Uttarakhand में ज़मीनों की लूट जारी, अब बिनसर की बारी | Extra Cover 53
Вставка
- Опубліковано 11 січ 2025
- उत्तराखंड को उतणदंड करने का सिलसिला यूं तो तभी से बाट लगा हुआ है जब से इस राज्य का निर्माण हुआ. ज़मीनों की लूट के मामले में तो उत्तराखंड के नेताओं और अधिकारियों ने ऐसी सपोड़ा-सपोड़ी मचाई कि जनता ख़ुद ही सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गय और राज्य गठन के बाद जो सबसे बड़ा आंदोलन हुआ वो भू क़ानून और मूल निवास के सवाल पर ही हुआ. लेकिन ज़मीनों की लूट का सिलसिला फिर भी थमा नहीं. एक्स्ट्रा के पिछले एपिसोड्ज़ में हमने कई ऐसे मामले आपको दिखाए जहां पहाड़ के पहाड़ बेच डालने में सबकी मिलीभगत साफ दिखाई देती है. आज एक और अतरंगी मामला आपको बताते हैं जहां बिनसर अभयारण्य के अंदर की जमीन भी ठिकाने लगने वाली है. जमीन भी उस व्यक्ति की, जिसने बिनसर को वाइल्ड लाइफ़ सैंक्शूएरी बनवाने में सबसे अहम भूमिका निभाई.
#uttarakhand #uttarakhandnews #extracover #news
Binsar Wildlife Sanctuary | बिनसर वन अभयारण्य
Forest Guard Waiting List | वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची
Uttarakhand Draftsman Jobs | उत्तराखंड मानचित्रकार भर्ती
Join this channel to support baramasa:
/ @baramasa
बारामासा को फ़ॉलो करें:
Facebook: / baramasa.in
Instagram: / baramasa.in
Twitter: / baramasa_in
कौटियाल साहब मैं बिनसर क्षेत्र का ही रहने वाला हूँ और विडम्बना ये है कि यहाँ पर रहते हुए भी मुझे इस खबर का कोई ज्ञान नहीं था और ना ही यहाँ के निवासियों को है आपके चैनल के द्वारा दी गई इस खबर से मैं यहाँ के लोगों को जागरूक करने की कोशिश करूँगा और हम सभी लोग मुक्तिदाता के साथ हैं और जितना हो सकेगा हम उनका सहयोग करेंगे
Kya kr rahe ho aap log waha 😂😂😂😂
rahul kotiyal hai "nautiyal" nahi
zaroor kariye aur apni zameen ko khoye nahi bahariyo k hatho
Jab bhajpa ki andhbhakti se bhr aoge tab janoge.....warna to hmara desh dharm bachane pe lga hai....
Many.c.m ji hamesa p.mji ke sathkhareydikhtey huyepahariyu khyal rakhei
उत्तराखंड की पत्रकारिता में एक नया आयाम राहुल दा ❤
बिल्कुल सही कहा आपने,
उत्तराखंड का ही नही पुरे भारत मे पुर्ण सत्य से जुडा बारामासा श्रीराहुल कोटियाल जी , उत्तराखंड को गर्व है बारामासा चैनल पर जो सत्य को पेश करता है
सबसे पहले यह #बताएं कि इनके पास सैकड़ों नाली "पुश्तैनी" भूमि आई कहाँ से? इनके पिताजी दत्ता(शायद बंगाली होंगे) और माताजी मेरी(विदेशी), तो इनकी कथित पुश्तैनी संपत्ति पहाड़ में कहाँ से आई? इतनी भूमि तो सैकड़ों-हजारों वर्षों से बसे अधिकांश कुमाऊँनी परिवारों के पास ही नहीं!!!
उत्तराखंड को सिर्फ 5वीं अनुसूची बचा सकती है।। अंग्रेजो के समय भी उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों मै अनुसूचित क्षेत्र का दर्जा था।। इसी कारण उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र और संस्कृति सुरक्षित रहे ।। परंतु आजादी के बाद साजिश के तहत उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से अनुसूचित का दर्जा छीन लिया गया।।
जागो पहाड़ियों जागो वरना एक दिन तुम्हारी आने वाली पुश्तों पर बिहारी और हरियाणवी राज करेंगे😢😢
Wo es liye taki indian govt Tehri dam bana ke ham logo ke gawo baha de pani me or pahad ko khod de Taki wo pessa kama sake or nukasn yaha ke native logo ka ho. Ese dash ka bhi kya kam jaha aap logo ki jamin apne liye bharat govt use kare
उत्तराखंड राज्य तो बहुत पहले ही पतन हो चुका है ,, कारण सिर्फ दो2 ही है
1- अपने ही उत्तराखंड के पैदाईस राजनेता
2- उत्तराखंड की जनता जो गलत , छल-कपटी नेता को वोट देना और अपराध रूपी विकाश होने पर छाती पीटते हुये रोना,
मुद्दे की बात करो
आप जो दूसरे राज्य में जाकर बस गए हो उसका क्या
Dusre rajya me bass gaye to tumhe bhi certificate mil Gaya ki tum bhi khuss jao. Bolo jis rajya ka tu ha us govt ki Uttarakhand walo ko na ane do agr dam ha tujhe me to ham to bol rahe hai. Or ek din esa aayga jab kashmir ki trah yaha se bhi sare bhu mafiya jin jin ne yaha jamin li ha wo bahgenge banduk abhi uthi ni ha bhas thoda sabr kr wo bhi hoga agr en pahado ko bachne ke liye banduk bhi uthani pade to har ek pahadi uthega.
@@maheshsharma7767कितने प्रतिशत उत्तराखण्डी दूसरे प्रदेशों में हैं यह भी पढ़ लो और दूसरे प्रदेशों के कितने लोग पिछले 10 वर्षों में रहने लगे हैं। पढ़ लो। उसके बाद मुद्दा ढूंढो।
हर हर महादेव।।
You are the best JOURNALIST from Uttarakhand in last 4 decades. Salute
इस लूट मैं हम लोगों का भी योगदान है क्यों कि हम लोग मन्दिर मस्जिद में लगे हुए है और बाहर के लोग लूट कर रहे है
नेगी दा को आंदोलन का नेतृत्व करना चाहिए नेता घुटनो पर आएंगे.
Negi da ab nhi krege umr hogi h . Boby or dimari jaise logo ko support kro wahi is uttrakhand ko sahi kr sakte h
Congress ne kya kiya itne salo se ? Poocho bobby daa se @@kamalbisht3394
negi ji khud bjp ke supporter hai
@@armanpandit4774 Haan sahi karte hai isliye vo nahi ayenge
Negi daa ko bhi sirf nauchami narena hi dikhe the tab ye uss time ki rajniti ka saral swabhav ko bhi dikhata he ki uss wqt itni ajadi thi negi da ko to ab na ankita bhandari case na berojgar yuwa or pahad ki jameen ki nilami or na bharastachar dikh raha ye Uttrakhand k Anna hajare bne hue hein
उत्तराखण्ड मैं भू कानून जरुर आना चाहिए
उत्तराखंड मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है , विकास पगला गया है और इन सभी के बीच आपकी पत्रकारिता को हमारा सलाम, जो आप हर खबर जनता तक पहुचा देते है। धन्यवाद 🙏
कोटयाल जी का और बारामासा चैनल का धन्यवाद दिल से
भाई जी क्या आपका फ़ोन नंबर मिल सकता है
Bhimtal के जंगलिया गाँव में भी कई ऐसे लोगो की जानकारी देनी है जिन्होंने अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों के नाम 1-25, 1-25 नाली ज़मीन ख़रीद कर बड़े होटल का निर्माण कर रहे हैं क्या इनके ख़िलाफ़ भी कोई कार्यवाही हो सकती है 🙏
सच दिखाने के लिए पुनः साधुवाद पहाड़ियों को जागना होगा🙏
Mukti dutta ji ko pranam. ,🙏💐
उनके द्वारा किये गये कार्यो की मुक्त कंठ प्रशंसा
Rahul ji aur team ko blessings,🎉
लगे रहो भैया ।
जब तक लोग जाग ना जाये
कांग्रेस हो या बीजेपी सभी नेताओं ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर उत्तराखंड बेच खाया😢
उत्तराखंड की स्थिति से लोगो को अवगत कराने के लिए आपका बहुत बहुत आभार
कोटियाल जी बिनसर वन्य जीव विहार की स्थापना के बाद यहां 10.5 हेक्टेयर से अधिक जमीन की खरीद प फरोख्त हुई है l आलीशान रिजॉर्ट बने हैं, वहां तक सड़के पहुंची है, जबकि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित क्षेत्र के भीतर वसीयत और उत्तराधिकारी के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकताहै lअब तो वहां खरीदने के लिए जमीन बची ही नहीं है lदूसरी तरफ अभ्यारण से प्रभावित गांवों में जटिल वन कानूनौ के चलते सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं l जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण त्रस्त हैl फलस्वरूप पलायन गंभीर रूप ले चुका हैl शातरी गांव में तो मात्र एक परिवार बचा है रेशाल गांव में छह परिवार बचे हैं l दलार और गौनाभ गांव में भी मात्र 10-10 परिवार रह रहे हैं lयही हालत अन्य गांव की हैl बिनसर पर्यटन के लिए तो दुनिया में विख्यात हो गया लेकिन इसका कोई भी लाभ गांव वालों को नहीं मिल पाया पिछले वित्तीय वर्ष में बिनसर में 25000 देसी विदेशी पर्यटक आए जिनके प्रवेश शुल्क से ही वन विभाग को 60 लाख की इनकम प्राप्त हुई l यह सारा पैसा सरकार के राजस्व में जमा कर दिया जाता है l जबकि केंद्र सरकार की इको टूरिज्म की गाइडलाइन कहती है कि संरक्षित क्षेत्र में पर्यटकों से लिया जाने वाला प्रवेश शुल्क स्थानीय गांवों के विकास में खर्च किया जाएगा l यहां पर्यटन का लाभ सिर्फ बिनसर के रिसोर्ट तक रहता है l उन्हें गांव तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है l बिनसर के इन तमाम सवालों पर यदि व्यापक रूप में रिपोर्ट बनती तो शायद बिनसर को और अधिक गहराई के साथ समझा जा सकता था l उम्मीद करते हैं भविष्य में इन सारे पक्ष पर विस्तृत रिपोर्ट देखने कोमिलेगी
ग्राम सभा को मजबूत करना होगा...आर्टिकल 13 (1), 13(3)
सबसे पहले यह #बताएं कि इनके पास सैकड़ों नाली "पुश्तैनी" भूमि आई कहाँ से? इनके पिताजी दत्ता(शायद बंगाली होंगे) और माताजी मेरी(विदेशी), तो इनकी कथित पुश्तैनी संपत्ति पहाड़ में कहाँ से आई? इतनी भूमि तो सैकड़ों-हजारों वर्षों से बसे अधिकांश कुमाऊँनी परिवारों के पास ही नहीं!!!
Salute to you sir for your great journalism and this will definitely
Make a difference for Uttarakhand .
People of Uttarakhand should
Follow you. Jai Uttarakhand.
Dhanyawad Bhai ji gajb
यकीन मानिये जो जमीन बाहर के लोगों को बेचने वाले हैं वो कोई और नहीं बल्कि स्थानीय नेता है क्योंकि वो ग्रामीणों को सबसे असानी से बहलाने फुसलाने में सफल हो जाते है, दूसरा मैंने तो भू कानून की रैली की अगुवाई करते हुए एक ऐसे आदमी को देखा जिसने सबसे पहले बाहरी लोगों को अपने पूरे गाँव की जमीनें बेच दी हैं..
मुक्ति जी जैसी हमारे उत्तराखंड में बहुत सारे लोग होंगे जियूंकि कुई सुत खबरी नी छ बहुत बढ़िया खबर कोटियाल जी प्रणाम 🙏🌹
कोटियाल जी, इस तरह की आंखे खोलने वाली सच्चाई से अवगत कराने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. क्या हम जैसे दूर बैठे लोग कुछ मदद कर सकते हैं?
सेल्यूट है sir जी आपकी इस बेबाक़ पत्रकारिता के लिए 🚩🙏❤️🌺🌷
आपक हमर उत्तराखण्ड सम्बन्धित समाचार सुणिक आनन्ददायक छु किलेई कि आपक हिन्दी दगड़ दगड़ गढ़वाली का शब्दावली और मुहावरा अर गहराई तक खोदी खोदी केई खबर सार प्रसारित करणों को तरीका भलु लगदु छु ! आभार बारामासा 💕🙏💐🙏
aapko dil se dhanyawaad....is patrakarita ke liye...
आप जैसे निर्भीक पत्रकार हमारे देश में 5 और हो जाएं तो राज्य क्या देश की व्यवस्था पर भी बहुत बडा फर्क पड़ता
आम जन को जन आंदोलन करना पड़ेगा। सरकार ज्यादातर प्रभावशाली लोगों के नियंत्रण में होती है। आप जैसे लोगों की वजह से हम लड़ सकेंगे, आप हमें जादरूक बनाए रखिए और मार्गदर्शन करिए और ध्यानवाद
आपकी पत्रकारिता को सैल्यूट है
काश हम युवाओं में भी मुक्तिदत्ता जैसी सोच और जोश होता।
उत्तराखंड का युवा टुट चुका है
भ्रष्ट न्याय और भ्रष्ट राजनीतिक भ्रष्टाचार से
Great effort sir......
Apne desh ki ye haalat dekhkar rona aata hai.....
How insensitive we've become.
मां गायत्री का खूब आशीर्वाद
Kudos to you and your team for showing and publishing root issues related to Uttarakhand. Thank you.
सत्य वचन
एक इंसान अकेला संघर्ष कर रहा है पहाड़ो को बचाने के लिए उत्तराखंड को जनता को समझना होगा और साथ खड़े होना पड़ेगा .. गुड वर्क सर .. महेंद्र गुजरिया ( जोधपुर, राजस्थान )
आपकी, हिन्दी के साथ कुमाऊँनी व गढ़वाली शब्दों ,मुहावरों वाक्यों का प्रयोग, आपकी भाषा व वाचन दोनों को ही प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाती है। राकेश जी आपको अनन्तशः धन्यवाद।
गढ़वाली शब्दों के साथ खबर,व्यंग का तीर सही जगह लगता है
❤❤ दादी आपको तहेदिल से प्रणाम,जो खबरें आप सुनाते हैं।वो कोई अखबारों में न्यूज़ चैनलों में नहीं होती हैं।❤❤ बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
खूबसूरत आकलन
Sabse badhiya Uttrakhand ka news channel baramasa
जय जय श्री राम 🙏🌺🌹 बहुत सुंदर समाचार राधे राधे जी 🙏🌹🌺🌹
Thanks!
Thankyou so much. Keep supporting 🙏🏻
Rahul ji aap se baat karni thi kisi vishesh topic pe ...ek bada scam ho raha h ....How we can contact to you ?
Bahut-bahut sundar presentation. Samani bhula
Apka channel hi h ek jo real m news provide krwate h...salute h apko ...we all support and share this one please
हफ्ते भर इंतज़ार रहता है आपके इस एपिसोड का । क्या खूब पोल खोली है।
भौत भलू विश्लेषण भैजी ❤❤
Our support is with you Rahul, keep on bringing such news.
Love u it's a ultimate reporting thanks for exposing the dark face of our dying uttarakhand
Thanks
Thankyou so much. Keep supporting 🙏🏻
You have been raising very sensitive issues of the UK which mainstream media often neglects, a mixture of gharwali words really makes your narration very interesting, keep raising the issues. Thanks
उम्मीद है कि उत्तराखंड के नौकरशाह इस खबर को देखेंगे और उचित कदम उठाएंगे। वैसे भी, आजकल तो ऐसा लगता है जैसे हम राजशाही के लाट साहबों के अधीन हैं, जो खुद को जनसेवक नहीं बल्कि शासक समझते हैं। और मुख्यधारा की मीडिया पर भी शर्म आती है, जो अपनी पक्षपाती रिपोर्टिंग के कारण हमें जमीनी सच्चाई जानने के लिए वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर होने पर मजबूर करती है।
धन्यवाद, बारहमासा।
कोटियाल जी 🙏🙏 धन्यवाद आपका जनजागरण के लिए ❤❤
राहुल कोठियाल जी आप बधाई के पात्र हैं जो मुखर आवाज में उत्तराखंड में हो रही जमीनों की जारी लूट खसोट के बारे में बारामासा के चैनल पर अविरल रूप से आवाज उठा रहे हैं। काश उत्तराखंड के राजनेताओं को सद्बुद्धि दें अपनी धरती मां का सौदा करने से बाज आएं।
निष्पक्ष जानकारी। ❤
जय हो देव भूमि उत्तराखंड बहुत बहुत धन्यवाद राहुल कोटियाल जी आभार आप के पुरी टीम का बिनसर क्षेत्र के सभी लोगों से निवेदन कर ते हैं कि मुक्ति मैडम जी को आगे बढ़कर सहयोग करें। आम जनता में उनके। द्वारा किए गए जन कल्याण कार्य के बारे में बताएं जो भी लोग उनके साथ इस तरह का गलत व्यवहार कर रहे हैं। उनको सजा जरूर मिले इस समय आप सभी का सहयोग बहुत। जरूरी है
Bahut khoob भाजी
सत्यवचन 🫡
नेताओं को किसी व्यक्ति, संस्था, क्षेत्र और देश की चिंता नहीं वोट और कमीशन की ज्यादा है. जनहित एवं देशहित मे जागरूक होना अव्यश्यक है. 👍🌹🌹🌹ww
Good 👍
आपका धन्यवाद, उत्तराखंड को जीवित रखने के लिए 🙏
बेहतरीन
सबसे पहले यह #बताएं कि इनके पास सैकड़ों नाली "पुश्तैनी" भूमि आई कहाँ से? इनके पिताजी दत्ता(शायद बंगाली होंगे) और माताजी मेरी(विदेशी), तो इनकी कथित पुश्तैनी संपत्ति पहाड़ में कहाँ से आई? इतनी भूमि तो सैकड़ों-हजारों वर्षों से बसे अधिकांश कुमाऊँनी परिवारों के पास ही नहीं!!!
मैं हरियाणा से हूं. लेकिन देवभूमि की ये हालत देखकर मुझे बहुत दुख होता है. मैं वहां के सभी स्थानीय लोगों से अपील करता हूं कि अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों और राजनेताओं के खिलाफ मजबूत आवाज उठाएं। अगर किसी को मेरी मदद की जरूरत हो तो मैं हमेशा तैयार हूं.'
Good sir ji
Very important information sir aap hamesha se hi bahut un muddo pr baat krte ho jinke jankari aam logo ko nhi hoti bahut bahut dhanyawad aapka isse samaj ko bahut sari seekh mil skti hai ❤
Thanks for raising this issue fight against corruption should go on
बहुत बढ़िया खरब भाई जी।🌺🌺
Dear m delhi s hu but apka chanel dekhta great job ❤❤
मोटा भाई गैंग😂😂😂😂😂🎉🎉🎉🎉 झुकेगा नही साला ,,,डबल इंजन
Bht badiya.....
Very nice presentation
Great Information....Man
जमीनों की लूट नहीं है यह उन लोगों की प्रगति का रास्ता खुला है जो पहाड़ में मुश्किल से जीवन जीते थे
तो अपने घर में करवाना ऐसी प्रगति, चोर साला।
Kudos to Baramasa team
i am with you sir you are doing great gob
Bhot badiya bhai ji🙏,
meri pustani jamin ke bhi paper bana Lia the 2021 mei, aur hame ab pta chal rha h , Jageshwar mein bhi yhi chal rha h,
सब नेता पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर सकते, और जनता भी झण्डा उठाने में मस्त है।
Good channel from uttarakhand.
बहुत खुब
पहाड़ का सच्चा साथी बारमाशा ❤️🙏
ईश्वर आपको स्वस्ध रखें और लम्बी आयु दें।
Great coverage. Thank you. Please awaken Uttarakhandis and remove the corrupt politicians.
Bhai ji maza hi aa gaya....aise hi aur news bhi laate rahiye.....
Bahut sunder kotiyalji
Excellent as usual
Jiyo bhai ji Jai उत्तराखंड ki
Govt on Mission to Pahadi free pahad..
बहुत सही विषय पर आपने सवाल उठाए हैं, भूमाफिया उत्तराखंड को बर्बाद कर देंगे। आगे भी ऐसे ज्वलंत मुद्दे जरूर लाते रहिए
Interesting narration
Informative 👍
Bahut achi coverage.
आपकी जानकारी को सुनने व देखने के लिए मेरी आँखी बल देखणी रैदिन की कब आएगी बल बारामासा की वीडियो बहुत सुंदर ❤❤
Very informative news
Thank you for providing us with knowledge.
बहुत सुन्दर कोठियाल जी।
Wah kotthiyal ji
Mukti Dutta 🙏🙏🙏🙏
What newspaper can’t do, baramasa is doing, hats of to you.
Loved the video ❤
Sar ji aap ka bahut bahut dhanyabad ji
beautifully explained ❤
सटीक सार्थक जिंदाबाद 🎉🎉🎉🎉
उत्तराखंड में जमीनों की जो खुली लूट चल रहीहै उसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उत्तराखंड के अनपढ़ नेता शामिल है
उत्तराखंड को अब एक नए राजनीतिक पार्टी को सक्रिय करने की जरूरत है जो आप जैसे विचारों वाले लोगों को साथ लेकर चल सके।
वा जी वा बहुत सुंदर जानकारी भाई
क्या करे
good work and information brother, keep up the good work!