NEET Paper Leak | NEET पेपर लीक मामले में हो सकता है बड़ा ख़ुलासा | UGC NEET Scam | गाँव TOP Trends

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 20 чер 2024
  • NEET Paper Leak | NEET पेपर लीक मामले में हो सकता है बड़ा ख़ुलासा | UGC NEET Scam | गाँव TOP Trends
    #neet #neet2024 #neetscam2024 #neetscam #neetexam #neetaspirant #neetpreparation #nta #ntaugc #nationaltestingagency #ntanews #ntaupdates #neetpaper #neetpaperleak #alakhpandey #alakhsir #tarunagarwal #abjsir #neetjeeexam #justiceforstudents #supremecourt #gaonconnection
    NEET पेपर लीक मामले में हो सकता है बड़ा ख़ुलासा
    NEET पेपर लीक मामले में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को प्रीतम कुमार से कुछ नयी जानकारी मिलने की उम्मीद है।
    नीट परीक्षा में कथित धांधली के विरोध के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर आज भी जगह प्रदर्शन हुए।
    यूपी, बिहार और झारखंड में पहुँच रहा है मानसून
    गर्मी से बेहाल देश के कई राज्यों में मानसून के पहुँचने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। तीन चार दिनों में ये गुजरात महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पहुंच जाएगा।
    यूपी के इन जिलों में बारिश हो सकती है
    पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवा चल सकती है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जून से बारिश शुरू होने की उम्मीद है। प्रयागराज, वाराणसी, संतरविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती और उसके आसपास के इलाकों में बिजली गिरने और बादल गरजने के आसार है।
    एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों के लिए रिजल्ट जारी
    राजस्थान में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दिया था वे rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
    गैर बासमती चावल के निर्यात की मंजूरी
    केंद्र सरकार ने गैर बासमती चावल के निर्यात की मंजूरी दे दी है। केंद्र ने दो अफ्रीकी देशों को गैर बासमती चावल निर्यात की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) को दी है। केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति और कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए बीते साल से चावल निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है। भारत गिने चुने देशों को उनकी माँग पर निर्यात की मंजूरी दे रहा है।
    नई तकनीक से दूर करें हरा चारा की समस्या
    राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत गोवा डेयरी की तरफ से पुराने गोवा में आईसीएआर रिसर्च कैंपस में हाइड्रोपोनिक्स हरा चारा उगाया जा रहा है। हरा चारा की बढ़ती जरूरत को देखते हुए ये प्रयोग किया गया है जिससे दूसरे किसानों या पशुपालको को भी फायदा हो सकता है। यह हरा चारा मक्का द्वारा उगाया जाता है।
    आसान है हाइड्रोपोनिक्स से हरा चारा उगाना
    इसे उगाने के लिए मक्का के बीज को भिगोने के लिए सिर्फ 4 घंटे की ज़रूरत होती है। 1.25 किलोग्राम बिना भिगोए मक्का के बीज से तैयार भिगोए हुए बीज को 90X32 सेमी ट्रे में लोड किया जाता है। पीला मक्का (CT-818) और सफेद मक्का (GM-4)के हर किलोग्राम से करीब 3.5 किलोग्राम और 5.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक्स हरा चारा तैयार किया जा सकता है। पारंपरिक हरे चारे की तुलना में, हाइड्रोपोनिक्स हरे चारे में अधिक कच्चा प्रोटीन और कम कच्चा फाइबर होता है।
    गाँव के युवाओं को रोजग़ार के लिए सरकार दे रही है लोन
    यूपी में गाँव के युवाओं को रोज़गार के लिए दस लाख तक का लोन दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग विभाग की तरफ से
    लोन लेने वाले के प्रोजेक्ट पर 90 फीसदी तक लोन मिल जाएगा। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत और जातिगत आरक्षित श्रेणी (एससी-एसटी, ओबीसी), अल्पसंख्यक, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक और महिला लाभार्थियों को 5 प्रतिशत का अंशदान खुद लगाना होगा।
    लोन के लिए ऐसे करें आवेदन
    मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना के तहत 18 से 50 साल तक की आयु के इच्छुक अभ्यर्थी को कम से कम कक्षा आठ पास होना चाहिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की वेबसाइट - cmegp.data-center.co.in पर 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसकी प्रिंटेड कॉपी और दूसरे जरूरी दस्तावेज को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा करना होगा।
    किसानों को इस वायरस से बचने की सलाह
    चावल की नर्सरी में स्पाइनारियोविरिडे समूह के वायरस देखे जाने के बाद कृषि वैज्ञानिकों को किसानों को तुरंत इसका उपाय करने को कहा है। इस वायरस से प्रभावित पौधे बौने और ज़्यादा हरे दिखाई देते हैं। हरियाणा में कई जगह फसलों में इस बीमारी के लगने की ख़बर है।
    एक्सपर्ट का कहना है कि प्रभावित चावल के पौधों को उखाड़ कर खेतों से दूर मिट्टी में दबा दें। साथ ही असमान विकास पैटर्न दिखाने वाली नर्सरी का पौध रोपण करने से बचें।
    खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : www.gaonconnection.com
    Like us on Facebook: / gaonconnection
    Follow us on Twitter: / gaonconnection
    Follow us on Instagram: bit.ly/2mzwO6d

КОМЕНТАРІ •