कृष्णभावना के बिना कहीं आनंद नहीं है। | रघुपति विष्णु दास

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 жов 2024
  • हरे कृष्ण
    कल प्रभु जी ने सबसे पहले भौतिक जगत की तुलना पेड़ से की ।यह पेड़ उल्टा है जिसकी जड़ उपर की ओर है अर्थात जो जड़ है मूल स्रोत है वह भगवान कृष्ण है। उसके तने भगवान ब्रह्मा जी फिर शिवजी है ।उसकी अनेक शाखाएं जो की विभिन्न देवी देवता हैं और उसकी पत्तियां मानव है ।जो अलग-अलग रूप में सेवा कर रहे हैं। प्रभु जी ने बताया कि हर इंसान में सेवा का भाव होता है और मैं और मेरा के भाव से हर व्यक्ति सेवा करता है ।चाहे वह परिवार की करें, समाज की करें ,राष्ट्र की करे ।लेकिन किसी भी सेवा करने से उसे भी आनंद प्राप्त नहीं होता जो कि भगवान की सेवा से प्राप्त होता है क्योंकि कृष्ण ही सब कारणों के कारण है। अगर हमने कृष्ण को प्रसन्न कर दिया सभी अपने आप प्रसन्न हो जाते हैं। जिस प्रकार हम ताकत की दवाई उदर में डालते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से उसका प्रभाव हमारे पूरे शरीर पर होता है वैसे ही अगर हम भगवान कृष्ण को प्रसन्न करते हैं तो सभी देवी देवता ,पितर ऋषि, रिश्तेदार ,राष्ट्र सभी का ऋण उतर जाता है और सभी का कल्याण होता है ।संसार में जितने भी योनियां हैं उनके बीज प्रदत पिता श्री कृष्ण है।
    कृष्ण भक्त कभी भी मैं और मेरा की भावना से कार्य नहीं करते वह स्वयं भी सभी का उद्धार करने के लिए उन्हें कृष्ण भक्ति प्रदान करके उन्हें उनके वास्तविक लक्ष्य है कृष्ण प्रेम और गोलोक धाम तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। वह जानते हैं कि यह भूलोक एक सेंट्रल जेल है जहां सभी जीव जन्म, मृत्यु ,जरा ,व्याधि के कष्ट झेल रहे हैं। भगवान के भक्त इन सब का उद्धार चाहते हैं। इसलिए भक्तों को हमेशा तन से सेवा करके ,मन से आदर देकर और धन के द्वारा उनका सम्मान करे और वह भी नहीं हो तो उनसे कथा सुन और शास्त्रों की शिक्षा ग्रहण करके उसके अनुसार अपना जीवन व्यतीत करें। तो हम देखेंगे कि जिस प्रकार एक भक्त हर कठिन परिस्थिति में आनंदित रहता है वैसे ही हम भी कृष्ण की प्रसन्नता के लिए कार्य कर कर आनंदित रहेंगे।
    प्रभु जी का धन्यवाद जो अपना इतना कीमती समय देकर हमें इतनी सुंदर तरीके से कथाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करते हैं।
    धन्यवाद🙏🏻
    #bhakti #bhaktivardhanam #iskcon #iskconjuhu #harekrishna #bhagvatam #srilaprabhupada #bhagvadgita #prabhupada #chaitanyamahaprabhu

КОМЕНТАРІ • 1

  • @SumitraDulgaj-uk5gc
    @SumitraDulgaj-uk5gc 13 днів тому +1

    Hare Krishna dandvat pranam Prabhu ji bahut acchi Katha sunate ho bahut meetha bolate ho Hari Bol 🙏🙏♥️🌹💐