Sangit Sandhya | Kirti Sagathiya | Shree Hanuman Jayanti Mahotsav - Salangpurdham

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 26 кві 2024
  • सालंगपुरधाम में पौराणिक श्री कष्टभंजनदेव हनुमानजी मंदिर -
    भव्य "श्री हनुमान जयंती" महामहोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं
    श्री स्वामीनारायण मंदिर वड़तालधाम ने 1008 में आचार्य श्री राकेशप्रसादजी महाराजश्री के आशीर्वाद से, पी.पी. शास्त्री स्वामी हरिप्रकाशदासजी (अठानावाला) की प्रेरणा से और श्री वड़तालधाम मंदिर बोर्ड के मुर्धन संन्यासी के माध्यम से, सलंगपुरधाम श्री कष्टभंजनदेव हनुमानजी मंदिर में पौराणिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन किया। कोठारी श्री विवेकसागरदासजी स्वामी गुरु पुराणि श्री विष्णुप्रकाशदासजी स्वामी (अठानावाला) के मार्गदर्शन में 21-22-23 अप्रैल 2024 को "श्री हनुमान जयंती" महोत्सव एवं लोकदैरो, ददाणे अन्नकूट, पुष्पवर्षा आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।
    भगवान रामदूत हनुमानजी के जन्मोत्सव से पहले सालंगपुरधाम में उत्साह का माहौल है. सालंगपुर हनुमान मंदिर ने हनुमान जयंती के अवसर पर 21 से 23 अप्रैल 2024 तक भव्य हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया है। इस बार सालंगपुर हनुमानजी मंदिर परिसर में 54 फीट ऊंची सालंगपुर राजा की प्रतिमा पर पहली बार 5 हजार किलो फूलों की वर्षा होगी.
    सालंगपुर में अगले 21 अप्रैल यानी रविवार को शाम 4 बजे 555 किलो फूलों से श्रीक्षतभंजनदेव का भव्य राजोपचार पूजन किया जाएगा। राज उपचार के लिए वडोदरा से 5 तरह के फूल मंगवाए गए हैं। खास बात यह है कि दादा की राजोपचार पूजा कई बार की जाती है।
    इसलिए 22 अप्रैल यानी सोमवार को शाम 4 बजे सालंगपुर के राजा हनुमानजी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा पर 5,000 किलो पुष्प अभिषेक किया जाएगा. इसके लिए वडोदरा अहमदाबाद समेत उत्तरी गुजरात और मध्य प्रदेश से 3 से 4 तरह के फूल मंगवाए गए हैं. राज्याभिषेक के लिए 16 टन की क्रेन के साथ 80 फीट ऊपर 15x25 का मंच बनाया गया है। जहां से संत और यजमान दादा को पुष्पमाला पहनाएंगे। इसके बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी।
    रात का कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू होगा. सालंगपुर के राजा की प्रतिमा के समक्ष विभिन्न प्रकार की अग्नि से पूजन एवं महाआरती की जाएगी। महाआरती में संप्रदाय के महान संत, श्रद्धालु, यजमान एवं स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
    #swaminarayan #hariprakashswami #hinduism #salagpurdham #hanumanjayanti2024

КОМЕНТАРІ • 3

  • @nitindave9406
    @nitindave9406 Місяць тому

    Jay Shree Ram Jay Swaminarayan 🌹🙏♥️🙏

  • @rajuder4736
    @rajuder4736 Місяць тому

    જય શ્રી કષ્ટભંજન દેવ હનુમાનજી 🙏

  • @dipakbhaisolanki5643
    @dipakbhaisolanki5643 Місяць тому

    જયહો શાળગપુર વાળાદાદા