मोहम्मद शमी भाई अंदर से कितना दर्द झेल रहे है हमे पता ही नहीं था सर. ऐसे हालातों का सामना करके बंदा इंडिया को जिताने के लिए top performance दे रहा है. Salute है ऐसे great bowler को......
ये कहानी सुन कर मुझे वही शेर याद आया जो जंगल का राजा है लेकिन राजा किन किन परिस्थितियों से लड़कर बना है वो लोगो को नही पता यही वो शेर है मोहम्मद शमी सलाम करते है इसे महान यक्ति को दिल से सलामी ❤❤❤
शमी को जिसने अपना खुन . पसीना एक करके इस मुकाम तक पहुंचाया ओ थे उनके पीता जिनका पुरा हक शमीके कमाई पर था शमी नेभी एक अच्छा बेटा बननेका फर्ज निभाया शमी तुम सही बेटे साबीत बने थैक्स
Vah bahut sahi Sher wali baat aapane Kahi Achcha laga aur Vakya kin paristhitiyon se vah nikal kar Sher banta hai vah Sher hi Jaanta Hai Log Nahin Jante dhanyvad bhi aapka bhi jo aapane itna Achcha comment Kiya🎉🎉🎉❤❤❤❤😮😮😮❤❤ Hari Om tatsat
आंसू आ गए शम्स जी आपका ये विश्लेषण सुनकर, वाकई जमीनी और खानदानी खिलाड़ी है दुआ करती हूं कि जल्दी ही इनकी सारी परेशानियाँ दूर हो जाएं और अमन चैन बहाल हो।😢😢
बहुत बारीकी से कहानी प्रस्तुत की,गहराई से अध्ययन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया,जानने की उत्सुकता हर दर्शक को है,क्रिकेट की ऊंचाई में शामी का स्थान देख मन और भी उत्सुक था,बहुत बहुत धन्यवाद, प्रणाम ❤❤👌👌🌹🙏🙏🤲🤲 ईश्वर शामि को अपनी दयादृष्टि दे,मुसीबतों से बाहर निकले,
मैं क्रिकेट बिलकुल नहीं देखता लेकिन इस भाई की कहानी सुनकर आँखों में आँसू आ गए, और उसके पिता को सलाम है। मेहनत हमेशा रंग लाती है भले ही देर से। बेस्ट ऑफ़ लक मिस्टर शामी।
जय हिन्द सर।। सर मोहम्मद शमी की दास्तान कहानी नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय नौजवान के लिए प्रेरणा पुंज है, बूस्टर डोज है। क्या गजब तोहफा दिया है इश्वर ने भारत को।हम शमी के पिताजी को दिल से सैल्यूट करते हैं और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शमी पर अपनी कृपा बनाए रखें।शमी की धर्मपत्नी की सोचना चाहिए कि शमी अपनी बिटिया के लिए कुछ करना चाहते हैं और एक निहायत नेक इंसान को अपनी बच्ची से यूं जुदा करके दुखी न करें। प्रत्येक पिता अपने माता पिता, बीवी बच्चों और परिवार के लिए बहुत सारी योजनाएं तथा सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है तो शमी को भी मौका मिले। जय हिन्द।।
शामी की कहानी शम्स की जुबानी सच में बहुत अच्छी लगी। संघर्ष से ही विशेषज्ञता प्राप्त होती है जो जिंदगी के हर उतार चढ़ाव को दरकिनार करके जिंदगी में अपनी एक अलग पहचान रखती है जिसकी दुनिया कायल होती है। गेंदबाज के पिता जी की विशेष रुप से तारीफ करना बनता है। धन्यवाद भाई!!!
सेमीफाइनल जितने का सारे परिवार का हिस्सा बना खुशिया के साथ सब खिलाड़ियों की पत्नियां खेल देखकर खुश हो रही थी लेकिन दुर्भाग्य शमी का नही शमी की पत्नी का रहा जो इस हसी खुशी का हिसा ना बन सकी जीवन मे खुशिया बड़ी मुश्किल से आती है समझदार वो है जो इन खुशियों को अपने आँचल मे बटोर लेता है और खुशिया बनाये रखता है परिवार पति पत्नी मिलकर माता पिता सास सुसर को भी खुशिया मे शामिल करने से खुशिया बड़ जाति है खुशिया बाटने से बढ़ती है दुख बाटने से घटता है ईश्वर की सौगात को समय पर जो बटोर ले वही खुशिया है बार बार यह मौका नही मिलता कल शमी की 7 विकट की खुशिया पूरे देश ने बटोरी हर्ष के साथ पूरे देश ने देखा और और शमी के हिस्से मे भर भर कर दुआएं आशीर्वाद दिये ईश्वर शमी को व उसके परिवार को स्वस्थ रखे व शमी की पत्नी को ईश्वर सद्बुद्धि दे शमी को बेटी का प्यार व पत्नी का प्यार मिले धन्यवाद
@@abhishek8195ये शब्द गलत है, वो औरत अपने स्वभाव के अनुरूप उस खुशी को संभाल नही पाई जो शमी(पति) के रूप में मिली। इसका कारण उसका बचपन या उसके आसपास का माहौल हो सकता है जो उसको सही गलत की समझ नही सीखा सका, कोई भी समझदार इंसान इस तरह पब्लिकली गंदे झूठे इल्जाम नही लगाता। आने वाले समय में शमी की दूसरी शादी भी हो जायेगी, लेकिन पहली पत्नी से ना चाहते हुए भी उसका संबंध पूरी उमर रहेगा उन दोनो की बेटी होने के कारण। एक बेटी अपने पिता के प्यार से महरूम है दुःख होता है।
@@shobhitagarwal9321 Bharat kaa ektarafaa mahilawaadi kaalaa kanoon bhi jimmedaar hain gharo ko todane ke liye,ye kanoon mahilao ko galat raastaa hi dikhalaata hain.Shami ke case main hi,Shami aur uski family ko jhoote,ghinone iljaam main fasawwane ke baawjood bhi Shami ko har mahine us lalachi makkaar wife ko 1.5 lakh rupaye Dene pad rahe hain.jhooti paaye jaane ke bawjood us mahila par court ne koi action nahi liya kyunki Bharat kaa court hi ye ghinona dhandhaa chalwaanaa chaah rah hain.thoo hain aise court par,aise kanoon par
अदभुद। शमी के हुनर को जिसतरह उसके पिता ने देखा और पहली शिक्षा दी और अपने जीवन को झोंक दिया उसके लिए शब्द नही। बाद में सभी का उसके करियर में बहुत अहम योगदान है सबको ह्रदय से नमन। शमी की एक भूल थी उस लेडी से शादी करना जो शायद घर के विपरीत जाकर ही करी होगी। इन सबके बाद भी वो आज जैसा परफॉर्म कर रहा है वो एक जनूनी इंसान ही कर सकता है। उस महिला ने शमी को कंट्रोल करने की कोशिश की जिसमे उसने अपनी इज्जत तो खराब की ही साथ में अपनी जिंदगी भी, आज अगर वो खुशी से शमी के साथ होती दुनिया उसको इज्जत से देखती। वो इसके लायक नही थी । शमी ऐसे ही खेलते रहो, भविष्य में आपको नया जीवनसाथी मिले जो आपको और आपके परिवार को खूब प्यार दे और पाए।
Pati-patni ke rishte ko ek dhandhaa banaakar rakh Diya hain Bharat ke kaale kanoon ne.galat paaye jaane par bhi mahila maintenance ki haqdaar hain aur sahi hone par bhi purush ko laskho-karodo Dene honge aur saalo court ke chakkar bhi kaatne honge.Bharat ka judiciary system hi dhokebaaz aur jaalim hain
Bhai lgta hai apki shadi nhi hui... Tbhi to apko pta nhi.... hr ghr ka klesh jnania hi hoti hai... Inse apne pti ki khusi sahar nhi hoti... Pati ke muh ltkai rahine se inko khusi milti hai
शम्स भाई आपकी कहानियां बड़ी अच्छी लगती हैँ मेरा खाली समय आपकी और उस्मान की कहानी सुनने मैं ही पास होता है,, बलराज सिंह,, ग्राम व पोस्ट -पुरैनी,, जिला बिजनौर,, उत्तर प्रदेश,, जन्मदिन 01-01-1965
बहुत हि दमदार मैच था सर। मै जबसे अपना होस संभाला तबसे मै Indian 🇮🇳 cricket team का fan हुँ पर दुःख कि बात है कि हम World Cup final हार गये 😢 a big fan of indian cricket team ❤ from Birganj, Nepal 🇳🇵आप का भि बहुत shows देखता हुँ you are also my favorite. शामि बेहतरिन fast bowler है । शामि की जीत निश्चित है उसे कोई नहि हरा सक्ता।
वो समंदर की इक लहर बन के लौटा ! बल्लेबाजों के लिए ख़बर बन के लौटा !! बाहर बैठा था तो बिल्कुल ख़ामोश था ! मैदान पे लौटा तो क़हर बन के लौटा !! Mohammad Shami ❤ 🔥🔥🔥
बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है मोहम्मद शामी की एक तरफ क्रिकेट में इतना संघर्ष और इस पोजीशन में आना दूसरी तरफ पत्नी की नाजायज मांगों के आगे घुटने नहीं टेकना दोनों के लिए बहुत जिगर और हिम्मत चाहिए।
इंडियन टीम के संकट मोचन समी जी को मेरे तरफ से बहुत बहुत साधुवाद। इस कहानी से एक बात और साफ हो गई कि माँ पापा और अपनों के प्यार के सामने कुछ भी नही टिकता चाहे कोई कितनी भी साजिश क्यू ना कर ले
आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर, जो आपने शामी के बारे में इतना कुछ बताया बहुत अच्छा लगा सुनकर शामी के बारे में कुछ पता था लेकिन इतना अंदर तक पता नहीं था जिस तरह से उन्होंनो अपनी मेहनत से आज टीम इंडिया 1 नया छाप छोड़ रहे हैं आज पूरी दुनिया उनको देख रही हैं ! और हम सब को विश्वास हैं की अपनी निजी जिन्दी की रेस भी शामी जीतेंगे !!!🇮🇳 सैलूट हैं ऐसे 1 तेज गेंद्वाज को ऐसे हि परफॉर्म अपने देश के लिए करते रहे !!
शम्स जी धन्यवाद!कहानी बहुत ही दिलकस्प होने के साथ ही भावनात्मक भी है, हसीन जहाँ की बात सुनने पर उनकी बात सही लगती होगी, किन्तु पूरी बात जाने बिना किसी नतीजे पर पहुँचना देश के एक सितारे के साथ अन्याय होगा. शम्स जी आपकी कहानी आपके सब्सक्राबर्स व समस्त देश के लिए सच्चाई का एक पैगाम है. जिन वालिदैन ने अपनी पूरी जिंदगी अपनी संतान का जीवन संवाराने पर लगा दी, अगर उन्ही को इग्नोर कर दिया जाय तो ऐसी कामयाबी किस काम की. फिर ऐसे व्यक्ति का चरित्र ही क्या है. मोहम्मद शमी को बधाई.
Shams bhai really Aapne Bahot achcha Aur Sachche Topic pe ye Program Banaya...Bahot se logonko ye pataa nahi tha Mohammad Shami ke life ke baareime aur Amuman dekha jaaye to Jaadatar logonki Sympathy ladies se Judi hoti hai...Haseen Jahaan agar Mohammad Shami bole aisa karti to wusi kitni ijjat milti...Wo bhi Kohli,Rohit ke wife ke saath milke match dekhti aur wunki bachchi kitni khush hoti apne Father ko dekh ke..Par afsos ye Jalan aur Selfishness ne Hasin jahan ko barbaad kar diya.. Mohammad Shami ki poori jindagi barbaad ho jaati agar wo apne Aapko nahi Sambhalte...Aaj fir se yakin ho gaya ke achche logonke saath at the end Achcha hi hota hai...Shami ki mehnat rang laa gayi aur in Sha ALLAH India ye Cup Jitega aur Mohammad Shami ka role eis baar bhi khaas hoga...Hamare poore Team ko ALLAH eis final mein kaamyab kare aur hamare Mulq ka naam poore jahaan mein Sitare ki tarah Chamke...***💫⭐🌟Chak de INDIA🏆🏆🏆 💫💫❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
सैल्यूट मोहम्मद समी,, पूरे देश का आर्शीवाद है तेरे साथ, सारे बुरे दिनों से तुम्हे भगवान राम सही सलामत अपने मकाम पर पहुंचा देंगे ये मेरा विस्वास है ,, जय हिंद
यह दुनियाँ ही एक मैदान है . रंगमंच है . सभी प्लेयर है . सभी कलाकार है . बस्स😢 ऑसु छुपाये . और बेस्ट परफॉमन्स दो . चाहे मॅच जीतो / जीतवाओ . रंगमंच पर ऑसु छुपाकर . अपना कीरदार निभाओ . बस्स हर एक के दिल पर राज करने का अपने काम के प्रती सच्ची लगन श्रध्दा विश्वास आस्था हो तो कामयाबी आपके कदम चुमेगी . दुनियाँ मे नाम होगा . इस जद्दो जेहत मे कभी कभी नुक्सान भी ऊठाना पडता है . अपनों से बिझडने का गम भी मिलता है . ऊस गम को छुपाकर दुनियाँ के लिये चेहरे पर जबरजस्ती की मुस्कान लाना ही जिंदगी है . बाकी तकदीर पर छोड दो .🏅🥇🏆🤝🤝🙏🙏👍
जब मैडम जी ने प्यार की शुरुआत ही धोखे से की थी तो यह होना लगभग तय था (...)पर मैडम जी उनके साथ कॉर्पोरेट करने की बजाय और उन्ही पर आरोप(Allegations) लगा रही है जो झूठे हैं... धन्य हो ... बस तुम्हारा नाम ही हसीनजहां है खास तुम भी इतनी हसीन होते..... #सब_एक_जैसे_नहीं_होते_यह_कल_भी_सच_था_और_आज_भी_सच_है...👏👏
सेल्यूट है इस भारत माता के सपूत मोहम्मद शमी को जो इन कठिन परिस्थितियों से गुजर कर आज भारतीय क्रिकेट टीम में पूरी दुनिया के डेंड उखाड़ दिये मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़े
जो सच्चे दिलसे अपनी माॅ बाप कि सेवा करे, भाई बहनोंको देखे, और अपने खेल के प्रति निष्ठा रखे, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता | उसके सर पर भगवान का हाध | आपने जो कहानी सुनाई उसके बाद तमाम देशवासीयोंकी दुवाए, शुभेच्छा, बडोंका आशिर्वाद शमी के साथ है | Don't Worry Shami fainal.
Thank you sir Ji. I am 59 years old and could not control my emotions while listening to the story about Shami. पुराने जमाने मे कहा जाता था..बेटी गुडिया है या जहेर की पुडिया है. शमी भाई मैं आप के साथ हु. विश्वास करो अल्लाह तला सब कुछ ठीक करदे... आपने हमको वर्ल्ड कप जिताना है! अल्लाह आपको कामयाबी से फरोख दे यही हमारी दुवाये है आप के लिये. बेशक..पुरी कायानात आपके साथ है.
Sir main aaj fida ho gaya aap ka sara baat sunke... main ro padi.. Kitna sundar tarika se aap a kahani bole... Hatsoff to Md shsmi tum age bhut dur tak jayogi.. My best wishes to all time you you
I am from west bengal and I knew this story of md shami. Yeh ek jiti jagti proof ha k shadi kaise ek insaan ko barbad kar sakta ha. Fir bhi shams ji aapka story sunke aankh me aansu a gye...shami really ek baht hi acche insaan ha. Pata nhi q bhagwan ne shami bhai ki jindegi me aisi bala de di 😭 baht pyar karte ha jo inko jante ha. Ek aamsi insaan...bat karne se hi pata chalega kitna sidha aur saral insaan ha. Chahe Allah bolo, chahe Bhagwan sab ek hi ha mujhe yakeen ha koi bhi majhab ka ho Bharat k har insaan shami bhai ko pyar denge 🙏🙏🙏🙏 Love you shami bhai ❤❤
सर जी मोहम्मद शम्मी के साथ इतना बुरा हो गया है जिसकी कल्पना मात्र से ही रूह काप गई है और बंदा इतनी तकलीफ़ में होने के बावजूद देश के लिए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसके लिए ❤ से शम्मी का शुक्रिया अदा करता हुं, सदियों में पैदा हुआ करते है बिरले शम्मी जेसे।🇮🇳
Virat kohli or shami किसी कोहिनूर हीरे से कम नहीं है Well done king👑 & shami 🇮🇳 बड़े मियां तो बड़े मिया,, छोटे मियां सुभानअल्लाह 💕❤💕❤💪💪💪💪💪💪✌✌✌✌👍👍🌹🇮🇳 congratulations🎉🎉👏🥳🎉 bhai 👑👑👑👑🎆
Shams Sir. What a heart warming story of our new superstar of Indian cricket. Beautifully narrated and you bought out all the struggles a small town boy has made and the sheer volume of sacrifices he has made to reach the pinnacle of success. Shami's life should be a great example and inspiration for today's youngsters and it clearly proves that Honesty, Integrity, Hard work and more Hard work will always win the life battle. Shami surely will be the toast of our nation after the finals of the world cup
I’m I’m just saying I’m going out out of the game because because of this pandemic 😷 I’m just trying my my life out to make my friends and I just need some friends friends that that I’m good good good 😌 and that’s what
Our boy is definitely going to make it great for himself & for the Nation!💕 🙏🏾And Thanks to You for choosing to present this inspiring story for us all! Our boy needs to remember, that the matrimonial problems are nothing at all for people who are not the culprits in the present times!
मैं कभी क्रिकेट देखता नहीं और मुझे क्रिकेट का शौक भी नहीं है, मगर मैं शमी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह फाइनल मैच में ज्यादा से ज्यादा विकेट ले, भारत को जीत दिलाई और नाम कमाए ,
ताहिर जी आपका कहानी प्रस्तुत करने का जो अंदाज है बहुत ही काबिले तारीफ़ है जब मै आपके द्वारा प्रस्तुत कोई कहानी सुनता हूं तो वह बहुत ही रोचक होती है और इतना मजा आता है की मन करता है आपको सुनता ही रहूं। वाह ताहिर आपका अंदाजे बयां अति उत्तम Krishan Kumar
बहुत सुंदर प्रस्तुति, भाई साहब।शमी शुरू से हमारा प्रिय रहा, उसके ऊपर लगाए आरोप को हमने बकवास समझा,एक स्त्री का निम्न आचरण समझा।ये स्त्री शमी के योग्य नहीं है, ईश्वर जल्द इस स्त्री से मुक्त करें शमी कोऔर कोई योग्य स्त्री इनके जीवन में आएगी, जिससे शमी का जीवन पूर्ण हो जाएगी। अपने अंदाज में शमी के जीवन परिचय की शानदार प्रस्तुति ने 41 मिनट मंत्रमुग्ध कर दिया।आपको मंगलमय शुभकामनाएं
Shami made we Indians proud. Reaching odi final is always a final frontier in the circket . Praying to god that he will continue his form in the finals. Also wishing he will get all the wel deserved success and live happily with parents and borthers
Pta nhi kyo jb mai aap se kahani sunta hu mano aisa lgta jaise samne koi film chal rhi ho ya sapna dekh rha hu aaj tarikh 2 october hai aaj mahatma gandhi ji aur lal bahadur shastri ji ka janmdivas hai 20024 me ye story ko sun rha hu bal mangane ki lime prr ankho me anshu aa gye 😢❤ thank you so much sir aap ko uperwala hamesha khus aur swashtha rkhe ❤❤❤❤
रोना आ गया मुझे सुन के , एक औरत किस हद तक जाती है रुपियो के लिए , 😢 कानून अंधा गूंगा बहरा और बेवकूफ हैं हमारा, भारत में पुरुष के लिए जिंदगी जीना मतलब की हर रोज जंग लड़ना हे, शादी की और आप की लाइफ खतम 😢 लव यू शमी भाई ❤ आप हम जैसे पुरुषो का रोल मॉडल हो भाई ❤
आजकल की ज्यादा वाइफ(बहुएं) ऐसी ही है ब्लैक मेल करने वाली govt ko लडकों की भी सुन नी चाहिए // आजकल कोन दहेज मांगता सबके घरों में सब कुछ है। Dowry to bakwas इल्जाम है। लड़कियां आजकल कैरेक्टर less हैं
Hi Shams sir, you are such a great story teller, Sir aapke is story se MOHD SHAMI ji ke baare me bhut kuch jaanne ko mila, sir aaj pahli baar mann me tha ki, ye story bs ese hi chalte rhe, khatm hi na ho. Lots of love sir ❤
Sourav Ganguly is a king maker, he knows the potentiality of the players. Previously we seen that Yuvi, Kaif, Irfan, MS, Sehwag lots of name who successfully serve India. Now Swami..❤❤
What a a story. You have presented it so beautifully. Tough times make tougher people. Hats off toShami.May he taste higher success..Thank-you Shamsji for one more wonderful and enlightening episode..
Shams Tahir Ji, I listen crime tak almost everyday. My only son Gurutva Ranjan of standard 6 is the best football player of his School. I would like to say this episode really touched my inner soul. Because I m passing through the same life. Your technique to explain Md. Shami every phase of His life is really heart touching & soul connecting.... Regards.
शमी भाईजान भारतीय क्रिकेट के सितारे हैं माशाअल्लाह शौहरत , तंदरुस्ती,दौलत की कौई कमी नहीं, मोतरमा की बेरुखी समझ के बाहर है खूबसूरती हमेशा बरकरार नहीं रहती समय के साथ ढलती जाती है इतना गुरूर नहीं होना चाहिए इन्हें तो शौहर पर नाज होना चाहिए
What a story Sir ji.. I also was little confused about his (Shami) character, but listening to your story make my mind clear from those thoughts. Because I think you are a great honest indian and awesome journalist. I live in usa but listening you everyday, since you told story about Natwar lal... Thank you Sir.
Bhai in log k personal life ka apan ko kuch nahi pata. Shami khud interview me keh raha tha k wo jab dubai gaya to coincidence se wo ladki bhi waha aayi thi jisse uski wife shak kar rahi thi. 😂😂khud Soch yeh explanation tujhe hazam hoga? Hardik ne koffee with karan me cricketers k hookups ka bola hi tha. To kisi par bhi pura bharosa mat karo.
I am one of Indian cricket politics victim living in USA. It’s was Gujarat cricket association who selected management kids to play under 19 and under 22. I have new paper articles to prove. I am glad shami had it. 🙏🏿🙏🏿
धन्यवाद शमी सर। हम तो शायर है सर इतना ही कह सकते हैं "जलती हुई बस्तियों के नजरानें दिखायें उन्होने, जिनकी जेबों में माचिस की डिब्बीयाँये थी। शायर,कवि,हास्य-व्यंग्यकार🖊 अश्विनी श्राफ "आंसू "
आज़ तो मोहम्मद शमी के लिए मेरे दिल में इज्ज़त और सम्मान, बढ़ गया शम्स सर जी, मोहम्मद शमी भाई हिंदुस्तान का नायाब हीरा है 🆗❣️🫂❣️💕💞
मोहम्मद शमी भाई अंदर से कितना दर्द झेल रहे है हमे पता ही नहीं था सर. ऐसे हालातों का सामना करके बंदा इंडिया को जिताने के लिए top performance दे रहा है. Salute है ऐसे great bowler को......
ये कहानी सुन कर मुझे वही शेर याद आया जो जंगल का राजा है लेकिन राजा किन किन परिस्थितियों से लड़कर बना है वो लोगो को नही पता यही वो शेर है मोहम्मद शमी सलाम करते है इसे महान यक्ति को दिल से सलामी ❤❤❤
शमी को जिसने अपना खुन . पसीना एक करके इस मुकाम तक पहुंचाया ओ थे उनके पीता जिनका पुरा हक शमीके कमाई पर था शमी नेभी एक अच्छा बेटा बननेका फर्ज निभाया शमी तुम सही बेटे साबीत बने थैक्स
@@Bestisnext1947❤
Vah bahut sahi Sher wali baat aapane Kahi Achcha laga aur Vakya kin paristhitiyon se vah nikal kar Sher banta hai vah Sher hi Jaanta Hai Log Nahin Jante dhanyvad bhi aapka bhi jo aapane itna Achcha comment Kiya🎉🎉🎉❤❤❤❤😮😮😮❤❤ Hari Om tatsat
आंसू आ गए शम्स जी आपका ये विश्लेषण सुनकर, वाकई जमीनी और खानदानी खिलाड़ी है दुआ करती हूं कि जल्दी ही इनकी सारी परेशानियाँ दूर हो जाएं और अमन चैन बहाल हो।😢😢
uski bibi angrezni h jo sirf husband ko chusna chahti h...
बहुत बारीकी से कहानी प्रस्तुत की,गहराई से अध्ययन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया,जानने की उत्सुकता हर दर्शक को है,क्रिकेट की ऊंचाई में शामी का स्थान देख मन और भी उत्सुक था,बहुत बहुत धन्यवाद, प्रणाम ❤❤👌👌🌹🙏🙏🤲🤲 ईश्वर शामि को अपनी दयादृष्टि दे,मुसीबतों से बाहर निकले,
मैं क्रिकेट बिलकुल नहीं देखता लेकिन इस भाई की कहानी सुनकर आँखों में आँसू आ गए, और उसके पिता को सलाम है। मेहनत हमेशा रंग लाती है भले ही देर से। बेस्ट ऑफ़ लक मिस्टर शामी।
Shayad tu shaktimaan hi dekhta h.. 😂😂
Tu chota bhim dekh bhsdk😂
@@nishusaini7321 बताना मत किसी को, ये राज़ अपने तक ओके
Mai bhi nhi dekhti. Par update par najar rakhti hu. Well done bro 👍👍👍👍
@@Gd_Fandan😂😂
धन्य है दादा धन्य है कोहली जिन्होंने ek ऐसे हीरे को चमकाया जो वास्तव मे इसका हकदार था और आपको भी शुक्रिया shams जी की कहानी सुनाएशमी
सर मैं भी मुरादाबाद से ही हूं और मैंने शामी का घर भी देखा है और जो ये कहानी आपने सुनाई है बिलकुल सही सुनाई है सब सच्चाई है ये
बहुत ही दर्द भरी कहानी मोहम्मद शमी की। अक्सर चहरे से कुछ पता नहीं चलता लेकिन जिंदगी चुनौतियों से भरी होती है।
भारत, फाइनल जीतेंगी।
Welldone shami
सामी भाई देश का शान है, दिल से बहुत ज्यादा बधाई भाई को, बाकि का जीवन ऐसे गुजरे कि उन्हें धोखा देने वाले रो रो के मर जाये❤❤❤
मोहम्मद शमी ने साबित कर दिया है कि.. वह भारतीय क्रिकेट टीम के कोहिनूर हीरा हैं..!!❤️❤️
एक अच्छा बेटा भी
और उस लालची औरत को कुछ नही मिलना चाहीए
Is,bhai,k,saath,Galt,na,ho,bhai
6।mu
जय हिन्द सर।। सर मोहम्मद शमी की दास्तान कहानी नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय नौजवान के लिए प्रेरणा पुंज है, बूस्टर डोज है। क्या गजब तोहफा दिया है इश्वर ने भारत को।हम शमी के पिताजी को दिल से सैल्यूट करते हैं और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शमी पर अपनी कृपा बनाए रखें।शमी की धर्मपत्नी की सोचना चाहिए कि शमी अपनी बिटिया के लिए कुछ करना चाहते हैं और एक निहायत नेक इंसान को अपनी बच्ची से यूं जुदा करके दुखी न करें। प्रत्येक पिता अपने माता पिता, बीवी बच्चों और परिवार के लिए बहुत सारी योजनाएं तथा सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है तो शमी को भी मौका मिले। जय हिन्द।।
सर यह मेहनत और ईमानदारी का ईनाम है। देश को ठगने वाला ऐसा मुकाम नहीं पा सकता। काश इमानदारी ना होती तो ये कहीं ओर ही होता। जय हिंदुस्तान जय भारत।
Sami ek sacha hindusthani muslman he .... Jo kabhi gaddar nahi ho sakta .... Hindusthan ka garb he Sami .
Bilkul
I feel like crying. Proud of Shami, proud of Sourav Ganguly.
बहुत बढिया सर,आपणे एक देशभक्त भारतीय खिलाडी कि कहाणी सुना रहे है
चुप बे भांड
क्राइम की कहानी सुनते सुनते मन उब kya
@@mmeena2546🤡
Siraj aur shami se hi catch kiu chut jate hai
@@sunnykohli3970क्योंकि अंध भक्तों की नजर उन्ही पर टिकी होती है इसलिए😂😂😂😂😂😂😂😂😂
@@sunnykohli3970 cetch to kal Rohit Sharma se v chuta tha par Andhbakhton ko only Muslim hi dikhai dete hai😂😂🤣
शामी की कहानी शम्स की जुबानी सच में बहुत अच्छी लगी। संघर्ष से ही विशेषज्ञता प्राप्त होती है जो जिंदगी के हर उतार चढ़ाव को दरकिनार करके जिंदगी में अपनी एक अलग पहचान रखती है जिसकी दुनिया कायल होती है।
गेंदबाज के पिता जी की विशेष रुप से तारीफ करना बनता है।
धन्यवाद भाई!!!
प्रेरणा दायक कहानियों में शामिल होगी , शामी के जीवन की सच्ची कहानी। ऐसे व्यक्तित्व को दिल से सलाम।
सेमीफाइनल जितने का सारे परिवार का हिस्सा बना खुशिया के साथ सब खिलाड़ियों की पत्नियां खेल देखकर खुश हो रही थी लेकिन दुर्भाग्य शमी का नही शमी की पत्नी का रहा जो इस हसी खुशी का हिसा ना बन सकी जीवन मे खुशिया बड़ी मुश्किल से आती है समझदार वो है जो इन खुशियों को अपने आँचल मे बटोर लेता है और खुशिया बनाये रखता है परिवार पति पत्नी मिलकर माता पिता सास सुसर को भी खुशिया मे शामिल करने से खुशिया बड़ जाति है खुशिया बाटने से बढ़ती है दुख बाटने से घटता है ईश्वर की सौगात को समय पर जो बटोर ले वही खुशिया है बार बार यह मौका नही मिलता कल शमी की 7 विकट की खुशिया पूरे देश ने बटोरी हर्ष के साथ पूरे देश ने देखा और और शमी के हिस्से मे भर भर कर दुआएं आशीर्वाद दिये ईश्वर शमी को व उसके परिवार को स्वस्थ रखे व शमी की पत्नी को ईश्वर सद्बुद्धि दे शमी को बेटी का प्यार व पत्नी का प्यार मिले धन्यवाद
Shami ki patni nahi ek bajaaroo aurat thi
@@abhishek8195 ये बात कैसे पता आपको ❓
Bilkul
@@abhishek8195ये शब्द गलत है, वो औरत अपने स्वभाव के अनुरूप उस खुशी को संभाल नही पाई जो शमी(पति) के रूप में मिली। इसका कारण उसका बचपन या उसके आसपास का माहौल हो सकता है जो उसको सही गलत की समझ नही सीखा सका, कोई भी समझदार इंसान इस तरह पब्लिकली गंदे झूठे इल्जाम नही लगाता।
आने वाले समय में शमी की दूसरी शादी भी हो जायेगी, लेकिन पहली पत्नी से ना चाहते हुए भी उसका संबंध पूरी उमर रहेगा उन दोनो की बेटी होने के कारण।
एक बेटी अपने पिता के प्यार से महरूम है दुःख होता है।
@@shobhitagarwal9321 Bharat kaa ektarafaa mahilawaadi kaalaa kanoon bhi jimmedaar hain gharo ko todane ke liye,ye kanoon mahilao ko galat raastaa hi dikhalaata hain.Shami ke case main hi,Shami aur uski family ko jhoote,ghinone iljaam main fasawwane ke baawjood bhi Shami ko har mahine us lalachi makkaar wife ko 1.5 lakh rupaye Dene pad rahe hain.jhooti paaye jaane ke bawjood us mahila par court ne koi action nahi liya kyunki Bharat kaa court hi ye ghinona dhandhaa chalwaanaa chaah rah hain.thoo hain aise court par,aise kanoon par
अदभुद। शमी के हुनर को जिसतरह उसके पिता ने देखा और पहली शिक्षा दी और अपने जीवन को झोंक दिया उसके लिए शब्द नही। बाद में सभी का उसके करियर में बहुत अहम योगदान है सबको ह्रदय से नमन।
शमी की एक भूल थी उस लेडी से शादी करना जो शायद घर के विपरीत जाकर ही करी होगी।
इन सबके बाद भी वो आज जैसा परफॉर्म कर रहा है वो एक जनूनी इंसान ही कर सकता है।
उस महिला ने शमी को कंट्रोल करने की कोशिश की जिसमे उसने अपनी इज्जत तो खराब की ही साथ में अपनी जिंदगी भी, आज अगर वो खुशी से शमी के साथ होती दुनिया उसको इज्जत से देखती। वो इसके लायक नही थी ।
शमी ऐसे ही खेलते रहो, भविष्य में आपको नया जीवनसाथी मिले जो आपको और आपके परिवार को खूब प्यार दे और पाए।
Respect button for Mohammad Shami Bhai ❤❤
j88
⁰0⁰⁰
@@mabroor114we
J
J
Mohammad sami bhahot badiya criketer hai or sams tahir khan ji ki saadgi or bataane ka tarika bhi mujhe bahot pasand hai ❤❤
Congratulation shami❤ god always bless you
हमें बहुत आनंद होता है जब शमी मैदान मे बॉलिंग करते हैं...
शमी मतलब विनिंग विकेट्स ❤
हर कामयाब पति के पीछे उसकी पत्नी नही बल्कि पिता की मेहनत होती है
❤
सही कहा आपने
Pati-patni ke rishte ko ek dhandhaa banaakar rakh Diya hain Bharat ke kaale kanoon ne.galat paaye jaane par bhi mahila maintenance ki haqdaar hain aur sahi hone par bhi purush ko laskho-karodo Dene honge aur saalo court ke chakkar bhi kaatne honge.Bharat ka judiciary system hi dhokebaaz aur jaalim hain
Aur ma ki dua bhi 🙏
Patni ki bhi ezzat karo sirf population badhane keliye patni ka estemal karanewale kisi ki bhi ezzat nahi karate jay modiji
जब हम किसी स्थिति को बदलने में सक्षम नहीं हैं तो हमें खुद को बदलने की चुनौती देनी चाहिए।
❤
Bhai lgta hai apki shadi nhi hui... Tbhi to apko pta nhi.... hr ghr ka klesh jnania hi hoti hai... Inse apne pti ki khusi sahar nhi hoti... Pati ke muh ltkai rahine se inko khusi milti hai
बड़ी ही हरामजादी होती है अधिकतर पत्निया
This life story is not less than a novel..heart touching..now we loved Shami 100 times more than before..
शम्स भाई आपकी कहानियां बड़ी अच्छी लगती हैँ मेरा खाली समय आपकी और उस्मान की कहानी सुनने मैं ही पास होता है,, बलराज सिंह,, ग्राम व पोस्ट -पुरैनी,, जिला बिजनौर,, उत्तर प्रदेश,, जन्मदिन 01-01-1965
Superrb shami bhai
किया बात है सर आप तो पूरे स्टोरी सुना दी बहुत सुंदर विचार और अभिभाव।
आपका किया तरीका है सर बोलने का बहुत अच्छा।
Think you
तहीर जी शमी की कहानी सुना कर रूला दिया ।
शमी देश वशीयों के दिलो में हमेशा राज करोगा ।
Tahir je
एक नायाब हीरा जिसने खुद को तराशा... आज उसी मेहनत का नतीजा है... जिसने आज इन्डिया का हीरो है बल्कि दुनियां ka❤
Nhi bhai bo atankwadi h muslim h na
💯 % true
@@angelayushtyagi9905 शुक्रिया
धन्यवाद आप सभी का
बहुत हि दमदार मैच था सर। मै जबसे अपना होस संभाला तबसे मै Indian 🇮🇳 cricket team का fan हुँ पर दुःख कि बात है कि हम World Cup final हार गये 😢 a big fan of indian cricket team ❤ from Birganj, Nepal 🇳🇵आप का भि बहुत shows देखता हुँ you are also my favorite.
शामि बेहतरिन fast bowler है । शामि की जीत निश्चित है उसे कोई नहि हरा सक्ता।
Thanks sir.mai bhabuk ho gya sun kr.
Sach me aansu aa gye mere aankh me. Really shamy is great.
इतना विश्वास के साथ कैसे बोल दिए की 19 को मैच जीत जायेंगे❤इसी को कहते हैं आत्मविश्वास अपने टीम के प्रति ❤ i love u sir
वो समंदर की इक लहर बन के लौटा !
बल्लेबाजों के लिए ख़बर बन के लौटा !!
बाहर बैठा था तो बिल्कुल ख़ामोश था !
मैदान पे लौटा तो क़हर बन के लौटा !!
Mohammad Shami ❤
🔥🔥🔥
बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है मोहम्मद शामी की एक तरफ क्रिकेट में इतना संघर्ष और इस पोजीशन में आना दूसरी तरफ पत्नी की नाजायज मांगों के आगे घुटने नहीं टेकना दोनों के लिए बहुत जिगर और हिम्मत चाहिए।
All the best sami❤ Shams ji beautiful style 🎉
इंडियन टीम के संकट मोचन समी जी को मेरे तरफ से बहुत बहुत साधुवाद। इस कहानी से एक बात और साफ हो गई कि माँ पापा और अपनों के प्यार के सामने कुछ भी नही टिकता चाहे कोई कितनी भी साजिश क्यू ना कर ले
आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर,
जो आपने शामी के बारे में इतना कुछ बताया बहुत अच्छा लगा सुनकर शामी के बारे में कुछ पता था लेकिन इतना अंदर तक पता नहीं था जिस तरह से उन्होंनो अपनी मेहनत से आज टीम इंडिया 1 नया छाप छोड़ रहे हैं आज पूरी दुनिया उनको देख रही हैं ! और हम सब को विश्वास हैं की अपनी निजी जिन्दी की रेस भी शामी जीतेंगे !!!🇮🇳 सैलूट हैं ऐसे 1 तेज गेंद्वाज को ऐसे हि परफॉर्म अपने देश के लिए करते रहे !!
शम्स जी धन्यवाद!कहानी बहुत ही दिलकस्प होने के साथ ही भावनात्मक भी है, हसीन जहाँ की बात सुनने पर उनकी बात सही लगती होगी, किन्तु पूरी बात जाने बिना किसी नतीजे पर पहुँचना देश के एक सितारे के साथ अन्याय होगा. शम्स जी आपकी कहानी आपके सब्सक्राबर्स व समस्त देश के लिए सच्चाई का एक पैगाम है. जिन वालिदैन ने अपनी पूरी जिंदगी अपनी संतान का जीवन संवाराने पर लगा दी, अगर उन्ही को इग्नोर कर दिया जाय तो ऐसी कामयाबी किस काम की. फिर ऐसे व्यक्ति का चरित्र ही क्या है. मोहम्मद शमी को बधाई.
Kahaani sunke goosebumps aaye..hats off to Shami
Shami ki story bahut dramatic hai.perfect film banegi
मुहम्मद शमी के विषय में आखिर सच्चाई की जीत हुई मुझे ऐसा लगता है।
जीवन के संघर्षों से निखरा हुआ हीरा
मुहम्मद शमी
2024 के world कप का आज सेमीफइनल और तेज़ गेन्दबाज़ शमी ने न्यूज़ीलेंड के खिलाफ 07 विकेट लेकर भारत को फाइनल मे पहुंचाकर इतिहास रचाया.
रख हौसला कर फैसला तुझे वक्त बदलना है।...........यह लाइन शमी पर सटीक बैठती है। आत्मविश्वास का दूसरा नाम है। मोहम्मद शमी
मेरा सलाम है ऐसा सहनशील महान व्यक्ति मोहम्मद शमी जी को। जो हर परिस्थितियों में पहाड़ों कि तरह डटे रहे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
धन्यवाद सर आप बहुत अच्छे तरीके से इस वास्तविक कहानी को सुनाए🙏
Shams bhai really Aapne Bahot achcha Aur Sachche Topic pe ye Program Banaya...Bahot se logonko ye pataa nahi tha Mohammad Shami ke life ke baareime aur Amuman dekha jaaye to Jaadatar logonki Sympathy ladies se Judi hoti hai...Haseen Jahaan agar Mohammad Shami bole aisa karti to wusi kitni ijjat milti...Wo bhi Kohli,Rohit ke wife ke saath milke match dekhti aur wunki bachchi kitni khush hoti apne Father ko dekh ke..Par afsos ye Jalan aur Selfishness ne Hasin jahan ko barbaad kar diya.. Mohammad Shami ki poori jindagi barbaad ho jaati agar wo apne Aapko nahi Sambhalte...Aaj fir se yakin ho gaya ke achche logonke saath at the end Achcha hi hota hai...Shami ki mehnat rang laa gayi aur in Sha ALLAH India ye Cup Jitega aur Mohammad Shami ka role eis baar bhi khaas hoga...Hamare poore Team ko ALLAH eis final mein kaamyab kare aur hamare Mulq ka naam poore jahaan mein Sitare ki tarah Chamke...***💫⭐🌟Chak de INDIA🏆🏆🏆 💫💫❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
बेहतरीन लड़का है मोहम्मद शमी। मैं ईश्वर से उसका तरक्की प्रार्थना करता हूं।
Shami Sir pe movie bani chahiye. Who all agree?
सैल्यूट मोहम्मद समी,, पूरे देश का आर्शीवाद है तेरे साथ, सारे बुरे दिनों से तुम्हे भगवान राम सही सलामत अपने मकाम पर पहुंचा देंगे ये मेरा विस्वास है ,, जय हिंद
यह दुनियाँ ही एक मैदान है .
रंगमंच है .
सभी प्लेयर है . सभी कलाकार है .
बस्स😢 ऑसु छुपाये . और बेस्ट परफॉमन्स दो . चाहे मॅच जीतो / जीतवाओ . रंगमंच पर ऑसु छुपाकर . अपना कीरदार निभाओ . बस्स हर एक के दिल पर राज करने का अपने काम के प्रती सच्ची लगन श्रध्दा विश्वास आस्था हो तो कामयाबी आपके कदम चुमेगी . दुनियाँ मे नाम होगा . इस जद्दो जेहत मे कभी कभी नुक्सान भी ऊठाना पडता है . अपनों से बिझडने का गम भी मिलता है . ऊस गम को छुपाकर दुनियाँ के लिये चेहरे पर जबरजस्ती की मुस्कान लाना ही जिंदगी है .
बाकी तकदीर पर छोड दो .🏅🥇🏆🤝🤝🙏🙏👍
जब मैडम जी ने प्यार की शुरुआत ही धोखे से की थी तो यह होना लगभग तय था (...)पर मैडम जी उनके साथ कॉर्पोरेट करने की बजाय और उन्ही पर आरोप(Allegations) लगा रही है जो झूठे हैं... धन्य हो ...
बस तुम्हारा नाम ही हसीनजहां है खास तुम भी इतनी हसीन होते.....
#सब_एक_जैसे_नहीं_होते_यह_कल_भी_सच_था_और_आज_भी_सच_है...👏👏
सेल्यूट है इस भारत माता के सपूत मोहम्मद शमी को जो इन कठिन परिस्थितियों से गुजर कर आज भारतीय क्रिकेट टीम में पूरी दुनिया के डेंड उखाड़ दिये
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़े
Shami the great hero of India
Gaddar ho kya?
Aaj Mohammed shami Sahab ke Liye Dil me aur Bhi zyada respect badh gayi hai😊Thank you Shams sir is sacchai ko hamaare saamne laane ke liye
Mohammed Shami 🥇🥇❤️
जो सच्चे दिलसे अपनी माॅ बाप कि सेवा करे, भाई बहनोंको देखे, और अपने खेल के प्रति निष्ठा रखे, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता | उसके सर पर भगवान का हाध | आपने जो कहानी सुनाई उसके बाद तमाम देशवासीयोंकी दुवाए, शुभेच्छा, बडोंका आशिर्वाद शमी के साथ है | Don't Worry Shami fainal.
Shami bahut bada Dil wala hai ❤
India worldcup jeetegi inshaallah
शमी की बात सुन कर बहूत दुख हुआ भगवान शमी भाई को शकती दे
Huge respect for Mohd Shami. He is a superstar and a real asset for the team. India is proud of this son of the soil👏👏👏
Thank you sir Ji. I am 59 years old and could not control my emotions while listening to the story about Shami.
पुराने जमाने मे कहा जाता था..बेटी गुडिया है या जहेर की पुडिया है. शमी भाई मैं आप के साथ हु. विश्वास करो अल्लाह तला सब कुछ ठीक करदे... आपने हमको वर्ल्ड कप जिताना है! अल्लाह आपको कामयाबी से फरोख दे यही हमारी दुवाये है आप के लिये. बेशक..पुरी कायानात आपके साथ है.
Sir main aaj fida ho gaya aap ka sara baat sunke... main ro padi..
Kitna sundar tarika se aap a kahani bole... Hatsoff to Md shsmi tum age bhut dur tak jayogi..
My best wishes to all time you you
I am from west bengal and I knew this story of md shami. Yeh ek jiti jagti proof ha k shadi kaise ek insaan ko barbad kar sakta ha. Fir bhi shams ji aapka story sunke aankh me aansu a gye...shami really ek baht hi acche insaan ha. Pata nhi q bhagwan ne shami bhai ki jindegi me aisi bala de di 😭 baht pyar karte ha jo inko jante ha. Ek aamsi insaan...bat karne se hi pata chalega kitna sidha aur saral insaan ha. Chahe Allah bolo, chahe Bhagwan sab ek hi ha mujhe yakeen ha koi bhi majhab ka ho Bharat k har insaan shami bhai ko pyar denge 🙏🙏🙏🙏 Love you shami bhai ❤❤
सलाम है मो शमी के उस पिता को जिसने शमी जैसा क्रिकेटर बना कर देश को दिया जय हिन्द सर
सर जी मोहम्मद शम्मी के साथ इतना बुरा हो गया है जिसकी कल्पना मात्र से ही रूह काप गई है और बंदा इतनी तकलीफ़ में होने के बावजूद देश के लिए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसके लिए ❤ से शम्मी
का शुक्रिया अदा करता हुं, सदियों में पैदा हुआ करते है बिरले शम्मी जेसे।🇮🇳
Virat kohli or shami किसी कोहिनूर हीरे से कम नहीं है Well done king👑 & shami 🇮🇳 बड़े मियां तो बड़े मिया,, छोटे मियां सुभानअल्लाह 💕❤💕❤💪💪💪💪💪💪✌✌✌✌👍👍🌹🇮🇳 congratulations🎉🎉👏🥳🎉 bhai 👑👑👑👑🎆
Mera Bharat
Shams Sir. What a heart warming story of our new superstar of Indian cricket. Beautifully narrated and you bought out all the struggles a small town boy has made and the sheer volume of sacrifices he has made to reach the pinnacle of success. Shami's life should be a great example and inspiration for today's youngsters and it clearly proves that Honesty, Integrity, Hard work and more Hard work will always win the life battle. Shami surely will be the toast of our nation after the finals of the world cup
तकदीर का जंग भी जीत जयोगे😊
I’m I’m just saying I’m going out out of the game because because of this pandemic 😷 I’m just trying my my life out to make my friends and I just need some friends friends that that I’m good good good 😌 and that’s what
I 4yryr😊😊😅😅😅😅😅😅😅
40:01
@@shubhangivaidya9616❤
पूरे देश को शामी पर गर्व है।
Our boy is definitely going to make it great for himself & for the Nation!💕 🙏🏾And Thanks to You for choosing to present this inspiring story for us all! Our boy needs to remember, that the matrimonial problems are nothing at all for people who are not the culprits in the present times!
Thankyou respected journalists for presenting this inspiring events and salute to young cricketer and his parents.🙏
मैं कभी क्रिकेट देखता नहीं और मुझे क्रिकेट का शौक भी नहीं है,
मगर मैं शमी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह फाइनल मैच में ज्यादा से ज्यादा विकेट ले, भारत को जीत दिलाई और नाम कमाए ,
ताहिर जी आपका कहानी प्रस्तुत करने का जो अंदाज है बहुत ही काबिले तारीफ़ है जब मै आपके द्वारा प्रस्तुत कोई कहानी सुनता हूं तो वह बहुत ही रोचक होती है और इतना मजा आता है की मन करता है आपको सुनता ही रहूं। वाह ताहिर आपका अंदाजे बयां अति उत्तम
Krishan Kumar
बहुत सुंदर प्रस्तुति, भाई साहब।शमी शुरू से हमारा प्रिय रहा, उसके ऊपर लगाए आरोप को हमने बकवास समझा,एक स्त्री का निम्न आचरण समझा।ये स्त्री शमी के योग्य नहीं है, ईश्वर जल्द इस स्त्री से मुक्त करें शमी कोऔर कोई योग्य स्त्री इनके जीवन में आएगी, जिससे शमी का जीवन पूर्ण हो जाएगी।
अपने अंदाज में शमी के जीवन परिचय की शानदार प्रस्तुति ने 41 मिनट मंत्रमुग्ध कर दिया।आपको मंगलमय शुभकामनाएं
Shami made we Indians proud. Reaching odi final is always a final frontier in the circket . Praying to god that he will continue his form in the finals. Also wishing he will get all the wel deserved success and live happily with parents and borthers
Agar ab koi indian shami bhai ko support nhi krega to wo true indian nahi ho sakta 😐 he is true hero of india 🇮🇳
Pta nhi kyo jb mai aap se kahani sunta hu mano aisa lgta jaise samne koi film chal rhi ho ya sapna dekh rha hu aaj tarikh 2 october hai aaj mahatma gandhi ji aur lal bahadur shastri ji ka janmdivas hai 20024 me ye story ko sun rha hu bal mangane ki lime prr ankho me anshu aa gye 😢❤ thank you so much sir aap ko uperwala hamesha khus aur swashtha rkhe ❤❤❤❤
Main Md.Shami ki bahut respect karta hoon....par aaj aapse ye kahani sunkar ....iss aadmi ke liye respect bahut jyada badh gai...
भारत की शान शमी भाई जान❤
रोना आ गया मुझे सुन के , एक औरत किस हद तक जाती है रुपियो के लिए , 😢 कानून अंधा गूंगा बहरा और बेवकूफ हैं हमारा, भारत में पुरुष के लिए जिंदगी जीना मतलब की हर रोज जंग लड़ना हे, शादी की और आप की लाइफ खतम 😢 लव यू शमी भाई ❤ आप हम जैसे पुरुषो का रोल मॉडल हो भाई ❤
आजकल की ज्यादा वाइफ(बहुएं) ऐसी ही है ब्लैक मेल करने वाली govt ko लडकों की भी सुन नी चाहिए // आजकल कोन दहेज मांगता सबके घरों में सब कुछ है। Dowry to bakwas इल्जाम है। लड़कियां आजकल कैरेक्टर less हैं
She is a big big cheater .She should improve her character,Beauty is not everything.
True
Agreed bhai
Uska recent interview dekho kaise shami ko abhi bhi target krti hai
Hi Shams sir, you are such a great story teller,
Sir aapke is story se MOHD SHAMI ji ke baare me bhut kuch jaanne ko mila,
sir aaj pahli baar mann me tha ki, ye story bs ese hi chalte rhe, khatm hi na ho.
Lots of love sir ❤
दर्द को हिम्मत से सहन करते हुए इस
मुकाम पर पहुंचना ये विरले ही मानव कर पाते है
Aachha laga sun kar
Sourav Ganguly is a king maker, he knows the potentiality of the players. Previously we seen that Yuvi, Kaif, Irfan, MS, Sehwag lots of name who successfully serve India. Now Swami..❤❤
Zaheer Khan also
What a a story. You have presented it so beautifully. Tough times make tougher people. Hats off toShami.May he taste higher success..Thank-you Shamsji for one more wonderful and enlightening episode..
Shams Tahir Ji, I listen crime tak almost everyday. My only son Gurutva Ranjan of standard 6 is the best football player of his School. I would like to say this episode really touched my inner soul. Because I m passing through the same life. Your technique to explain Md. Shami every phase of His life is really heart touching & soul connecting.... Regards.
Sams ji aap ki tarif tarif me likhne ke liye ,I have no words you are great person.
Thanks Sir
Tahirji ur way of explanation is awesome..
Love U❤
शमी भाईजान भारतीय क्रिकेट के सितारे हैं माशाअल्लाह शौहरत , तंदरुस्ती,दौलत की कौई कमी नहीं, मोतरमा की बेरुखी समझ के बाहर है खूबसूरती हमेशा बरकरार नहीं रहती समय के साथ ढलती जाती है इतना गुरूर नहीं होना चाहिए इन्हें तो शौहर पर नाज होना चाहिए
Me cricket nahi dekhta par aapki ye kahani bahut achchi v sachchi lagi ,salute mohd.shami ko v aapko
Kudos to father & coach for encouraging & recognising talent - no words for Devrut das -,
What a story Sir ji..
I also was little confused about his (Shami) character, but listening to your story make my mind clear from those thoughts. Because I think you are a great honest indian and awesome journalist.
I live in usa but listening you everyday, since you told story about Natwar lal...
Thank you Sir.
Bhai in log k personal life ka apan ko kuch nahi pata. Shami khud interview me keh raha tha k wo jab dubai gaya to coincidence se wo ladki bhi waha aayi thi jisse uski wife shak kar rahi thi. 😂😂khud Soch yeh explanation tujhe hazam hoga? Hardik ne koffee with karan me cricketers k hookups ka bola hi tha. To kisi par bhi pura bharosa mat karo.
Respect and salute to Debabrata das, Saurav Ganguly (Dada) , Virat Kohli, Rohit Sharma
जो जीता वही सिकंदर...
शमी ने मेहनत के दम पे ये मुकाम पाया है।
मैं क्रिकेट बिल्कुल नहीं देखी थी पर अब क्रिकेट देखने में बहुत मजा आता है inshallah India World Cup jarur jitegi, 🤲🤲
Shami's story is really heart touching and inspiring... thank you so much
Proud of Mohammad Shami❤❤
I am one of Indian cricket politics victim living in USA. It’s was Gujarat cricket association who selected management kids to play under 19 and under 22. I have new paper articles to prove. I am glad shami had it. 🙏🏿🙏🏿
Very unfortunate. May Krishna bless 🙏 you with his causeless mercy.
धन्यवाद शमी सर। हम तो शायर है सर इतना ही कह सकते हैं
"जलती हुई बस्तियों के नजरानें दिखायें उन्होने, जिनकी जेबों में माचिस की डिब्बीयाँये थी।
शायर,कवि,हास्य-व्यंग्यकार🖊 अश्विनी श्राफ "आंसू "
कहाणी बहोत इमोशनल हाय