भजन संहिता 119 : परमेश्वर की शिक्षा और अनंत जीवन

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 15 жов 2024
  • #यीशु ने कहा शीघ्र ही तुम मनुष्य के पुत्र को तुम नहीं देखोगे
    #यीशु का वचन मेरे पाँव के लिये दीपक और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है
    #परमेश्वर का वचन: यहोवा की व्यवस्था खरी और उत्तम है
    #यहोवा अपनी करुणा के अनुसार हमें जिलाकर अनंत जीवन देता है
    #यहोवा के हाथों से हम बनाए और रचे गए ताकि अनंत जीवन पाएं
    #यहोवा हमारा शरणस्थान और दृढ़ गढ़ है
    #Yishu hamara sharansthan aur gadh hai
    #God
    #jesus
    #biblebachan
    #shorts
    #motivation
    #pslam119
    तेरे उपदेशों के कारण मैं समझदार हो जाता हूँ, इसलिए मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूँ।तेरा वचन मेरे पाँव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है। मैंने शपथ खाई, और ठान लिया है कि मैं तेरे धर्ममय नियमों के अनुसार चलूँगा। मैं अत्यन्त दुःख में पड़ा हूँ; हे यहोवा, अपने वादे के अनुसार मुझे जिला। हे यहोवा, मेरे वचनों को स्वेच्छाबलि जानकर ग्रहण कर, और अपने नियमों को मुझे सिखा। मेरा प्राण निरन्तर मेरी हथेली पर रहता है, तो भी मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया। दुष्टों ने मेरे लिये फंदा लगाया है, परन्तु मैं तेरे उपदेशों के मार्ग से नहीं भटका। मैंने तेरी चितौनियों को सदा के लिये अपना निज भागकर लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण है। मैंने अपने मन को इस बात पर लगाया है, कि अन्त तक तेरी विधियों पर सदा चलता रहूँ। सामेख मैं दुचित्तों से तो बैर रखता हूँ, परन्तु तेरी व्यवस्था से प्रीति रखता हूँ। तू मेरी आड़ और ढाल है; मेरी आशा तेरे वचन पर है।

КОМЕНТАРІ • 1