ODOP: अब ONLINE मिलेंगी UP के जिलों की फेमस चीजें

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 сер 2022
  • UP का हर जिला किसी न किसी खास उत्पाद के लिए प्रसिद्ध हैं. जैसे कन्नौज का इत्र, बनारस की रेशमी साड़ियां और दार्जिलिंग की चाय, सरकार ने इन जिलों के उत्पादों को ब्रांड के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है. और हर जिले के प्रमुख उत्पाद से जुड़े कारोबारियों को विशेष सहायता दी है. इस योजना के तहत सरकार किसी खास जिले खास उत्पाद से जुड़े कारोबारियों को आर्थिक मदद के साथ साथ इन उत्पादों की ब्रांडिंग और प्रमोशन पर भी जोर देगी. जिससे कारोबारियों को बिना प्रमोशन पर खर्च किए नए मौके मिलेंगे
    इन कारीगरों को ऑनलाइन प्लेटफार्म देने के लिए एप की शुरुआत की है, जिससे उन्हें घर बैठे खरीदार मिल सकेंगे और खरीदारों को घर बैठे उनका सामान।

КОМЕНТАРІ • 4