खुश रहने के फायदे |

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 13 гру 2024
  • एक बच्चा था वह मायूस बैठा हुआ था। थोड़ी देर बाद उसके सामने से एक हाथी गुजरा वो बहुत खुश था और डांस कर रहा था।
    इसके थोड़ी देर बाद वहां से एक मेंढक निकला वो भी डांस कर रहा था और बहुत खुश था।
    इसके थोड़ी देर बाद फिर एक कुत्ता निकला वो भी डांस कर रहा था और बहुत खुश था।
    अब उसके सामने से एक आदमी निकला वो भी डांस कर रहा था और बहुत खुश था।
    उस बच्चे से रहा नहीं गया उसने उस आदमी से पूछा सब इतना नाच क्यों रहे हैं और इतना खुश कैसे हैं। क्या तुम लोगो को कोई दुःख नहीं है ?
    उस आदमी ने कहा जो होना है वो तो होगा ही उसे सोच सोच कर हम अपना समय क्यों ख़राब करें? और खुश रहने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं और हमेशा खुश रहना चाहिए। न मानो तो तुम भी मेरे साथ नाचो और खुश रहकर देखो तुम्हारी सारी परेशानियां छू मंतर हो जाएँगी।
    उस बच्चे ने भी ऐसा ही किया और सच मै उसकी सारी परेशानियां धीरे धीरे दूर होने लगी।
    शिक्षा:
    हर परिस्थिति मै खुश रहना चाहिए।
    #animation #animationstory #kidsanimaion #kidsstories #kid #kidsvideo #kidslearning #kidslearningvideos #children #childrens

КОМЕНТАРІ •