राहुल गांधी ने कई बार जनता के बीच सार्वजनिक रूप से बोलता रहा है कि पूरे देश में केरोसिन छिड़का हुआ है यह कोई बड़े षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है, इसे गंभीरता से सरकार को लेना चाहिए .
Congress aur kejri ke liye iss desh mei koi kanoon nhi banaya gha. Shame on Indian Courts. Garib admi ke liye sbhi kaoon ka per brush congres and kejri bail per unlimited time ke liye bhahar goomte rhe ghe aur desh mei Rayta Flate rhi ghe. Shame on Indian Courts and Modi govt
जिस देश मे करोड़ों आस्तीन के सांपों की संख्या हो I हजारों ग़द्दार नेता तुष्टीकरण करने मे लगे हुए हैं I मीडिया देश द्रोही नेताओं के साथ हो l देश के शक्तिशाली और महंगे वकीलों की फौज ऐसे लोगों को बचाने के लिए तैयार बैठे हो I ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करना क्या आसान है?
डॉ साहब अहंकारी औऱ महत्वकांक्षी शहजादा देश की कानून व्यवस्था भंग करने मे लगा हुआ है I ऐसा कर मोदी सरकार को अस्थिर करना चाहता है I मोदी जी की अगुआई वालीं एनडीए सरकार को एक ही परिवार के नाम वाले संस्थाओं के नाम बदलकर कुछ बड़े संस्थाओं के नाम बाबा साहेब कांशीराम और रामविलास पासवान के नाम पर कर देना चाहिए I जिनके ये नेता अधिकारी हैं I इससे शहजादा के दलितों के प्रति प्रेम की जानकारी भी मिल जाएगी I ऐसे संस्थानों के निर्माण पर सरकारी धन खर्च किया गया है I जिन लोगों पर नामकरण किया गया है? उन्होंने तो धन खर्च नही किया है I
जी हां, इतिहास हो गयी इंतजार की। लगता है बातें हैं सिर्फ बातें। जब सबूत हैं तो किस बात की देरी।आरती तो डंके की चोट पर तूफान उठाता है। झूठा ही सही। मगर कॉन्फिडेंस है अगले को।। मैसेज तो यही जा रहा है की वो सही है इसलिये उसका को ई कुछ नहीं बिगाड सकता।
कैपिटल टीवी के आदरणीय एडिटर& चीफ श्री डॉ. मनीष जी आप को सादर प्रणाम। आपके न्यूज से राहुल जी का सब कार्य सुनने को मिला। इनकी सांसदी कब जायेगी? जय हिन्द।
Rahul,soniya या गांधी परिवार का कोई भी मेंबर हमारे देश में,संविधान,न्याय प्रणाली,संसद कोई भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।ये लोग हिमालय से भी ज्यादा अडिग है।बीस सालों से हम यही खेल तो देख रहे है।
सिर्फ जन्म के आधार पर पूरे देश को अपने पिताजी की संपत्ति समझ शेष सारे लोगों के साथ हिकारत भरा बदतमीज व्यवहार करने वाले राहुल गांधी को आकाश पाताल के साथ दिन में तारों का दिखाई पड़ना आवश्यक है तभी इसका अहंकार इसके पिछवाड़े के छेद में घुसेगा। 8:57
आजकल मणिपुर सहित भारत के अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के अलावा म्यांमार और कंगलादेश के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक अलग ईसाई देश बनाने की मुहिम का हिस्सा बना हुआ है
लीजिए पेश है एक और सच्चाई। जवाहरलाल नेहरू अभिनेत्री नरगिस के मामा थे। नरगिस की नानी दिलीपा, मंगल पाण्डेय के ननिहाल के राजेन्द्र पाण्डेय की बेटी थीं। उनकी शादी 1880 में बलिया में हुई थी लेकिन शादी के एक हफ़्ते के अंदर ही उनके पति गुज़र गए थे। दिलीपा की उम्र उस वक़्त सिर्फ़ 13 साल थी। उस ज़माने में विधवाओं की ज़िंदगी बेहद तक़लीफ़ों भरी होती थी। ज़िंदगी से निराश होकर दिलीपा एक रोज़ आत्महत्या के इरादे से गंगा की तरफ़ चल पड़ीं, लेकिन रात में रास्ता भटककर मियांजान नाम के एक सारंगीवादक के झोंपड़े में पहुँच गयीं जो तवायफ़ों के कोठों पर सारंगी बजाता था। मियांजान के परिवार में उसकी बीवी और एक बेटी मलिका थे... वो मलिका को भी तवायफ़ बनाना चाहता था। दिलीपा को मियांजान ने अपने घर में शरण दी और फिर मलिका के साथ साथ दिलीपा भी धीरे धीरे तवायफ़ों वाले तमाम तौर तरीक़े सीख गयीं। और एक रोज़ चिलबिला की मशहूर तवायफ़ रोशनजान के कोठे पर बैठ गयीं। रोशनजान के कोठे पर उस ज़माने के नामी वक़ील मोतीलाल नेहरू का आना जाना रहता था। जिनकी पत्नी पहले बच्चे के जन्म के समय गुज़र गयी थी... दिलीपा के सम्बन्ध मोतीलाल नेहरू से बन गए... इस बात का पता चलते ही मोतीलाल के घरवालों ने उनकी दूसरी शादी लाहौर की स्वरूप रानी से करा दी जिनकी उम्र उस वक़्त 15 साल थी। इसके बावजूद मोतीलाल ने दिलीपा के साथ सम्बन्ध बनाए रखे... इधर दिलीपा का एक बेटा हुआ जिसका नाम मंज़ूर अली रखा गया। उधर कुछ ही दिनों बाद 14 नवम्बर 1889 को स्वरूपरानी ने जवाहरलाल नेहरू को जन्म दिया... साल 1900 में स्वरूप रानी ने विजयलक्ष्मी पंडित को जन्म दिया... और 1901 में दिलीपा से "जद्दनबाई" पैदा हुईं... "अभिनेत्री नरगिस" इन्हीं जद्दनबाई की बेटी थीं... मंज़ूर अली आगे चलकर मंज़ूर अली सोख़्त के नाम से बहुत बड़े मज़दूर नेता बने... और साल 1924 में उन्होंने यह कहकर देशभर में सनसनी फैला दी कि... मैं मोतीलाल नेहरू का बेटा और जवाहरलाल नेहरू का बड़ा भाई हूँ... उधर एक रोज़ लखनऊ नवाब के बुलावे पर जद्दनबाई मुजरा करने लखनऊ गयीं... तो दिलीपा भी उनके साथ थी... जवाहरलाल नेहरू काँग्रेस के किसी काम से उन दिनों लखनऊ में थे... उन्हें पता चला तो वो उन दोनों से मिलने चले आए... दिलीपा जवाहरलाल नेहरू से लिपट गयीं और रो रोकर मोतीलाल नेहरू का हालचाल पूछने लगीं... मुजरा ख़त्म हुआ तो जद्दनबाई ने जवाहरलाल नेहरू को राखी बाँधी... साल 1931 में मोतीलाल नेहरू ग़ुज़रे तो दिलीपा ने अपनी चूड़ियाँ तोड़ डालीं... और उसके बाद से वो विधवा की तरह रहने लगीं... यहाँ से शुरू हुआ इस खानदान का मुजरा वाला सफऱ। "राष्ट्रहित सर्वोपरि" 💪💪 जय श्री राम 🙏 हर हर महादेव 🔱🙏🚩 
@@nitinchandrapchaudhari6657 सर चाहे असली नाम से हो या छ्द्म नाम से जिस किसी भी प्रकार से अगर ब्रिटेन की नागरिकता ली हुई है तो जांच मे सामने आ ही जानी है I भारत के नागरिकता कानून मे दोहरी नागरिकता के कोई प्रावधान नही है I फोटो पहचान के लिए शारीरिक निशान ब्लड ग्रुप उम्र और नागरिकता को साबित करने वाले दस्तावेज I चाहे असली नाम से हो या छ्द्म नाम से दस्तावेजों को बदलना सम्भव नही है I हम जानते हैं कि यह असाधारण कार्य है I इसलिए बड़े बड़े कानून वीदो से राय ली गई होगी I पर कानून ऊपर कोई कैसे हो सकता है?
🌹🛕🚜🇮🇱🇮🇱🚜🚜🚜🚜 देश के जनता कांग्रेसी नेता बिपछि नेता को खोदाई कर चुका है अब जोताई करना बाकी है बीजेपी सरकार रहेगा 50 साल तक हिन्दू समाज बंटेगा न कटेगा देश चलेगा योगी मोंडल बुलडोजर से बीजेपी सरकार चाहिए
Dr sir yours today s discussion is genuine and real. People are selfish. Hindus suffering because of this type of hate politics by congress. And behaviour of Gandhi family. They think that they are only the rulers of India and Muslim s 🙏🙏
हम भी इस बात से सहमत हैं गांधी परिवार का नाम जिन संस्थाओं पर है उन सभी का नाम बदल कर अंबेडकर काशी राम सरदार पटैल भगत सिंह जी सुभाष चन्द्र बोस जी का नाम से करने की घोषणा कर दी जावे। और मान घाटों का नाम खरगे जी जय राम रमेश धेनु गोपाल के नाम रख देना चाहिये।
सोनिया वा राहुल केसो को अदालते सुस्त वा निलंबिन गति क्यों बनाये रखना चाहती है,... भारतीय जनता फैसले का निरंतर इंतजार कर रही है.. .. अदालतो के इस चाल पर खिन्न है.... 🌹🇮🇳🌹🙏🏻
Govt se ek pray, कांग्रेस के अंबेडकर प्रेम की हिस्ट्री देश जान चुका, अब इनके पूंछ में देश भर में जो नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधियों के नाम मिटा कर, सब अंबेडकर, काशी राम,पटेल, सुभाष, etc ke nam kar di jaye, taki R G e t c khush hon, देश भी तमाशा देखे,,,🎉
डा,मनीष जी आपके चैनल पर ये सुनते सुनते मुद्दत हो गई कि ये घोटालेबाज चोर अब जेल गए तब जेल गए मगर कुछ भी नही हुआ और ना ही होगा यदि इस सरकार का इन घोटालेबाजो के प्रति यही ढुलमुल रवैय्या रहा ।😅😅😅😅😅😅
Manish ji many 2 thanks for your exellant comments and good suggestions to the Govt.Enough is enough,now time has come for strict action on RG otherwise same will backfire to the Govt as well as to the country.
Dr. MANISH KUMAR JI Explained Factually Misdeeds Of Rahul Gandhi Pariwar Desh Require Congress Mukta Bharat Desh JAI SHRI RAM Har-Har MAHADEV JAI Bharat Mata 🎉🎉🎉🎉
अमित शाह कार्रवाई करने मैं देर क्यौं कर रहे है. हमारी न्याय प्रणाली इतनी लचर हे कि इनका कुछ नहीं बिगडेगा.
Bilkul sahi baat bola sir ji, koi kuch nahi ka payega, judiciary honest nka God father hai.
हमारे देश की न्याय प्रणाली बहुत ही लचर है ।जमानत दे दी जाती है अगली सुनवाई सालों-साल फिर नही होती ।लगता है केस खत्म ही हो चुका है ।
Shah / Modi will never tske any action against Gandhis
राहुल गांधी ने कई बार जनता के बीच सार्वजनिक रूप से बोलता रहा है कि पूरे देश में केरोसिन छिड़का हुआ है यह कोई बड़े षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है, इसे गंभीरता से सरकार को लेना चाहिए .
🙏🇮🇳❤️🕉️🪷 सत्य 🪷🕉️❤️🇮🇳🙏
Ye log attankwadi he
Congress aur kejri ke liye iss desh mei koi kanoon nhi banaya gha.
Shame on Indian Courts. Garib admi ke liye sbhi kaoon ka per brush congres and kejri bail per unlimited time ke liye bhahar goomte rhe ghe aur desh mei Rayta Flate rhi ghe. Shame on Indian Courts and Modi govt
जिस देश मे करोड़ों आस्तीन के सांपों की संख्या हो I हजारों ग़द्दार नेता तुष्टीकरण करने मे लगे हुए हैं I मीडिया देश द्रोही नेताओं के साथ हो l देश के शक्तिशाली और महंगे वकीलों की फौज ऐसे लोगों को बचाने के लिए तैयार बैठे हो I ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करना क्या आसान है?
डॉ साहब अहंकारी औऱ महत्वकांक्षी शहजादा देश की कानून व्यवस्था भंग करने मे लगा हुआ है I ऐसा कर मोदी सरकार को अस्थिर करना चाहता है I मोदी जी की अगुआई वालीं एनडीए सरकार को एक ही परिवार के नाम वाले संस्थाओं के नाम बदलकर कुछ बड़े संस्थाओं के नाम बाबा साहेब कांशीराम और रामविलास पासवान के नाम पर कर देना चाहिए I जिनके ये नेता अधिकारी हैं I इससे शहजादा के दलितों के प्रति प्रेम की जानकारी भी मिल जाएगी I ऐसे संस्थानों के निर्माण पर सरकारी धन खर्च किया गया है I जिन लोगों पर नामकरण किया गया है? उन्होंने तो धन खर्च नही किया है I
क्लिप काटने वाले पर सख्त कार्रवाई सरकार करे ।
डंडे क्येां नही लगवाते?
चैनल और डाक्टर मनीष जी का वहुत वहुत धन्यवाद नमन
जल्द से जल्द कार्रवाई करें और कुछ अनहोनी टालें !!! जल्द से जल्द कार्रवाई करें और कुछ अनहोनी टालें !!!
ससस
राहुल गांधी लोक सभा में विपक्ष के नेता हैं किन-किन देशों में उनकी नागरिकता है इसकी पूर्ण जांच होना बहुत जरूरी है
Sirji
ये बड़ा एक्शन कब होगा? इम्तिहान हो गई इंतजार की...
जी हां, इतिहास हो गयी इंतजार की। लगता है बातें हैं सिर्फ बातें। जब सबूत हैं तो किस बात की देरी।आरती तो डंके की चोट पर तूफान उठाता है। झूठा ही सही। मगर कॉन्फिडेंस है अगले को।। मैसेज तो यही जा रहा है की वो सही है इसलिये उसका को ई कुछ नहीं बिगाड सकता।
Zoot bole kawa katellĺllllllĺlll
Rahul Khan should be arrested soon and put in jail for life time.
देश के लिए कांग्रेस रवैया बहुत खतरनाक है aise mamle per Desh ke shatak Rahane ki jarurat
कैपिटल टीवी के आदरणीय एडिटर& चीफ श्री डॉ. मनीष जी आप को सादर प्रणाम। आपके न्यूज से राहुल जी का सब कार्य सुनने को मिला। इनकी सांसदी कब जायेगी? जय हिन्द।
लचर न्याय व्यवस्था के चलते जमानत रुपी ब्रह्मास्त्र के चलते कुछ भी होना संदेहास्पद है।
कॉंग्रेस ने अपने परिवारजनों के नाम पर अनेक स्कीमों,सड़कें, संस्थाओं के नाम रखें हुऐ हैं इनके ज़्यादातर नाम बदलें जाऐं
Pure desh mai hi jawaharlal ke khandan ka nam hi prasarit kiya hua hai. In ki nazar mai or koi tha hi nahi. Sara desh in ka hi gun gan kare.
I am 200% agree with you. India is not private property of fake Gandhi family.
Sahi ho
🚜🇮🇱🇮🇱🛕🌹🛕🛕🛕🛕🛕 देश के जनता कांग्रेसी नेता बिपछि नेता को खोदाई कर चुका है अब जोताई करना बाकी है बीजेपी सरकार रहेगा 50 साल तक हिन्दू समाज बंटेगा न कटेगा
Rahul,soniya या गांधी परिवार का कोई भी मेंबर हमारे देश में,संविधान,न्याय प्रणाली,संसद कोई भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।ये लोग हिमालय से भी ज्यादा अडिग है।बीस सालों से हम यही खेल तो देख रहे है।
Already late! Even now I can not believe that Shah will take any action.
JNU must be renamed Dr Bhimrao Ambedkar University!!
You are right,I am with you .
गांधी परिवार की खबर सुनकर तो अब घिन आने लगीं है डॉक्टर साब। मोदी जी इनको ऐसी हालत करें, दूसरे राष्ट्रविरोधी भी अपने रस्ते बदल ले
मोदी-शाह से शायद कुछ हो पाएगा
फ़िलहाल तो गांधी फैमिली को 'मैरी क्रिसमस ' और शायद खारगेजी - पवार परिवार भी ईसाई हैं अतः उन्हें भी मुबारकबाद मिले 🌹🙏🌹
@SyamaSundarNayak-p6eboth are internally hopeless
सिर्फ जन्म के आधार पर पूरे देश को अपने पिताजी की संपत्ति समझ शेष सारे लोगों के साथ हिकारत भरा बदतमीज व्यवहार करने वाले राहुल गांधी को आकाश पाताल के साथ दिन में तारों का दिखाई पड़ना आवश्यक है तभी इसका अहंकार इसके पिछवाड़े के छेद में घुसेगा। 8:57
आजकल मणिपुर सहित भारत के अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के अलावा म्यांमार और कंगलादेश के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक अलग ईसाई देश बनाने की मुहिम का हिस्सा बना हुआ है
Excellent Analysis.
Dr Manish,you are genius,
Hard and smart working.
भारतीय लाचार कानून के कारण आज भी गांधी जैसी फैमिली बेल में बाहर 😊आराम से राजनीति कर रहे है।
देश पर लांछन लगाने वाले
व्यक्ति को कोई राहत नहीं।
वैसे भी नेहरू-गांधी परिवार सोनिया और राहुल को जान गये है, सहानुभूति गंवा दिया है।
🚩🚩🚩🇮🇳🚩🚩🚩
लीजिए पेश है एक और सच्चाई।
जवाहरलाल नेहरू अभिनेत्री नरगिस के मामा थे। नरगिस की नानी दिलीपा, मंगल पाण्डेय के ननिहाल के राजेन्द्र पाण्डेय की बेटी थीं। उनकी शादी 1880 में बलिया में हुई थी लेकिन शादी के एक हफ़्ते के अंदर ही उनके पति गुज़र गए थे। दिलीपा की उम्र उस वक़्त सिर्फ़ 13 साल थी। उस ज़माने में विधवाओं की ज़िंदगी बेहद तक़लीफ़ों भरी होती थी।
ज़िंदगी से निराश होकर दिलीपा एक रोज़ आत्महत्या के इरादे से गंगा की तरफ़ चल पड़ीं, लेकिन रात में रास्ता भटककर मियांजान नाम के एक सारंगीवादक के झोंपड़े में पहुँच गयीं जो तवायफ़ों के कोठों पर सारंगी बजाता था। मियांजान के परिवार में उसकी बीवी और एक बेटी मलिका थे... वो मलिका को भी तवायफ़ बनाना चाहता था।
दिलीपा को मियांजान ने अपने घर में शरण दी और फिर मलिका के साथ साथ दिलीपा भी धीरे धीरे तवायफ़ों वाले तमाम तौर तरीक़े सीख गयीं। और एक रोज़ चिलबिला की मशहूर तवायफ़ रोशनजान के कोठे पर बैठ गयीं।
रोशनजान के कोठे पर उस ज़माने के नामी वक़ील मोतीलाल नेहरू का आना जाना रहता था। जिनकी पत्नी पहले बच्चे के जन्म के समय गुज़र गयी थी... दिलीपा के सम्बन्ध मोतीलाल नेहरू से बन गए...
इस बात का पता चलते ही मोतीलाल के घरवालों ने उनकी दूसरी शादी लाहौर की स्वरूप रानी से करा दी जिनकी उम्र उस वक़्त 15 साल थी। इसके बावजूद मोतीलाल ने दिलीपा के साथ सम्बन्ध बनाए रखे...
इधर दिलीपा का एक बेटा हुआ जिसका नाम मंज़ूर अली रखा गया। उधर कुछ ही दिनों बाद 14 नवम्बर 1889 को स्वरूपरानी ने जवाहरलाल नेहरू को जन्म दिया...
साल 1900 में स्वरूप रानी ने विजयलक्ष्मी पंडित को जन्म दिया... और 1901 में दिलीपा से "जद्दनबाई" पैदा हुईं... "अभिनेत्री नरगिस" इन्हीं जद्दनबाई की बेटी थीं...
मंज़ूर अली आगे चलकर मंज़ूर अली सोख़्त के नाम से बहुत बड़े मज़दूर नेता बने... और साल 1924 में उन्होंने यह कहकर देशभर में सनसनी फैला दी कि... मैं मोतीलाल नेहरू का बेटा और जवाहरलाल नेहरू का बड़ा भाई हूँ...
उधर एक रोज़ लखनऊ नवाब के बुलावे पर जद्दनबाई मुजरा करने लखनऊ गयीं... तो दिलीपा भी उनके साथ थी... जवाहरलाल नेहरू काँग्रेस के किसी काम से उन दिनों लखनऊ में थे... उन्हें पता चला तो वो उन दोनों से मिलने चले आए...
दिलीपा जवाहरलाल नेहरू से लिपट गयीं और रो रोकर मोतीलाल नेहरू का हालचाल पूछने लगीं... मुजरा ख़त्म हुआ तो जद्दनबाई ने जवाहरलाल नेहरू को राखी बाँधी... साल 1931 में मोतीलाल नेहरू ग़ुज़रे तो दिलीपा ने अपनी चूड़ियाँ तोड़ डालीं... और उसके बाद से वो विधवा की तरह रहने लगीं...
यहाँ से शुरू हुआ इस खानदान का मुजरा वाला सफऱ।
"राष्ट्रहित सर्वोपरि" 💪💪
जय श्री राम 🙏
हर हर महादेव 🔱🙏🚩

सही कहा है आपने। बकरे का मैया कब तक खैर मनायेगी । गलत काम का गलत नतीजा तो होता ही है।
जेल के लायक है ये। 70 कुकर्म ही किया है। कपार ।परचढ़ा के रक्खा।कुकानून बनाया। देश की जनता जागकर कमल खिलाफ, देश बचाओ
तीनों ही इटालियन नेशनलिटी होल्डर है।इनको बंद करो।
@@ashokupadhyay5799
एक की तो ब्रिटेन की नागरिकता बताई जा रही है I
वहाँ अलग ख्रिस्ती नाम लिखे है तो वो सिद्ध नही हो सकता।
@@nitinchandrapchaudhari6657
सर चाहे असली नाम से हो या छ्द्म नाम से जिस किसी भी प्रकार से अगर ब्रिटेन की नागरिकता ली हुई है तो जांच मे सामने आ ही जानी है I भारत के नागरिकता कानून मे दोहरी नागरिकता के कोई प्रावधान नही है I फोटो पहचान के लिए शारीरिक निशान ब्लड ग्रुप उम्र और नागरिकता को साबित करने वाले दस्तावेज I चाहे असली नाम से हो या छ्द्म नाम से दस्तावेजों को बदलना सम्भव नही है I हम जानते हैं कि यह असाधारण कार्य है I इसलिए बड़े बड़े कानून वीदो से राय ली गई होगी I पर कानून ऊपर कोई कैसे हो सकता है?
Jai Hind, Jai Bharat, Har Har Mahadev, Dr Manishji 👍🙏 Poojaji 👍🙏
Why home ministry is sitting tight for 5 yrs on RGs duel citizenship ? Yogiji must be made home minister. He can solve any problem.
You are right sir❤👌
Dande lagao .yahi ek upay.
🌹🛕🚜🇮🇱🇮🇱🚜🚜🚜🚜 देश के जनता कांग्रेसी नेता बिपछि नेता को खोदाई कर चुका है अब जोताई करना बाकी है बीजेपी सरकार रहेगा 50 साल तक हिन्दू समाज बंटेगा न कटेगा देश चलेगा योगी मोंडल बुलडोजर से बीजेपी सरकार चाहिए
Dr Manish Kumar ji AAP ke dwara prasarit kiye jane wale sabhi samachar sabhi rastr hit me hi kiye jate hain 🌴 bahut bahut dhanyawad sir ji❤
Jai hind vandematram Bharat Mata ki Jai
देश़ विरोधी कार्यवाही द्वारा राहुल गांधी,❤
Bahut Sunder Vishleshan
Es Bar Mafi Nahi Saja Honi Chahia.😢😅
Right bro..
Kuch nei hoga Gandhi family se darte hen BJP wale..
एकदम सही विश्लेषण किया है. नाम बदलो. ठिकाने पर आयेंगे.
तो फ़ाइलों पर साइन करे ना एक्शन के नाम पर सिर्फ़ लॉलीपॉप दिया जाता है कि जाँच जारी है
अमित शाह क्या अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी के गुजरे कारनामे भुला चुके ? अभी उन पर कार्यवाही नहीं करी तो कब करेंगे ?
९९ अपराध तो भगवान श्रीकृष्ण ने भी माफ करे थे ना डॉ. साहब 👍👌🌹🕉️🚩🇮🇳👏
Rahul Gandhi के इस झूठा campaign के against b.j.p. ने अपनी wing उतार देना चाहिए.
Dr sir yours today s discussion is genuine and real. People are selfish. Hindus suffering because of this type of hate politics by congress. And behaviour of Gandhi family. They think that they are only the rulers of India and Muslim s 🙏🙏
Sir Ji Desh sachai se rubru ho Raha hai, aapko hamara salute jayhind sachai jankar
देर ना करे समय से पहलेही निपटारा करना चाहिए
JAI SHRI RAM 🙏
Big action ...but when 😮
Exactly, very very soft approach.
Thand rakh bhai. Iska time aaye ga 😅.
इतनी जल्दी एक्सन होने वाला तो नही दिख रहा है
Never ever .
डा मनीष जी इस तरह की सलाह भाजपा के बड़े नेताओं तक पहुँचने की कृपा करें, अगर अमित शाह आपकी यह सलाह मन लेते हैं तो देश सदा आपका आभारी रहेगा।
अरे वो अज्ञातवीर लोग छुट्टी पर हैं क्या
उनको काम पर लगाओ पप्पू का इलाज के लिए 😂😂😂
👌👍
हम भी इस बात से सहमत हैं गांधी परिवार का नाम जिन संस्थाओं पर है उन सभी का नाम बदल कर अंबेडकर काशी राम सरदार पटैल भगत सिंह जी सुभाष चन्द्र बोस जी का नाम से करने की घोषणा कर दी जावे। और मान घाटों का नाम खरगे जी जय राम रमेश धेनु गोपाल के नाम रख देना चाहिये।
M Aapse Sahmat Hon
Manish ji u r absolutely right, change all d names! 🙌
कैपिटल चैनल की टीम को ❤️ से धन्यवाद साधुवाद जय श्री राम ❤️🙏
Indian Me 3 Hain Mard Political party me.
Yogi
Hement
Tiger Singh
who is Tiger Singh
T raja m@@captgang1MLA
ऐसे थमनेल देखते देखते हम उपर चले जाएंगे लेकिन राहुल गांधी जेल नहीं जाएंगे
Capital TV news best news . Keep it up. God bless you.
गांधी परिवार पर न्यायपालिका कोई कारवाई कर नहीं सकतीं., जमानत दे दशकों तारीख. पर तारीख करती रहेगी .और मामला गोल माल
सच तो ये है कि बीजेपी ko राजनीति के बच्चे है और कॉंग्रेस राजनीति ke पुराने खिलाड़ी हैं l is बार कांग्रेसियों को मोका मिला तो मोदी शाह नहीं बच पायेंगे.
सोनिया वा राहुल केसो को अदालते सुस्त वा निलंबिन गति क्यों बनाये रखना चाहती है,... भारतीय जनता फैसले का निरंतर इंतजार कर रही है.. .. अदालतो के इस चाल पर खिन्न है.... 🌹🇮🇳🌹🙏🏻
Very good.
Govt se ek pray, कांग्रेस के अंबेडकर प्रेम की हिस्ट्री देश जान चुका, अब इनके पूंछ में देश भर में जो नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधियों के नाम मिटा कर, सब अंबेडकर, काशी राम,पटेल, सुभाष, etc ke nam kar di jaye, taki R G e t c khush hon, देश भी तमाशा देखे,,,🎉
Excellent Analysis....Jai Shree Ram 🙏🙏
जय हो डा० मनीष वावू सत्य निर्भिक तथ्य रखने के लिए भारती माँ के आप सच्चे सपूत हैं।
Sir ji what a superb suggestion to GOI
राहुल गांधी कोई नेता नहीं कांग्रेस पार्टी का बाउंसर अधिक लगता है। उसके हाव-भाव और पहनावे से पक्का बाउंसर लगता है।
सही बात. शातिल आदमी.
कामों से सड़क छाप गुंडे बाउंसर वाले ही लगते हैं।
Very fine news.
❤ JAi Shri ram modi ji Yogi ji 🎉
Excellent political Annalises Jai Shree Ram
हिन्दू व हिन्दुस्तान देश सही रास्ते पर है। जयश्रीराम
सुप्रीम कोर्ट को नेताओं के खिलाफ चल रहे मुकदमों को जल्द सुनवाई पूरी करके फैसला करना चाहिए।
डॉ मनीष जी उत्कृष्ट विश्लेषण
Jaishriram.
Jaihomodiji.
Jaihobabayogiji.
Jaiho.dr.manishji.
मामला ऐसे ही चलता रहेगा कुछ होने वाला प्रतीत नहीं होता
Aisa lag raha hai. Ye besharam log hai mafi mang len gey.
भृष्टाचार दूर करना चाहिए। कुछ नेताओं की कुर्बानी देना ही होगा।
Good news reporting
जब होगा तब मान लेगी जनता कि न्याय है देश मे !! आम लोगों ने ऐसी सुबह कि आस ही छोड दी है..
Very nice analysis by Dr Manish Kumar and Puja Dubey 💯👍🏽🌹
Some place in Delhi is named after Sonia. Why should that not be changed?
Sham on india if we tolerarte Sonia's name.
सर जी नमस्कार पप्पू पप्पू ही रहेगा
पप्पू देश के उपर कलंक है 🙏 सत्य 🙏
Bilkul 👍
Vande Matram 🙏
डा,मनीष जी आपके चैनल पर ये सुनते सुनते मुद्दत हो गई कि ये घोटालेबाज चोर अब जेल गए तब जेल गए मगर कुछ भी नही हुआ और ना ही होगा यदि इस सरकार का इन घोटालेबाजो के प्रति यही ढुलमुल रवैय्या रहा ।😅😅😅😅😅😅
মনীষজী আপনি সঠিক বলেছেন এয়ারপোর্ট এর নাম আম্বেদকর জীর নামে করে দিক কেন্দ্র। রাহুলের সব দলিত প্রেম উবে যাবে।
এটাই সেরা উপায়।। জয় হিন্দ। বন্দেমাতরম।
Your suggestion to chang the
Name ofv airport, stadiums is excelant.
Manish ji many 2 thanks for your exellant comments and good suggestions to the Govt.Enough is enough,now time has come for strict action on RG otherwise same will backfire to the Govt as well as to the country.
Namaste nice discussion.Put him behind bars.what happened to National Herald case.Take action nationality issue?
डाक्टर साहब मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं। सारे खानदानी नाम दलित व आदिवासी हस्तियों पर रख दी जाएं।
डॉ साहब आपने बहुत ही अच्छा विश्लेषण किया है
Amit Shah couldn't do anything to Aravind Kejriwal, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Chinni... so far.
Great suggestion sir ❤
Very nice suggestion to PMand HM for name changes.Very good idea.
Beta Pooja kanha rahti ho Lal. Very fine news analysis thank you beta.
DHANYAWAD ❤🎉
बहुत khub है आपका suggestion. Sach me yah करना chahiye. 🎉
Dr.Manish ji, I appreciate your reporting. It is good suggestion for central govt.
Excellent news analysis by Dr. Manish Sir.
Sir a.s
I am fully confident on you, that you will be take Hard action against them
Jai hind
प्रश्न ये है की कार्रवाई कब होगी और कार्रवाई जलद क्यूं नही हो रही है?
You are absolutely right
All the airports,stadiums and all other institutions should be renamed in the name of Dr Baba Sahab Ambedkar ji.
A perfect analysis.
Jai shree ram Dr Manish ji
Very sharp and suggestive illustration indeed.
EXCELLENT EXPOSURE OF THE MINDSET OF ANTONIO MAINO AND HER PARIVAR AND THE ANALYSIS LAJAWAB DR.SAHEB SALUTATIONS AND DHANYAVAAD POOJA JI.
Rahul Gandhi ke khilaaf desh drohi case hona chahiye, Lekin hamare jo court hai wohi use har bar bacha deta hai.
आप सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड से लेकर राहुल गांधी तक सनसनी फैलाते हैं लेकिन कारवाई सिर्फ ज़ीरो होता है
Sahi sir
Dr. MANISH KUMAR JI Explained Factually Misdeeds Of Rahul Gandhi Pariwar Desh Require Congress Mukta Bharat Desh JAI SHRI RAM Har-Har MAHADEV JAI Bharat Mata 🎉🎉🎉🎉
यह तो सही बात है
DR.Sahab aapko dhanyavad
BJP leadership and GoI, now, shouldn't conduct cowardly. Enough is enough