#ukkavi अगर ना होती रात तो, दिन को क्यों पूछा जाता । झूठ ना होती इस दुनिया में , तो सच का मतलब कौन बताता । सही जगह और सही समय , अगर नहीं मिल पाता। हीरे की कीमत में यारों , पत्थर भी बेचा जाता।
मुझे लगता है कि किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना आसान नहीं होता। और ये जो कर रहे हैं, और वो भी इस उम्र में, काबिल-ए-तारीफ़ है। द्विवेदी जी आपको सलाम है।
Kaviver duvedi ji ko Delhi mae bhi program hona chahiye ap bahut acha kam ker rahey hae is busy life mey logon ko hasane ka its great art hae ap mey very nice excellent
"60 के बाद" #ukkavi एक दिन हमने श्रीमती जी को छत पर बुलाया, आवाज सुनते ही आई की प्रतिक्रिया आई, फिर धीरे-धीरे छम-छम की आवाज आने लगी, क्या कहना है, बार-बार मेरी धड़कन दोहराने लगी, उसकी आई मैं इतनी शक्ति और दम था कि, जिसके आगे मेरे शरीर का सारा पानी कम था, छत पर पहुंचते ही वह बोली "क्या है, क्यों मरे जा रहे हो" काम जरूरी है, या फिर यूं ही पगला रहे हो, माफ कीजिएगा, की इस उम्र तक आते-आते, पत्नी की वाणी में मधुरता बहुत बढ़ जाती है, शुगर फ्री खाते-खाते, सकपकाई आवाज में हम बोले, "जरा नजदीक तो आइए" बीवी बोली "इस उमर में क्यों पास बुला रहे हो" तबीयत तो ठीक है ना, या दारू पीकर आ रहे हो, भागवान शादी के पहले दिन तुमने मुझसे कुछ मांगा था, जो उस वक्त तुमको मैं दे नहीं पाया, वो देखो तुम्हारा मांगा हुआ तारा मैं कितने पास खींच लाया, यह सुनकर भागवान का पारा थर्मामीटर को तोड़कर पार हो गया, मेरा बस इतना ही कहना था कि झाड़ू बेलन का माहौल तैयार हो गया, इससे पहले की बात बिगड़ कर गुड़ का गोबर हो जाती, श्रीमती जी का हाथ पकड़ कर हमने यह बात कहीं, "आपका गुस्सा देखकर मेरी तो जुबान ही फिसल गई", बच्चों की परवरिश में हम जैसे खुद को भूल ही गए, चांदनी रात देख कर के मुझे ये खयाल आया, भले चेहरे पर पड़ गई झुर्रियां दिल को अब भी नया पाया । उपेन्द्र कुमार वाराणसी
AKLESH BHAI, PRANAAM 🙋. Kiya kalakaar hae aap..( kaese log baethe stage par) I do not understand what was going on in their mind, I saw only one young person giving a bit of smile ..others on stage didn't response in any manner as if they were banned from clapping, cheering & even a bit of smile So annoying to see such people. Ofcourse everyone gets a chance , so show some respect...guys.
Wha wha gazab kya bat h kavi ji
Zaberdast zhakash bindash
हंसने का ठेका सिर्फ एक ही नमूने को देना बहुत ही ग़लत है ☝️😂😂😂
Bilkul sahi
हर सम्मेलन में एक ही कविता
क्या बात गजब है😉😉😉 दादू मजा आ गया
Bahut sunder babu jee
Very nice
Gajab hai budau badiya hai sir
Mast hai
एक ही बात हर जगह सुनाता है यार
शानदार दद्दू, छा गए, nice video ,good one again
Kisi ko hasana bhari pad raha hai aapke kavyo say
हर मंच पर हर बार नहीं चलेगा ।
बहुत सुंदर कबि सम्मेलन
बोहोत.सूनदर.आटलजी
Very funny😝😆😆😆😝
Nice video
BAHOT KHUB
बहुत बढ़िया
जय जय
Bahut accha. He is the one.
Ok 👌👌👌👌 ok
Jindabad Trivedi Saha
Boutkjhub sachi bat h appko namaskar kavi ji
Bahut acche divedi ji
कबि बनना किस से प्रेरणा मिली
Excellent
जे हस्ने बाले कों भाई इक बार मीलबा दे
❤❤❤🎉🎉🎉😮
नमस्ते द्विवेदी जी , आपने क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग किया है जो बहुत ही मधुर जान पड़ता है।
बहुत खुब हास्य-व्यंग्य अखिलेश दादा जी को प्रड़ाम
Mast hai kavi
बहुत सुंदर प्रस्तुति
Gjb
V".h
B5
#ukkavi
अगर ना होती रात तो,
दिन को क्यों पूछा जाता ।
झूठ ना होती इस दुनिया में ,
तो सच का मतलब कौन बताता ।
सही जगह और सही समय ,
अगर नहीं मिल पाता।
हीरे की कीमत में यारों ,
पत्थर भी बेचा जाता।
Best#deewanagupta
Yes bosh
খুব সুন্দর বস
आपका काव्य वन्दनीय....हास्य भी बहुत ही सुन्दर
कविता में कम , हंसने वाले की हँसी पर ज्यादा मजा आ रहा है
Suprbbbb
ये कौन माचो है ज़ो बीच 2 मे मुँह खोलता है
Theek hai
Zabardasti kiyu hans rahe ho bhai
Nice Standup comedian hain ye kya
jai rani awanti bai lodhi
Yeh samay haasya rass nahi veer rass ka hai. Jai Bharat.
मुझे लगता है कि किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना आसान नहीं होता।
और ये जो कर रहे हैं, और वो भी इस उम्र में, काबिल-ए-तारीफ़ है।
द्विवेदी जी आपको सलाम है।
.
.....
.
M. Main..nn.
.
.
S@@ghanshyamverma5714
@@ghanshyamverma5714 PM a
Pppp
Ò0
Good
Bahut khub
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 Good
अतिसुन्दर
Bahut sunder kavita padhte hai dwivedi ji .
Sahi hai baba
1..science..5...physics..2..chemistry...7..art..3..boilong..6..economic...............answer..your..quation..lies..your..hand..
Bindash kavi hai
बकबास अधिक 😊
Very romantic
Kailash
Bari
टाली कवि सम्मेलन
Thanks
Wealth..without..work...health.is..wealth..love..is..offline.
Kaviver duvedi ji ko Delhi mae bhi program hona chahiye ap bahut acha kam ker rahey hae is busy life mey logon ko hasane ka its great art hae ap mey very nice excellent
Mai atul Dubey
Hasya aur oj ka kavi hui manch pradan kare
जी अवश्य
G
ताली बताने का अच्छा अनुभव है
⁷
बहुत सुन्दर
Parvej mewati 🥰🥰🥰
"60 के बाद" #ukkavi
एक दिन हमने श्रीमती जी को छत पर बुलाया,
आवाज सुनते ही आई की प्रतिक्रिया आई,
फिर धीरे-धीरे छम-छम की आवाज आने लगी,
क्या कहना है, बार-बार मेरी धड़कन दोहराने लगी,
उसकी आई मैं इतनी शक्ति और दम था कि,
जिसके आगे मेरे शरीर का सारा पानी कम था,
छत पर पहुंचते ही वह बोली "क्या है, क्यों मरे जा रहे हो"
काम जरूरी है, या फिर यूं ही पगला रहे हो,
माफ कीजिएगा, की इस उम्र तक आते-आते,
पत्नी की वाणी में मधुरता बहुत बढ़ जाती है, शुगर फ्री खाते-खाते,
सकपकाई आवाज में हम बोले, "जरा नजदीक तो आइए"
बीवी बोली "इस उमर में क्यों पास बुला रहे हो"
तबीयत तो ठीक है ना, या दारू पीकर आ रहे हो,
भागवान शादी के पहले दिन तुमने मुझसे कुछ मांगा था,
जो उस वक्त तुमको मैं दे नहीं पाया,
वो देखो तुम्हारा मांगा हुआ तारा मैं कितने पास खींच लाया,
यह सुनकर भागवान का पारा थर्मामीटर को तोड़कर पार हो गया,
मेरा बस इतना ही कहना था कि झाड़ू बेलन का माहौल तैयार हो गया,
इससे पहले की बात बिगड़ कर गुड़ का गोबर हो जाती,
श्रीमती जी का हाथ पकड़ कर हमने यह बात कहीं,
"आपका गुस्सा देखकर मेरी तो जुबान ही फिसल गई",
बच्चों की परवरिश में हम जैसे खुद को भूल ही गए,
चांदनी रात देख कर के मुझे ये खयाल आया,
भले चेहरे पर पड़ गई झुर्रियां दिल को अब भी नया पाया ।
उपेन्द्र कुमार वाराणसी
AI have to e a ewe 4
इसने तो हसने मे अर्चना पूरन सिंह को फेल कर दिया इतना ओवर हसी
Vo Kon h Jo bich bichme itna jorse hasata h aur chilata h, making too much disturbances.
Most disturbing factor
Bahot achha
एक ही कविता हर मंच पर कवि कुछ नया कहो
Yellow..violet..green..white..blue..orange..red..
𝖀𝖌 𝖈
Sundar
Her jgh whi bar bar kya bakeass h yar
THANKS A LOT GOD BLESS YOU HAVE A LONG LIFE WITH GOOD HEALTH AND HYGIENE
AKLESH BHAI, PRANAAM 🙋.
Kiya kalakaar hae aap..( kaese log baethe stage par)
I do not understand what was going on in their mind, I saw only one young person giving a bit of smile ..others on stage didn't response in any manner as if they were banned from clapping, cheering & even a bit of smile
So annoying to see such people. Ofcourse everyone gets a chance , so show some respect...guys.
Nice akilesh diwedy ji
Owsome video
Salyut akhilesh koi latest program
सब दिन एक ही बात सुनाते हैं
अकेले ही हंस के दिखा रहा दूसरा तो कोई हंस नहीं रहा
मै डी के जैन मित्तल कामां (जिला भरतपुर) राजस्थान से हूं। श्रृंगार विधा का कवि हूं।
आपने ऊपर मंच का लिखा है। दिलवा दो
टेपरेकॉर्डर की कैसेट की तरह है दिवेदी जी जितनी बार आन करो उतनी बार वही राग
Good luck
इतने हि है और कुछ सुनाओ
Apst
अरे भाई अकेले क्यों हंस रहे हो दूसरे को भी हंसने का मौका दो क्या आप अकेले ही बैठे हो क्या इतना हंस रहे हो दूसरे लोग भी बैठे हैं उन्हें भी हंसने दो❤
हम भी इलाहाबाद के रहने वाले हैं
हंसने का मौका दुसरो को भी देना चाहिए,आपकी तीखी हंसी में कवी को बर्बाद कर रजस है,ये हंसने वाला उद्घोषक
Mst
🙏🙏🙏🎉🎉
Wallpaper clock
Jai Shri ram jai hanuman
Nice
Hasya Samrat Akhilesh Dvidi ji ka jabab nahi hai.......!!!
Very good thanks 🙏
Kavi ki aavaj nhi aa ri hasne wale ki jiyada hai bas