मेरी बेटी 2 वर्ष की हो गई |लेकिन अभी भी उठ बैठ और चल नहीं पाती है |पता नहीं क्यों😌😌

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 лют 2025
  • Welcome to my UA-cam channel
    #मेरी बेटी 2 वर्ष की हो गई है |लेकिन अभी भी उठ बैठ और चल नहीं पाती है |पता नहीं क्यों😌😌
    Hello guys,
    इस समय मेरी बेटी तीसरी वर्ष में चल रही है |लेकिन guys अभी भी ना तो उठ पाती है ना तो बैठ पाती है और ना ही ठीक से बोल पाती है |Guys जब इसका जन्म हुआ था तब यह बिल्कुल नॉर्मल थी |जन्म के पश्चात तेजी से रोई भी थी सब कुछ नॉर्मल था |जब यह तीन चार महीने की थी तब यह guys इधर उधर करवट भी ले लेती थी |इसी समय guys इसे लूज मोशन की प्रॉब्लम हो गई थी |और यह प्रॉब्लम इसे एक से डेढ़ महीने तक बनी रही |काफी ट्रीटमेंट कराने के बाद यह ठीक हो पाई |लेकिन guys अब पता नहीं तीसरे वर्ष में चलने के पश्चात भी यह अभी भी ना तो उठ पाती है ना बैठ पाती है ना बोल पाती है |और ना सही से खड़ी हो पाती है और शरीर को भी कंट्रोल नहीं कर पाती है |जबकि guys यह सब कुछ समझती है |और कुछ शब्दों को बोल भी लेती है |जैसे बाबा ,बाबू ,बुआ और जब यह लेटी होती है |तो यह अपने हाथ पैरों को इस तरह से चलाती है |कि आप यह पहचान नहीं कर सकते हैं |कि इस लड़की में कोई प्रॉब्लम है | Guys इसका काफी ट्रीटमेंट कराया और MRI भी कराया |MRI की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर ने बताया | कि इसका मस्तिष्क में एक हिस्से का विकास नहीं हो पाया है | जिसकी वजह से यह शरीर को कंट्रोल नहीं कर पाती है | और कहा कि इसका कोई प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं है |सिर्फ फिजियोथैरेपी करते रहे |जिससे इसके हाथ पैरों का मूवमेंट बना रहे |और यह भी बताया कि हो सकता है |कि जैसे जैसे इस बच्ची की ग्रोथ हो उम्र बड़े तो यह समय के अनुसार उठना बैठना चलना और बोलना सीख जाए |भगवान जाने क्या होगा मेरी बच्ची के साथ 😌😌😌
    PLEASE GUYS मेरी बेटी को सपोर्ट कीजिए 🙏🙏🙏
    Please subscribe my UA-cam channel and support🙏🙏🙏
    Thanks to all 🙏
    #blopofficial #vlogvideos #dailyvlog

КОМЕНТАРІ •