मैं आज तक इतने लम्बे समय का इन्टरव्यू नहीं देखा था परन्तु ओमप्रकाश राजभर के कठोर संघर्ष और दिल के साफ एवं बेधड़क जबाब सुनकर वाकई आनंद आ गया | आप दोनों लोगों को बहुत - बहुत धन्यवाद |
असली नेता ऐसे ही बनने पर लोगो की समस्या को समझ सकते है। धरातल की बात तो सब करते है लेकिन धरातल से जुड़ा कोई नही होता है। ओमप्रकाश राजभर जी आपकी सफर सुनकर सही में लगा कि कोई है नेता जो धारातल से जुड़ा है। बहोत बहोत धन्यवाद राजभर जी आपसे बहोत कुछ सीखने को मिला।।
O.P. RAJ BHAR JI, AGAR AAP ETNEE IMAANDAAREE OR KARMATHTAA K SAATH EESS RAJNEETII K MAIDAAN MAI DATAY RAHAY TOO KOYEE MAAEEE KAA LAAL AAP KAA BAAL BHEE BANKAA NAHEE KAR PAAYAIGAA. LAKIN AAPKO MAIRAA EK MASHVARAA HAI, KI S.P SAI AAPNAY JO GATHBANDHAN KIYAA HAI, VO AAPKO BAHUT GHAATAK SIDDH HO SAKTAA HAI.EESS SAI ACHAA HAI KI AAP AKAYLAY HEE CHALOO. AAGAY JAISAA AAP THEEK SAMJHAY. SAURABH JI, AAP KA JAWAAB NAHEE,AAP OR AAP KA I.VIEW LAINAY KA ANDAAZ LAAJAWAB HAI.👍👍
मैने पूरा इन्टरव्यू बहुत ध्यान से सुना , राजभर जी जमीनी नेता है और अपने बात खुलकर साझा करते है। द लल्लन टॉप को बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने सारी बात बिना kat kiye पेश की। धन्यवाद
संघर्ष ही जीवन... इस कथन कि प्रामाणिकता को सिद्ध करते हुए.... सत्य के रास्ते पर चलना...o p rajbhar... न्याय के लिए गर्दन काटा सकता हूँ...दिल को छू गयी... Sir ji.... Lallon top ki team ko v tahe dil se dhanyawad.... Interview bahut dhamakedar rha.... 🇮🇳
एक पत्रकार की प्रतिभा ये होती है कि वो सामने वाले को पूरी तरह से अभियक्ति करने दे । क्या जबरदस्त तरीके से interview ले रहे है आप जबरदस्त है। इतनी शालीनता से और सामने वाले को पूरा मौका और insight जानने का मौका मिल रहा जो अमूमन नही मिलता। राजभर जी का संघर्ष काबिले तारीफ है।
जिओ मेरे शेर, ओमप्रकाश राजभर जी सचमे बहुत संघर्षशील नेता हैं।पिछड़ों,दलित, वंचित समाज के अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर बोलने वाला नेता पहली बार देखा है। जय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
सौरभ भाई आप अच्छे वक्ता ही नहीं एक वेहद धैर्यवान श्रोता भी है आज आपके इस गुण का भी ज्ञान हुआ साथ ही राजभर जी आप निश्चित ही जननेता भी है इस अद्भुत साक्षात्कार के लिए साधुवाद स्वीकार करें
पहले मुझे लगता था ये भी कोई अन्य नेता ही होंगे इंटरव्यू में भैया लल्लनटॉप मौज ले लेंगे इनकी पर वो धारणा गलत निकली।। बहुत ही शानदार चर्चा More Power To Lallantop ❤️
क्या इंटरव्यू दिया है सर ने पूरा इंटरव्यू देख कर मजा आ गया बहुत कुछ सीख भी मिला है ऐसी ही नेता हमारे भारत में होना चाहिए ओमप्रकाश राजभर जी पूरा खुला विचार के आदमी है जो भी बोलता है ठोक बजाकर बोलता है दिल को सुकून मिला आज इसका इंटरव्यू देखकर
सौरभ जी अगर आप ये कॉमेंट पढ़ रहे है तो आप से शिकायत है एक मेरी की “आप योगी जी के सामने खुल के सवाल नहीं रख पाए, जैसे लग रहा था कि आप बहुत दबाब में थे,” बाक़ी मैंने संजय जी और ओमप्रकाश जी दोनो का इंटरव्यू पूरा देखा इन दोनो इंटरव्यू में आप बहुत खुल के सवाल कर रहे थे, इस के लिए आप को साधुवाद !🙏🏻
आपको सुन के लगता है राजभर जी आज भी कोई नेता है जो अपनी बात को कितनी बारीकी से बता रहा।और खाश बात ये है कि कोई तो है जो अपने लोगो के लिए लड़ रहा। मेरी तरफ से प्रणाम स्वीकार कीजिए राजभर जी🙏.
@@aryanyadav2521 jatiwadi kaun hai tu bhi janta hai. Main jatiwad ke liye teri tereh azam khan ka support nahi kar sakta. Rehi baat is joker ki agar ye itna bada neta hota to pehle owasi ke aur ab totichor ke talve na chat raha hota. Agar main jatiwadi hota to teri tereh koi casteist comment zarur karta jaise tune kiya. I m against caste system
@@shashanksrivastava8659 तुमने जातिवाद के चलते ही पहला कमेंट किया,मेरी जाति ही देखकर तुमने अखिलेश से मुझको जोड़ा,मैंने तो कहीं नाम भी नहीं लिया था।इसलिए मैंने भी जातिवादी टिप्पणी की और फिर कह रहा हूँ लाले की अब तो मुंशीगिरी चाहिए तो लेखपाल भर्ती माँगों नौकरी माँगों नहीं खाने के लाले पड़ जायेंगे।
Petrol diesel gas edible oil rate dekhoo.Bengal ki Janta ne foothball khela ⚽ BJP waloo se.ab up ki Janta khelegi😁😁😁.700 kissano ki jaan Liye hai.desh ko pershan kiyee hai..manisha valmiki pe zulm.aur Zinda jala diya bjp wale.kissano pe zulm bjp wale.priyanka Gandhi pe zulm bjp wale .
सौरभ द्विवेदी जी आपका बहुत बहुत धन्यबाद । आपके साक्षात्कार का प्रारूप बहुत शानदार है। इससे हम किसी घटना या व्याक्ति को बहुत नजदीक से जानने समझने लगते है । राजभर जी का बहुत धन्यबाद , उन्होंने अपनी बात बहुत बेबाकी से खी ।
इतना साफ दिल इंसान नेता आज की राजनीति में नही होगा शायद!! मैं भले अखिलेश यादव जी का समर्थक हूं।। लेकिन आज निश्चित तौर पर ये कहूंगा कि माननीय राजभर जी के लिए मेरे मन में सदैव सम्मान रहेगा।। 🙏🙏 धन्यवाद सर
बहोत दिनो बाद एक बढिया नेता का इंटरव्ह्यू सूननेमे अच्छा लगा.... राजभरजी के बारेमे पहले पता नही था.. आपके संघर्ष के लिये,भविष्य के लिये शुभकामना..thanks lallantop🙏💐
ओम प्रकाश राजभर जी को जिस शालीनता से धैर्य के साथ सौरभ जी ने सुना है, और जिस तरह का पूरा इंटरव्यू रहा वह क़ाबिले तारीफ है। तीन दिन में तीन बेहतरीन प्रस्तुति.... धन्यवाद सौरभ जी।
कुछ तो बात है,,, आपमे पहला ऐसा नेता है जिनको सुबह से देख रहा हूं ,,, और बोरिंग भी नहीं लगा नेताओं पर विश्वाश नहीं होता लेकिन आपकी छवि देख कर विश्वाश बन गया। जय बाबा भोलेनाथ
राजभर जी की ईमानदारी से सच सच बात कहना किसी से भी न डरना ये उन्हें उनके व्यक्तित्व को बहुत ऊपर तक ले जाता है जहां तक मेरा मानना है कि इन जैसा नेता आज के समय में किसी पार्टी में नही है।
*असल में कठिन संघर्ष और मेहनत से निकले पिछड़े और दलित समाज की बुलंद आवाज़ हैं आदरणीय ओमप्रकाश राजभर जी।* *इस बार श्री ओमप्रकाश राजभर जी अखिलेश यादव जी के साथ उ०प्र० में बड़ा बदलाव करेंगे!!*
Truth fears no examination, साच को आंच नहीं वाली कहावत सही घट रही है आप पर महोदय,परंतु आप जैसे लोगों को आवश्यकता है उस राजनैतिक पार्टी में जो आज देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही है,।
इस चैनल पर गेस्ट को पूरा मौका दिया जाता है बोलने के लिए श्रीमान ओमप्रकाश राजभर जी ने पूरी ईमानदारी से अपनी बातें रखी उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद! साथ ही साथ सौरभ जी का भी धन्यवाद!
सच बोलू तो , राज भर जी को मैने इसी उत्तर प्रदेश इलेक्शन मे पहली बार देखा और जबसे देखा ,और इनकी इंटरव्यू देखा है , बाकी न्यूज चैनल पर , तबसे इनकी बोलने को शीला अत्यंत मजेदार और सटीक होती है। नेता तो जबरदस्त नेता है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
पिछड़े वर्ग के नेता ओम प्रकाश राजभर जी का बहुत बहुत आभार प्रकट करते है दिल खुश हो,गया ओम प्रकाश जिंदाबाद बेबाकी से सवाल पूछने और जबाब देने के लिए सौरभ द्रिवेदी जी से कोई सीखे मजा आ गया
धन्यवाद सौरभ जी,पीला गमछा वाला सवाल आप भूल गए। बढ़िया इंटरव्यू,राजभर जैसे लोग हमारे भारतीय संस्कृति के अनेको रंगो में से एक उज्जवल रंग है,ईश्वर इनके संघर्षों का परिणाम इन्हे जरूर देगा।
Kisan mare 700 us me bjp ki galti nahi thi rakes tiket ki galti petrol mahega desh ki bohat chis bik gai ye sab ke jimedar kon hai ye hi log aaj jo bjp ke khilaf bol rahe hai kal tak kya 2014se 2020tak ye logo ne bjp ka shat diya bjp ko aage badaya wo janta ko bhul na nahi chaye tali ek hat se nahi bajti mem
He opened secret of all legend politicians and today I knew what happened b/w political talk. Really I enjoyed this interview and saw a black face of politicians. Hats off to you sir You are a Honest politician. 💪💪💪
जिस आक्रामकता से समाज का वंचित वर्ग खासकर S C OBC वर्ग आगे बढ़ रहा है बहुत खुशी होती है। हम सब बराबर है इन लोगों ने बहुत कुछ सह करके आज भी मेहनत कर रहे है। 🙏🙏
I saw both interview first with cm and second with Rajbhar but the first one seems to be boring and the second one was very interesting and attractive. Thanks to Saurabh for presenting this interview. This will certainly raise TRP of this channel.
मैं आज तक इतने लम्बे समय का इन्टरव्यू नहीं देखा था परन्तु ओमप्रकाश राजभर के कठोर संघर्ष और दिल के साफ एवं बेधड़क जबाब सुनकर वाकई आनंद आ गया | आप दोनों लोगों को बहुत - बहुत धन्यवाद |
बहुत अच्छा लगा मुझे पहली बार आपको पूरा सुना , और जो भी गलतहमियां थी ओ मीट गई
असली नेता ऐसे ही बनने पर लोगो की समस्या को समझ सकते है।
धरातल की बात तो सब करते है लेकिन धरातल से जुड़ा कोई नही होता है।
ओमप्रकाश राजभर जी आपकी सफर सुनकर सही में लगा कि कोई है नेता जो धारातल से जुड़ा है।
बहोत बहोत धन्यवाद राजभर जी आपसे बहोत कुछ सीखने को मिला।।
O.P. RAJ BHAR JI, AGAR AAP ETNEE IMAANDAAREE OR KARMATHTAA K SAATH EESS RAJNEETII K MAIDAAN MAI DATAY RAHAY TOO KOYEE MAAEEE KAA LAAL AAP KAA BAAL BHEE BANKAA NAHEE KAR PAAYAIGAA. LAKIN AAPKO MAIRAA EK MASHVARAA HAI, KI S.P SAI AAPNAY JO GATHBANDHAN KIYAA HAI, VO AAPKO BAHUT GHAATAK SIDDH HO SAKTAA HAI.EESS SAI ACHAA HAI KI AAP AKAYLAY HEE CHALOO. AAGAY JAISAA AAP THEEK SAMJHAY. SAURABH JI, AAP KA JAWAAB NAHEE,AAP OR AAP KA I.VIEW LAINAY KA ANDAAZ LAAJAWAB HAI.👍👍
मैने पूरा इन्टरव्यू बहुत ध्यान से सुना , राजभर जी जमीनी नेता है और अपने बात खुलकर साझा करते है। द लल्लन टॉप को बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने सारी बात बिना kat kiye पेश की।
धन्यवाद
राजनीति जीतने रंग ओपी राजभर जी ने देखा वही दिल से बया कर रहे है
नेता जी दिल के बड़े साफ है। संघर्ष और ईमानदार इंसान हैं।
ललनटोप पर डबल धमाका देखकर दिल खुश हो गया , दोनो ही बेबाक बोलते हैं । जय जवान जय किसान । जय भारत ।
संघर्ष ही जीवन... इस कथन कि प्रामाणिकता को सिद्ध करते हुए.... सत्य के रास्ते पर चलना...o p rajbhar... न्याय के लिए गर्दन काटा सकता हूँ...दिल को छू गयी... Sir ji.... Lallon top ki team ko v tahe dil se dhanyawad.... Interview bahut dhamakedar rha.... 🇮🇳
Om Prakash Rajbhar is very honest in his opinion and agenda.
Thik.. Doglapanti ke ustad RAZAKARA KI OULADEIN alag nahin...AUR haan FUXTANI mercenaries ko bhool na jana
True. More people are knowing the reality - how this man was deceived !
Kuch pata hain ya aise bol dete ho
एक पत्रकार की प्रतिभा ये होती है कि वो सामने वाले को पूरी तरह से अभियक्ति करने दे । क्या जबरदस्त तरीके से interview ले रहे है आप जबरदस्त है। इतनी शालीनता से और सामने वाले को पूरा मौका और insight जानने का मौका मिल रहा जो अमूमन नही मिलता। राजभर जी का संघर्ष काबिले तारीफ है।
यार राजभर जी
इस इंटरव्यू के बाद .....आपके लिए मन में इज्जत बढ गई है
आप दिल से सच्चे व्यक्ति है.... प्रणाम आपको
🤣🤣🤣नेता का बात zat बराबर
@@akshayp952 😂😂😂😂😂
Sahi kha bhai
WO thik h .lekin jb isko ektrfa vote mila toh..ustym evm ya balkot m gadbadi nhi hui..aur aaj bjp ko hota h toh dikkt 😅😅
जिओ मेरे शेर, ओमप्रकाश राजभर जी सचमे बहुत संघर्षशील नेता हैं।पिछड़ों,दलित, वंचित समाज के अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर बोलने वाला नेता पहली बार देखा है। जय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
सौरभ भाई आप अच्छे वक्ता ही नहीं एक वेहद धैर्यवान श्रोता भी है आज आपके इस गुण का भी ज्ञान हुआ साथ ही राजभर जी आप निश्चित ही जननेता भी है इस अद्भुत साक्षात्कार के लिए साधुवाद स्वीकार करें
सही बात है
Unke,sahyogikomantri,bjp,menahi,bnayagyato,spa,jvainkiya
माननिय ओम प्रकाश राजभर जिन्दाबाद🙏🙏🙏 बिजयी हो🙏🙏🙏जय महाराजा सुहेलेव राजभर जिन्दाबाद🙏🙏🙏
सत्ता के लोभी नहीं है राजभर जी
Op ji jindabad
ज़मीन से जुड़े हुए नेता हैं, ओमप्रकाश राजभर जी।
बहुत सुंदर साक्षात्कार सौरभ जी।
Ik khas qisam ke neta 🔥
कितनी शांति से आप इंटरव्यू लेते हैं 🙏🏾😊 सौरभ भईया
राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं से अपने रिश्तों को लेकर इतनी जीवन्त बातें करना ,अद्भुत है। बधाई सौरभ जी
पहले मुझे लगता था ये भी कोई अन्य नेता ही होंगे इंटरव्यू में भैया लल्लनटॉप मौज ले लेंगे इनकी पर वो धारणा गलत निकली।।
बहुत ही शानदार चर्चा
More Power To Lallantop ❤️
लाज़बाब,राजभर जी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं
क्या इंटरव्यू दिया है सर ने पूरा इंटरव्यू देख कर मजा आ गया बहुत कुछ सीख भी मिला है ऐसी ही नेता हमारे भारत में होना चाहिए ओमप्रकाश राजभर जी पूरा खुला विचार के आदमी है जो भी बोलता है ठोक बजाकर बोलता है दिल को सुकून मिला आज इसका इंटरव्यू देखकर
दिल को सुकून🤣🤣🤣
thanq neta je
शानदार ओमप्रकाश जी आप के संघर्ष को सुनकर दिल खुश हो गया
सौरभ जी अगर आप ये कॉमेंट पढ़ रहे है तो आप से शिकायत है एक मेरी की “आप योगी जी के सामने खुल के सवाल नहीं रख पाए, जैसे लग रहा था कि आप बहुत दबाब में थे,” बाक़ी मैंने संजय जी और ओमप्रकाश जी दोनो का इंटरव्यू पूरा देखा इन दोनो इंटरव्यू में आप बहुत खुल के सवाल कर रहे थे, इस के लिए आप को साधुवाद !🙏🏻
Tumhe hi bhejna chahiye tha interview ke liye.
@@storifics582 Aa gaya दो रूपए के ......
@@mamuraja1884 tu toh do kodi ka bhi nahi hai.
योगी जी खुद ही दबाव में थे। इस सोच में पड़े थे कि टिकट न कट जाए।
सौरभ जी को दया आ गई होगी देख कर के 😃😃😃
Bhosdk rajbhar se kitni madhurta se bol rha h or sirf sun rha h
परिणाम कुछ भी हो राजभर जी सच्चे इंसान हैं
😂
बहुत मज़ेदार. अब तक के तीनों interviews में से सबसे ज़्यादा personal, दिलचस्प और genuine.
आपको सुन के लगता है राजभर जी आज भी कोई नेता है जो अपनी बात को कितनी बारीकी से बता रहा।और खाश बात ये है कि कोई तो है जो अपने लोगो के लिए लड़ रहा।
मेरी तरफ से प्रणाम स्वीकार कीजिए राजभर जी🙏.
Ue
I love u bhai ❤❤❤❤❤❤
❤❤❤❤❤❤
😊😊😊😊😊
1:46:48 1:46:48 1:46:48 @@Krishna_rajbhar_28
So touching story and struggle of OP Rajbhar Ji. I wish him all the best and may he become the CM of Uttar Pradesh very soon.
जमीनी नेता के ज्वलंत उदाहरण❤️।
वो भारतीय व इंडियन वाला डायलॉग दिल पे लगा।
Agar ye totichor ke sath na hota tab?
ये जमीनी नेता हैं तभी अमित शाह व अखिलेश यादव जैसे बड़े लोग तवज्जो दे रहे हैं।उनका कनेक्ट पहले बना तवज्जो बाद में मिली।समझे जातिवादी लाला जी।
@@aryanyadav2521 jatiwadi kaun hai tu bhi janta hai. Main jatiwad ke liye teri tereh azam khan ka support nahi kar sakta. Rehi baat is joker ki agar ye itna bada neta hota to pehle owasi ke aur ab totichor ke talve na chat raha hota.
Agar main jatiwadi hota to teri tereh koi casteist comment zarur karta jaise tune kiya.
I m against caste system
@@shashanksrivastava8659 तुमने जातिवाद के चलते ही पहला कमेंट किया,मेरी जाति ही देखकर तुमने अखिलेश से मुझको जोड़ा,मैंने तो कहीं नाम भी नहीं लिया था।इसलिए मैंने भी जातिवादी टिप्पणी की और फिर कह रहा हूँ लाले की अब तो मुंशीगिरी चाहिए तो लेखपाल भर्ती माँगों नौकरी माँगों नहीं खाने के लाले पड़ जायेंगे।
राजभर जी गजब आदमी हैं। इतना बेबाक चरित्र। सलाम है ऐसे लीडर को।
Kuch bhi ho ... राजभर जी ने राजनीति में खुद मेहनत करके स्थान बनाया है.... Dum h इनमें.... Respect from Haryana.
सौरव जी से कोई सुनने की कला सीखे। बोल तो हर कोई लेता है लेकिन धैर्यपूर्वक सुनना बहुत बड़ी बात है।
Bilkul satya kabile taareef patrakaar hain...
भाई की सुनने की कला का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन देखना हो तो ठाकुर जी योगी जी का interview देखो 😂
@@shyampandat7277 sahi pakre h...
👌👌👌
Sand
ये राजभर जी मस्त नेता है । जनता के बीच जीने मरने वाला नेता कैसा होता है उसका जीता जागता उदाहरण है राजभर जी
हम गाजीपुर जिले के जखनियां विधानसभा से है, यहां राजभर की पार्टी के विधायक त्रिवेणी राम है,आज हमने राजभर जी के संघर्ष के बारे में जाना, धन्यवाद सौरभ जी
जीवन में बहुत संघर्ष करे है ओम प्रकाश राजभर thanks rajbhar ji
ग़ज़ब बेबाक नेता जो अपनी बात को बिना किसी से डरे पूरी सच्चाइ से कहता है, उम्मीद है कि इतनी ही बेबाकी से आगे भी बोलते रहेंगे,,
ua-cam.com/video/cT8wT8BhOb4/v-deo.html
निष्पक्षता के लिए ओमप्रकाश राजभर जी को बहुत-बहुत बधाई
आपके इस साक्षात्कार से बहुत कुछ सीखने को मिला
जिस तरीके से आप एक धैर्यपूर्वक राजभर जी से वाद संवाद कर रहे रहे थे काबिले तारीफ़ ❤️👏
This man is very honest....and down to earth, a true character on camera, i feel it's not waste of time watching whole interview, thanks Saurabh ji
ऐसा लगा कोई फिल्म चल रही है वाह कमाल का इंटरव्यू 👏👏👏
Without boring watched 1:46 minutes interview. Very genuine politician All the best Rajbhar ji from Andhra Pradesh.
Very nice 👌 👍
Right
Tu jehadi hai isliye tujhe ye pasand hai😂
@@shashanksrivastava8659 aap gobar hi se pet bharo...
😂😂
@@antarakmit4114 aur tum buraq ki tatti se
बहुत ही ज्यादा रोचकता पूर्ण इंटरव्यू है,, शुद्ध मन से बात करते हैं राजभर जी।।
राजभर जी दबे कुचले पिछड़ों के आवाज हैं यही नहीं सर्व समाज के गरीबों की आवाज है।
लल्लनटॉप पर 2 दिन पहले योगी जी का इंटरव्यू था अगड़ी जाती के भइयोने दिल खोल के तारीफ की थी पर आज राजभर जी के जीवन संघर्स पर सब पर चुप्पी लगी हुई है ।।
Tum tension mat lo totichor namazwadi party k gulam chamche.
@@MaheshPatel-zu6jp ooo bhaii mirchi lag gae kya😂😂😂
Petrol diesel gas edible oil rate dekhoo.Bengal ki Janta ne foothball khela ⚽ BJP waloo se.ab up ki Janta khelegi😁😁😁.700 kissano ki jaan Liye hai.desh ko pershan kiyee hai..manisha valmiki pe zulm.aur Zinda jala diya bjp wale.kissano pe zulm bjp wale.priyanka Gandhi pe zulm bjp wale .
बिलकुल सही बात भाई 👌👌👌 वो ओबीसी को न तो हिंदू ना ही अपना समझते हैं
शुरूआत से लेकर अंत तक बिना ब्रेक के,बिना बोरिंग फिल किए पूरा इंटरव्यू देखा #राजभर जी जैसा वक्ता को सुनने का मजा ही कुछ और है।
राजभर जी की शुरु से लेकर अभी तक की राजनीति बड़ी दिलचस्प है।
सौरभ द्विवेदी जी आपका बहुत बहुत धन्यबाद । आपके साक्षात्कार का प्रारूप बहुत शानदार है। इससे हम किसी घटना या व्याक्ति को बहुत नजदीक से जानने समझने लगते है । राजभर जी का बहुत धन्यबाद , उन्होंने अपनी बात बहुत बेबाकी से खी ।
पूर्वांचल के शेर बागी नेता ओमप्रकाश राजभर का
शानदार इंटरव्यू आज तक नही देखा
बहुत अच्छा लगा 👌👌
राजभर जी आपकी बातों मे सच्चाई झलकी ।आप दिल के साफ हैं नेता हैं। आपको बहुत बहुत शुभकामनाएँ
जबरदस्त ओमप्रकाश सर। सबकी बोलती बंद कर दी। 100 सोनार की 1 लोहार की।
इतना साफ दिल इंसान नेता आज की राजनीति में नही होगा शायद!!
मैं भले अखिलेश यादव जी का समर्थक हूं।।
लेकिन आज निश्चित तौर पर ये कहूंगा कि माननीय राजभर जी के लिए मेरे मन में सदैव सम्मान रहेगा।।
🙏🙏 धन्यवाद सर
S
बहुत बढ़िया राजभर जी! आपके संघर्ष को सलाम और आगे के लिए शुभकामनाएं
आज पता चल गया कि एक किसान या मजदूर के लड़के को सदन तक पहुंचने में कितनी मसक्कत करनी पड़ती है......... बहुत बहुत आभार ओम प्रकाश राजभर जी 🙏🙏
Tu kam buddhi ka lagta hai. Ye baat har kisi ko pata hai.
@@shashanksrivastava8659 tu to jha2 Einstein hai tera baap mar gya gulami karte Gyaan pel raha hai 😆
@@shashanksrivastava8659 jaise ko taisa karna sikhaya hai hame tere jaisa RSS ka gulam nhi hu😂😂😂
@@saurabhyadav8668 tu azam khan ki pita hai😂. Aur totichor ka gulaam hai
@@shashanksrivastava8659 ha TERI mummy ka khasam hi to hai Ajamkhaan jo tujhe abhi yaad aa rha hai😂😂😂😂😂😂
आदरणीय राजभर जी पिछडो के लिए किया गया आपका साहस सदैव इतिहास में याद किया जाएगा।
बहोत दिनो बाद एक बढिया नेता का इंटरव्ह्यू सूननेमे अच्छा लगा.... राजभरजी के बारेमे पहले पता नही था.. आपके संघर्ष के लिये,भविष्य के लिये शुभकामना..thanks lallantop🙏💐
तगड़ा
नेता हो तो राजभर जैसा
👍
ओम प्रकाश राजभर जी को जिस शालीनता से धैर्य के साथ सौरभ जी ने सुना है, और जिस तरह का पूरा इंटरव्यू रहा वह क़ाबिले तारीफ है। तीन दिन में तीन बेहतरीन प्रस्तुति.... धन्यवाद सौरभ जी।
Yahi channel ki thethrai nahi karte bolne ka pura mauka dete hain
Thanks saurabh ji
Sourabh ji ne thakur Ajay Bisht ko suna, aisa kabhi kisi ne na suna na sunega koi..
First time fail, saurabh ko manuvar kiya is opportunist ne. He himself said his party was striving for funds
Jai Shri Ram bhaiya .
Jai Bhajpa Tai Bhajpa
बहुत अच्छा लगा राजभर जी की साफगोई ने प्रभावित किया इनको राजस्थान में भी अपना विस्तार करना चाहिए।
कुछ तो बात है,,, आपमे पहला ऐसा नेता है जिनको सुबह से देख रहा हूं ,,, और बोरिंग भी नहीं लगा नेताओं पर विश्वाश नहीं होता लेकिन आपकी छवि देख कर विश्वाश बन गया।
जय बाबा भोलेनाथ
Very good ❤
Ff55f55 lo 1a
Real hero op rahbhar ji for public......आपने चैनल pr अपनी पूरी राजनीति का सफर sajhha किया दिल से धन्यवाद आपको
पहला नेता मिला जो इतना बेबाक है, और खुलकर जनता के सामने बात बिना राजनीतिक नफा नुकसान के रख रहा
Aapne sahi kaha hai
NRC ka Dard hai
एक अकेला पार्थ खड़ा है, भारतवर्ष बचाने को..
सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को..!!
Jai Akhilesh🙏❤🧡💛💚
@@dharmendrachauhan9883 m
@@dharmendrachauhan9883 ju
सर मज़ा आ गया। मैं राजभर जी को क्या समझ रहा था, वो क्या निकले👌👌👌
परिपक्व +मज़े हुए खिलाड़ी।
एक अकेला पार्थ खड़ा है, भारतवर्ष बचाने को..
सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को..!!
Jai Akhilesh🙏❤🧡💛💚
Samaj Ke Uthan Ke Liye Unhone Prayas Saath Lekar Maje Khiladi Bane Rahe
Iman Dari Se Samjhauta Karte Rahe
राजभर जी की ईमानदारी से सच सच बात कहना किसी से भी न डरना ये उन्हें उनके व्यक्तित्व को बहुत ऊपर तक ले जाता है जहां तक मेरा मानना है कि इन जैसा नेता आज के समय में किसी पार्टी में नही है।
एक सच्चा नेता बहुत दिन बाद देखा
P
Bhai
Kamal ka hai op Rajbhar
Rajbhar mar gya
एक बात तो तय है कि ओम राजभर को राजनीति बहुत अच्छे से आती है और क्षेत्रीय पार्टी के अग्रज नेता है,और पूर्वांचल मे अच्छी पकड़ भी है.
Ù
P1 QQ
.
Ye rajbhar Hai n agar ek sheet jit jai to bolo
@@bhushanthakur7289 BJP ki pahle 2 seat thi
*असल में कठिन संघर्ष और मेहनत से निकले पिछड़े और दलित समाज की बुलंद आवाज़ हैं आदरणीय ओमप्रकाश राजभर जी।*
*इस बार श्री ओमप्रकाश राजभर जी अखिलेश यादव जी के साथ उ०प्र० में बड़ा बदलाव करेंगे!!*
ओमप्रकाश राजभर जी आपके संघर्ष को सलाम, साक्षात्कार में मजा आ गया । राजभर जी ज़िंदाबाद
लालू के बाद एकलौता ओमप्रकाश जी है जिन्होंने अपने समाज की ताकत हर क्षेत्र मे प्रबल करने का काम किया है..
जय ओमप्रकाश जी 🙏🙏
ye OBC ko batane ki baat karta hai samjhe
@@rockstarmusicbrand2994 tum kaun sa obc ya sc st ko jodne ka kaam kiye tumlog to vote le lete ho bs uske baad obc sc st sudra ho jata h achhut v
@@aru6073 mai bhi OBC hu
@@rockstarmusicbrand2994 obc h to kya karu reservation de du alag se
Obc ko batne ki nhi beta reservation badha kar sankhya k anupat me batne ki bat krte h
सच में 1साफ दिल व्यक्ति और सरल इंसान को सुनने का मौका मिला,
धन्यवाद सौरभ भाई आप का 🙏
Truth fears no examination, साच को आंच नहीं वाली कहावत सही घट रही है आप पर महोदय,परंतु आप जैसे लोगों को आवश्यकता है उस राजनैतिक पार्टी में जो आज देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही है,।
एक अकेला पार्थ खड़ा है, भारतवर्ष बचाने को..
सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को..!!
Jai Akhilesh🙏❤🧡💛💚
@@budhisingh2835 |q~😘😂
Ws
As
Saandar इंटरव्यू सौरभ जी । और राजभर जी ने भी संतुष्ट करने वाला जवाब दिया
माननीय राजभर जी का यह इंटरव्यू काफी हृदयस्पर्शी है उनके संघर्षमय एवं साधारण जीवन वास्तव में सभी के लिए प्रेरणादायक है।सादर राम नारायन SBI
इस चैनल पर गेस्ट को पूरा मौका दिया जाता है बोलने के लिए श्रीमान ओमप्रकाश राजभर जी ने पूरी ईमानदारी से अपनी बातें रखी उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद! साथ ही साथ सौरभ जी का भी धन्यवाद!
A,bhibathai,jothalimekhatehai,usime,chhed,krtehai
Political journey of rajbhar ji is very inspirational... Bold leader
Really शेरे - ए - पूर्वांचल - ओम प्रकाश राजभर 🙏
Sabse bada joker aur dalal 😂
ओमप्रकाश राजभर जी एक अच्छे नेता हैं और अपनी बातों को बेबाकी से रखते हैं
कुछ भी कहो लेकिन राजभर दिल का साफ नेता है..मजा आ गया इंटरव्यू देखकर🤗👌
Bilkul sahi
Sahi bolla 👍🙏
U r right bro
I agree with you 💯
भाई ओमप्रकाश राजभर जी जमीनी नेता हैं
बहुत ही अच्छी राजनीतिक वार्ता, अच्छे सवाल, राजभर जी बड़े जुझारू व्यक्तित्व के राजनेताओं में शुमार है।
गजब है आपकी बात दम है आपकी बात बहुत ईमानदारी से काम किया इसीलिए आप सफल भाई और बड़े-बड़े लोग भी आपका कुछ नहीं कर पाए
सच बोलू तो , राज भर जी को मैने इसी उत्तर प्रदेश इलेक्शन मे पहली बार देखा और जबसे देखा ,और इनकी इंटरव्यू देखा है , बाकी न्यूज चैनल पर , तबसे इनकी बोलने को शीला अत्यंत मजेदार और सटीक होती है।
नेता तो जबरदस्त नेता है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
बहुत रोचक कहानी राजभर जी कि
शानदार प्रस्तुति।
इस बार युवाओंका इंकलाब होगा 22मे बदलाव
होगा।
बहुत कुछ सीखने को मिला राजभर जी आपसे
धन्यवाद सौरभ भईया 🙏💐
ua-cam.com/video/cT8wT8BhOb4/v-deo.html
पिछड़े वर्ग के नेता ओम प्रकाश राजभर जी का बहुत बहुत आभार प्रकट करते है
दिल खुश हो,गया
ओम प्रकाश जिंदाबाद
बेबाकी से सवाल पूछने और जबाब देने के लिए सौरभ द्रिवेदी जी से कोई सीखे मजा आ गया
Yogi ji se aise sawal nhi puch paye the... Ye dallantop ke mukhiya
Yeh Jha 2 rajbhar 🤣🤣
आए😢@@SanjaySingh-kd5co
नेता तो देशी हैं, लेकिन बहुत कमाल के हैं। इनके दाव पेंच बहुत कमाल के हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता हैं और मजा भी आता है।
एक राजनेता का आज तक तक सबसे अच्छा इंटरव्यू... मजा आ गया।
संघर्ष की मूर्ति है राजभर जी
युवा को सीखने को मिला आपसे
इन्टरव्यू देखकर मजा आ गया.....शानदार
P00p ⁰00pppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppp to
ओमप्रकाश राजभर जैसे नेता हर समाज में होने चाहिए
Bahut chutiya neta hai
ओमप्रकाश राजभर शेर है ओबीसी समाज के
जीवन में पहली बार किसी भी नेता का इंटरव्यू पूरा देखें है , बड़ा ही अच्छा लगा , और धन्यवाद सौरभ भाई जी का इतना शानदार इन्टरव्यू लेने के लिए
Op rajbhar jindabad
बहुत अच्छे लगे
एक अकेला पार्थ खड़ा है, भारतवर्ष बचाने को..
सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को..!!
Jai Akhilesh🙏❤🧡💛💚
@@PramodKumar-tg2rx pl
@@vinodyadav-hp7ig mnmnmmmnnmmnmmnmnnnmnmnmmnmmm mm mmmmm mm mmmmm nm mm mmmmmm
जय सुहलेव
ओम प्रकाश राजभर जी जैसे कोई नेता नहीं है जो इतना संघर्स किया है की कोई नही किया कर सकता है आप बहुत आगे जाएगा
Aur kitna aage jayega. Pehle BJP ka dalal tha fir owasi ka bana ab totichor ka hai 😆
QSw
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
धन्यवाद सौरभ जी,पीला गमछा वाला सवाल आप भूल गए।
बढ़िया इंटरव्यू,राजभर जैसे लोग हमारे भारतीय संस्कृति के अनेको रंगो में से एक उज्जवल रंग है,ईश्वर इनके संघर्षों का परिणाम इन्हे जरूर देगा।
💯💯💯गाजीपुर के शान ओमप्रकाश 🚲🚲🚲
काश इतनी कड़ी मेहनत और भी नेता किये होते तो जनता की जरूरत और दर्द महसूस होता ।।
राजभर साहब आपकी मेहनत की बाते सुनकर लगा आम आदमी की कहानी है ।।
Kisan mare 700 us me bjp ki galti nahi thi rakes tiket ki galti petrol mahega desh ki bohat chis bik gai ye sab ke jimedar kon hai ye hi log aaj jo bjp ke khilaf bol rahe hai kal tak kya 2014se 2020tak ye logo ne bjp ka shat diya bjp ko aage badaya wo janta ko bhul na nahi chaye tali ek hat se nahi bajti mem
Dude Rajabhar ji after this interview my respect for you has Increased you are a sincere Person at heart 🙏🙏
M ll
Mmmi
@@kusumsingh3374 iimmmmmNim
Mom
Mmmmmimmo
माननीय राजभर जी की ईमानदारी एवं समाज के प्रति निष्ठा एवं बेबाक टिप्पणी जुझारू पन के लिए शत शत नमन, देश को आज ऐसे ही नेता की जरूरत है
He opened secret of all legend politicians and today I knew what happened b/w political talk. Really I enjoyed this interview and saw a black face of politicians. Hats off to you sir
You are a Honest politician. 💪💪💪
जुझारू, संघर्षशील व अनुभवी सच्चा नेता।
राजभर जी एक सच्चे, इमानदार और स्वाभिमान तथा बेबाकी से सब कुछ बोलने वाले नेता हैं । मैं उनका सम्मान करता हूं ।
Ya. 😀👍
लल्लनटॉप जमघट में आज तक का सब से अच्छा इंटरव्यू ,मेरे को सीएम योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू से भी ज्यादा अच्छा लगा
🙏🙏🙏👍👍👍
निष्पक्ष राजनीति के रणनीतिकार ओमप्रकाश राजभर जी को हृदय से धन्यवाद!
जिस आक्रामकता से समाज का वंचित वर्ग खासकर S C OBC वर्ग आगे बढ़ रहा है बहुत खुशी होती है। हम सब बराबर है इन लोगों ने बहुत कुछ सह करके आज भी मेहनत कर रहे है। 🙏🙏
I saw both interview first with cm and second with Rajbhar but the first one seems to be boring and the second one was very interesting and attractive. Thanks to Saurabh for presenting this interview. This will certainly raise TRP of this channel.
Best interview regarding UP 2022 election...
वाह शेर कुछ भी हो आप का नाम तो आज पुरा
यूपी जान गया
आप को प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏
वाह राजभर जी पहली बार इतना बड़ा इंटरव्यू देखा जमीन से जुड़े हुए वर्कर, जमीनी हकीकत बयां करते है| प्रणाम करते है आपके संघर्ष को