Це відео не доступне.
Перепрошуємо.

up lekhpal यूपी लेखपाल का दर्द सुन लीजिए एक बार

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 26 чер 2024
  • यूपी लेखपाल का दर्द सुन लीजिए एक बार
    इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 2021 में हुई थी ।
    अगस्त 2021 में PET का पेपर हुआ था जिसका रिजल्ट नवंबर 2021 में आया उसके बात लेखपाल का नोटिफिकेशन दिसंबर 2021 में आया था ।
    लेखपाल का मैन पेपर 31 जुलाई 2022 को हुआ था ।उसके बाद मई 2023 में मैन पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया जाता है ।और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभर्थियो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता है तो अक्टूबर नंबर 2023 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया जाता है।
    30 दिसंबर 2023 को फाइनल रिजल्ट आयोग द्वारा जारी कर दिया जाता है।और सभी की फाइल राजस्व परिषद जनवरी में ही पहुंचा दी जाती हैं।इस समय प्रक्रिया काफी तेज चल रही होती है और सरकार जल्दी से जल्दी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाने के मूड में भी दिखाई देती है। जल्द ही मंडल आवंटन,जिला आवंटन और उसके बाद तहसील आवंटन कर दिया जाता । सभी जिला अधिकारियों द्वारा 29 जनवरी तक लेखपाल के पद नियुक्त किया जाता है लेटर भी जारी किया जाता और ये सारी जानकारी जिले की वेबसाइट पर भी जिलाधिकारी के आदेशानुसार अपलोड कर दिया जाता है । उसके बाद जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी करवाया जाता है वो भी एक दिन के अंदर और 3 दिन के अंदर पुलिस वेरिफिकेशन भी करवा ली गई । योगदान आख्या भी लिखवाई जाती है और पिछली नौकरी से त्यागपत्र भी मांग लिया जाता है ।और लोग अपनी 2 तहसीलों में भी पहुंच जाते हैं ,आई कार्ड छप गए । बस अब इंतजार था तो माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी का ,जिनके हाथों से नियुक्ति पत्र दिया जाना था ।
    23 फरवरी का दिन भी वाराणसी में निश्चित कर दिया जाता है,सभी का यूनिफॉर्म कोड सफेद शर्ट और काली पैंट ,काले जूते पहन कर जाना है । लेकिन उसके एक दिन पहले कोई कोर्ट में केस लगा हुआ था और सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे लगा दिया जाता है। और पहली तारीख मिली 22 मार्च और बोला गया की 4 सप्ताह के अंदर सभी केस हाईकोर्ट में खारिज करवा कर आओ। हाईकोर्ट में एक ही महीने में सारे केस खत्म भी हो जाते हैं लेकिन कोर्ट में हैपी होली बोलकर मिलती है अगली तारीख ,फिर तारीख पर तारीख मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाती 22 मार्च से 8 अप्रैल ,29 अप्रैल, और अब 8 जुलाई ।
    8 और 29 को सरकारी वकील नहीं पहुंचते है । इस तरह से 6 महीनों से लेखपाल ज्वाइन करके भी घर पर बैठे है ।
    ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

КОМЕНТАРІ • 5

  • @PRIYAPANDEY-tv7cg
    @PRIYAPANDEY-tv7cg Місяць тому

    Hme hmari niyukti chahiye

  • @neelurathore3322
    @neelurathore3322 Місяць тому

    Bahut galat ho raha hai ye sab bachhe bahut preshan ho rahe hai

  • @neelurathore3322
    @neelurathore3322 Місяць тому

    Yogi Maharaj ji aap hi kro kuch 🙏

  • @mahasarjahan9510
    @mahasarjahan9510 Місяць тому

    Sc ne stay lgaya galti ayog ki h hme sza kyu mil rhi h Yogi ji se Mera yhi question h

  • @mahasarjahan9510
    @mahasarjahan9510 Місяць тому

    Sarkar hmari joining kraye