शिवाजी महाराज वास्तव में महान देशभक्त ईमानदार योग्य एवं महान योद्धा थे।वे शक्तिशाली वीर साहसी एवं पराक्रमी व्यक्ति थे। शिवाजी महाराज जैसा महामानव भारत में हजारों साल में एक पैदा होता है।
श्रीमान रमणजी भारद्वाजजी आप छत्रपती शिवाजी महाराज जी के इतिहास के बारे मे बहुत अच्छी जानकारी देते हो और आपके बताने का ओर समजाने तरीका भी बडा अच्छा है. आप कुछ मराठी इतिहासकारोंने लीखे अंग्रेजी ग्रंथोकी सहायता लोगे तो आपको ओर जादा जानकारी हासील होगी. सर जदुनाथ सरकारने,छत्रपती शिवाजी महाराज जी के बारे मे जो किताबे लिखी है वह सब अंग्रजो द्वारा लीखे गये ग्रंथोपे आधारित है. पुणा मे कोई गढ या किला नही था. लाल महाल था ओर छत्रपती शिवाजी महाराज बचपन से यंहा रहते. बादमे उन्होंने राजगड नाम के किले का निर्माण करवाया जो स्वराज्य कि पहली राजधानी है,वही पर रहने लगे. इसलीये पुणाके लाल महाल मे शाहीस्ताखान आने तक वह खाली पडा था. ओर शाहीस्ताखानने लाल महाल मे अपना डेरा डाल दिया . छत्रपती शिवाजी महाराज लाल महाल के कोने कोनेसे वाकिफ थे. शाहीस्ताखान की फौज करीबन एक से सवा लाख थी शाहीस्ताखान हमले के तीन दिनो बाद पुणा छोडकर भाग गया , इतना वो डर गया था.उसके लिए वो जींदा बचा यही बहुत था.
Ho sakta h ki jsvnt singh. Ne shivaji ka sath diya ho agr unhe pta tha ki shivaji kya karne vale h lekin vo khamosh bethe rhe ye bhi ek trh se shayta hi h or verse bhi aourngjeb kisi pr yakin nhi karta tha usse preshan jsvnt singh ne koi action nhi liya
School में तो छत्रपती शिवाजी महाराज का इतिहास पाढया नहीं जाता लेकिन आप इतिहास समझा रहे हो नमन हैं आपके कार्य को इसी तरह आप इतिहास लाते रहिये धन्यवाद 🙏🙏🙏
✨Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj ✨ ki Jay they are not only king but the avatar of Bholenath to help all Hindus and son of man Bhawani 🔥Jay Shivaji Jay Bhawani🔥
सर,,, रोंगटे खड़े कर देने वाला था यह आक्रमण जिसको आपने अपने ग्राफ़िक्स से ओर जीवंत बना दिया ,,,,,,यह हमारी खुशकिस्मती है कि घर बैठे इतनी आसानी से जो अदम्य साहस और वीरता के बड़े रोचक किस्से हुवे वो देख पा रहे है। ।।। आप जैसे अध्यापक की ही देन है ।।और नई टेक्नोलॉजी की।।।।धन्यवाद सर।।। कोटि कोटि।।।।।
परस्त्री परधन मातेसमान.. परस्त्री को सन्मान देणे वाला एकही राजा था... पुण्यश्लोक छत्रपती शिवाजी महाराज.. माराठो के किल्ले बुरी अवस्था मे क्यू हैं... क्यू की मराठे कभी किसी के सामने झूके नही...🔥🚩
इस विषय पर अध्ययनके साथ ये कार्यक्रम बनाने के लिये आपका हृदय से अभिनंदन। मैं पुणे (पूना नहीं, पुणे) में ही पला बढ़ा हूं, और न केवल शिवाजी महाराज , किंतु उनके पूर्वज मालोजी राजे से लेकर सबके इतिहास का मैं भी अभ्यासक रहा हूं। मैंने न केवल इस इतिहास के विविध संशोधकोंके लेखन को पढ़ा है, अपितु इस इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं जहां जहां घटी वहां अनेक बार जाके भी आया हूं। इसी कारण, बस दो बातों को लेकर सुधार करना चाहूंगा। पहली, आप जिसे पुणे का दुर्ग कह रहे हैं, वो बस एक घर था जिसे शिवाजी महाराज के बचपन में उनकी माता जिजाबाई ने दादोजी कोंडदेव की सहायता से बनवाया था, जिसे 'लाल महाल' (हिंदी में लाल महल) कहते थे, जो आज भी वहीं पर एक स्मारक के रूप में खड़ा है। इसे गेरू रंग से रंगाया गया था, इसी कारण ये तब से लाल महाल कहलाता आया है। कोई दुर्ग पुणे में कभी था ही नहीं। बाद में शिवाजी महाराज के पोते (संभाजी महाराज के पुत्र) शाहू महाराज ने जब बाळाजी विश्वनाथ भट को प्रधानमंत्री बनाया, जिन्हे उस समय की संज्ञावली के अनुसार 'पेशवा' कहते थे, उनके पुत्र बाजीराव ने एक छोटासा क़िला बनाने के बारे में सोचा, और बाजीराव की मृत्यू के बाद उनके दो पुत्रोंने (बाळाजी तथा सदाशिवराव) अठ्ठारहवी शताब्दी में वो दुर्ग बनाया, जिसे 'शनिवार वाडा' कहते हैं। किंतु शिवाजी महाराज के समय ये नहीं था। दूसरी बात, शिवाजी महाराज के साथ जो मोरोपंत जी थे, वो पेशवा नहीं थे, केवल एक सहकारी सरदार थे, और उनका उपनाम (surname) पिंगळे था, जिस नाम से ही उन्हे जिवन भर संबोधित किया गया। जैसा मैंने कहा, कि पेशवा की उपाधी तो शिवाजी महाराज के पौत्र ने अठ्ठारहवी शताब्दी में पहली बार बाळाजी विश्वनाथ भट को दी थी। और एक बात : नेताजी पारकर नहीं, नेताजी पालकर।
Sir, Aap sahi kah rahe hain. Maine uss param sainani veeron ke veer Paramveer Shree Chhatrapati Maharaj Veer Shiva Ji Maharaj ji ko koti koti naman bandan karta hun. Dhanya ho Veer Shiromani ki mata ji, Veer mata Jijabai Ji ko bhi shat Shat naman bandan karta hun.
उद्धव ठाकरे को समझ में आ गया, अब कोंग्रेस और पवार सत्ता का सुख नहीं छोड़ेंगे । इसलिए शिवसेना ने सम्भाजी नगर की राजनीति के सहारे साथ छोड़ना और हिन्दू सम्राट के रोल में आने का ड्रामा शुरु किया है
I am Eternal Grateful to this Great Sapoot of This Great Motherland Maa Bharathi. It is bcoz of him I am today My Name is VISHWANATH and am a Proud Sanatani.
I admire your immense knowledge in history and clarity of speech. It's just fantastic. Keep it up man.. Indian education system badly need Proffesors like u😇😇.. Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Chatrapati shivaji maharaj was visionary and best strategist and had used innovative ideas and thoughts and risk off course he was blessed by maa bhavani ,ganesh and his kuldevta mahadev god bless Maratha warriors true saviour of hinduisam not like today's politician before coming to power for vote will speak some thing and will betray people after garnering vote .jaihind god bless shivsena har har mahadev .
Tyaani chukun dusrya cha maan udavali hoti Nuntar mag river la poor aala hota aurngya vaatal ki Marathe aale to 80years cha ( run for Life ) to run karyela laagla aani to doni stone varti padla aani handicap zhaala
उद्धव ठाकरे को समझ में आ गया, अब कोंग्रेस और पवार सत्ता का सुख नहीं छोड़ेंगे । इसलिए शिवसेना ने सम्भाजी नगर की राजनीति के सहारे साथ छोड़ना और हिन्दू सम्राट के रोल में आने का ड्रामा शुरु किया है
@@mahendramehta9099 av iska koi fayda vi nahi hoga aur na hi NDA ke upar koi farak padne vala he shivsena ke hone us na honese.Vahat jald MNS ko NDA me shamil karke Assmebly or Corporate ki Chunav ladega.sirf ye policy rahe ke Raj Thakre NDA ka netruthadhin dal se alliance karke C.M.banega.
सर्वप्रथम आपने जो छत्रपती श्री शिवाजी महाराज की इस वीरतापूर्ण कारवाई का इतिहास, आच्छी तरह से, हमारे हिंदी भाषीक देशवासीयोंको बताया उसके लिये धन्यवाद। आप बहुत सुंदर शैलीमे इतिहास. वर्णन करते है। मै एक-दो दुरुस्तीयां सुझाना चाहता हूं अपने शिवाजी महाराज के एक सेनानी का नाम नेताजी पारकर बताया है, असल में उनका नाम "नेताजी पालकर" था । पुणे का दुर्ग नही वो एक बडी राजशाही हवेली थी जिसे "लाल महाल" कहा जाता था। शिवाजी महाराज का पुरा बचपन इस लाल महाल में गुजरा था, इस महल के एक एक चीरे से शिवाजी महाराज और उनके साथी परिचित थे। दुसरे किले का नाम सिंगड नही तो सिंहगड है, इसे पहले कोंढाणा कहा जाता था , इसे जीतने के लिये तानाजी मालूसरे के पराक्रम और बलिदान के बाद इसे सिंहगढ नाम से आजभी जाना जाता है।
उद्धव ठाकरे को समझ में आ गया, अब कोंग्रेस और पवार सत्ता का सुख नहीं छोड़ेंगे । इसलिए शिवसेना ने सम्भाजी नगर की राजनीति के सहारे साथ छोड़ना और हिन्दू सम्राट के रोल में आने का ड्रामा शुरु किया है
Sir, आपको सबसे पहले राम राम, जय हिंद, आप इतना अछा इतिहास एकटा कर हम तक पहुँचाया, एक काम करीए सब राज्यसरकाररोसे कहीये छत्रपती शिवाजी महाराज का इतिहास सभी स्कुल मे पढाये,जो दुसरे देश राज्याओ का इतिहास हम क्यो पढे, जय हिंद सर बहुत अछे
राजे तो बहुत हुए पर मेरे राजे श्री छत्रपती शिवाजी महाराज की तो बात ही निराली है l ये हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को तो जनना ही चाहिए साथ ही और लोगों को भी जानना चाहिए कि राजा कैसा होना चाहिये l मतलब छत्रपति शिवाजी महाराज ऐसे राजा थे जो राजा या शासक कैसा होना चाहिये इसकी अतिउच्च परिसीमा है l ऐसी एक रत्ती भर भी कमीं हमे उनके जीवन में नहीं मिलती l चाहें पराक्रम हों, हिम्मत हों, दान हों, वीरता हों, धर्म हों, शौर्य हों, चातुर्य हों, बुद्धिमानी हों, चारित्र्य हों, सन्मान हों, मॅनेजमेंट हों, ऐसा एक गुण नहीं मिलता जो महाराज के जीवनकाल में नहीं मिलता l इनमे से किसी भी एक गुण पर पूरी क़िताब या पीएचडी बन सकती है l अगर भगवान भी अगर इस धरती पर जन्म लेते तो शायद छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में ही लेते l मैं सदके जाऊ ऐसे राजा पे l आज़ भारत को छत्रपती शिवाजी महाराज के विचारों की पराक्रम की ज़रूरत है l Kg से लेकर पीएचडी तक पढ़ाने की ज़रूरत है l जय हिंद l जय भारत l 🚩 🚩 🚩 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 "Salute to Brave Heart Lion King छत्रपती शिवाजी महाराज" 🙏 🙏 🙏 👑👑👑
Jo history padhaate hai,,,aap se sikhnaa chahiye unhe,,,,ab tak aapse better or deep history butane walaa koi teacher nahi milaa,,you are great sir,,,Aap hameshaa khush rahe ..God bless you
Superb Sir...it is much appreciated that you refer the historians and their literatures बखर and with concrete study you are explaining our history. Thank you so much ☺
बहोतही अच्छेसे बताते हो आप शिवाजी महाराज का शिवाजी महाराज की इस घटना को भी आपने बहुतही अच्छे प्रकार से बताया सर. सिर्फ नाम में थोडासा correction. नेताजी पालकर था सेनापती का नाम और मोरोपंत पिंगळे. 🙏 और आपने एकदम सही फर्माया. ये सर्जिकल स्ट्राईक ही थी.
आदरणीय आपश्री हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर नाना साहेब पेशवा तक के मराठा साम्राज्य का विस्तृत वर्णन बताए इसमे भी विशेषकर पेशवा बाजीराव बल्लाड भट्ट के अदम्य शौर्य के बारे मे भी बताए । श्रीराधे
आपके मध्यमसे हिंदुस्थानियो को कहना चाहूंगा छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान से भी महान ज्ञानी राजा थे जिन्होंने अपने धर्म के लिए अपने राज्य का विस्तार किया ना की अपना राजकोष बढ़ाने के लिए आज हिंदुस्तान में अनेक शूरवीर राजा हो गए है पर उन्होंने सिर्फ अपने राज्य के लिए लड़ाई या लढ़ी है पर छत्रपति शिवाजी महाराज ने धर्म ,और अपनी प्रजा के हित के लिए अपना स्वराज स्थापन किया ऐसे महान राजा को माझा मनाचा मुजरा🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
आप का पिछले, चार पांच एपिसोड्स से बहुत दिलचस्पी(interest) बातें(lecturers) होरहीं हैं..,में अब से आप का पाठ सुननेको जॉइन होरहा हूँ गुरूजी।।🙏 ...... उमा कुमार फ्रॉम बेंगलुरु .
उद्धव ठाकरे को समझ में आ गया, अब कोंग्रेस और पवार सत्ता का सुख नहीं छोड़ेंगे । इसलिए शिवसेना ने सम्भाजी नगर की राजनीति के सहारे साथ छोड़ना और हिन्दू सम्राट के रोल में आने का ड्रामा शुरु किया है
शिवाजी केवल महाराष्ट्र नही बल्कि सभी हिंदुओं के पूज्य हैं.......... छत्रपति शिवाजी महाराज की जय
शिवाजी महाराज वास्तव में महान देशभक्त ईमानदार योग्य एवं महान योद्धा थे।वे शक्तिशाली वीर साहसी एवं पराक्रमी व्यक्ति थे। शिवाजी महाराज जैसा महामानव भारत में हजारों साल में एक पैदा होता है।
अपनी धरती अपना राज ...छत्रपती शिवाजी महाराजका एक ही सपना ...हिंदु स्वराज .
Hindu swaraj ke din khatam ho gaye hindu gulami ki taraf badh raha h
@@shubhampandi9561 tu hoga gulam ham nahi
@@CHINUPLAYS wo pata chal jayega
@@shubhampandi9561 nikal be aurangjeb ke chamche
⚘👌👌👌👌👌👌
श्रीमान रमणजी भारद्वाजजी आप छत्रपती शिवाजी महाराज जी के इतिहास के बारे मे
बहुत अच्छी जानकारी देते हो और आपके
बताने का ओर समजाने तरीका भी बडा अच्छा है.
आप कुछ मराठी इतिहासकारोंने लीखे अंग्रेजी
ग्रंथोकी सहायता लोगे तो आपको ओर जादा जानकारी हासील होगी. सर जदुनाथ सरकारने,छत्रपती शिवाजी महाराज जी के बारे मे जो किताबे लिखी है वह सब अंग्रजो द्वारा लीखे गये ग्रंथोपे आधारित है.
पुणा मे कोई गढ या किला नही था.
लाल महाल था ओर छत्रपती शिवाजी महाराज बचपन से यंहा रहते. बादमे उन्होंने राजगड नाम के किले का निर्माण करवाया
जो स्वराज्य कि पहली राजधानी है,वही पर
रहने लगे. इसलीये पुणाके लाल महाल मे शाहीस्ताखान आने तक वह खाली पडा था.
ओर शाहीस्ताखानने लाल महाल मे अपना
डेरा डाल दिया .
छत्रपती शिवाजी महाराज लाल महाल के कोने
कोनेसे वाकिफ थे.
शाहीस्ताखान की फौज करीबन एक से सवा लाख थी
शाहीस्ताखान हमले के तीन दिनो बाद पुणा छोडकर भाग गया , इतना वो डर गया था.उसके लिए वो जींदा बचा यही बहुत था.
Sir आपको पहिले एक salute की अपने यह विषय चुनाव। और अपने आज छत्रपति शिवाजी महाराज का पूर्ण उलेख की इसके आपका अभिनन्दन।
Appreciate
Yes
Kut kelay bhau nit vach na.... Maharaj lagayiye sir plz...
yes
jay shivray
आपनै हमारै माहाराज छत्रपती श्री शिवाजी महाराज जी का नाम आदर भाव प्रेम सै लिया ईसलीऐ हम आपको बहोत बहोत धंन्यवाद देतै है। जेय शिवराय
Hindu🔥 rhidaisamrat🔥 hai maharaj hamare mat bolo sarwanche aadarsh aahet maharajjjjjjjj👑
Are bhai shree shivajii maharaj to hindu raday smrat hai
Bhai SHIVAJI to hmare bhi the
@@Human_psychology_7 qdd free rrrrryyrrrr
Hamare shivaji se kya mtlb h ese mhan log kisi ek jati ddhrm ya ilake ke nhi poore mulk ki amant hote h
श्रीमंत छत्रपती श्री शिवाजी महाराज कि जय🙏👑🚩
श्रीमंत छत्रपती श्री संभाजी महाराज कि जय 🙏👑🚩
Shahiste Khan us
Shahiste khan had habit of writing diary he has explained desc
described about this attack.
First comment incomplete.
शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जी दोनो एक ही वंश के हिन्दू योद्धा थे।
शत शत नमन 🙏🙏
भैया शिवाजी महराज का नाम एडिट करकर शिवाजी महाराज करो
@@swapnilkhapote8288 Chatrapati shivaji maharaj
@@rupeshmhatre3711 हो छत्रपती शिवाजी महाराज
यह सच है कि दोनों का वंश शिशोदीया वंश ही था।
Chhatrapati shivaji maharaj was a shudra.
जिस दिन छत्रपती शिवाजी महाराज पढाये जायेगें ऊस दिन से हिदुस्थान मे क्राईम कम होना शुरू हो जायेगा ऐसा तेजस्वी ओजस्वी इतिहास है छत्रपती शिवाजी महाराज का
Yeh bat 💯 barabr hai
@@pramodshinde2806 Thanks
Exactly
@@rajasibhattacherjee7786 Thanks
🎉 करेक्ट बोल हैं. 🎉
Shivaji Maharaja is the Best example of Rulers 🙏🏻
Ho sakta h ki jsvnt singh. Ne shivaji ka sath diya ho agr unhe pta tha ki shivaji kya karne vale h lekin vo khamosh bethe rhe ye bhi ek trh se shayta hi h or verse bhi aourngjeb kisi pr yakin nhi karta tha usse preshan jsvnt singh ne koi action nhi liya
आपका इतिहास का ज्ञान उल्लेखनीय है,आपकी वजह से दर्शको को सही इतिहास ज्ञात हो रहा है ,छत्रपति शिवाजी महाराज की जय,हर-हर महादेव
School में तो छत्रपती शिवाजी महाराज का इतिहास पाढया नहीं जाता लेकिन आप इतिहास समझा रहे हो
नमन हैं आपके कार्य को
इसी तरह आप इतिहास लाते रहिये
धन्यवाद 🙏🙏🙏
Kaha se ho bhai
Hamare yaha to chhatrapati shivaji maharaj ke bare puri kitab padhai jati hai
@@petsempire899 संभाजी नगर महाराष्ट्र
@@sandiprao6478 काय भाऊ तुम्ही महाराष्ट्रात राहून असे कसे बोलू शकता शाळेत छत्रपती शिवाजी महाराज यांचा इतिहास शिकवत नाही म्हणून
@@sandiprao6478 chauthi purn vishay aahe
किसी राजा ने अपने प्रजाजन और राज्य कि रक्षा कि हेतू उठाया गया दूनिया कि इतिहास का सबसे साहसी कदम था
जो पाकीस्तन के साथ जो सर्जीकलस्ट्राई कीया गया उसमे मराठा लाइट इनफंट्री के जवान थे...छत्रपती शिवाजी महाराज की जय.🚩
nhi.... myanmar surgical strike me maratha light infantry tha
VO SAB BHARTIY SAINIK THE.
💪💪💪💪💪💪
@@anshupriyadarshnikiclass6343
Jay Maharashtra
म्यानमार स्ट्राईक मै थे ....
आपका पढाने का तरीका बहुत ही शानदार है
✨Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj ✨ ki Jay they are not only king but the avatar of Bholenath to help all Hindus and son of man Bhawani 🔥Jay Shivaji Jay Bhawani🔥
सर,,, रोंगटे खड़े कर देने वाला था यह आक्रमण जिसको आपने अपने ग्राफ़िक्स से ओर जीवंत बना दिया ,,,,,,यह हमारी खुशकिस्मती है कि घर बैठे इतनी आसानी से जो अदम्य साहस और वीरता के बड़े रोचक किस्से हुवे वो देख पा रहे है। ।।। आप जैसे अध्यापक की ही देन है ।।और नई टेक्नोलॉजी की।।।।धन्यवाद सर।।। कोटि कोटि।।।।।
धन्यवाद सर
धन्यवाद भारद्वाजजी आपणे छत्रपती शिवाजी महाराज का सच्चा इतिहास हिंदी भाषिक लोग और पुरी दूनियाके सामने लाने के लिये l
आपका तर्क सटीक १०० % जचता है।
परस्त्री परधन मातेसमान.. परस्त्री को सन्मान देणे वाला एकही राजा था... पुण्यश्लोक छत्रपती शिवाजी महाराज.. माराठो के किल्ले बुरी अवस्था मे क्यू हैं... क्यू की मराठे कभी किसी के सामने झूके नही...🔥🚩
बहुत ही बेहतरीन विश्लेषण किया है आपने भरद्वाज सर.. 👌👌💐🚩🚩
इतनी आसानी से आपने महाराज शिवाजी के अद्भुत अटैक को इतनी सरलता से परिभाषित किया है।
महाराष्ट्र में ये बच्चों बच्चो को पता है .
जय भवानी जय शिवाजी..
कृपया आप मराठी बुक्स को भी पढ़े विस्तृत जानकारी के लिए..
इस विषय पर अध्ययनके साथ ये कार्यक्रम बनाने के लिये आपका हृदय से अभिनंदन। मैं पुणे (पूना नहीं, पुणे) में ही पला बढ़ा हूं, और न केवल शिवाजी महाराज , किंतु उनके पूर्वज मालोजी राजे से लेकर सबके इतिहास का मैं भी अभ्यासक रहा हूं। मैंने न केवल इस इतिहास के विविध संशोधकोंके लेखन को पढ़ा है, अपितु इस इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं जहां जहां घटी वहां अनेक बार जाके भी आया हूं। इसी कारण, बस दो बातों को लेकर सुधार करना चाहूंगा। पहली, आप जिसे पुणे का दुर्ग कह रहे हैं, वो बस एक घर था जिसे शिवाजी महाराज के बचपन में उनकी माता जिजाबाई ने दादोजी कोंडदेव की सहायता से बनवाया था, जिसे 'लाल महाल' (हिंदी में लाल महल) कहते थे, जो आज भी वहीं पर एक स्मारक के रूप में खड़ा है। इसे गेरू रंग से रंगाया गया था, इसी कारण ये तब से लाल महाल कहलाता आया है। कोई दुर्ग पुणे में कभी था ही नहीं। बाद में शिवाजी महाराज के पोते (संभाजी महाराज के पुत्र) शाहू महाराज ने जब बाळाजी विश्वनाथ भट को प्रधानमंत्री बनाया, जिन्हे उस समय की संज्ञावली के अनुसार 'पेशवा' कहते थे, उनके पुत्र बाजीराव ने एक छोटासा क़िला बनाने के बारे में सोचा, और बाजीराव की मृत्यू के बाद उनके दो पुत्रोंने (बाळाजी तथा सदाशिवराव) अठ्ठारहवी शताब्दी में वो दुर्ग बनाया, जिसे 'शनिवार वाडा' कहते हैं। किंतु शिवाजी महाराज के समय ये नहीं था।
दूसरी बात, शिवाजी महाराज के साथ जो मोरोपंत जी थे, वो पेशवा नहीं थे, केवल एक सहकारी सरदार थे, और उनका उपनाम (surname) पिंगळे था, जिस नाम से ही उन्हे जिवन भर संबोधित किया गया। जैसा मैंने कहा, कि पेशवा की उपाधी तो शिवाजी महाराज के पौत्र ने अठ्ठारहवी शताब्दी में पहली बार बाळाजी विश्वनाथ भट को दी थी।
और एक बात : नेताजी पारकर नहीं, नेताजी पालकर।
बहुत खूब... वीर chhatrapati shivaji maharaj की jay..
King Chatrapati shivaji maharaj last god lived on the earth
दुर्ग नही,
लाल महाल मे घुस के मारा था, मामुजान बच गया और तिन दिनमे भाग गया पुनासे,
लाल महाल मे शिवबा का बचपन बिता था।
और ३०० मावळे थे साथमे।
Sir, Aap sahi kah rahe hain. Maine uss param sainani veeron ke veer Paramveer Shree Chhatrapati Maharaj Veer Shiva Ji Maharaj ji ko koti koti naman bandan karta hun.
Dhanya ho Veer Shiromani ki mata ji, Veer mata Jijabai Ji ko bhi shat Shat naman bandan karta hun.
The GREAT MANAGEMENT GURU- CHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ KI JAY🚩🚩
जय शिवाजी महाराज की .... जय हिंदुत्व की
ऐसा लगता है की आप छत्रपती शिवाजी महाराज के जमाने के ही साथी हो...... शुक्रिया......💐💐
More on Chattrapati Shivaji Maharaj and Maharana Pratap 🇮🇳🚩
🚩🙏जय महाराणा प्रताप and छत्रपती शिवाजी महाराज🚩🙏
बहुत अच्छे से आपने शिवा जी महाराज के बारे में बताया एसा ही ज्ञान वर्धन किया करे जय शिवाजी।
पुणे में जहां ये हमला हुआ वो कोई फोर्ट नहीं था ये तो महाराज लाला महल था।
बाकी सब तो नगर था।
pahale tamij se bolana sikh le🙄🙄😤😤😤😤😤😡😡😡😠😠😠🤬🤬🤬💀💀💀☠☠☠☠☠☠
@@SK-hp4ok इतरांचा आदर करावा.म्हाणजे लोकं तुमचा करतील
@@amolyadav3207 सत्य कथन
उद्धव ठाकरे को समझ में आ गया, अब कोंग्रेस और पवार सत्ता का सुख नहीं छोड़ेंगे । इसलिए शिवसेना ने सम्भाजी नगर की राजनीति के सहारे साथ छोड़ना और हिन्दू सम्राट के रोल में आने का ड्रामा शुरु किया है
@@mahendramehta9099 mahendra mehta.. Unki ye mang bohat pehle ki hai...
Ab ki nahi hai..
Chhatrapati Shivaji Maharaj aisa purna ullekh aapne kiya isliye aapko Dhanyawaad.🙏🙏 Har har Mahadev.🚩
Jai chatrapati shivaji maharaj, Hindustan ki shaan,
Bharat ya INDIA Bolo Speak Properly Only Constitutional Language 🆒🆗📢📢👌
@@jayBharatiraanga6425 Bharath Hendustan , yahe naam Sahe hai ,india to Engrejo NE naam Rakha hai, hendusatan to Hendu Dess ke pahchan hai ,
Right 👍💯
I am Eternal Grateful to this Great Sapoot of This Great Motherland Maa Bharathi.
It is bcoz of him I am today My Name is VISHWANATH and am a Proud Sanatani.
Battle of Bhimakoregaon par Video Banaoo ✍️ Humble Request 📢🇮🇳🗣️🤧
बहुत-बहुत धन्यवाद सर जी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेते ही हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है
Garv Ka Ghar Hamesha Khalee Hota hae 📢🆒👌👌
हा निसंदेहा आपने बोहित अच्छेसे समझाया
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
I admire your immense knowledge in history and clarity of speech. It's just fantastic. Keep it up man.. Indian education system badly need Proffesors like u😇😇.. Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आप इतिहास अच्छी तरहसे समझाते. धन्यवाद सर
Bhaaisaab इस्पर् फिल्म बन सक्ती हैं
Goosebumps
शिवाजी महाराज ने अफजल खान को भी ऐसे ही रोमांचक मोहिम में मस्तक शरिर अलग करके मारडाला था इस पर भी एक व्हिडोओ बनाई
उसकी आतडीया निकाली और बाद मे गर्दन काट कर आपनी माँ को dikhane ले गये दुसरे किल्ले पर
किले प्रताप गड
Thank you for this discription। इस पर film बनानी चहिए जय शिवाजी
Bhai he ispe movie lekin Marathi me he ...uska name FATTESHIKAST he
Shivaji Maharaj doesn't only belong to Maharashtra, he's a mighty son of Bharat ❤️ I've a huge respect for Maharaj ❤️
नेताजी पालकर हैं । पारकर नाही .👍
@Vijay Tathe It's netoji not netaji
नेतोजी आहे
@Vijay Tathe हिंदी मध्ये पालकर मराठी मधे पारकर
Chatrapati Shiviji Maharaj was a very big and intelligent Maratha Emperor in Hindustan all world knows of his history.
गुरु जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
आप सबसे अदभुत अध्यापक हैं।
आपका पढ़ाने का तरीका सबसे बढ़िया है।
आप sources dete हैं, वो सबसे अच्छा है।
जय राजपुताना
Chatrapati shivaji maharaj was visionary and best strategist and had used innovative ideas and thoughts and risk off course he was blessed by maa bhavani ,ganesh and his kuldevta mahadev god bless Maratha warriors true saviour of hinduisam not like today's politician before coming to power for vote will speak some thing and will betray people after garnering vote .jaihind god bless shivsena har har mahadev .
गुरुजी, मराठा सरदार संताजी घोरपडे इन्होने औरंगजेब क छावणी पर औरंगजेब को मारणे हेतू सजिॏकल हसला किया था उसकी माहिती बताओ.
Tyaani chukun dusrya cha maan udavali hoti
Nuntar mag river la poor aala hota aurngya vaatal ki Marathe aale to 80years cha ( run for Life ) to run karyela laagla aani to doni stone varti padla aani handicap zhaala
उद्धव ठाकरे को समझ में आ गया, अब कोंग्रेस और पवार सत्ता का सुख नहीं छोड़ेंगे । इसलिए शिवसेना ने सम्भाजी नगर की राजनीति के सहारे साथ छोड़ना और हिन्दू सम्राट के रोल में आने का ड्रामा शुरु किया है
माहिती बताओ 🤣🤣🤣
@@amitmangsulikar7153 ???
@@mahendramehta9099 av iska koi fayda vi nahi hoga aur na hi NDA ke upar koi farak padne vala he shivsena ke hone us na honese.Vahat jald MNS ko NDA me shamil karke Assmebly or Corporate ki Chunav ladega.sirf ye policy rahe ke Raj Thakre NDA ka netruthadhin dal se alliance karke C.M.banega.
Nice sir
God Chhatrapati Shivaji Maharaj
Jai bhavani jai Shivaji Maharaj 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩❤️❤️ sabko Shivaji Maharaj k jayanti ka lakho shubhkamnaye.
Jai satya sanatan Hindu dharm ki🙏🙏 jsi Chhatrapati Shivaji maharaj ki jai🙏🙏Har har mahadev🙏🙏
THANKS RAMAN BHARDWAJ SIR FOR YOUR TRANSPARENT PRESENTATION IN SO MELODIOUS VOICE❤️❤️.
Very nice, informition sir about chatrapati shivaji maharaj🌹🌹🙏🙏🌹🌹
छत्रपती शिवाजी महाराज की जय ❤️🙏🙏🙏
सर्वप्रथम आपने जो छत्रपती श्री शिवाजी महाराज की इस वीरतापूर्ण कारवाई का इतिहास, आच्छी तरह से, हमारे हिंदी भाषीक देशवासीयोंको बताया उसके लिये धन्यवाद।
आप बहुत सुंदर शैलीमे इतिहास. वर्णन करते है। मै एक-दो दुरुस्तीयां सुझाना चाहता हूं
अपने शिवाजी महाराज के एक सेनानी का नाम नेताजी पारकर बताया है, असल में उनका नाम "नेताजी पालकर" था ।
पुणे का दुर्ग नही वो एक बडी राजशाही हवेली थी जिसे "लाल महाल" कहा जाता था। शिवाजी महाराज का पुरा बचपन इस लाल महाल में गुजरा था, इस महल के एक एक चीरे से शिवाजी महाराज और उनके साथी परिचित थे।
दुसरे किले का नाम सिंगड नही तो सिंहगड है, इसे पहले कोंढाणा कहा जाता था , इसे जीतने के लिये तानाजी मालूसरे के पराक्रम और बलिदान के बाद इसे सिंहगढ नाम से आजभी जाना जाता है।
Jordar sir
Maja aagaaya
Shivaji maharaj ki jay
Prjamandal, geography, karado 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
उद्धव ठाकरे को समझ में आ गया, अब कोंग्रेस और पवार सत्ता का सुख नहीं छोड़ेंगे । इसलिए शिवसेना ने सम्भाजी नगर की राजनीति के सहारे साथ छोड़ना और हिन्दू सम्राट के रोल में आने का ड्रामा शुरु किया है
Sir, आपको सबसे पहले राम राम, जय हिंद, आप इतना अछा इतिहास एकटा कर हम तक पहुँचाया, एक काम करीए सब राज्यसरकाररोसे कहीये छत्रपती शिवाजी महाराज का इतिहास सभी स्कुल मे पढाये,जो दुसरे देश राज्याओ का इतिहास हम क्यो पढे, जय हिंद सर बहुत अछे
Thank you for remembering of our Real Hero....
राजे तो बहुत हुए पर मेरे राजे श्री छत्रपती शिवाजी महाराज की तो बात ही निराली है l ये हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को तो जनना ही चाहिए साथ ही और लोगों को भी जानना चाहिए कि राजा कैसा होना चाहिये l
मतलब छत्रपति शिवाजी महाराज ऐसे राजा थे जो राजा या शासक कैसा होना चाहिये इसकी अतिउच्च परिसीमा है l
ऐसी एक रत्ती भर भी कमीं हमे उनके जीवन में नहीं मिलती l
चाहें पराक्रम हों, हिम्मत हों, दान हों, वीरता हों, धर्म हों, शौर्य हों, चातुर्य हों, बुद्धिमानी हों, चारित्र्य हों, सन्मान हों, मॅनेजमेंट हों,
ऐसा एक गुण नहीं मिलता जो महाराज के जीवनकाल में नहीं मिलता l इनमे से किसी भी एक गुण पर पूरी क़िताब या पीएचडी बन सकती है l
अगर भगवान भी अगर इस धरती पर जन्म लेते तो शायद छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में ही लेते l
मैं सदके जाऊ ऐसे राजा पे l
आज़ भारत को छत्रपती शिवाजी महाराज के विचारों की पराक्रम की ज़रूरत है l
Kg से लेकर पीएचडी तक पढ़ाने की ज़रूरत है l
जय हिंद l जय भारत l
🚩 🚩 🚩 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
"Salute to Brave Heart
Lion King छत्रपती शिवाजी महाराज"
🙏 🙏 🙏 👑👑👑
Jo history padhaate hai,,,aap se sikhnaa chahiye unhe,,,,ab tak aapse better or deep history butane walaa koi teacher nahi milaa,,you are great sir,,,Aap hameshaa khush rahe ..God bless you
Hume garv hota hai ki hamare puravaj itne himmat Wale aur Chatur the❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Is gorila war me jaswant sing ko pata nahi tha kyonki isme Maharaj khud the
💪⚔️जय भवानी जय शिवाजी⚔️🚩श्री छत्रपती शिवाजी महाराज की जय 🚩🚩🚩🙏
आका विश्लेषण अति उत्तम् है
सर आप बहुत अच्छा पड़ाते हो
Shri 🔥Chhatrapati Shivaji🔥 Maharaj ki Jay
लाल महल पुणे यहाँ रात के समय सर्जिकल स्ट्राइक की थी 🙏
महाराष्ट्रा का बच्चा बच्चा जानता है हमारे राजे का इतिहास , पुना राजें का था
पुना नहीं पुणे लीखो 😏😏😏
आहो , आमचे राजे होतेच असे कितीपण बोलला तरी कमीच आहे !!!!
छत्रपती शिवाजी महाराज की जय !!!
जय जिजाऊ , जय शिवराय !!!!
काशी की कला जाती मथुरा मस्जिद होती।
अगर शिवाजी ना होते सुन्नत सबकी होती।।
जय भवानी जय शिवाजी जय महाराणा🇮🇳🇮🇳🚩🚩
बोहतही सुंदर तरी केसे , इतिहास को खोजा है
Superb Sir...it is much appreciated that you refer the historians and their literatures बखर and with concrete study you are explaining our history.
Thank you so much ☺
Jai hindutva jai chhatrapati jai peshwai
🙏🚩 CHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ KI JAI 🙏
आपका बहुत बहुत धन्यवाद छत्रपति शिवाजी caption मे लिखने के लिए. और बोलिये भी
आपकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम लगती है | आप बहुत अच्छा पढ़ाते हो सर धन्यवाद ,,,,,,,में आपका बहुत बड़ा फैन हूं #sangharshkemoti
चांगभलं चांगभलं श्री सदगुरू संत बाळू मामांच्या नावाने चांगभलं रामकृष्ण हरी जय जय रामकृष्ण हरी
FATHER OF INDIAN NAVY CHATRPATI SHIVAJI MAHARAJ 🙇♀️🙏
Nice information about Chhatrapati Shiajee Maharaj.Baramber pranam.
Thanku so much sir ji...Etna acha pdhne or samjane k liye ..Aapki vjh se meri history achi huyi h ☺️🙏
बहोतही अच्छेसे बताते हो आप शिवाजी महाराज का शिवाजी महाराज की इस घटना को भी आपने बहुतही अच्छे प्रकार से बताया सर. सिर्फ नाम में थोडासा correction. नेताजी पालकर था सेनापती का नाम और मोरोपंत पिंगळे. 🙏
और आपने एकदम सही फर्माया. ये सर्जिकल स्ट्राईक ही थी.
छत्रपती शिवाजी महाराज की जय 🚩🚩
CHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ KI JAI 🚩🙏
Chatrapati Shivaji Maharaj,
The spirit of inspiration.🔥🔥
धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ऐसा ही एक व्हिडीओ संताजी बाबा घोरपडे के नाम पर भी बनाव जो स्वराज्य के सरसेनापती थे
आदरणीय आपश्री हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर नाना साहेब पेशवा तक के मराठा साम्राज्य का विस्तृत वर्णन बताए इसमे भी विशेषकर पेशवा बाजीराव बल्लाड भट्ट के अदम्य शौर्य के बारे मे भी बताए । श्रीराधे
Really awesome Raman Ji....Jai Shivaji
Everytime without mistake you said maharaj..that shows how you respect and aware of maratha sentiments 👍🙏
His wife is marathi
बहुत खूब
बहोत बहोत धन्यवाद सर आपका ।।। शिवाजी महाराज का पुरा चरित्र पर विडिओ करे।।।🙏🙏🙏
Bahut badhya sir ji👍👍👍👍👍👍
🙏🙏जय छत्रपति शिवजी महाराज
आपके मध्यमसे हिंदुस्थानियो को कहना चाहूंगा छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान से भी महान ज्ञानी राजा थे जिन्होंने अपने धर्म के लिए अपने राज्य का विस्तार किया ना की अपना राजकोष बढ़ाने के लिए आज हिंदुस्तान में अनेक शूरवीर राजा हो गए है पर उन्होंने सिर्फ अपने राज्य के लिए लड़ाई या लढ़ी है पर छत्रपति शिवाजी महाराज ने धर्म ,और अपनी प्रजा के हित के लिए अपना स्वराज स्थापन किया ऐसे महान राजा को
माझा मनाचा मुजरा🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
बहुत अच्छा विषय है, इसपर धारावाहिकों कि सिरीज़ और फिल्म बनाई जानी चाहिए👌 🔱🔱🔱🔱🔱🚩🚩🚩🚩🚩🇮🇳
Marathi film bani hai fatehshikath
यह हमला कोई किले में नही बल्की पुणे शहर में स्थित लाल महल में किया गया था।
धन्यवाद साहेब। खूप। छान
Jai Bhavani Jai shivaji 🚩🚩🚩
Jay Shivaji Jay Bhawani
आप का पिछले, चार पांच एपिसोड्स से बहुत दिलचस्पी(interest) बातें(lecturers) होरहीं हैं..,में अब से आप का पाठ सुननेको जॉइन होरहा हूँ गुरूजी।।🙏 ...... उमा कुमार फ्रॉम बेंगलुरु .
उद्धव ठाकरे को समझ में आ गया, अब कोंग्रेस और पवार सत्ता का सुख नहीं छोड़ेंगे । इसलिए शिवसेना ने सम्भाजी नगर की राजनीति के सहारे साथ छोड़ना और हिन्दू सम्राट के रोल में आने का ड्रामा शुरु किया है
सर अपके इतिहास k abbs ko mera salam
छत्रपती शिवाजी महाराज सबका भला करे ❤️🚩🙏