलग करना चाहते हैं वह इसकी खेती कर सकते हैं इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पौधों में 12 महीने फूल और फल लगते रहते हैं
    अर्थात यह बारहमासी किस्म होती है इसका फल काफी बड़ा होता है वजन के लिहाज से 400 ग्राम से लेकर 800 ग्राम का होता है इसकी खेती सघन बागवानी विधि से की जाती है जिसमें पौधे से पौधे 9 फीट तथा पंक्ति से पंक्ति 9 फिट की दूरी रखी जाती है प्रति एकड़ लगभग 540 पौधे लगते हैं अमरूद की अधिक पैदावार के लिए तने के बजाय शाखाओं को विकसित करने की जरूरत होती है पौधों में जितनी अधिक नई शाखाएं विकसित होंगी उतना ज्यादा फलों का उत्पादन होगा
    इसलिए समय-समय पर इसकी कटाई छटाई (प्रूनिंग) अति अनिवार्य होती है पौध की ऊंचाई 6 फीट से अधिक नहीं रखनी चाहिए
    पैदावार में वैरायटी साल में तीन बार फल देती है
    वैसे तो प्रति पेड़ से एक बार में लगभग 50 किलो फल तक का भी प्रोडक्शन मिलता है लेकिन यदि हम प्रति पेड़ केवल 30 किलो फल भी लेते हैं तो प्रति एकड़ लगभग 16200 किलो फल एक बार में प्राप्त होता है इस प्रकार प्रतिवर्ष लगभग 540 पेड़ से 48600 किलोग्राम फलों का उत्पादन होता है वैसे तो इस अमरूद का खुदरा बाजार मूल्य ₹60 से लेकर ₹100 प्रति किलोग्राम रहता है परंतु किसान इसे ₹20 किलो के दाम में भी बेच देता है तो लगभग 9से ₹10 लाख की आमदनी 1 एकड़ जमीन से कर सकता है
    जोकि अन्य सभी पारंपरिक फसलों से अधिक है
    अमरूद की फसल में बहुत ज्यादा ना सिंचाई की आवश्यकता होती है नाही कीटनाशक नाही फर्टिलाइजर की
    अतः किसान भाई अमरूद की इस किस्म की खेती करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है
    बागवानी करने पर 2 साल की निशुल्क
    जानकारी सभी किसान भाइयों को दी*जाएगी ।
    अधिक जानकारी के लिए संपर्क*करे।
    अरविंद अधिकारी
    लखनऊ
    8005219500

КОМЕНТАРІ • 5