सूर्यवंशी समाज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा हैअतिथि केंदीय राज्य मंत्री(शहरी विकास) मा.तोखन साहू जी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 24 жов 2024
  • "शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास की धूरी है- तोखन साहू"
    "विराट सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान समारोह 06 अक्टूबर को बिलासपुर में संपन्न"
    "सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा सूर्यवंशी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों सहित नवचयनित अधिकारी कर्मचारी का किया गया सम्मान"
    बिलासपुर:- उक्त कथन 06 अक्टूबर को बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में आयोजित विराट सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि तोखन साहू ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन की धूरी है। शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति के साथ समाज और राष्ट्र का विकास होता है। शिक्षा से समाज और संगठन दोनों सशक्त होता है।
    सूर्यवंशी समाज में शिक्षा का व्यापक प्रचार हो रहा है जिसका परिणाम इस तरह के शैक्षणिक एवं कैरियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम के रूप में परिलक्षित हो रहा है।ऐसे आयोजन से समाज के बच्चो को प्रेरणा मिलती है और जब बच्चे प्रेरित होकर स्वयं का विकास करते हैं तो समाज विकसित होता है।
    सम्मान समारोह का शुभारंभ भारत माता, सूर्यवंशी समाज के आदि गुरु पंच परमेश्वरों एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र में पुष्पांजलि एवं धूप दीप अर्पित कर किया गया। सम्मान समारोह के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि तोखन साहू केंद्रीय राज्यमंत्री, अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सूर्यवंशी समाज का चहुमुखी विकास हुआ है। शासन की ओर से समाज के विकास के सभी तरह सहयोग से सहयोग का आश्वासन देते हुए 2016 मे सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ किये गए स्मृति का जिक्र किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला जी ने कहा कि मैं सूर्यवंशी समाज का ही एक सदस्य हूं जो सुख-दुख में हमेशा आपके साथ रहता हूं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पच्चीस लाख रुपए की लागत से एक भव्य सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा किया।
    द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया मंचासीन थे। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बेहतर शैक्षणिक परिवेश निर्माण के लिए साधुवाद दिया और समाज के प्रत्येक मांग पर गंभीरता से चर्चा करते हुए शासन से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को अटल श्रीवास्तव एवं दिलीप लहरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक ताराचंद रत्नाकर ने किया।
    इससे पूर्व प्रथम सत्र में कैरियर मार्गदर्शन के लिए समाज के शिक्षाविद एवं उच्च पदों पर पदस्थ अधिकारीगणों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन दिया गया जिनमें नारायणपुर एस.डी.एम. विकास सर्वे, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी एवं प्रो. गौतम सूर्यवंशी, जनपद पंचायत फरसाबहार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनेश्वर टेंगवर एवं डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बच्चो के बेहतरीन भविष्य निर्माण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कैरियर विकल्प के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। सम्मान समारोह में 50 से अधिक वरिष्ठ समाज सेवियों एवं 100 से अधिक सूर्यांश मित्रों सहित नवचयनित अधिकारी कर्मचारियों तथा आई.आई. टी., एन.आई.टी. एवं नीट जैसे संस्थानों में प्रवेश पाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों के साथ समाज के संभागीय, जिला, परिक्षेत्र, सर्किल एवं समस्त ग्राम प्रतिनिधि, शहर ईकाई के समस्त पदाधिकारीगणों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मी करियारे एवं डॉ. सूरज श्रीवास ने अपने सुमधुर गीत संगीत से समा बांध दिया। सुश्री सुजाता प्रधान ने सुंदर रंगोली से सभागृह को सजाकर अपनी उत्कृष्ट कला से ध्यान आकृष्ट किया। समस्त अतिथि का सत्कारिणी बहनों ने पुष्प वर्षा एवं सूर्यांश बेच कर स्वागत किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के आयोजन में सूर्यांश सेना, सूर्यांश कार्यकर्ता, सूर्यांश सेवक गणों का सहयोग प्राप्त हुआ। सत्यम भवानी के द्वारा फोटोग्राफी, रामकुमार पत्रवाणी के द्वारा फ्लेसी, पैंपलेट, आमंत्रण पत्र, मोमेंटो, मेडल आदि का डिजाइनिंग ने कार्यक्रम स्थल को आकर्षक बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष एन. के. डहरिया, महासचिव मनीष सेंगर, उपाध्यक्ष रहसलाल गढ़ेवाल, एस.एल. रात्रे सेवानिवृत्त सचिव., आर. एल. सूर्यवंशी, श्री बी. एल. सत्यार्थी, श्री जे. ए. प्रधान, चंद्र प्रकाश सूर्या, ओम सूर्या, विनोद मंजारे, रामलाल सूर्यवंशी, ओम प्रकाश सूर्यवंशी, हरी परिहार, ओमकार परिहार, जी.पी. खरे, डी. के. पारकर, अजय सूर्यवंशी, मनहरण हंसराज रामायण सूर्यवंशी, मीनू सूर्यवंशी, बृजभूषण सूर्यवंशी, कलेश्वर सूर्यवंशी, चित्रेश परिहार, तीजराम लाठिया, हरदेव टंडन, मोहरसाय खरसन, संजय लहार, रामनारायण प्रधान, संजय पैगवार, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी, श्रीमती उमा खरे, प्रेमलता रत्नाकर, सुजाता प्रधान, स्वाति सूर्यवंशी, उषा बनवा, शोभा सूर्यवंशी इत्यादि का विशेष योगदान रहा।
    प्रस्तुति
    सत्यम भवानी
    9302431673

КОМЕНТАРІ • 1

  • @GIGAxPhonks
    @GIGAxPhonks 10 днів тому +2

    समाज की आवाज बनने के लिए सूर्यांश टीवी चैनल का सादर आभार
    जय सूर्यांश