NEELKANTH | नीलकंठ | Shubm | Sheel | Naaz | Devotional Song | Maha Shivratri 2024 | Yellow Music

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 бер 2024
  • Yellow Music presents an official audio song "NEELKANTH" Sung By Shubm
    #Neelkanth #नीलकंठ #SHUBM #Naaz #Yellowmusic #Shivratri #Mahashivratri #Shivsong #devotionalsong
    Song - NEELKANTH
    Singer - SHUBM ( / shubm.7 )
    Music - NAAZ
    Lyrics and Composition - SHEEL
    Label - Yellow Music
    -------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    शिवय शिवा
    श्रेष्ठ सृष्टिकारा महाकाला हर हर,
    शून्य तू ही माला तू ही एक अनेक़कारा ।
    त्रिलोचना, दिगम्बरा, गंगय, गंगाधारा,
    जय जयकारा, जय जयकारा शिव ओमकारा ।
    अघोर, घोर, मोण, शोर, भस्म रस्म दृष्टिकोण,
    उदित, अस्त, मस्तमोल बम बोल, बम बोल ।
    है आत्मा की शांति है, आत्मा का ख़ात्मा,
    अखंड-खंड भोला भंडारी विश्व विधात्मा ।
    शंभू शंख, तंत्र-मंत्र, अंत और आग़ाज़ी है,
    पर्वत, धरत, वायु, वन आकाश वो कैलाशी है ।
    सन्यासी है, मसानी है, कृपा-कृपाभिलाशी है,
    ज्ञान है, ज्ञानी, क्रोध है शांति है।
    डमरु, बंसी, बीन में बिराजे लोक तीन में,
    वो अस्त्र, शस्त्रहीन भी वो अपनी धुन में लीन है ।
    वो देव, मात, भूत, जीव-जंत्त उस अधीन है,
    ज्वाल है, वो झील है, वो नीलकंठ नीर है ।
    ॐ नमः शिवाय
    भोला रगड़े भांग मे धतूरा आँख मूँद के,
    भक्त उसकी भांग के प्यासे बूँद बूँद के ।
    भक्ति अपनी ही करे है रहता खुद मे डूब के,
    छन भी ग़ोरां माता रह सके ना जिससे रुठ के ।
    ओम् जिसका नाम राम जाप मे है शंकरा,
    इसमें उसमें कण मे मुझमें, आप में है शंकरा ।
    खाल वस्त्र तन पे भस्म, भांग, साँप चंद्रा,
    सबसे ऊँचा सबसे प्यारा मेरा भोला शंकरा ।
    तन ले के फीर रहा हूँ असल में ख़ाक हूँ,
    मुझको भी छूले तू मै भी तो राख हूँ ।
    तेरे आगे जुड़ रहे शिव शील के हाथ है
    दूर हैं संकट तू जो मेरे पास है ।
    ॐ नमः शिवाय
    -------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    Enjoy & stay connected with us!
    Facebook: / yellowmusicpvtltd
    Instagram: / yellowmusicofficial
    Subscribe Us: / @yellowmusicofficial
    ---------------------------------------------------------------------------------------------------
    Managed and Promoted by Erik Business Consultancy, Mumbai
  • Фільми й анімація

КОМЕНТАРІ • 71