Це відео не доступне.
Перепрошуємо.

सघन विधी से अमरूद का बाग कैसे लगाएं ?? How to plant guava orchid on high density??

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 21 кві 2021
  • किसान साथियों नमस्कार आज के विडियो के माध्यम से आप सभी को जानने को मिलेगा की high density पर
    अमरूद का बाग कैसे लगाएं ।
    अमरूद के पोधों के लिए संपर्क सूूूूूूूत्र
    प्रगतिशील किसान संदीप जी -8281995903
    शुद्ध देशी शहद के लिए संपर्क सूत्र
    Vinay phogat -9991777227
    Website - www.beehuthoney.com
    Email - vinayphogatbeebreeder@gmail.com
    किसान साथियों नमस्कार अमरूद का बाग लगाने के लिए high density या सरल विधि बहुत लाभकारी है इस विधि में पौधे से पौधे की दूरी 10 फीट व लाइन से लाइन की दूरी भी 10 फीट रखी जाती है इसमें पूरे खेत में पौधे काफी संख्या करीब 360 होती है व कटिंग विधि से ज्यादा ही ज्यादा उत्पादन लिया जा सकता है करीब 1 पौधे से करीब 60 किलो अमरूद एक साल में लिए जा सकते हैं ।
    किसान साथियों को अमरुद के साथ-साथ मल्टी क्रॉपिंग भी करनी चाहिए जिसमें अलग-अलग तरह की सब्जियां लगाई जाती हैं इससे किसान साथी एग्रीकल्चर की अन्य योजनाओं का भी भरपूर फायदा ले सकते हैं
    अमरूद का बाग लगाने का सही समय फरवरी और जुलाई का महीना होता है करीब 15 फरवरी या फिर 15 जुलाई के आसपास अमरूद का बाग लगाए
    यह सही उपयुक्त समय है इसमें अमरूद का पौधा अच्छी प्रगति करता है अमरूद का बाग लगाने के लिए पहले तो 20 बाई 20 या फिर 15 बाई 15 फुट के साइज पर अमरूद का बाग लगाया जाता था लेकिन अब सघन विधि से अमरूद का बाग लगाया जाता है जिसके अंदर 10 बाय 10 फीट का पौधे से पौधे का गैप रखा जाता है इस विधि से ज्यादा से ज्यादा व पौधे लगते हैं और कटिंग समय-समय पर करके अमरूद से ज्यादा से ज्यादा फल लिया जा सकता है ।फल भी गुच्छों में लगेंगे । अमरूद के पौधे हमेशा उसी नर्सरी से खरीदने चाहिए जिस नर्सरी पर मदर प्लांट हो क्योंकि और मदर प्लांट भी 5 से 7 साल पुराने व स्वस्थ होने बहुत जरूरी है ।
    संदीप जी से आप सभी को स्वस्थ पौधे मिलेंगे क्योंकि इनके पास करीब 7 साल पुराने अमरुद के पौधे हैं व खुद के मदर प्लांट्स है ।
    अमरुद के पौधे लगाने के बाद आपको देसी खाद या फिर केंचुआ खाद का इस्तेमाल करना चाहिए । देशी खाद डालेंगे तो पौधे में अच्छी प्रगति होगी अच्छा विकास होगा और पौधे के पास नमी बरकरार रखनी चाहिए जिससे कि पौधे को अच्छी वृद्धि मिले ।
    2 से 3 महीने में अमरूद की कटिंग करनी चाहिए जैसे डेढ़ या 2 पर अमरुद के पौधे की कटिंग करें जिससे काफी कल्ले निकलेंगे
    समय-समय पर कटिंग करेंगे तो 4,8,16,32,64 कल्ले निकलेंगे जिससे कि पौधा छतरी का आकार ले लेगा और आंधी तूफान को भी पौधा आसानी से झेल लेगा ।।

КОМЕНТАРІ • 7