#मवाना

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 14 жов 2024
  • कर्म साधना से बड़ी कोई तपस्या नहीं महंत मंजित गुरु। गडीना गांव में मोहनबाबा धाम पर चल रही ज्येष्ठ मास में खड़ी एवं धूने के बीच तपस्या मनोकामना को लेकर भक्तों का उमड़ रहा जनसैलाब। जी हां नमस्कार दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज में आप सभी का स्वागत है और मैं हूं आपके साथ चंचल ठाकुर दर्शकों हम आपको बता दें कि जिला मेरठ के मवाना के मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर स्थित
    गड़ीना गांव में चल रही बाबा मोहनराम की खड़ी ज्येष्ठ सेवा के साथ धाम के गुरु मंजित इन दिनों अपने सेवादारों के साथ स्वयं चारों तरफ तपती गर्मी एवं धूप के बीच धूना लगाकर तपस्या कर रहे हैं। गांव गड़ीना में बने बाबा मोहनराम का मंदिर भक्तों के जयकारों से गूंज रहा है। बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम की जय जयकार के नारे लगाकर खड़ी ज्येष्ठ सेवा एवं तपस्या में जुटे है । बाबा मोहन राम धाम गड़ीना के महंत एवं पुजारी मंजीत सिंह का कहना है कि खड़ी सेवा का ज्येष्ठ का कार्य मंदिर परिसर में पिछले एक दशक से होता आ रहा है। महंत मंजीत सिंह ने बताया कि गांव में बाबा मोहनराम का पुराना धाम है। धाम पर कई जिलों के लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। हर वर्ष ज्येष्ठ मास में बाबा की खड़ी सेवा के साथ बाबा मोहनराम के भक्त एवं मंदिर के महंत मंजित सिंह खुद धूना लगाकर तपस्या कर साधना में लीन हैं। महंत मंजित सिंह भगतजी ने कहा कि कर्म साधना से बड़ी कोई तपस्या नहीं है और सच्ची साधना का फल हमेशा मीठा होता है। योग साधना के दो मार्ग हैं एक तपस्या और दूसरा साधना। तपस्या का काम बहुत ही कठिन है लेकिन साधना करना सरल है। महंत मंजित सिंह भगतजी ने कहा कि शास्त्र में गृहस्थ जीवन को तपस्या कहा है और गृहस्थी में रहकर जो भगवत चिंतन में पूरी पवित्र भावना से लग जाए तो वह तपो में सबसे बड़ा तप और पवित्रता में सबसे बड़ी पवित्रता है। विभिन्न शहरों से श्रद्धालु आकर बाबा की सेवा कर रहे हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए विनती में जुटे है वहीं श्रद्धालुओं के लिए धाम पर निशुल्क खान पान की व्यवस्था की जाती है। महंत मंजीत सिंह ने बताया कि बीती 27 मई से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस मौके पर सेवादार दीपक, अजीत सैनी, चांदवीर, महेंदर सिंह, आशु आदि भक्तगण मौजूद रहे। दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज के लिए मवाना से हमारे ब्यूरो इसरार अंसारी की खास रिपोर्ट।

КОМЕНТАРІ • 2

  • @guddisharma4543
    @guddisharma4543 Місяць тому +1

    जय बाबा मोहन जी की 🙏🙏

  • @lakshmikashyap5737
    @lakshmikashyap5737 Рік тому +2

    जय बाबा मोहन राम की ।