aakhiri shikar part 1-लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक ,आखिरी शिकार(Part 1)

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 жов 2024
  • लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक ,आखिरी शिकार(Part 1)
    एक बार फिर मैं आपके बीच श्री सुरेन्द्र मोहन पाठक के उपन्यास की नई समीक्षा लेकर आया हूँ। पाठक सर ने सुनील सीरीज में लगभग 120 उपन्यास लिखे हैं। पाठक सर ने जासूसी सीरीज के तहत कुछ उपन्यास लिखे थे, जिसमें मुख्य किरदार सुनील था। सुनील ने भारतीय सरकारी एजेंसियों जैसे रॉ, आईबी और कुछ काल्पनिक नामों की जासूसी की थी। पाठक सर ने ये कहानियाँ आमतौर पर इंग्लैंड, चीन आदि जैसे विदेशी देशों में लिखीं।
    आखिरी शिकार" की कहानी लंदन में स्थित है। सुनील को भारत के प्रधानमंत्री के साथ विशेष पत्रकारों की टुकड़ी के साथ लंदन जाने का मौका मिला। उसे भारतीय सीक्रेट सर्विसेज से सेवाओं के 6 एजेंटों से संपर्क करने का आदेश मिला। सुनील अपने सहायक मिलर के माध्यम से सीक्रेट सर्विसेज के एजेंटों से संपर्क करता है। मिलर सुनील को बैठक स्थल पर ले जाता है। वह सीक्रेट सर्विस के तीन एजेंटों जॉन फ्रेडरिक, रोशिनी और अनिल साहनी से मिलता है। सुनील ने बाकी तीन एजेंटों के बारे में पूछा। जॉन फ्रेडरिक ने उसे बताया कि अन्य एजेंटों की हत्या समूह के पिछले एजेंट जॉर्ज टेलर ने की थी।
    लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक-आखिरी शिकार
    Writer Surendra Mohan Pathak-Aakhiri Shikaar ।
    Narrator - लता ।। LATA
    यह कथा आपके समक्ष ऑडियोबुक के रूप में प्रस्तुत की गयी है ।
    इस ऑडियोबुक की आवाज लता द्वारा दी गयी है। आशा है आपको पसंद आयेगी ।
    !!! जय श्री राम !!!
  • Розваги

КОМЕНТАРІ • 7