महेंद्र कर्मा के पुत्र क्यों चाहते हैं कि झीरम हत्याकांड मामले में कवासी लखमा का भी नार्को टेस्ट हो

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 23 тра 2023

КОМЕНТАРІ • 186

  • @1988mahesh
    @1988mahesh Рік тому +38

    केवल कवासी लखमा जी का नार्को टेस्ट करने से ही सबकुछ सामने आ जाएगा, कांग्रेस की सरकार है नार्को टेस्ट करा लिजिए , घटना के समय एक बात सामने आई थी कि रुट को कवासी लखमा जी के कहने पर ही बदलाव किया गया था।

  • @rameshtiwarirameshtiwariki4664
    @rameshtiwarirameshtiwariki4664 Рік тому +128

    जो हुआ वह दुखद था पर नेताओ को शहीद का दर्जा कैसे दिया जा सकता है 76 जवान शहीद हुए थे उन जवानों को कोई याद नही करता उनके परिवार को कोई नही पूछता पर नेताओ के मारे जाने पर हर जगह इनको याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है थू है ऐसी सरकार और नेतागिरी पर

  • @hemchandverma776
    @hemchandverma776 4 години тому

    बहुत ही दुर्भाग्य है जो अभी तक दोषियों को सजा नहीं दे पाया

  • @sundarsinghmarapi8018

    उसी इलाके में ,उसी समय ,76 जवान शहीद हुए थे ,उनको कोई याद नही करते ,,न ही इतनी बडी घटना का कोई जांच नहीं, ,,अगर नेताओं की जिंदगी जरूरी है तो, ,फोर्स को लेकर क्यू चलती है, ,बिना फोर्स के जहा जाना है जाए न ,,शहीद का दर्जा जवानो को न देकर इन नेताओं को दिया जा रहा है, ,,,,,,

  • @sanjayaditya8641
    @sanjayaditya8641 Рік тому +8

    सही बात है क्वाशि लखमा का नार्को टेस्ट होना चाहिए ।

  • @nareshdashore

    2014 तक तो केंद्र में कांग्रेस थी 🤔 तब nia ने इंसाफ क्यों नहीं किया 🤦🏻‍♂️ सब गलतियां बीजेपी पर मत डालो 🙋🏻‍♂️

  • @gopitune4350
    @gopitune4350 Рік тому +14

    वाकई में सर बहुत ही अद्भुत संयोग है , स्टेट की सरकार जॉच में सहयोग नही देने से जॉच हो नही सका । खुद की सरकार आ गई तो NIA के लोग जॉच में सहयोग ही नहीं दे रहे , बड़ा ही विस्मयादि बोधक वाक्या है , जब NIA जॉच में कुछ किया ही नहीं है तो स्टेट गवर्नमेंट किस रिपोर्ट का वेट कर रही है, कुछ भी हो नंदकुमार पटेल, विद्याचार शुक्ल,महेद्र कर्मा जैसे नेताओं को खोने का दुख हमे आज भी होता है । और उस समय के केंद्रीय नेताओं को भी दाद देता हु जिनकी पार्टी में लोगो के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी एनआईए के रिपोर्ट की जेरॉक्स कॉपी भी नहीं रख सकी।

  • @gaddampavankumar1009
    @gaddampavankumar1009 Рік тому +13

    होना चाहिए कवासी लखमा उस समय घटनास्थल पर मौजूद थे सबसे पहले होनी का होना चाहिए

  • @KSSom-sn3od
    @KSSom-sn3od Рік тому +13

    10 साल में एनआईए,sit और ऊपर से जांच समिति फिर भी जड़ तक नही पहुंच पाए,ये है हमारे देश की न्याय व्यवस्था, ओहो कथो गा

  • @poorandewangan3027

    भूपेश बघेल काँग्रेस का है अभी 5 साल होने वाले हैं. क्या हुआ. सब आपके लोगों का चाल है मैं बड़े नेता बनूँगा करके

  • @pravinvaishnav2886
    @pravinvaishnav2886 Рік тому +4

    बहुत सही कह रहे हैं भैया जी नार्को टेस्ट होना चाहिए

  • @dineshnagnag7887
    @dineshnagnag7887 Рік тому +14

    आदरणीय श्री महेन्द्र कर्मा जी ( बस्तर टाइगर) को विनर्म श्रद्धांजलि 💐💐🌷😂😂😂

  • @HeeraSingh-ss8kh
    @HeeraSingh-ss8kh Рік тому +12

    जितने पुराने नेता थे वह शहीद हों गए और नए नेता का चेहरा सामने आ गए और एक न्यू कांग्रेस पार्टी बन गई छत्तीसगढ़ में

  • @subhashchandrabihari2969
    @subhashchandrabihari2969 Рік тому +12

    कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्टी के नेता मिले हुए है तो सच्चाई सामने कहां आएगी !

  • @ANKUSHKUNJAM-rs4po
    @ANKUSHKUNJAM-rs4po Рік тому +10

    सही बोल रहा है जितने भी नेता थे वहा सबका नार्को टेस्ट होना चाहिए!!!

  • @sachinpurigoswami6534
    @sachinpurigoswami6534 Рік тому +18

    एक नार्को टेस्ट तो इनके ऊपर भी होना चाहिए.. .. .. सलवा जुडूम के नाम पर जो अत्याचार किया था उसके लिए

  • @n.d.m...9441
    @n.d.m...9441 Рік тому +5

    नक्सली हमले मे मारे गये नेताओ के बच्चे भी सरकार से नक्सली खात्मे के लिए आवाज नही उठाते

  • @dheerajlawang
    @dheerajlawang Рік тому +13

    सलवा-जुडुम में भी कईयों निदोष मूलवासियों के साथ अत्याचारकिया गया इसकी जांच हो यहाँ के लोगों के साथ उस समय एक रणनीति के तहत अत्याचार किया गया

  • @BhanooRam-gm2zf
    @BhanooRam-gm2zf Рік тому +10

    कांग्रेस के सभी नेताओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शत् शत् नमन,,,

  • @kewalyadav8188
    @kewalyadav8188 Рік тому +44

    इंसानियत तो मरचुका है बस नेतागिरी जिन्दा है