एक दिना गौरा रानी कहती घर को हाल ऐ दईआ ll शिवरात्रि स्पेशल भजन ll राजू दीवाना ll

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 5 жов 2024
  • एक दिना गौरा रानी कहती घर को हाल ऐ दईआ शिवरात्रि स्पेशल भजन राजू दीवाना By Urgent Watch Recording Studio
    गायक - राजू दीवाना
    मृदंग वादक - घनश्याम प्रधान
    नगड़िया वादक - भाईराम पटैल
    बैंजो वादक - सीताराम हटीला
    #प्रोग्राम_संपर्क_9424915283
    #urgentwatch
    #shivratri
    Production - Urgent Watch Recording Studio
    Copyright - Urgent Watch
    UAM No. - MP32D0009821
    बुन्देलखंड की विलुप्त होती विधाओं को जीवित रखने और उन्हें बढ़ावा देने एवं नए कलाकारों को एक बेहतर मंच देकर उनकी प्रतिभा को लोगों तक पहुँचाने के लिए अर्जेंट वाॅच रिकाॅर्डिंग स्डूडियो का शुभारंभ हुआ है । हम हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के लोककलाकारों की रिकाॅर्डिंग कर हमारे चैनल पर प्रसारित करते हैं इसके अलावा कोई भी कलाकार अपनी वीडियो ऑडियो हमारे चैनल से प्रसारित करवाना चाहें तो करवा सकते हैं।
    दोहा
    भोलेनाथ अनाथ है शंकर कोडी नहीं खजाने में
    तीन लोक बस्ती में बसा के आप बसे वीराने में
    चंदन को टीका दये चमके बीच लिलार
    देखो इनके मूड़ के बड़े-बड़े हैं बार
    टेक - एक दिना गौरा रानी, कहती घर को हाल ऐ दैया
    घर की तरफ औघड़ दानी, करतई नईआ ख्याल ऐ दैया
    1. तुम तो फिरत हो भभूति रमाए
    घर में बच्चा धूम मचाए
    एकऊ नहीं दाना पानी सब हैं बेहाल ऐ दैया
    घर की तरफ औघड़ दानी, करतई नईआ ख्याल ऐ दैया
    2. गणपति कहें हम लड्डू खे हैं
    कार्तिक कहें हम ऐसई रे हैं
    बड़ी चिंता में है सैलानी, बन गव जो बवाल ए दैया
    घर की तरफ औघड़ दानी, करतई नईआ ख्याल ऐ दैया
    3. अब तो स्वामी मेरी एकई अड़ी है
    अरे इतनी सारी जमीन पड़ी है
    जोतो लादो मनमानी, गोबर खातू डाल ऐ दैया
    घर की तरफ औघड़ दानी, करतई नईआ ख्याल ऐ दैया
    4. हलधर से तुम हल मंगवा लो
    अन्नपूर्णा से बीज मंगा लो
    मैं तो खुदई कर हों बोनी हर हांकों विशाल ऐ दैया
    घर की तरफ औघड़ दानी, करतई नईआ ख्याल ऐ दैया
    5. राजू दीवाना से कन्हैया
    खड़ी फसल को कूता लिवैया
    नुन है हटीला मनमानी हूं हैं मालामाल ये दैया
    घर की तरफ औघड़ दानी, करतई नईआ ख्याल ऐ दैया

КОМЕНТАРІ • 25