Це відео не доступне.
Перепрошуємо.

गृह निर्माण हेतु वास्तु परीक्षण तथा भूमि का शुभ और अशुभ विचार कैसे करें।पार्ट271

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 лип 2024
  • गृह निर्माण हेतु वास्तु भूमि का परीक्षण -
    गृहादि निर्माण हेतु जिस भूमि की शुभाशुभ परीक्षा करनी हो तो शाम के समय वहां पर भूमि पूजन करवाने के पश्चात् अपने एक हाथ लम्बा अर्थात 18 इंच लम्बा, एक हाथ चौड़ा डेढ़ हाथ गहरा गड्ढा खोद कर उसे जल से भर दें। प्रातः काल आकर उसे देखने पर, यदि वह गड्ढा पानी से भरा दिखे तो भूमि अत्यंत शुभप्रद जानें, यदि गड्ढे में पानी न हो तो भूमि सामान्य शुभ फलदाई जानें, यदि गड्ढा में पानी न हो और उसके आसपास की मिट्टी फटी हुई हो तो भूमि अत्यंत शुभप्रद नहीं है।
    नीव की खुदाई करते समय यदि पत्थर,ईंट,ताम्बा धन आदि द्रव्य मिलें तो यह परिवार की आयु, धन, सन्तान आदि में वृद्धि होने का संकेत है।इसे शुभ शकुन मानना चाहिए। यदि भूमि खोदने पर कोयला,राख, लोहा आदि मिलें तो इसे अति शुभ नहीं समझना चाहिए।
    कृपया इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए सम्पूर्ण वीडियो देखने का कष्ट करें। वीडियो यदि आपको अच्छा लगे तो ज्योतिष हिमगिरि चेनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । वीडियो को लाइक करें, शेयर करें। वीडियो देखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

КОМЕНТАРІ •