पहाड़ के नौनिहालों का आर्मी बनने का स्वप्न ❤️
Вставка
- Опубліковано 7 лют 2025
- आज पहाड़ के ये दो नौनिहाल किसी कारणवस हमारे कैम्पस में आना हुआ तो कुछ पल मैं अपने ड्यूटी के साथ-साथ इनके संग समय बिताया और जैसे बचपन मे हमसे बड़े बुजुर्ग पूछा करते थे आगे जाकर क्या बनेंगे इसी तर्ज में मैंने भी हसी-मजाक करते हुए पूछा तो जबाब दोनों का फौज में भर्ती होना है, देश की रक्षा करना है ❤️ इस कथन से मन में अंदर ही अंदर सोच में डूबा दिया क्योंकि मेरा भी स्वप्न था बड़े होकर आर्मी की वर्दी कभी हम भी पहनकर देश की सेवा करेंगे बसर्ते हम आर्मी में जा नही पाए पर हमारे राज्य देवभूमि उत्तराखंड में वन सेवा के साथ, प्रकृति के अनुरूप जीना सीख व सीखा रहे है ☘️
वैसे ये वीडियो पोस्ट करने का सोचा नही था पर रिकॉर्ड करते हुए ये दोनों नौनिहाल ने कहा sir हमारी वीडियो UA-cam में अपलोड करोगे? तो हम भी देखेंगे इस बात से मुझे भी लगा अगर ये वीडियो बड़े होकर दोनों बच्चे देखेंगे तो उनकी बोली हुई ये बाते अपने सपने को साकार करने में जिज्ञासा व जुनून पैदा करेगी व अपने बचपन की ये पल जीवनभर याद आयेगी।।
ईश्वर से कामना करता हूं दोनों नौनिहालों का ये स्वप्न पूरा हो🙌🏻 🙌🏻
😍👌👌👌👌
Good job mukesh bhai