मुझे नज़ीर हुसैन सहाब की कई फिल्म देखने का अवसर मिला मै अब 76 वर्ष का हो चुका हू मुझे पुराने भारतीय कलाकार बहुत पसन्द है मै पुराने कलाकारो की फिल्म ही पसन्द करता हूं ,नज़ीर हुसैन सहाब की और कोई फिल्म दिखाइए।
Njeer sahab ki film to bhut dekhi par boyographi aaj jaankar dil garaw gadgad ho gya bhagwan ko fir bharat ki sar jami par bhejna chatia inhy sat sat naman
मैंने अपने बचपन और युवा काल में नज़ीर हुसैन साहब की सिनेमा हॉल व टीवी पर अनेक फिल्में देखी थी। लेकिन आज आपने उनका पूरा जीवन परिचय ही सामने रख दिया। उनके संघर्षशील जीवन और कार्य की विस्तृत जानकारी देने के लिए आपको कोटिश धन्यवाद!
ग़ज़ब की कहानी है इस कलाकार सिपाही की। बहुत अच्छे एक्टर के तौर पे तो जानता था लेकिन इतने सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी हैं, आज पता चला। बहुत बड़े व्यक्तित्व के धनी रहे हैं ये। वाहह! गर्व है।
अद्भुत प्रतिभा के धनी थे, नाजिर हुसैन साहब i जो भी चरित्र निभाते, जीवंत बना देते थे i परमात्मा की इस असाधारण रचना (बतौर देश भक्त, चरित्र अभिनेता) को कोटी-कोटी प्रणाम 🙏🙏🙏❤❤❤
नज़ीर हुसैन साहब ने अपने जीवन में संघर्ष किया है। आजाद हिन्द फौज की भांति देश प्रेम उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ था।असल में उनकी असल जिंदगी ही उभरकर उनके फिल्मी हीरो के रूप में प्रदर्शित हुई है।
फिल्में तो नज़ीर साहब की बहुत देखी हैं पर उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान का बिल्कुल पता नहीं था। उनकी अदाकारी में जो सच्चाई थी उसके पीछे की कहानी बताने के लिए शुक्रिया। दरअसल उस दौर की मासूमियत ही झकझोरने वाली है।
He was favourite Artist. Frankly speaking, I don't think Indian cenema needssuperstars, or mega stars.but in fact, it badly needed an artist like Nazir sahib, prithvi raj kapoor,. Meena Kumari, and a dozen of others.
नसीर हुसैन सब की बहुत फिल्में देखी है अब याद आता है वह जिस फिल्म में काम करते थे तो अपनी अदाकारी में पूरी जानफूंक देते थे भारतीय फिल्मों के लिए वह भी एक हीरा थे
नाजिर हुसैन साहब उस जमाने के एक वर्साटाइल चरित्र अभिनेता थे जब हम लोग बी एस सी में पढ़ते थे अभिनय में उनका कोई जवाब नहीं था। वे अपने आप में एक पूरी फिल्म इंडस्ट्री थे। साथ ही देश भक्ति कीएक मिशाल थे। मै उन पर गर्व करता हूँ। उन्हें नमन करता हूँ और आपको इस वीडियो के लिए धन्यवाद देता हूँ।
भोजपुरी भाषाई संस्कृति में जन्म लेने वाले नज़ीर हुसैन ने हालीवुड हिन्दी सिनेमा में शामिल होकर भोजपुरी के लिए कितना दिल में प्यार है " ए गंगा मैया तोहरे पियरी चढ़ईबो " में ही दर्शा दिया था
पेहेले तो आप कोंबहुत बहुत धन्यवाद की आपने ये व्हिडीओ बनाया. नझिर साहब की फिल्मे मैने बॅचपण से देखी है. उनके सारे charactors से उनके प्रति हमेशा अपनापान और आदर मेहेसूस होता था. आज आपके इस व्हिसिओ ने उनके प्रती अदार और बढा दिया. वाकई इनका जीवन फिल्म बनेके योग्य है, ऐसे सबको पाठव तो चाले की नाझीरजी कितने great थे 🙏
बहुत सी फिल्मे देखी है, लेकिन जो बातें आप ने बताई वो पता नहीं थी, मैं तो आज भी उनके कई डियोलॉग बोलता रहता हूँ, लेकिन आज पहली बार पता चला कि वो एक महान इंसान और कलाकार थे, ज्ञान देने के लिए धन्यवाद
सही मे नजीर सहाब ईतने बडे कलाकार ओर डायरेक्टरः उनको प्रणाम करता हु 300 से ज्यादा पीचर बनाई ऐसा लगता नहीं हिंदु मुस्लिम की बात हो नाजीर हुसैन साहब बहुत महेनत किया बहुत ही तकलीफ में दिन निकाले मानना पडेगा एक तो सेलुट बनता हैं यह है हिदुस्तानी
पहले तो नजीर साहब को सत सत नमन करता हूं इस महान देश भक्त, महान कलाकार को जिन्होंने अपना सारा जीवन देश भक्ति में एवम् फिल्मी दुनिया में लगा दिया है मै उन्हें बार बार शीश नभता हूं साथ आप को भी नमन करता हूं जो आप ने कितनी मेहनत करके यह वीडियो बनाया हैं धन्यवाद
साथियों मैं राम बचन राम ग्राम दिलदार नगर जिला ग़ाज़ीपुर (उन्सीया बगल में ) का निवासी हूं, नाजीर हुसैन जी के जीवन का वास्तविक इतिहास को इस विडियों में देखकर बहुत प्रसन्नता हुई, एकबार पुनः नाजीर हुसैन जी और उनके भोजपुरी फिल्मों की यादें तरोताज़ा हो गयी। अच्छी जानकारी देने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ ।
बहोत ही बढ़िया कहानी बताई आपने जो आज के दशक के इन चमक से भरी चकाचौन की इस रंगीन दुनिया में सो रहे लोगों की आंखें खोल देती है इन सच्चे देशभक्त के बारे में जानकर 🫡👏👏👏 में इन सहाब की जिंदगी के उतार चढ़ाव और सफलता की बुलंदी से ईर्ष्या करने लगा लगा हूं और मैं भी अपनी जिंदगी इसी तरह से जीने की चाह रखता हूं 🥰👍 जय श्रीराम 🚩
आपकी सोच बहुत अच्छी है और मैं आपको दिल से नमन करता हूं आपने इस वीडियो को पूरा देखा और इस वीडियो को अपनी भावनाओं के साथ देखा जो आपकी लेखनी में अच्छी तरह देख रहा है अब मैं कैसे आपका आभार व्यक्त करूं सबसे पहले तो मैं आपको धन्यवाद इस बात का देता हूं कि आपने अपने जीवन के कीमती समय को निकाल कर इस वीडियो को दिया और साथ ही कमेंट किया विशाल जी आपका दिल से धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
मेने 20-25 फिल्मे देखीं है शायद ज्यादा भी, उनके डायलाग आंसु देख हमारा दिल दहल जाता था,हमेशा एसा लगा कि हम फिल्म नहीं जीता जागता व्यक्ति देख रहें हैं वे असाधारण कलाकार थै. गंगा मैया ---मे तो रोना ही रोना आता रहा. आज मुझे उनकी असाधारण प्रतिभा के दर्शन हुए. ऐसी प्रतिभा दुबारा जन्म नही होता,यह हमारा अहोभाग्य है.जिसके हम दर्शक रहे. उनकी रूह अल्लाह के कदमो मे रहे यही तम्मना है
मैने उनकी अनगिनत फिल्मे देखी और मुझे उनकी पुरानी दिलीप साहब की फिल्म राम और श्याम बहुत अच्छी लगी वो एक ऐसे कलाकार थे जिनकी एक्टिंग देखकर लगता था जैसे किसी परिवार मे कोई वास्तविक घटना घट रही हो । हर तरह की एक्टिंग करने मे वो माहिर थे चाहे जैसा भी रोल मिले । जबरदस्त एक्टर थे नाज़िर हुसैन जी ।
नजीर हुसेन साहेब की फिल्म देखता था| एक कलाकार की नजर से उन्हे देखता था | मगर आपका व्हिडीओ देखनेके बाद उनके लिये दिल मे अभिमान बढ गया है| नजीर जी हमेशा दिल मे रहेंगे|❤
गंगा मैया तोहहे पियरी चढ़इबो बहुत अच्छी फिल्म थी हमने देखा है और बहुत पसंद किया है।नजीर हुसैन और कुमकुम का रोल,गाने हृदयस्पर्शी थे।आपको बधाई और धन्यवाद इस वीडियो के लिए।
जानता तो था लेकिन इतनी बारगी से नहीं। ये नहीं जानता था कि स्वतंत्रता सैनिक भी रह चुके हैं। भोजपुरी की पहली फिल्म इन्होंने बनाई थी। वाकई इनकी असल जिंदगी भी सिनेमा से कम नहीं है। आप का बहुत बहुत धनबाद जो आपने हमें इतनी अच्छी जानकारी दी। नाजिर साहब को भावभीनी श्रद्धाजली।
नज़ीर साहब उम्दा कलाकार तो थे ही पर उनकी देशभक्ति और अन्य प्रतिभाओं की जानकारी प्रदान कर के आपने महान कार्य किया है जिसके लिए आप बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं। साधुवाद।
मैं नजीर हुसैन जी के बारे में पहले से ही जानता था। पर इतनी विस्तृत जानकारी नहीं थी। सारी बातें जानने के बाद मेरी नज़रों में उनकी इज्जत और भी बढ़ गई है। मैंने इनकी बहुत सारी भोजपुरी फिल्में देखी हैं, सभी के नाम याद नहीं हैं। एक फिल्म का गाना था, सोनवा के पिंजड़ा में बंद भइले आहे राम चिरईं के जियवा उदास। फिल्म थी शायद बिदेसिया। मेरे बड़े भाई (बलिया उत्तरप्रदेश) से उनकी अच्छी जान-पहचान थी।
आपने वीडियो बनाने में बहुत मेहनत की है । धन्यवाद । आपकी कहानी से नज़ीर साहब की अनकही बातें मालूम हुई । वैसे में गंगा मईया ..... फिल्म के प्रोड्यूसर शहाबादी जी के घर के बगल में ही रहता हूं । यानी गिरिडीह झारखंड में 😊
फिल्म।तो बहुत देखी हैं इनकी और हार्ट अटैक के नाम से जनता था पर ये नहीं पता था कि हकीकत में भी दिल का दौरा ही पड़ा था। आंखे फिल्म भी बड़ी मस्त थी। salut h aise महान इंसान को
एक महान अभिनेता थे नज़ीर हुसैन जी, उनकी शौहरत किसी परिचय की मौहताज नहीं है, उनके अभिनय की बात की तारीफ ही बेहतरीन और बेमिसाल है उनकी एक्टिंग गज़ब की होती थी जो हकीकत से रूबरू सी लगती थी ऐसे महान कलाकार को मेरा दिल से सेल्यूट और सलाम ,जय हिन्द जय भारत
गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के गाँव उसियां दिलदार नगर मे जन्मे नाजिर हुसैन पूर्वांचल और जिला गाज़ीपुर के अनमोल रत्न हैं उन्होंने हम सभी को गौरवांवित किया है. धन्यवाद इस प्रस्तुति के लिए. साधुवाद..
नजीर साहब बहुत ऊंचे दर्जे के कलाकार थे, उनके सामने दिलीप कुमार जी की जुगलबंदी देखने का मजा ही अलग था,ऐसा लगता ही नहीं कि हम कोई फ़िल्म देख रहे हैं ,दोनों शानदार मंन्जे हुए कलाकार थे, इस प्रस्तुति ने पुराने समय की यादें ताजा कर दी।
नज़ीर साहब के जीवन की बिस्तृत जानकारी हम सबके बीच पहुंचाने के लिए हम आपके बहुत शुक्रगुज़ार हैं. . नज़ीर साहब का इंडियन सिनेमा में बहुत ही ज़बरदस्त योगदान रहा है. उनके निभाए हुए हर किरदार आज भी हमारी आँखों में विभिन्न चारित्रिक भूमिकाओं में जीवंत हैं. फ़िल्म आरजू में एक बेटी (साधना )की खुशी के लिए मजबूर पिता की भूमिका निभाता किरदार मेरे स्मृतिपटल पर ज्यों का त्यों विद्यमान है. नज़ीर साहब शरीर से भले ही इस दुनिया में मौज़ूद नहीं हैं परन्तु मेरी आँखों में वे हमेशा ज़िंदा रहेंगे. में हमेशा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलियां देता रहूँगा. ------- डॉ. सिद्धार्थ
Thanks 🙏 🙏 aap ne hame Nazir Ji se milaya ek Swatantra senani ke alava ek acche Insan bhi the .unki jitani tariff kare kam hai. aapka बहुत-बहुत shukriya😊
धन्यवाद तो पहले आपका जो आपने अपने जीवन का बहुमूल्य समय निकालकर हमारे इस वीडियो को दिया और आपके एक भी उसे हमारे परिवार को कृष्णा कुछ मदद जरूर हुई हमारी मेहनत का अपने सम्मान किया इसके लिए हम और हमारा परिवार आपका दिल से शुक्रिया करते हैं 🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत फिल्में नजीर हुसैन साहब की देंखीं हैं बहुत बढ़िया चरित्र अभिनेता रहे हैं। बाकी उनके व्यक्तित्व की जानकारी आपके वीडियो से मिली आजाद हिंद फौज के सिपाही को सादर नमन।
I can say it's one of the best video seen, Nazeer Hussain saab, he was the best character actor gifted by bollywood's movies people of this country, yes it's true his journey of life is itself great story, I salute him for his dedication for our country...
IT WASN'T 'BOLLYWOOD ' THAT HAD IN IT THAT GAVE ANY OF THIS ' GIFT ' TO THE REST OF THE COUNTRY. IT WAS A HINDI FILM INDUSTRY STILL BASED IN MAHARASHTRA THAT GAVE A PERSONALITY LIKE NAZEER KHAN TO ANY PEOPLE OF THEIR COUNTRY ! GET THAT PART CLEAR. 😑😒
Me inke baare me bahut kuch Janna chahta tha aaj bahut kuch mil gaya Inka asli naam bhi maloom pada aapka bahut bahut dhanywad inke is parichay ke liye
प्रेम पुजारी ताकत वतन की हमसे हैं हिम्मत वतन की हमसे हैं इज्जत वतन की हमसे हैं इंसान के हम रखवाले नजीर हुसेन साहब जैसे कलाकार फिर दिखाई नही देते जय हिंद
इस प्रकार की सच्चाई उजागर होने की जरूरत है. मुझे उनकी अदाकारी हमेशा ही अच्छी लगती थी. लेकिन उनका राष्ट्र के प्रति जो योगदान रहा वह काबिले तारीफ है. इस जानकारी की वजह से नाजिर हुसेन साहब की तस्वीर मेरे जेहन में और भी उचे स्थान पे गई.
मैंने अभी-अभी आपके इस विडियो को देखा नज़ीर हुसैन साहब के बारे में विस्तार से जाना मन भावुक हो उठा हालांकि इनके बारे में पहले से ही काफी कुछ जानता भी था पर हां मन को तसल्ली हुई कि इन जैसे उम्दा कलाकार के अभिनय की आज भी कद्र होती है। खैर विडियो के आखिरी हिस्से में इनकी कुछ फिल्मों के नाम के साथ पोस्टर चल रहे थे तो मेरी नज़र "लव एंड गॉड" के पोस्टर पर पड़ी फिर मैंने इस फिल्म के बारे में भी बहुत कुछ सुन रखा था फिर गूगल पर सर्च करने लगा । ये फिल्म 1963 में बनना शुरू हुई थी और पुरे 23 साल बाद 27 मई 1986 को रिलीज हुई और संयोगवश आज भी तारीख 27 मई ही है……आपसे गुज़ारिश है इस फिल्म "लव एंड गॉड" के बारे में भी एक विडियो जरूर बनाएं और इसको तैयार होने में इतना समय कैसे लगा , फिल्म की शुरुआत में इस फिल्म में हीरो कौन था आदि बातों से अपने फालौअर्स को अवगत करावें। धन्यवाद 🌷🙏
Hm is vidio ko jrur like ur coment bhi krege🙏nashir saheb acche klakar ke sath itne bde svatantra senani ur eshi vishal vichardhara vale mhapurush the hme nhi pta tha inko jb bhi filmo me pita ka roll krte dekha to jrur ek positive si feeling aati thi per aapne is vidio ke madhtam se in mhan hsti ke asli charitr se wakif kra diya bhut sunder vidio h aapka bhut dhnyvad 🙏🚩
नझिर हुसेन साहबकी बहोत सारी फिल्मे देखी,,फिर भी उनकी सबसे अच्छी फिल्म परिणिता है...जिसमे उन्होंने एक गरीब , बेवस कर्जमे डुबे पिता की भूमिका निभायी है..
Nazeer Hussein ji ko aur unki Accting ko mie dil se salaam Karti hoon. File Aarzoo, kati Patang. Amar akbar Anthony Ka roll yadgaar hai. ❤❤❤ 😂😂😂🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌
सचमुच नजीर साहब को भगवान् ने बहुमुखी प्रतिभा से नवाज़ा था और उन्होंने, हिंदी व भोजपुरी फिल्मो में अपने उत्कृष्ट अभिनय व लेखनी से सफ़लता का परचम लहराया। उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार का सम्मान न मिलना बड़ा दुखद है जिसके वो योग्य थे।
Nazeer saheb ka kaam hmesha cinema me boht srahniye raha h or boht he imotional bhra kaam raha h. Infact inki acting as a father boht zabardast rahi h logo ki ankho me ansoo ajate the. Magar ye ek sawtantrta selani hoge ye to nahi pata tha or ye jankar inkki izzat or badh gi dilo me.. Salam h iss azadi ki matwale ko jisne itna bada yogdan diya azadi ke liye. 👏👏👏
मुझे नज़ीर हुसैन सहाब की कई फिल्म देखने का अवसर मिला मै अब 76 वर्ष का हो चुका हू मुझे पुराने भारतीय कलाकार बहुत पसन्द है मै पुराने कलाकारो की फिल्म ही पसन्द करता हूं ,नज़ीर हुसैन सहाब की और कोई फिल्म दिखाइए।
Jugnu
Njeer sahab ki film to bhut dekhi par boyographi aaj jaankar dil garaw gadgad ho gya bhagwan ko fir bharat ki sar jami par bhejna chatia inhy sat sat naman
Uncle purani Film aur kalakar ki BAAT he Alag thi...🇮🇳🙏🇮🇳
Musafir 1957 dekhna usme bht hi achha pita ka role kiya h kishor kumar k pita bne h usme ye
Anokhi ada is also one of the best movie
मैंने अपने बचपन और युवा काल में नज़ीर हुसैन साहब की सिनेमा हॉल व टीवी पर अनेक फिल्में देखी थी। लेकिन आज आपने उनका पूरा जीवन परिचय ही सामने रख दिया। उनके संघर्षशील जीवन और कार्य की विस्तृत जानकारी देने के लिए आपको कोटिश धन्यवाद!
ज्वार भाटा देखी है और भी इनकी फिल्मों को देखा है इनकी अदाकारी गजब की थी और आज भी नंबर एक है हमारी और से सच्ची श्रद्धांजलि होगी स्वतंत्रता सेनानी को ।
Ji jwar bhata Dilip kr b the?
U ka filmo me mai acting karte dekha hai ki tu u ka history pata nahidhanyabad
ग़ज़ब की कहानी है इस कलाकार सिपाही की। बहुत अच्छे एक्टर के तौर पे तो जानता था लेकिन इतने सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी हैं, आज पता चला। बहुत बड़े व्यक्तित्व के धनी रहे हैं ये। वाहह! गर्व है।
सही कहा आपने भाई
Great actar
गंगा जमुना। कई फिल्में भी देखी हैं
Bilkul sahi kaha
4r44
अद्भुत प्रतिभा के धनी थे, नाजिर हुसैन साहब i जो भी चरित्र निभाते, जीवंत बना देते थे i परमात्मा की इस असाधारण रचना (बतौर देश भक्त, चरित्र अभिनेता) को कोटी-कोटी प्रणाम 🙏🙏🙏❤❤❤
अद्भुत प्रतिभा के धनी, एक सच्चे भारतीय, कलाकार और स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही के रूप में नाजिर हुसैन साहिब को शत शत नमन श्रद्धांजलि 🎉
नज़ीर हुसैन साहब ने अपने जीवन में संघर्ष किया है। आजाद हिन्द फौज की भांति देश प्रेम उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ था।असल में उनकी असल जिंदगी ही उभरकर उनके फिल्मी हीरो के रूप में प्रदर्शित हुई है।
फिल्में तो नज़ीर साहब की बहुत देखी हैं पर उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान का बिल्कुल पता नहीं था। उनकी अदाकारी में जो सच्चाई थी उसके पीछे की कहानी बताने के लिए शुक्रिया। दरअसल उस दौर की मासूमियत ही झकझोरने वाली है।
नज़ीर साहब की हर फ़िल्म एक नज़ीर है। उनकी लिजेंड्री कलाकारों में गिना जाता है। उनका हर रोल बेमिसाल है।
He was favourite Artist. Frankly speaking, I don't think Indian cenema needssuperstars, or mega stars.but in fact, it badly needed an artist like Nazir sahib, prithvi raj kapoor,. Meena Kumari, and a dozen of others.
नाजिर साहब की बहुत सी फिल्में देखी है। बहुत सुंदर प्रस्तुति है नाजिर साहब की।
एक महान अभिनेता सदा अमर रहेगा।
जय हिंद।
इतना उंचा स्वातंत्र्य सेनानी और फिल्म जगत का किरदार कलाकार हमारीं नजरोंसे दुर कैसे रहा.!
शुक्रिया B B Chanal
एक महान स्वतंत्रतासेनानी और भोजपुरी फिल्मों के पीतामह नजीर हुसैन साहबको सातसत प्रणाम ।।
नसीर हुसैन सब की बहुत फिल्में देखी है अब याद आता है वह जिस फिल्म में काम करते थे तो अपनी अदाकारी में पूरी जानफूंक देते थे भारतीय फिल्मों के लिए वह भी एक हीरा थे
भारत माता के एक सच्चे सपूत ।ये दहुत याद आते हैँ,आते रहेंगे 🙏
Ek mahan sipahi or ek mahan abhineta dono ko dil or jaan se nibhaya (nice video) 🙏
नाजिर हुसैन साहब उस जमाने के एक वर्साटाइल चरित्र अभिनेता थे जब हम लोग बी एस सी में पढ़ते थे अभिनय में उनका कोई जवाब नहीं था। वे अपने आप में एक पूरी फिल्म इंडस्ट्री थे। साथ ही देश भक्ति कीएक मिशाल थे। मै उन पर गर्व करता हूँ। उन्हें नमन करता हूँ और आपको इस वीडियो के लिए धन्यवाद देता हूँ।
सही कहा आपने भाई
Av. Hdo bigha zamin. ,
बहुत बहुत धन्यवाद
ऐसे देशभक्त को बहोत बहोत सलाम!!
भोजपुरी भाषाई संस्कृति में जन्म लेने वाले नज़ीर हुसैन ने हालीवुड हिन्दी सिनेमा में शामिल होकर भोजपुरी के लिए कितना दिल में प्यार है " ए गंगा मैया तोहरे पियरी चढ़ईबो " में ही दर्शा दिया था
Bhojpuri nahi woh Awadhi bhashi thee bhai..awadhi bhasha jo central UP ka local dielectric hai, uska purani Bollywood filmo mey bahut use hua hai.
@@rajnikant1948
अवधी भाषा से ही भोजपुरी निकला है
Ayse kalakar yada kada hi payda hote hai
26:26 जितनी भी फिल्मे आपने बताई तमाम सिल्वर गोल्डन जुबली फिल्मे है.हमे नजीर हुसैन साहब जैसे भारत के सच्चे सपूत पर फख्र है.उनको सलाम है.
पेहेले तो आप कोंबहुत बहुत धन्यवाद की आपने ये व्हिडीओ बनाया. नझिर साहब की फिल्मे मैने बॅचपण से देखी है. उनके सारे charactors से उनके प्रति हमेशा अपनापान और आदर मेहेसूस होता था. आज आपके इस व्हिसिओ ने उनके प्रती अदार और बढा दिया. वाकई इनका जीवन फिल्म बनेके योग्य है, ऐसे सबको पाठव तो चाले की नाझीरजी कितने great थे 🙏
बहुत साधुवाद ऐसे सच्चे कहानी के लिए।।
बहुत सी फिल्मे देखी है, लेकिन जो बातें आप ने बताई वो पता नहीं थी, मैं तो आज भी उनके कई डियोलॉग बोलता रहता हूँ, लेकिन आज पहली बार पता चला कि वो एक महान इंसान और कलाकार थे, ज्ञान देने के लिए धन्यवाद
नासिर हुसैन साहब के बारे में जानकर समारा हृदय गद् गद् हो गया,आप को धन्यवाद।
ऐसे बहादुर और सहृदय व्यक्ति के बारे मे यह जानकारी बहुत अच्छी है।
नाजिर हुसैन साहब को सादर नमस्कार। उनके भोजपुरी और हिंदी दोनों ही बहुत से फिल्म देखी है। उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।
निजी ज़िन्दगी में भी और सिनेमा में भी महान इंसान. 👍🙏
नझीर साहब की कहानी आपसे सूनने को मिली, वरना हमे तो मालूम ही नाही था । बहोत खूब.👍
नजीर साहब एक उम्दा कलाकार थे, नजीर साहब की यादों को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ❤
Nazir Hossain Sahab Jay Hind Jay Bharat 🇮🇳🙏 We Love you Sir ❤❤❤
सारी ही फिल्में देखी हैं लेकिन आप ने जो जानकारियां दीं ये हमारे लिए नई थीं और ये जानकर तो अच्छा लगा कि ये स्वतंत्रता सेनानी भी थे। शुक्रिया
सही मे नजीर सहाब ईतने बडे कलाकार ओर डायरेक्टरः उनको प्रणाम करता हु 300 से ज्यादा पीचर बनाई ऐसा लगता नहीं हिंदु मुस्लिम की बात हो नाजीर हुसैन साहब बहुत महेनत किया बहुत ही तकलीफ में दिन निकाले मानना पडेगा एक तो सेलुट बनता हैं यह है हिदुस्तानी
अंदर से वो पक्के मुसलमान नहीं थे
इस्लाम में ऐसे लोगों को मुशरिक कहते हैं और शिर्क सब से बड़ा गुनाह है जिस की माफी अल्लाह नहीं देता।🎉
पीचर 😂😂😂
सहाब । नहीं। साहब।
पीचर नहीं। पिक्चर।
ईतने नहीं। इतने ।
हु नहीं। हूं
नाजीर नहीं। नजीर।
महेनत नहीं। मेहनत।
सेलुट नहीं। सैल्यूट।
@@ArunaSangalYe agayi Sanghi Yahan bhi Hindu Muslim karne
Es tarah ki shakhsiyat bde muddato ke baad aati hai jo itihaas me amar ho jati hai mahan nazir sahab ko dil se naman karte hai
नसीर साहब को नमन् 🙏
पहले तो नजीर साहब को सत सत नमन करता हूं इस महान देश भक्त, महान कलाकार को जिन्होंने अपना सारा जीवन देश भक्ति में एवम् फिल्मी दुनिया में लगा दिया है मै उन्हें बार बार शीश नभता हूं साथ आप को भी नमन करता हूं जो आप ने कितनी मेहनत करके यह वीडियो बनाया हैं धन्यवाद
साथियों मैं राम बचन राम ग्राम दिलदार नगर जिला ग़ाज़ीपुर (उन्सीया बगल में ) का निवासी हूं, नाजीर हुसैन जी के जीवन का वास्तविक इतिहास को इस विडियों में देखकर बहुत प्रसन्नता हुई, एकबार पुनः नाजीर हुसैन जी और उनके भोजपुरी फिल्मों की यादें तरोताज़ा हो गयी। अच्छी जानकारी देने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ ।
Bhojpuriya subash ko prerana
नज़ीर हुसैन वाकई में एक बेहतरीन कलाकार थे।❤❤🎉🎉❤❤
इस वीडियो ने दिल को छू लिया। मैं निःशब्द हूं।💐🙏
बहोत ही बढ़िया कहानी बताई आपने जो आज के दशक के इन चमक से भरी चकाचौन की इस रंगीन दुनिया में सो रहे लोगों की आंखें खोल देती है इन सच्चे देशभक्त के बारे में जानकर 🫡👏👏👏
में इन सहाब की जिंदगी के उतार चढ़ाव और सफलता की बुलंदी से ईर्ष्या करने लगा लगा हूं और मैं भी अपनी जिंदगी इसी तरह से जीने की चाह रखता हूं 🥰👍
जय श्रीराम 🚩
आपकी सोच बहुत अच्छी है और मैं आपको दिल से नमन करता हूं आपने इस वीडियो को पूरा देखा और इस वीडियो को अपनी भावनाओं के साथ देखा जो आपकी लेखनी में अच्छी तरह देख रहा है अब मैं कैसे आपका आभार व्यक्त करूं सबसे पहले तो मैं आपको धन्यवाद इस बात का देता हूं कि आपने अपने जीवन के कीमती समय को निकाल कर इस वीडियो को दिया और साथ ही कमेंट किया विशाल जी आपका दिल से धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
Number of pictures as I saw
मेने 20-25 फिल्मे देखीं है शायद ज्यादा भी, उनके डायलाग आंसु देख हमारा दिल दहल जाता था,हमेशा एसा लगा कि हम फिल्म नहीं जीता जागता व्यक्ति देख रहें हैं वे असाधारण कलाकार थै.
गंगा मैया ---मे तो रोना ही रोना आता रहा. आज मुझे उनकी असाधारण प्रतिभा के दर्शन हुए. ऐसी प्रतिभा दुबारा जन्म नही होता,यह हमारा अहोभाग्य है.जिसके हम दर्शक रहे. उनकी रूह अल्लाह के कदमो मे रहे यही तम्मना है
गंगा मइया तोहे पियरी चढ़ाइबो, सुपर भोजपुरी फिल्म। नजीर हुसैन को नमन।
मैने उनकी अनगिनत फिल्मे देखी और मुझे उनकी पुरानी दिलीप साहब की फिल्म राम और श्याम बहुत अच्छी लगी वो एक ऐसे कलाकार थे जिनकी एक्टिंग देखकर लगता था जैसे किसी परिवार मे कोई वास्तविक घटना घट रही हो । हर तरह की एक्टिंग करने मे वो माहिर थे चाहे जैसा भी रोल मिले । जबरदस्त एक्टर थे नाज़िर हुसैन जी ।
मैंने इनकी बहुत सी फिल्में देखीं हैं लेकिन आपने जो इतनी जानकारी दी वो सब मैं नहीं जानती थी. मुझे वीडिओ बहुत अच्छा लगा आपको बहुत सारा धन्यवाद🎉🎉🎉🎉🎉
सर इनकी बहुत सारी फिल्मे बचपन से देखी हैं. ऑर उनका जीवन चरित्र भी समझना चाहता था जो आज आपके बदौलत पुरा हुवा. धन्यवाद Sir. "Pbmk"
नजीर हुसेन साहेब की फिल्म देखता था| एक कलाकार की नजर से उन्हे देखता था | मगर आपका व्हिडीओ देखनेके बाद उनके लिये दिल मे अभिमान बढ गया है| नजीर जी हमेशा दिल मे रहेंगे|❤
गंगा मैया तोहहे पियरी चढ़इबो बहुत अच्छी फिल्म थी हमने देखा है और बहुत पसंद किया है।नजीर हुसैन और कुमकुम का रोल,गाने हृदयस्पर्शी थे।आपको बधाई और धन्यवाद इस वीडियो के लिए।
जानता तो था लेकिन इतनी बारगी से नहीं। ये नहीं जानता था कि स्वतंत्रता सैनिक भी रह चुके हैं। भोजपुरी की पहली फिल्म इन्होंने बनाई थी। वाकई इनकी असल जिंदगी भी सिनेमा से कम नहीं है। आप का बहुत बहुत धनबाद जो आपने हमें इतनी अच्छी जानकारी दी। नाजिर साहब को भावभीनी श्रद्धाजली।
मैं तो बस उन्हीं दिनों के याद में आज फफक फफक कर रो रहा हूं,, आंसू बंद नहीं हो रहा है,,, ईश्वर उन्हे हमेशा अपने पास रख रहे होंगे,,❤❤❤❤❤❤❤
नज़ीर साहब उम्दा कलाकार तो थे ही पर उनकी देशभक्ति और अन्य प्रतिभाओं की जानकारी प्रदान कर के आपने महान कार्य किया है जिसके लिए आप बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं। साधुवाद।
मैं नजीर हुसैन जी के बारे में पहले से ही जानता था। पर इतनी विस्तृत जानकारी नहीं थी। सारी बातें जानने के बाद मेरी नज़रों में उनकी इज्जत और भी बढ़ गई है। मैंने इनकी बहुत सारी भोजपुरी फिल्में देखी हैं, सभी के नाम याद नहीं हैं। एक फिल्म का गाना था, सोनवा के पिंजड़ा में बंद भइले आहे राम चिरईं के जियवा उदास। फिल्म थी शायद बिदेसिया। मेरे बड़े भाई (बलिया उत्तरप्रदेश) से उनकी अच्छी जान-पहचान थी।
नज़ीर हुसैन की बहुत सुन्दर और बेमिसाल अदाकारी होती थी। यह हमारी यादों में सदैव अमर रहेंगे। ऐसे कलाकार बहुत कम है।
Maine NAZIR HUSSAIN SAHAB ki bahut sari filmen dekhin hain . Unako vinamr shraddhanjali .
बहुत ही सुंदर जानकारी ❤
महान अभिनेता नज़ीर हुसैन साहब को शत् शत् नमन🙏
veery nice Amazing Nazir Hossain
ganga maaya thori piahrichare o
आपने वीडियो बनाने में बहुत मेहनत की है । धन्यवाद । आपकी कहानी से नज़ीर साहब की अनकही बातें मालूम हुई ।
वैसे में गंगा मईया ..... फिल्म के प्रोड्यूसर शहाबादी जी के घर के बगल में ही रहता हूं । यानी गिरिडीह झारखंड में 😊
इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद नजीर साहब ने धर्मेंद्र की प्रतिज्ञा फिल्म में भी अच्छा अभिनय किया ।
सभी फिल्मे अच्छी थी तभी तो उनकी जीवनी सुनने की इच्छा थी,वो आपने विडिओ बनाकर पुरी कर दी
धन्यवाद आपका
❤❤❤❤❤
फिल्म।तो बहुत देखी हैं इनकी और हार्ट अटैक के नाम से जनता था पर ये नहीं पता था कि हकीकत में भी दिल का दौरा ही पड़ा था। आंखे फिल्म भी बड़ी मस्त थी। salut h aise महान इंसान को
एक महान अभिनेता थे नज़ीर हुसैन जी, उनकी शौहरत किसी परिचय की मौहताज नहीं है, उनके अभिनय की बात की तारीफ ही बेहतरीन और बेमिसाल है उनकी एक्टिंग गज़ब की होती थी जो हकीकत से रूबरू सी लगती थी ऐसे महान कलाकार को मेरा दिल से सेल्यूट और सलाम ,जय हिन्द जय भारत
ऐसे महान व्यक्ति को मेरा दंडवत प्रणाम🙏
गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के गाँव उसियां दिलदार नगर मे जन्मे नाजिर हुसैन पूर्वांचल और जिला गाज़ीपुर के अनमोल रत्न हैं उन्होंने हम सभी को गौरवांवित किया है. धन्यवाद इस प्रस्तुति के लिए. साधुवाद..
नजीर साहब बहुत ऊंचे दर्जे के कलाकार थे, उनके सामने दिलीप कुमार जी की जुगलबंदी देखने का मजा ही अलग था,ऐसा लगता ही नहीं कि हम कोई फ़िल्म देख रहे हैं ,दोनों शानदार मंन्जे हुए कलाकार थे, इस प्रस्तुति ने पुराने समय की यादें ताजा कर दी।
बहुत बहुत सुन्दर अच्छा लगा।
धन्यवाद।
नजीर हुसैन साहब जी शकशीयत इतनी बडी महान थी मुझे आज पता चला शत शत नमन ❤
नज़ीर साहब के जीवन की बिस्तृत जानकारी हम सबके बीच पहुंचाने के लिए हम आपके बहुत शुक्रगुज़ार हैं.
. नज़ीर साहब का इंडियन सिनेमा में बहुत ही ज़बरदस्त योगदान रहा है. उनके निभाए हुए हर किरदार आज भी हमारी आँखों में विभिन्न चारित्रिक भूमिकाओं में जीवंत हैं. फ़िल्म आरजू में एक बेटी (साधना )की खुशी के लिए मजबूर पिता की भूमिका निभाता किरदार मेरे स्मृतिपटल पर ज्यों का त्यों विद्यमान है.
नज़ीर साहब शरीर से भले ही इस दुनिया में मौज़ूद नहीं हैं परन्तु मेरी आँखों में वे हमेशा ज़िंदा रहेंगे.
में हमेशा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलियां देता रहूँगा.
------- डॉ. सिद्धार्थ
बहुत महान कलाकार पर आपने बहुत ही खूबसूरत वीडियो बनाया , सचमुच आप भी बहुत अच्छे कलाकार और संजीदा हृदय मानव है आपको अनंत शुभकामनाएं।
Sahi kaha aapney 🙏✌️💐👏❤️🇮🇳
@@geetaalousious6600wwwàq
Bahut shukriya.... Itne bade artist ke baare me jaankaari Dene ke liye......
कितना संघर्ष किया इस राष्ट्र भक्त ने।🇮🇳🙏🙏
Bahut hi achcha hai sir dil se Supriya ji
एकफुल दो माली में बहुत अच्छे अभिनय किया है ऐसे देश भक्त कलाकार को नमस्कार है 🌹🌷🥀🙏🙏🙏
Special thanks for this memorable story ofSh. Nazir Hossain sahab.
असली हीरो अब देखने को मिला , भारत की आजादी में अपने जान की भी बाजी लगा दी
बहुत ही शानदार एक्टिंग के बादशाह रहे
Thanks 🙏 🙏 aap ne hame Nazir Ji se milaya ek Swatantra senani ke alava ek acche Insan bhi the .unki jitani tariff kare kam hai. aapka बहुत-बहुत shukriya😊
धन्यवाद तो पहले आपका जो आपने अपने जीवन का बहुमूल्य समय निकालकर हमारे इस वीडियो को दिया और आपके एक भी उसे हमारे परिवार को कृष्णा कुछ मदद जरूर हुई हमारी मेहनत का अपने सम्मान किया इसके लिए हम और हमारा परिवार आपका दिल से शुक्रिया करते हैं 🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत फिल्में नजीर हुसैन साहब की देंखीं हैं बहुत बढ़िया चरित्र अभिनेता रहे हैं। बाकी उनके व्यक्तित्व की जानकारी आपके वीडियो से मिली आजाद हिंद फौज के सिपाही को सादर नमन।
नजीर जी एक महान व मेहनती हीरो थे जिन्होंने ने जमाने को बदलने के लिए बहुत कुछ किया अपने अभिनय से। सलाम हैं उनको दिल से।❤❤
Itni acchi jankaro share karne ke liye tahedil se bahut bahut sukriya
I can say it's one of the best video seen, Nazeer Hussain saab, he was the best character actor gifted by bollywood's movies people of this country, yes it's true his journey of life is itself great story, I salute him for his dedication for our country...
IT WASN'T 'BOLLYWOOD ' THAT HAD IN IT THAT GAVE ANY OF THIS ' GIFT ' TO THE REST OF THE COUNTRY. IT WAS A HINDI FILM INDUSTRY STILL BASED IN MAHARASHTRA THAT GAVE A PERSONALITY LIKE NAZEER KHAN TO ANY PEOPLE OF THEIR COUNTRY ! GET THAT PART CLEAR. 😑😒
Bahut sundar prastuti ek bahut bade kalakar k sath ek sachhe desh premi ki.....is jankari k liiye. aapka sukriya...
इतने बड़े जीवट इंसान के इतनी सुंदर,साहसिक कहानी पर कोई फिल्म क्यों नहीं लिखी गई,
आश्चर्य है।
दिल से श्रद्धांजलि
Best unknown matter about the Great Nazir Hussain sahab,I knew.thanks.
Najir Hussain ji sacche Hindustani se aur unhen apne Desh Hindustan se bahut Prem tha sacche Desh Bhakt the unhen sat sat Naman
Laajawab peshkash apki...Bohat behatreen ...
मै 76साल का हु।उन की बहुत बहुत सारी फिल्मे देखी है।वे एक उम्दा कलाकार थे।
Me inke baare me bahut kuch Janna chahta tha aaj bahut kuch mil gaya Inka asli naam bhi maloom pada aapka bahut bahut dhanywad inke is parichay ke liye
Han ham najir sahab ki film dekhi hun.... Bahut achha kalakar hai the ur rahenge hamesha🙏
जय हो जय हिन्द फौज जय भारत
आजादी yese नही मिली है बहुत से सैनिक शहीद हुए हैं
Bahut hi achhi jankari mili
Bahut khoob 😊
Achchi jankari
Azad hind fauj ki is jawan ko mera salam
Jee,Bahut Hee Badhia Jaan-Karee Mili Aisee Video Dekh kar ..Good Show Om 🕉 Jai 🙏...
सही व्यक्तित्व को सामने रखा . धन्यवाद
प्रेम पुजारी ताकत वतन की हमसे हैं हिम्मत वतन की हमसे हैं इज्जत वतन की हमसे हैं इंसान के हम रखवाले नजीर हुसेन साहब जैसे कलाकार फिर दिखाई नही देते जय हिंद
इस प्रकार की सच्चाई उजागर होने की जरूरत है. मुझे उनकी अदाकारी हमेशा ही अच्छी लगती थी. लेकिन उनका राष्ट्र के प्रति जो योगदान रहा वह काबिले तारीफ है. इस जानकारी की वजह से नाजिर हुसेन साहब की तस्वीर मेरे जेहन में और भी उचे स्थान पे गई.
मैंने अभी-अभी आपके इस विडियो को देखा नज़ीर हुसैन साहब के बारे में विस्तार से जाना मन भावुक हो उठा हालांकि इनके बारे में पहले से ही काफी कुछ जानता भी था पर हां मन को तसल्ली हुई कि इन जैसे उम्दा कलाकार के अभिनय की आज भी कद्र होती है। खैर विडियो के आखिरी हिस्से में इनकी कुछ फिल्मों के नाम के साथ पोस्टर चल रहे थे तो मेरी नज़र "लव एंड गॉड" के पोस्टर पर पड़ी फिर मैंने इस फिल्म के बारे में भी बहुत कुछ सुन रखा था फिर गूगल पर सर्च करने लगा । ये फिल्म 1963 में बनना शुरू हुई थी और पुरे 23 साल बाद 27 मई 1986 को रिलीज हुई और संयोगवश आज भी तारीख 27 मई ही है……आपसे गुज़ारिश है इस फिल्म "लव एंड गॉड" के बारे में भी एक विडियो जरूर बनाएं और इसको तैयार होने में इतना समय कैसे लगा , फिल्म की शुरुआत में इस फिल्म में हीरो कौन था आदि बातों से अपने फालौअर्स को अवगत करावें। धन्यवाद 🌷🙏
Hm is vidio ko jrur like ur coment bhi krege🙏nashir saheb acche klakar ke sath itne bde svatantra senani ur eshi vishal vichardhara vale mhapurush the hme nhi pta tha inko jb bhi filmo me pita ka roll krte dekha to jrur ek positive si feeling aati thi per aapne is vidio ke madhtam se in mhan hsti ke asli charitr se wakif kra diya bhut sunder vidio h aapka bhut dhnyvad 🙏🚩
नझिर हुसेन साहबकी बहोत सारी फिल्मे देखी,,फिर भी उनकी सबसे अच्छी फिल्म परिणिता है...जिसमे उन्होंने एक गरीब , बेवस कर्जमे डुबे पिता की भूमिका निभायी है..
Nazeer Hussein ji ko aur unki
Accting ko mie dil se salaam
Karti hoon. File Aarzoo, kati
Patang. Amar akbar Anthony
Ka roll yadgaar hai. ❤❤❤
😂😂😂🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌
सचमुच नजीर साहब को भगवान् ने बहुमुखी प्रतिभा से नवाज़ा था और उन्होंने, हिंदी व भोजपुरी फिल्मो में अपने उत्कृष्ट अभिनय व लेखनी से सफ़लता का परचम लहराया। उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार का सम्मान न मिलना बड़ा दुखद है जिसके वो योग्य थे।
नजीर साहब हमारे पड़ोसी गांव के हैं, हमें इनके पड़ोसी होने का गर्व है l
Nazeer saheb ka kaam hmesha cinema me boht srahniye raha h or boht he imotional bhra kaam raha h. Infact inki acting as a father boht zabardast rahi h logo ki ankho me ansoo ajate the. Magar ye ek sawtantrta selani hoge ye to nahi pata tha or ye jankar inkki izzat or badh gi dilo me.. Salam h iss azadi ki matwale ko jisne itna bada yogdan diya azadi ke liye. 👏👏👏
Bahoot axa laga video drkhkar nepal se hu film bahoot dekhi hu abhi aake yaad aaya.nazir hussain🙏🙏🙏