Jaunsari Harul महासू देवता मन्दिर, हनोल, चकराता, जनपद|| hanol temple uttrakhand

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 19 чер 2017
  • 🌑Pahadi SA Music🌑
    महासू देवता मन्दिर, हनोल, चकराता, जनपद देहरादून
    प्रकृति की गोद जैसे मनोरम और सुरम्य वातावरण में उत्तरकाशी के सीमान्त क्षेत्र में टौंस नदी के तट पर बसा हनोल स्थित महासू देवता मन्दिर कला और संस्कृति की अनमोल धरोहर है। लम्बे रास्ते की उकताहट और दुर्गम रास्ते से हुई थकान, मन्दिर में पहुंचते ही छूमन्तर हो जाती है और एक नयी ऊर्जा का संचार होता है। "महासू" देवता एक नहीं चार देवताओं का सामूहिक नाम है और स्थानीय भाषा में महासू शब्द "महाशिव" का अपभ्रंश है। चारों महासू भाईयों के नाम बासिक महासू, पबासिक महासू, बूठिया महासू (बौठा महासू) और चालदा महासू है। जो कि भगवान शिव के ही रूप हैं। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, संपूर्ण जौनसार-बावर क्षेत्र, रंवाई परगना के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, सोलन, शिमला, बिशैहर और जुब्बल तक महासू देवता की पूजा होती है। इन क्षेत्रों में महासू देवता को न्याय के देवता और मन्दिर को न्यायालय के रूप में माना जाता है। आज भी महासू देवता के उपासक मन्दिर में न्याय की गुहार और अपनी समस्याओं का समाधान मांगते आसानी से देखे जा सकते हैं। महासू देवता के उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में कई मन्दिर हैं जिनमें अलग अलग रूपों की अलग-अलग स्थानों पर पूजा होती है। टौंस नदी के बायें तट पर बावर क्षेत्र में हनोल में मन्दिर में बूठिया महासू (बौठा महासू) तथा मैन्द्रथ नामक स्थान पर बासिक महासू की पूजा होती है। पबासिक महासू की पूजा टौंस नदी के दायें तट पर बंगाण क्षेत्र में स्थित ठडियार, जनपद उत्तरकाशी नामक स्थान पर होती है।
    मन्दिर के पुजारी श्री सूरतराम जोशी और मन्दिर समिति सदस्य श्री बलिराम शर्मा के अनुसार टौंस नदी के बायें तट पर बावर क्षेत्र के हनोल स्थित मन्दिर चारों महासू देवताओं का मुख्य मन्दिर है और इस मन्दिर में मुख्य रूप से बूठिया महासू (बौठा महासू) तथा हनोल से १० किलोमीटर दूर मैन्द्रथ नामक स्थान पर बासिक महासू की पूजा होती है। पबासिक महासू की पूजा टौंस नदी के दायें तट पर बंगाण क्षेत्र में स्थित जनपद उत्तरकाशी के ग्राम ठडियार नामक स्थान पर होती है जो कि हनोल से लगभग ३ किलोमीटर दूर है। सबसे छोटे भाई चालदा महासू भ्रमणप्रिय देवता है जो कि १२ वर्ष तक उत्तरकाशी और १२ वर्ष तक देहरादून जनपद में भ्रमण कर
    Enjoy amazing pahadi (Jonsari/ Himachali/ Garhwali) Culture with "pahadi SA music"
    सबसे पहले वीडीओ (Videos) देखने के लिए सब्सक्राइब (subscribe) करें
    हमारे यू-टूयूब चैनल "पहाड़ी SA म्यूजिक" (pahadi SA music) को |
    🔄 यदि आपके पास भी कोई ऐसी Videos या अपने कोई नए गीत है (New Song) जो हमारी पहाड़ी संस्कृति का हिस्सा हो, या अपना कोई पहाड़ी डांस हमारे चैनल पे उपलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे चैनल "पहाड़ी SA म्यूजिक" के साथ जुड़कर हमारे परिवार का हिस्सा बन सकते है | इसके लिए हमसे संपर्क करें नीचे दिए फ़ोन नम्बरों पर :-
    Please contact given following phone numbers for uploading your pahadi cultural Videos/ Dance Videos/ New Song and any other kind of pahadi cultural activity.
    Whatsap No.: 7579028728 , 9761443064 or you can e-mail us at tomarsant@gmail.com or ad.tomar25@gmail.com
    दोस्तों आओ हम सब मिलकर अपनी पहाड़ी संस्कृति को बचाने के लिएे एकजुट हो जाये ।
    धन्यवाद |

КОМЕНТАРІ • 59