रामपुर हाजी नाजिश कांग्रेस किसान जिला अध्यक्ष ने काशीराम व आसरा कॉलोनी की गंदगी को लेकर दी जानकारी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 28 гру 2024
  • रामपुर से हाजी नाजिश कांग्रेस किसान जिला अध्यक्ष ने शहर की काशीराम कॉलोनी व आसरा कॉलोनी की गंदगी को लेकर चिंता व्यक्त की है कांग्रेस नेता हाजी नाजिश ने कहा अगर जल्दी ही इन कॉलोनी की सफाई नहीं हुई तो आने वाली बरसात में कहीं पहले की तरह कॉलोनी में पानी न घुस जाए उन्होंने कहा यहां गंदगी का यह आलम है की गटर बंद होने की वजह से लैट्रिन रोड पर बह रही है इतनी खतरनाक गर्मी में इतनी गंदगी का होना बीमारी को दावत देना है हाजी नाजिश ने कहा जब से कॉलोनी बनी है जब से अब तक इन कॉलोनीयो में कलर नहीं हुआ कॉलोनी के लिए जो पार्क बनी थी वहां गंदगी भरी हुई है बच्चों के खेलने की जगह गंदगी है बिल्डिंग में उगने वाले पेड़ आने वाले टाइम में हादसों का सबब बनेंगे उन्होंने रामपुर जिला अधिकारी से अपील की है हाजी नाजिश ने कहा है कि कॉलोनी में रहने वाली गरीब आवाम की तरफ देखते हुए यहां सफाई वह कॉलोनीयों का मेंटेनेंस कराना बहुत जरूरी है रामपुर से यासीन खान की रिपोर्ट
    चैनल को लाइक सब्सक्राइब करें शेयर करना ना भूले
    विज्ञापन व न्यूज़ के लिए संपर्क करें+91 84106 69728,,, 8266913577,,, 9058838063,,, 7599992085

КОМЕНТАРІ • 1